नई दिल्ली ,10 जनवारी । ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद टीम इंडिया न्यू जीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी। न्यू जीलैंड में 5 वनडे और 3 टी20 आई मैचों के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया 2 टी20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। गुरुवार को दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया का यह भारत दौरा 24 फरवरी को टी20 आई मैच की सीरीज से शुरू होगा, जो 13 मार्च को खत्म होगा। सीरीज के दोनों टी20 आई मैच शाम 7 बजे और पांचों डे-नाइट वनडे मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 24 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरु से करेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 आई मैच विशाखापत्तनम में 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।
वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद में होगा, जबकि 5वां और अंतिम वनडे मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी इंटरनैशनल सीरीज होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी करीब दो महीने तक चलने वाली घरेलू टी20 लीग आईपीएल में हिस्सा लेंगे और फिर टीम अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए इंग्लैंड कूच करेगी।
अबू धाबी ,10 जनवारी । थाइलैंड को पहले मैच में 4-1 से करारी शिकस्त देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय फुटबॉल टीम आज अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में यहां जायेद स्पोर्ट्स सिटी में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी। पहले मैच में मिली बड़ी जीत से भारत 3 अंक प्राप्त हुए और वह अब अपने ग्रुप में टॉप पर है। भारतीय टीम का गोल अंतर भी बेहतर है, जो ग्रुप स्तर पर महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि यूएई ने अपने पहले मैच में बहतरीन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन इस बात को लेकर खुश होंगे कि उनके खिलाडिय़ों ने थाइलैंड के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया।
पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद भारत ने न सिर्फ मजबूत थाइ डिफेंस को तोडऩे में सफलता हासिल की बल्कि उसने कई बेहतरीन गोल करते हुए इस मैच को अपने लिए यादगार बना दिया। भारत ने अपने फॉरवर्ड खिलाडिय़ों के शानदार खेल की बदौलत थाइलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। सुनील छेत्री ने 2 गोल और जेजे लालपेखलुवा ने 1 गोल किया, जबकि मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला गोल करने में सफल रहे। आशिक कुरुनियन इस मैच में कोई गोल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा।
छेत्री और एफसी पुणे सिटी के विंगर कुरुनियन ने थाइलैंड की रक्षापंक्ति को हमेशा व्यस्त रखा। कुरुनियन से यूएई के खिलाफ भी इसी तरह के चमकदार खेल की उम्मीद है। यूएई फीफा रैंकिंग में 79वें स्थान पर है और भारत से काफी बेहतर स्थिति में है। ग्रुप ए में वह सबसे ऊंची रैंकिंग वाला टीम है और यह भारत के लिए एक चिंता की बात है। एक मजबूत टीम के खिलाफ मिडफील्ड में थापा और प्रणॉय हल्धर को अच्छा खेल दिखाना होगा। भारत को पीछे की पंक्ति में भी काफी सावधान रहना होगा क्योंकि 2015 में एशियन प्लेअर ऑफ द इअर चुने गए अहमद खलील और अली मबखाउत जैसे खिलाड़ी उसके लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। ये खिलाड़ी गोल करने में माहिर हैं।
मबखाउत को यूएई के लिए सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी बनने के लिए 7 गोलों की जरूरत है। ऐसे में संदेश झिंगन और अनस इडाथोडिका को बैकलाइन में काफी सतर्क रहना होगा। यूएई घरेलू दर्शकों के सामने पहले मैच में पूरे 3 अंक हासिल न कर पाने के कारण घायल दिख रही है और उनके कोच अल्बर्टो जाचेरोनी ने भी माना कि भारत के खिलाफ वे बदली हुई मानसिकता के साथ उतरेगी। यूएई की टीम को चोटिल ओमर अब्दुलरहमान की कमी खलेगी। ओमर को एशिया के सबसे अच्छे खिलाडिय़ों में से एक माना जाता है लेकिन जाचेरोनी की टीम को पास ओमर के बगैर भी काफी शक्ति और काबिलियत है और इस कारण गोलपोस्ट के सामने गुरप्रीत सिंह संधू को काफी सावधान रहने की जरूरत होगी।
भारतीय टीम
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ
डिफेंडर: प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, सुभाशीष बोस और नारायण दास
मिडफील्डर: उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रॉलिगं बोर्गेस, जर्मनप्रीत सिंह, अशिक कुरुनियान, हालीचरण नारजारे
फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह, सुमित पस्सी
पुणे ,10 जनवारी । खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) 2019 की बुधवार को यहां रंगारंग शुरुआत हुई। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और प्रौद्योगिकी राजधानी ने ‘सुस्वागतम’ संदेश के साथ इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों और अधिकारियों का स्वागत किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उद्घाटन से पहले इन खेलों की वर्चुअल मशाल ग्रहण की।
इसके बाद खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलाने के साथ शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में केआईवाईजी-2019 के विधिवत शुरुआत की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडिय़ों के लिए प्रेरक संदेश भेजा, जिसमें खेल की थीम ‘5 मिनट और’ पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आज के दौर में सभी को खेलों को दिल से अपनाना होगा और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देना होगा।
उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इसमें राज्य के वीर सपूत शिवाजी महाराज के बारे में बताया गया, जिनकी विशाल प्रतिमा बालेवाड़ी कॉम्पलेक्स के मध्य में स्थित है।
भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में कई खेल हस्तियों और कोच ने हिस्सा लिया जिनमें दो बार ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर सुशील कुमार, ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और अजीत पाल सिंह प्रमुख रहे।
इसके अलावा बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद, निशानेबाज गगन नारंग, ऐथलीट श्रीराम सिंह और शाइनी विल्सन, जिम्नैस्ट दीपा करमाकर और आशीष कुमार तथा महिला फुटबॉलर बेम बेम देवी ने भी इस समारोह में शिरकत की।
इस 12 दिवसीय खेल महोत्सव में 6000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में कुल 18 खेलों में खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे। इन खेलों में ऐथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती आदि शामिल हैं।
कराची ,09 जनवारी । फंड की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) एफआईएच प्रो हॉकी लीग से हटने पर विचार कर रहा है जो 2020 ओलिंपिक गेम्स का च्ॉलिफाइंग टूर्नमेंट है। पाकिस्तान की टीम पर इससे पहले भारत में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए वर्ल्ड कप में धन की कमी के कारण भाग नहीं लेने का खतरा मंडरा रहा था।
पाकिस्तान को प्रो हॉकी लीग के पहले चरण के मैच को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में दो फरवरी को खेलना है। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड का दौरा करना है। पाकिस्तान को इसके दूसरे चरण के मैचों के लिए यूरोप का दौरा करना है।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीएचएफ धन की कमी के कारण प्रो-लीग से हटने पर विचार कर रहा था और इससे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पाकिस्तान को 2 साल का निलंबन झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘पीएचएफ ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में होने वाले पहले चरण के मैचों के लिए लाहौर में ट्रेनिंग कैंप लगाया है। इसके लिए 45 खिलाडिय़ों को बुलाया गया है लेकिन उनके दौरे के खर्च का इंतजाम अब तक नहीं हो सका है।’
पाकिस्तान हॉकी टीम को पहले चरण के दौरे में लिए 2.5 करोड़ और यूरोप में होने वाले दूसरे दौर के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘पीएचएफ ने धन के लिए सरकार से संपर्क किया लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिल रहा। ऐसा ही भारत में हुए वर्ल्ड कप के समय हुआ था लेकिन तब हमने प्रायोजकों और कुछ निजी दान के माध्यम से फंड का प्रबंध किया था।’
भुवनेश्वर ,09 जनवारी । ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के दिलचस्प मुकाबले में इंडियन एरोज को शिकस्त दी जिससे वह खिताब की दौड़ में कायम है। लालदानमाविया (पेनल्टी) और जोबी जस्टिन ने ईस्ट बंगाल के लिये क्रमश: 26वें और 64वें मिनट में गोल दागे। इंडियन एरोज के लिये एकमात्र गोल पेनल्टी पर निनथोई ने 90वें मिनट में किया। इस जीत से ईस्ट बंगाल 10 मैचों में 19 अंक से चौथे स्थान पर चल रहा है। इंडियन एरोज 11 टीमों की लीग तालिका में 10 अंक से नौंवे स्थान पर है।
सान जुआन डि मार्कोना (पेरू),09 जनवारी । हीरो मोटरस्पोर्ट्स के स्पेनिश स्टार ओरियोल मेना ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डकार रैली के दूसरे चरण के बाद 17वां स्थान हासिल किया। इससे वह ओवरआल तालिका में 16वें स्थान पर हैं। हीरो मोटोस्पोर्ट्स के उनके साथी सीएस संतोष और जोकिम रोड्रिगेज को हालांकि जूझना पड़ा। मेना सोमवार को पहले चरण में 14वें स्थान पर रहे थे जबकि संतोष और रोड्रिगेज क्रमश: 20वें और 23वें स्थान पर थे। दूसरे चरण में 552 किमी की दूरी की रेस में रोड्रिगेज 34वें जबकि संतोष 37वें स्थान पर रहे। ओवरआल तालिका में रोड्रिगेज 32वें और संतोष 33वें स्थान पर हैं। तीसरे चरण में रैली एरेच्पिा में होगी जिसकी दूरी 799 किमी होगी।