खेल-खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला
Posted Date : 26-Jul-2024 12:01:27 pm

श्रीलंका के खिलाफ खूब चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला

0-रोहित को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर-1
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का 27 जुलाई से आगाज हो रहा है. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया एक नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ नए युग की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली असाइनमेंट है. अब श्रीलंका टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव से डरी हुई है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ भले ही अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड के बेहद करीब आ चुके हैं. 
पिछले साल 2023 में टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था. सूर्या ने सिर्फ 45 गेंद में शतक पूरा किया था. उन्होंने 51 गेंद में 112 रनों की नाबाद खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ 63.50 की औसत से बल्लेबाजी की है. 5 टी20 मैच में सूर्या ने कुल 254 रन बनाए हैं.
टी20 में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 19 टी20 मैचों में 411 रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा टी20 को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को पीछा छोडऩे के लिए सूर्या के पास शानदार मौका है. सूर्या महज 157 रन बना देते हैं तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 में रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज.
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल

 

बांग्लादेश मलयेशिया को हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत
Posted Date : 25-Jul-2024 9:08:32 am

बांग्लादेश मलयेशिया को हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

नईदिल्ली। बांग्लादेश महिला टीम ने मुर्शिदा खातून (80 रन) और कप्तान निगार सुल्ताना (नाबाद 62) के अर्धशतकों की बदौलत बुधवार को यहां महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में मलयेशिया को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें उसका सामना 26 जुलाई को भारतीय टीम से होगा।
वहीं शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी।
श्रीलंका ने बुधवार को ग्रुप मैच में थाईलैंड को 51 गेंद रहते 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
बांग्लादेश ने मुर्शिदा के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और निगार के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 89 रन की साझेदारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।  इसके बाद बांग्लादेश ने कसी गेंदबाजी से मलयेशिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 77 रन ही बनाने दिए। मलयेशिया इस तरह टूर्नामेंट में अपने अभियान में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका। मलयेशिया के लिए एल्सा हंटर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।द

 

शेफील्ड शील्ड सीरीज के जरिए भारत के खिलाफ तैयारी करेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
Posted Date : 25-Jul-2024 9:07:50 am

शेफील्ड शील्ड सीरीज के जरिए भारत के खिलाफ तैयारी करेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

मेलबर्न। सभी फॉर्मेट में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को पांच साल में पहली बार भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए चार शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेलने का अच्छा मौक़ा मिला है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घरेलू सीजऩ के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें महिलाओं की नई टी20 प्रतियोगिता भी शामिल है। यह प्रतियोगिता एडिलेड और सिडनी में 10 दिनों तक चलेगी। पिछले सीजऩ की तरह ही पुरुषों के लिए वनडे कप और शेफ़ील्ड शील्ड दोनों में सात-सात मैच होंगे। लेकिन लंबे समय के बाद पहली बार मल्टी-फॉर्मेट खिलाडिय़ों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी जीतने के लिए शील्ड मैचों के जरिए तैयारी करने का शानदार मौक़ा मिलेगा।
इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जाएगी। यह दौरा 29 सितंबर को समाप्त होगा। इसके बाद खिलाडिय़ों को 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले शील्ड सीजऩ से पहले एक सप्ताह का समय मिलेगा। अगर तेज़ गेंदबाज़ों को पहले राउंड से आराम दिया जाता है, तब भी खिलाडिय़ों के पास 22 नवंबर से भारत के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली सीरीज से पहले तीन मैच होंगे।
पैट कमिंस सितंबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले सीमित ओवरों के दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे, जबकि मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के ख़िलाफ़ केवल वनडे सीरीज़ में खेलेंगे। जोश हेजलवुड दोनों फॉर्मेट में शामिल हैं।
स्टार्क ने 2020-21 के बीबीएल के दौरान एनएसडब्लू के लिए मैच खेले थे। कमिंस और हेजलवुड ने नवंबर 2019 के बाद से शील्ड मैच नहीं खेला है। वहीं मिचेल मार्श ने भी 2019 के बाद से केवल दो शील्ड मैच खेले हैं।
शील्ड मैचों के लिए मल्टी-फॉर्मेट खिलाडिय़ों की उपलब्धता 4 नवंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान की सीमित ओवरों की यात्रा से प्रभावित होने की संभावना है। टी20 मैचों (14-18 नवंबर) की भारत श्रृंखला की शुरुआत के कऱीब होने का मतलब है कि इस सीरीज़ में टेस्ट में शामिल नहीं होने वाले खिलाडिय़ों का ही चयन किया जाएगा। अक्टूबर के अंत में दो ऑस्ट्रेलिया ए-इंडिया ए मैच भी हैं, इस सीरीज़ के लिए कई खिलाडिय़ों को घरेलू क्रिकेट से बाहर होना पड़ेगा।
शील्ड मैचों की भरमार से मैट रेनशॉ, मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट जैसे खिलाडिय़ों को अपनी चयन संभावनाओं को बढ़ाने का मौक़ा मिलेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम अभी काफ़ी हद तक सेट है, लेकिन वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में एक रिजर्व बल्लेबाज़ का चयन करना चाहेंगे।
कुल मिलाकर बीबीएल ब्रेक से पहले छह शील्ड मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक राज्य फऱवरी और मार्च में चार और मैच खेलेगा। शील्ड के शेड्यूल को फिर से वनडे कप के साथ जोड़ा जाएगा, जो 22 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रतियोगिताओं में लगातार चौथी बार ख़िताब जीतने का लक्ष्य रखेगा। शील्ड का फ़ाइनल 26 से 30 मार्च के बीच होगा, जबकि 50 ओवर के फॉर्मेट का फ़ाइनल और डब्लूएनसीएल का फ़ाइनल 1 मार्च और 2 मार्च को होगा।

 

दुष्मंथा चमीरा के बाद अब तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी चोटिल
Posted Date : 25-Jul-2024 9:06:59 am

दुष्मंथा चमीरा के बाद अब तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी चोटिल

पल्लेकले। भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे सीमित ओवरों की सीरीज से पहले श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है। दुष्मंथा चमीरा के बाद अब जानकारी मिल रही है कि नुवान तुषारा भी चोटिल हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंकाई टीम के मैनेजर महिंदा हलंगोदा ने पुष्टि की है कि तुषारा के बाएं हाथ की एक उंगली में चोट लगी है। यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें बाहर होना पड़ेगा।
हलंगोदा ने कहा कि चोट बुधवार देर रात अभ्यास के दौरान लगी थी। तुषारा उस समय फ़ील्डिंग अभ्यास कर रहे थे। फिलहाल के लिए उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए, यह लग रहा है कि उन्हें कम से कम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ेगा।
तुषारा की चोट श्रीलंकाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही एक अन्य प्रमुख तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा की कमी से जूझ रही है।
तुषारा के बाहर होने के कारण, बाएं हाथ के गेंदबाज दिलशान मदुशंका उनकी जगह ले सकते हैं, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
तुषारा इस साल लगातार श्रीलंका के टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। वह विश्व कप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जिसमें से तीन विकेट हैट्रिक के जरिये आई थी। श्रीलंका और भारत के बीच पहला टी20 शनिवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा।

 

पेरिस में अनुभवी ही नहीं भारत के युवा ओलंपियन भी हैं मेडल के दावेदार
Posted Date : 24-Jul-2024 9:21:51 pm

पेरिस में अनुभवी ही नहीं भारत के युवा ओलंपियन भी हैं मेडल के दावेदार

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के करीब आने के साथ ही भारत में मेडल के दावेदारों की संख्या काफी बढ़ गई है। नीरज चोपड़ा, सात्विक-चिराग, मीराबाई चानू और निखत जरीन जैसे नाम तो आपने कई बार सुने होंगे, जो पहले से ही बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हैं और अपने-अपने खेल में मेडल के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन इस दल में ऐसे एथलीट भी हैं जो भारतीय खेल इतिहास में भविष्य की बड़ी ताकत हैं।
पेरिस में भारत के युवा ओलंपियन डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो प्रभावशाली प्रदर्शन करके बड़े नामों से ज्यादा सुर्खियां बटोर सकते हैं।
117 सदस्यीय दल में 47 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक या उससे अधिक ओलंपिक खेलने का अनुभव है। इनमें पुरुष हॉकी टीम समेत पांच पदक विजेता भी शामिल हैं जबकि 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में शिरकत करने जा रहे हैं।
चलिए एक नजर कुछ उन युवा ओलंपियन पर डालते हैं, जो पहली बार खेल के इस महाकुंभ में भाग ले रहे हैं लेकिन दिग्गजों को पछाडऩे का माद्दा रखते हैं।
धिनिधि देसिंघु (तैराकी): 14 वर्षीय तैराक धिनिधि देसिंघु पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे युवा एथलीट के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय खेलों और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। इस साल अच्छे प्रदर्शन के बाद वह शीर्ष रैंक वाली भारतीय महिला तैराक भी हैं। वह ओलंपिक में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भाग लेंगी।
श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस): टेबल टेनिस को फॉलो करने वाले लोगों के लिए यह एक जाना-पहचाना नाम है। अकुला पेरिस से टीटी में पहला ओलंपिक पदक लाने की शीर्ष संभावनाओं में से एक हैं। भारत की नंबर 1 रैंक वाली पैडलर के लिए ओलंपिक से पहले 8 महीने काफी शानदार रहे हैं।
वह फीडर कॉर्पस क्रिस्टी 2024 टूर्नामेंट में जीत हासिल करके डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, फिर एक शीर्ष चीनी खिलाड़ी को हराया और एक और डब्ल्यूटीटी खिताब अपने नाम किया। वह शरत कमल के साथ मिश्रित युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।
अंतिम पंघाल (रेसलिंग): अपने नाम पर पहले से ही ढेरों पुरस्कार जीत चुकी अंतिम पंघाल इस लिस्ट में सबसे चर्चित एथलीट हैं। दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन पहलवान और एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता पंघाल को देखकर ऐसा लगता है कि वह दशकों से अपने हुनर में माहिर हैं। लेकिन सच तो यह है कि वह अभी सिर्फ 19 साल की हैं।
हरियाणा की इस प्रतिभाशाली पहलवान के लिए आसमान ही सीमा है। अंतिम 53 किलोग्राम भारवर्ग में पदक के लिए अपना हुनर दिखाएंगी।
सिफ्त कौर समरा (शूटिंग): इस ओलंपिक में पहली बार भाग लेने वाली समरा शूटिंग में भारत की पदक की उम्मीदों में से एक होंगी। एशियाई खेलों की मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पी में विश्व रिकॉर्ड धारक सिफ्त कौर पेरिस में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी।

 

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार हैं लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा
Posted Date : 24-Jul-2024 9:21:09 pm

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार हैं लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा

नई दिल्ली। महिला एशिया कप 2024 में सात बार की चैंपियन भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 48 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
हरियाणा के रोहतक से आने वाली शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी क्षमता अद्भुत है। महिला क्रिकेट में उनका बेखौफ अंदाज देखकर उनकी तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से भी की जाती है। वीरेंद्र सहवाग और शेफाली वर्मा दोनों हरियाणा से हैं।
दोनों ही खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। साथ ही जिस तरह से कदमों का इस्तेमाल शेफाली करती हैं, वो सहवाग जैसा ही है। महिला एशिया कप 2024 में भी उनका बेखौफ अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। नेपाल के खिलाफ तूफानी पारी के बाद टूर्नामेंट में उनका नाम शीर्ष स्कोरर की लिस्ट में टॉप पर है।
टीम इंडिया ने मंगलवार को नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस मैच की हीरो पूरी तरह से शेफाली रही हैं, उन्होंने 48 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली है। यह एक ऐसी पारी थी जिसने नेपाल की गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। शेफाली का साथ हेमलता ने दिया जिन्होंने 42 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी।
प्लेयर ऑफ द मैच रही शेफाली ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। शेफाली वर्मा का टी20 इंटरनेशनल में यह 10वां अर्धशतक है। शेफाली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
20 साल की शेफाली महिला टी20 इंटरनेशनल में 20 या उससे कम की की उम्र में 10 या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऐसा कर शेफाली ने महिला टी 20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत ने शेफाली वर्मा और देयालन हेमलता की शतकीय साझेदारी के सहारे 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में नेपाल की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 13 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए।