खेल-खिलाड़ी

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने न्यूकासल को 2-1 से मात दी
Posted Date : 13-Jan-2019 11:54:39 am

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने न्यूकासल को 2-1 से मात दी

लंदन ,13 जनवारी । चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 22वें दौर के एक रोमांचक मैच में शनिवार रात यहां न्यूकासल युनाइटेड को 2-1 से मात दी। इस अहम जीत के बाद चेल्सी 47 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद आर्सेनल के केवल 41 अंक हैं। न्यूकासल 18 अंकों के साथ 18वें स्थान पर मौजूद है। 
स्टैम्फर्ड ब्रिज में चेल्सी की शुरुआत दमदार रही। नौवें मिनट में डिफेंडर डाविड लुईज ने अपने हाफ से विंगर प्रेडो को लंबा पास दिया जिन्होंने मेहमान टीम के 18 गज के बॉक्स में गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और गोल करते हुए चेल्सी को बढ़त दिला दी। 
एक गोल की बढ़त बनाने के बाद मेजबान टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा। हालांकि, पहले हाफ की समाप्ति से पहले न्यूकासल बराबरी का गोल करने में कामयाब रही। 40वें मिनट में किएरन क्लार्क ने कॉर्नर पर शानदार हेडर लगाते हुए मेहमान टीम को बराबरी दिलाई। 
चेल्सी ने दूसरे हाफ में भी गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण बनाते हुए गोल करने की कोशिश की और वे कामयाब रहे। 57वें मिनट में ब्राजील के विंगर विलियन बाईं छोर से न्यूकासल के बॉक्स में दाखिल हुए और दमदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

टेनिस : डे मिनौर ने जीता पहला एटीपी खिताब
Posted Date : 13-Jan-2019 11:53:52 am

टेनिस : डे मिनौर ने जीता पहला एटीपी खिताब

सिडनी ,13 जनवारी । आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनौर ने शनिवार को इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीत लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पांचवीं सीड मिनौर ने यहां केन रोजवैल एरेना में खेले गए मुकाबले के फाइनल में इटली के आंद्रेस सेप्पी को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 
मिनौर ने सेप्पी को हराने के लिए दो घंटे और पांच मिनट का समय लिया। मिनौर को पिछले साल दो एटीपी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मिनौर और सेप्पी अब साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेंगे। 

शुरूआत में तीन विकेट गंवाना महंगा पड़ा: कोहली
Posted Date : 13-Jan-2019 11:53:17 am

शुरूआत में तीन विकेट गंवाना महंगा पड़ा: कोहली

सिडनी ,13 जनवारी । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां पहले एकदिवसीय मैच में मिली हार के बाद कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट गंवाना टीम को महंगा पड़ा। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हम जिस तरह से खेले उससे मैं खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। इस पिच पर 300 से अधिक रन बन सकते थे। हमें लगा कि 288 (जीत के लिए 289) रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन शुरूआत में ही तीन विकेट गंवा देना अच्छा नहीं रहा।’’ 
आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को 34 रन से हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वीं जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रिचर्डसन (26 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा (133) के 22वें शतक के बावजूद नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान ने शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करने के साथ ही कहा की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी गलत समय आउट हो गये। 
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने शानदार पारी खेली और धोनी ने उनका सही तरीके से साथ दिया लेकिन मुझे लगता है कि हम और अच्छा कर सकते थे। दोनों मैच को काफी आगे तक लेगये जहां से हमारे लिए मौका बन सकता था लेकिन धोनी गलत समय आउट हो गये। धोनी के आउट होने के बाद रोहित पर दबाव बढ़ गया और इसके बाद हम कोई साझेदारी नहीं बन सके।’’ आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की तारीफ की। 
उन्होंने कहा, ‘‘युवा झाय आत्मविश्वास से लबरेज थे। उनका भविष्य उज्ज्वल है। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है।’’ उन्होंने कहा टीम ने सही समय पर विकेट लेकर मैच में दबदबा बनाये रखा। फिेंच ने कहा, ‘‘ हमें पता था कि वे मैच को आखिरी ओवरों तक खिंचने की कोशिश करेंगे और हम भाग्यशाली रहे की विकेट ले सके और उन्हें रोक सके। कोई भी टीम शुरूआत में तीन विकेट गंवा कर दबाव में आ जाएगी और तीन बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेना जरूरी था।’’ 
उन्होंने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उस्मान ख्वाजा और शान मार्श की साझेदारी के बाद पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की।’’ मैन ऑफ मैच रहे रिचर्डसन ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजो को भी श्रेय जाता है जिन्होंने बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन जैसा फिंच ने कहा शुरूआत में तीन विकेट लेना शानदार रहा। कोहली का विकेट मेरे लिए सबसे कीमती था।’’ 

पीबीएल-4 : सिंधु की मेहनत बर्बाद, हंटर्स को हरा मुंबई फाइनल में
Posted Date : 13-Jan-2019 11:52:48 am

पीबीएल-4 : सिंधु की मेहनत बर्बाद, हंटर्स को हरा मुंबई फाइनल में

बेंगलुरू ,13 जनवारी । आंद्रेस एंटोनेसन ने शनिवार को यहां कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में पीवी. सिंधु की मेहनत को बर्बाद कर मुंबई रॉकेट्स को मौजूदा विजेता हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ 4-2 से जीत दिला मुंबई को फाइनल में पहुंचा दिया। मुंबई तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। फाइनल में वह रविवार को मेजबान बेंगलुरू रैप्टर्स के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगी। बेंगलुरू ने अवध वॉरियर्स को 4-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। 
हंटर्स की टीम पहले दो मैच हारने के बाद 0-3 से पीछे थी, लेकिन उसकी स्टार खिलाड़ी पीवी. सिंधु ने अपना मैच जीत मौजूदा विजेता को दो अंक दिलाकर उसे मैच में बनाए रखा था। यह सिंधु का ट्रम्प मैच था जिसे जीतकर उन्होंने दो अंक अपनी टीम को दिलाए, लेकिन मुंबई के आंद्रेस एंटोनसेन ने पुरुष एकल के अगले मैच में जीत हासिल कर सिंधु की जीत का जाया कर मुंबई को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया। इसके बाद का मैच मिश्रित युगल का था लेकिन विजेता का फैसला इस मैच से हो चुका था इसलिए आखिरी मैच नहीं खेला गया। 
दिन का पहला मुकाबला पुरुष युगल था, जिसमें हंटर्स की ओर से किम सा रांग और बोइन इसारा ने रॉकेट्स के ली वोंग देई के सामने चुनौती पेश की। इस मैच में मुंबई की जोड़ी ने 15-14, 15-12 से जीत हासिल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा मुकाबला पुरुष एकल था, जिसमें हंटर्स के लिए मार्क कालोउ ने समीर वर्मा को चुनौती दी। समीर रॉकेट्स के लिए ट्रम्प मैच खेल रहे थे। समीर ने यह मैच 15-8, 15-7 से अपने नाम किया। 
समीर ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त ले ली और ब्रेक में 8-2 के स्कोर के साथ गए। ब्रेक के बाद भी समीर ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया, हालांकि मार्क ने ब्रेक के बाद ज्यादा अंक बटोरे लेकिन वह समीर की बराबरी भी नहीं कर पाए।समीर ने दूसरे गेम में भी अपना वर्चस्व जारी रखा रखा और 6-2 की बढ़त ले ली। ब्रेक में एक बार फिर समीर 8-2 के स्कोर के साथ गए। इस गेम में भी समीर ने मार्क को वापसी नहीं करने दी। समीर ने इस मैच को जीत मुंबई को 2-1 से आगे कर दिया। यह मुंबई का ट्रम्प मैच था और पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं। तीसरे मुकाबले में हंटर्स की कप्तान और स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल में अपनी टीम का ट्रम्प मैच खेलते हुए श्रीयांशी परदेसी को चुनौती दी। सिंधु ने यह मैच आसानी से 15-6, 15-5 से अपने नाम किया। 
सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 4-1 से बढ़त ले ली। परदेशी ने अच्छी वापसी करते हुए अंकों के अंतर को कम किया लेकिन सिंधु फिर भी ब्रेक में 8-6 की बढ़त के साथ गईं। ब्रेक के बाद हालांकि सिंधु ने परदेशी को बैकफुट पर ही रखा और एक भी अंक नहीं लेने दिया। दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 7-1 से आगे हो गईं। यहां परदेशी ने दो अंक जरूर लिए लेकिन एक बार फिर सिंधु 8-3 की बढ़त के साथ ब्रेक में गईं। ब्रेक के बाद परदेशी सिर्फ दो अंक ही ले पाईं और मैच हार गईं। 
इसके बाद पुरुष एकल मैच था, जिसमें हंटर्स के लिए ली ह्यून इल और रॉकेट्स के लिए आंद्रेस कोर्ट पर उतरे। आंद्रेस ने यह मैच 15-13, 15-6 से अपने नाम कर मुंबई को तीसरी बार फाइनल में पहुंचाया। आखिरी मैच मिश्रित युगल का था जिसमें हंटर्स के लिए किम सा रांग और इयोम हेई वोन ने किम जी जुंग और पिया जेबादिया की जोड़ी को कोर्ट पर उतरना था, लेकिन मैच का फैसला पहले ही आने के कारण यह मैच नहीं खेला गया।

हार्दिक, राहुल तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित
Posted Date : 12-Jan-2019 11:40:45 am

हार्दिक, राहुल तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

नई दिल्ली ,12 जनवारी । एक टीवी शो पर विवादस्पद बयान देने पर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से त्तकाल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। 
बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बोर्ड के फैसले के बाद यह दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज बीच में छोडक़र स्वदेश लौटेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि इस मसले पर जांच की जाएगी और इसके बाद ही इन दोनों के क्रिकेट खेलने पर फैसला लिया जाएगा। तब तक यह दोनों खिलाड़ी खेल के सभी प्रारुपों से दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कह, सीओए ने बीसीसीआई के साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि वह हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को एक टीवी शो पर दिए गए उनके बयान को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करती है। यह दोनों अब भारत लौटेंगे और इनके खिलाफ अनुशासनहीनता तथा दुर्व्यवहार को लेकर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बीसीसीआई के संविधान के नियम 41 के तहत की जाएगी।
दरअसल इन दोनों खिलाडिय़ों ने फिल्म अभिनेता करण जौहर के शो, कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर विवादस्पद बयान दिए थे जिसके बाद सीओए ने इन पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी। सबसे पहले, सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने एक ईमेल लिखकर इन दोनों पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का बात कही थी। इसके बाद सीओए की महिला सदस्य डायना इडुल्जी ने भी इन दोनों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि यह दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि चयनसमिति जल्द ही इन दोनों के विकल्पों की घोषणा करेगी। बयान के मुताबिक, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति जल्द ही आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इन दोनों खिलाडिय़ों के विकल्प का ऐलान करेगी।

फ्रेंच क्लब मोनाको में शामिल हुए फेब्रेगास
Posted Date : 12-Jan-2019 11:39:51 am

फ्रेंच क्लब मोनाको में शामिल हुए फेब्रेगास

मोनाको ,12 जनवारी । स्पेन के मिडफील्डर सेस्क फेब्रेगास फ्रेंच क्लब मोनाको एफसी में शामिल हो गए हैं। मोनाको ने विंटर ट्रांसफर विंडो में फेब्रेगास को इंग्लिश क्लब चेल्सी से खरीदा। बीबीसी के अनुसार, मोनाको ने फेब्रेगास के क्लब में शामिल होने पर चेल्सी को ट्रांसफर फीस नहीं दी लेकिन वे मिडफील्डर के प्रदर्शन के आधार पर इंग्लिश क्लब के बोनस देंगे। 
फेब्रेगास 2014 में स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से चेल्सी में शामिल हुए थे। इससे पहले, उन्होंने 2003 से 2011 के बीच आर्सेनल के लिए 303 मुकाबले खेले थे। उन्होंने कहा, मैं यहां टीम की मदद करने आया हूं। मैं यहां अपनी शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मोनाको के मुख्य को थिएरी हेनरी हैं जिनके साथ फेब्रेगास आर्सेनल में खेल चुके हैं। फेब्रेगास ने आर्सेनल के साथ यूरोपीय चैम्पियंस लीग का फाइनल भी खेला है। इस सीजन मोनाको का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और फलहाल, वे तालिका में 16 अंकों के साथ 19वें स्थान पर मौजूद है।