खेल-खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या को झटका, इस क्लब ने छीनी मेंबरशिप
Posted Date : 15-Jan-2019 12:51:07 pm

हार्दिक पांड्या को झटका, इस क्लब ने छीनी मेंबरशिप

मुंबई, 15 जनवरी । टीवी शो कॉफी विद करण में लड़कियों से संंबंध को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांडया लोगों के निशाने पर आ गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड से तो डांट पड़ी है वहीं खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पांडया की सदस्यता रद्द करने का फैसला किया है। सदस्यता छीनने का फैसला खार जिमखाना के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौरव कपाडिय़ा ने लिया है।  
टेलीविजन कार्यक्रम में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में निलंबित क्रिकेटर हार्दिक पंड्या  और लोकेश राहुल ने सोमवार को बिना शर्त माफी मांग ली थी। इस बीच प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि बीसीसीआई को दोनों खिलाडिय़ों के करियर को खतरे में डालने की जगह उनमें सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए। दोनों खिलाडिय़ों के बिना शर्त माफी मांगने के बावजूद भी बीसीसीआई की 10 इकाइयों ने इस मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने के लिए विशेष आम बैठक बुलाने की मांग की है।

एएफसी एशियन कप : बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ भारत
Posted Date : 15-Jan-2019 12:50:37 pm

एएफसी एशियन कप : बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ भारत

शारजा, 15 जनवरी । आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एएफसी एशियन कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां पहली बार इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में पहुंचने का सुनहरा मौका गंवा दिया। अल शारजाह स्टेडियम में ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में बहरीन ने भारत को 1-0 से मात देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। बहरीन के लिए मैच का एकमात्र गोल पेनाल्टी के जरिए इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में जमाल राशिद ने दागा। 
इस हार के बाद भारतीय टीम को ग्रुप-ए में तीन अंकों के साथ आखिरी पायदान से ही संतोष करना पड़ा। भारत के खिलाफ पहले मैच में 1-4 से करारी शिकस्त झेलने वाली थाईलैंड की टीम ने ग्रुप स्तर के अपने अंतिम मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला और चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रही। भारत 1964 में इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था लेकिन टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला गया था और केवल चार टीमों ने ही उसमें हिस्सा लिया था। भारत के लिए मैच की शुरुआत खराब रही और दूसरे मिनट में ही सेंटरबैक अनस एदाथोडिका चोटिल हो गए। अनस चोट के कारण मैदान पर अधिक देर तक नहीं टिक पाए और कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने टूर्नामेंट में पहली बार ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी सलाम रंजन सिंह को मौका दिया। बहरीन की टीम शुरुआत से ही भारत पर हावी नजर आई। छटे मिनट में ही गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को 18 गज के बॉक्स के अंदर बचाव करना पड़ा। 
भारत को बढ़त बनाने को पहला मौका 13वें मिनट में मिला। प्रीतम कोटाल ने विपक्षी टीम के बॉक्स में मौजूद फारवर्ड खिलाड़ी अशिक कुरुनियान को पास दिया लेकिन वह हेडर के जरिए गेंद को गोल में नहीं डाल पाए। 22वें मिनट में हालीचरण नारजारे और 28वें मिनट में सुनील छेत्री भी गोल करने में विफल रहे। पहले हाफ में भारत के फारवर्ड खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन डिफेंस में मौजूद खिलाडिय़ों ने नॉकआउट राउंड में पहुंचे की भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा, खासकर संदेश झिंगन ने कई मौकों पर महत्वपूर्ण टैकल किए। उन्होंने वन ऑन वन की स्थिति में बहरीन के किसी भी खिलाड़ी को गेंद लेकर आगे नहीं जाने दिया। रंजन सिंह और प्रीतम कोटाल ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। स्टेनटाइन ने दूसरे हाफ की शरुआत में दूसरा बदलाव किया। उन्होंने कुरुनियान की जगह थाईलैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार गोल करने वाले स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को मौका दिया। 
भारत ने दूसरे हाफ के शुरुआत में लौंग बॉल के साथ ही छोटे-छोटे पास करके अटैक करने की कोशिश की। हालांकि, बहरीन की डिफेंस ने भारतीय टीम को गाले करने का कोई खास मौका नहीं दिया। मैच के 61वें मिनट में बहरीन की ओर से मोहम्मद रोमेही की जगह अब्दुल्ला हेलाल मैदान पर आए और उन्होंने आते ही बॉक्स के बाहर गोल करने का प्रयास किया। तीन मिनट बाद विंगर उदांता सिंह ने गेंद के साथ बेहतरीन दौड़ लगाई। उन्हें बहरीन के हमाद अल-शमसान ने अपने बॉक्स के बाहर गिरा दिया जिसके कारण भारत को फ्री-किक मिली लेकिन छेत्री गेंद को गोपोस्ट के ऊपर से मार बैठे। बहरीन ने अपना अटैक जारी रखा। 71वें मिनट में मारहून ने शॉट लिया और गेंद पोस्ट पर लगकर बाहर चली गई। मैच के अंतिम 10 मिनटों में बहरीन ने लगातार अटैक किया जिसका परिणाम उन्हें 91वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए मिला। राशिद ने पेनाल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं और अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचा दिया। 

आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, कीज ने जीते पहले दौर के मुकाबले
Posted Date : 15-Jan-2019 12:49:50 pm

आस्ट्रेलियन ओपन : सेरेना, कीज ने जीते पहले दौर के मुकाबले

मेलबर्न, 15 जनवरी । अमेरिका की सेरेना विलियम्स और मेडिसन कीज ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
सेरेना ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में जर्मनी की टाटजाना मारिया को मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं कीज ने आस्ट्रेलिया की डेसटानी अरावा को परास्त कर पहले दौर की बाधा पार की। सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए मुकाबले में मारिया को 6-0, 6-2 से मात दी। दूसरे दौर में उनका सामना कनाडा इयुजीनी बुचार्ड से होगा। बुचार्ड ने पहले दौर के मैच में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से परास्त किया। वहीं कीज ने अरावा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। दूसरे दौर में वह अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। पोटापोवा ने पहले दौर के मैच में फ्रांस की पाउलिने पारमिनटेर को 6-4, 6-7(7-5) से मात दी। 

आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, दिमित्रोव ने जीता पहले दौर का मैच
Posted Date : 14-Jan-2019 11:26:40 am

आस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, दिमित्रोव ने जीता पहले दौर का मैच

मेलबर्न ,14 जनवारी । स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज जीत के साथ करते हुए सोमवार को पहले दौर में जीत हासिल की है। वहीं बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। 
नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को मात दी। स्पेनिश दिग्गज ने यह मुकाबला 6-4, 6-3, 7-5 से अपने नाम किया। नडाल को यह मैच जीतने में दो घंटे 15 मिनट का समय लगा। नडाल ने इस मैच मे सिर्फ दो डबल फॉल्ट लगाए जबकि डकवर्थ ने 11 डबल फॉल्ट लगाए।  नडाल के हिस्से 38 विनर्स रहे। वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने विपक्षी से दो ज्यादा विनर्स लगाए। अगले दौर में उनका सामना जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्राफ और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।  वहीं दिमित्रोव ने सर्बिया के जैंको टिपसारेविक को पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-3, 6-1, 6-4 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में दिमित्रोव के सामने उरुग्वे के पाब्लो कुएवास होंगे जिन्होंने सर्बिया के ही डुसान लाजोविक को सीधे सेटों में 6-4 7-5, 6-1 से हराया।

जोहान्सबर्ग टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 381 का लक्ष्य
Posted Date : 14-Jan-2019 11:25:41 am

जोहान्सबर्ग टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 381 का लक्ष्य

जोहान्सबर्ग ,14 जनवारी । च्ंिटन डी कॉक (129) और हाशिम अमला (71) की बेहतरीन पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 303 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 262 रन का स्कोर बनाया था और उसने पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 185 रन पर समेटकर 77 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है। 
पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 228 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास दो दिन और सात विकेट बचे हैं। स्टंप्स के समय असद शफीक 48 और बाबर आजम 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। शफीक और आजम के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 49 रन की साझेदारी हो चुकी है। इमाम उल हक ने 35, शान मसूद ने 37 और अजहर अली ने 17 रन का योगदान दिया। 
दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन को दो और डुआने ओलिवर को एक विकेट मिले हैं। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 135 रन से अगे खेलना शुरू किया। हाशिम अमला ने 42 और डी कॉक ने 34 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। 
अमला ने अपना अर्धशतक और डी कॉक ने शतक पूरा किया। डी कॉक का यह चौथा शतक है। उनके अलावा टेम्बा बवूमा ने 23, कप्तान एडेन मारक्रम ने 21, कगिसो रबादा ने 21 और वर्नोन फिलेंडर ने 14 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और शादाब खान ने तीन-तीन जबकि मोहम्मद आमिर को दो और मोहम्मद अब्बास तथा हसन अली को एक-एक विकेट मिले। 

एएफसी एशियन कप : आज बहरीन के खिलाफ अहम मैच खेलेगा भारत
Posted Date : 14-Jan-2019 11:24:35 am

एएफसी एशियन कप : आज बहरीन के खिलाफ अहम मैच खेलेगा भारत

शारजाह ,14 जनवारी । भारतीय फुटबाल टीम आज यहां अल शारजाह स्टेडियम में एएफसी एशियन कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में बहरीन की टीम से भिड़ेगी। भारत के लिए विपक्षी टीम से 2011 में इस टूर्नामेंट में मिली करारी हार का बदला लेने और नॉकआउट राउंड में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। आखिरी बार 2011 में भारत ने एशियन कप में भाग लिया था और ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में उसे बहरीन के खिलाफ 2-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 
ग्रुप तालिका में भारत फिलहाल, दो मैचों के बाद तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। तीसरे स्थान पर मौजूद थाईलैंड के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर भारत आगे है। बहरीन एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर स्थित है जबकि पिछले मैच में भारत को हराकर मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चार अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इस ग्रुप में हर टीम के पास अगले दौर में पहुंचने का सुनहरा मौका है। 
भारतीय टीम अगला मैच जीतकर बिना किसी मुश्किल के नॉकआउट रांउड में प्रवेश करना चाहेगी। अगर मैच ड्रॉ भी रहता है तो उसे यूएई और थाईलैंड के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर रहा होगा। भारत चाहेगा कि मेजबान टीम थाईलैंड को शिकस्त देने में कामयाब रहे और यूएई की मौजूदा स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह आसानी से मुकाबला अपने नाम करेगा। 
भारत के पास पिछले मैच में यूएई को हराकर अंतिम-16 पहुंचने का शानदार मौका था लकिन उसे 0-2 से हार झेलनी पड़ी। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने भी माना कि बहरीन के खिलाफ उन्हें हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 
भारत और बहरीन सात बार एक-दूसरे से भिड़े हैं। बहरीन ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत केवल एक ही मुकाबला जीत पाया है। 
बहरीन के खिलाफ भारत की टीम में किसी बदलाव की अपेक्षा नहीं की जा रही है। कोच ने पिछले मैच में भी वही टीम मैदान पर उतारी थी जिसने थाईलैंड के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की थी। हर बार कि तरह इस मैच में सभी की नजरें करिश्माई फारवर्ड सुनील छेत्री पर टिकी होंगी जबकि डिफेंस में मौजूद खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेंगे। सेंटर बैक अनस एडाथोडिका के लिए पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था और बहरीन के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे।
दूसरी ओर, बहरीन का हालिया फॉर्म खराब रहा है। टूनार्मेंट के पहले मैच में उसने मेजबान टीम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि दूसरे मैच में थाईलैंड के खिलाफ उसे 0-1 की अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। हालांकि, बहरीन के पास भी अगले दौर में पहुंचने का सुनहरा मौका है। 
अगर बहरीन की टीम यह मुकाबला जीतने में कमायाब होती है और यूएई भी अपना मैच जीत जाता है, तो बहरीन तीन मैचों में चार अंकों के साथ नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर जाएगा। 
यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे खेला जाएगा। 
भारतीय टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ। 
डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, सुभाशीष बोस और नारायण दास।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रॉलिगं बोर्गेस, जर्मनप्रीत सिंह, अशिक कुरुनियान, हालीचरण नारजारे।
फारवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह, सुमित पस्सी।