खेल-खिलाड़ी

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में सायना नेहवाल की हार, मारिन ने 21-16 और 21-13 से हराया
Posted Date : 19-Jan-2019 12:50:08 pm

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में सायना नेहवाल की हार, मारिन ने 21-16 और 21-13 से हराया

नई दिल्ली ,19 जनवरी । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में कैरोलिना मारिन से 21-16, 21-13 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।  
सायना ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन मारिन की रफ्तार के सामने वह टिक नहीं सकी। पहले गेम में सायना ने मारिन को अच्छी टक्कर दी लेकिन दूसरे गेम में सायना ने मारिन को लीड बनाने का मौका ही नहीं दिया। सायना के पास मारिन के पॉवरफुल स्मैश और सटीक ड्रॉप शॉट्स का कोई जवाब नहीं था। 40 मिनट तक चला यह मैच मारिन ने 21-16,21-13 से अपने नाम कर लिया। मारिन ने एक जोरदार स्मैश के साथ अंत किया मैच का और दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम किया। इसके साथ ही मारिन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में उनका सामना रतचनोक इंतनोन और गोह जीन वई के बीच के विजेता के साथ होगा। 

आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक ने अंतिम-16 में प्रवेश किया
Posted Date : 19-Jan-2019 12:49:33 pm

आस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक ने अंतिम-16 में प्रवेश किया

मेलबर्न ,19 जनवरी । वल्र्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शनिवार को यहां कनाडा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। छह बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके जोकोविक ने 19 वर्षीय शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 6-0 से शिकस्त दी। 
रॉड लेवर एरेना में हुए इस मुकाबले में 31 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने दमदार शुरुआत की लेकिन उनके विरोधी का खेल भी बेहतर होता गया। पहले दो सेट में एकतरफा हार झेलने के बाद शापोवालोव तीसरे सेट में वापसी की और जीत दर्ज की। हालांकि अंतिम सेट में उनके पास जोकोविक के बेहतरीन खेल का कोई जवाब नहीं था। तीसरे दौर का यह मुकाबला 2 घंटे 22 मिनट तक चला। जोकोविक ने आखिरी बार 2016 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 

धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता : शास्त्री
Posted Date : 19-Jan-2019 12:49:05 pm

धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता : शास्त्री

मेलबर्न ,19 जनवरी । भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह कोई और नहीं ले सकता है इसलिए जब तक धोनी हैं हर हिंदुस्तानी को उनके खेल का लुत्फ उठाना चाहिए। शास्त्री ने साथ ही कहा कि धोनी जैसे खिलाड़ी दशकों में एक बार पैदा होते हैं। 
शास्त्री ने कहा,आप उन्हें बदल नहीं सकते। उन जैसे खिलाड़ी 30-40 साल में एक बार आते हैं। यही मैं भारतीयों से कहता हूं। जब तक वह हैं उनके खेल का आनंद लो। जब वह चले जाएंगे तो एक बड़ा खालीपन होगा जिसे भरना मुश्किल होगा। मैं जानता हूं कि ऋ षभ पंत हैं, लेकिन इतने लंबे समय तक खेल का दूत बनकर रहना शानदार है। बीते कुछ वर्षों से धोनी के टीम में बने रहने पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। धोनी ने हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़ अपने आलोचकों को करार जबाव दिया है। उनकी पारियों के दम पर ही भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया को उसके घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है। 
धोनी इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं। शास्त्री ने कहा विकेट के पीछे से उनका योगदान शानदार रहता है। कोच के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि वह सही कोण से चीजें देखते हैं। वह टीम में पूजे जाते हैं। यह पूरी टीम उनके द्वारा बनाई हुई है क्योंकि वह पूरे 10 साल तक टीम के कप्तान रहे हैं। ड्रैसिंग रूम में इस तरह का अनुभव और सम्मान होना बड़ी बात है।

आस्ट्रेलियन ओपन : जर्मनी की केर्बर चौथे दौर में पहुंची
Posted Date : 19-Jan-2019 12:48:28 pm

आस्ट्रेलियन ओपन : जर्मनी की केर्बर चौथे दौर में पहुंची

मेलबर्न ,19 जनवरी । वर्ल्ड नंबर-2 जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने शुक्रवार को यहां एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रेलिया की किंबरली बिरेल को 6-1, 6-0 से पराजित करके साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। रॉड लेवर एरेना में केर्बर ने तीसरे दौर के मैच को अपने नाम करने के लिए महज 58 मिनट का समय लिया। 
2016 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली केर्बर मुकाबले में किसी भी समय पिछड़ती नजर नहीं आई और बड़ी आसानी से जीत दर्ज की। उन्होंने पूरे मैच में केवल एक गेम गंवाया। केर्बर ने पहले सर्व पर 78 जबकि दूसरे सर्व पर 73 प्रतिशत अंक अपने नाम किए। टूर्नामेंट के चौथे दौर में केर्बर का सामना अमेरिका की डेनियले कोलिंस से होगा। 

2 री चावरा कप इंटर स्कूल खो खो प्रतियोगिता 28 एवं 29 को
Posted Date : 16-Jan-2019 9:41:56 am

2 री चावरा कप इंटर स्कूल खो खो प्रतियोगिता 28 एवं 29 को

जगदलपुर, 16 जनवरी । नगर के शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योति स्कूल द्वारा 2 री चावरा कप इंटर स्कूल खो-खो बालक-बालिका की प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या ज्योति स्कूल प्रांगण में 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले  से 25 स्कूल के करीब 400 खिलाड़ी और 60 अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद राशि से संस्था द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा साथ में ट्राफी मैडल और कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक रेखचन्द जैन के कर कमलों के द्वारा किया जायेगा।

 एडिलेड वनडे : मार्श के शतक पर भारी पड़ी भुवनेश्वर- शमी की गेंदबाजी
Posted Date : 15-Jan-2019 12:52:44 pm

एडिलेड वनडे : मार्श के शतक पर भारी पड़ी भुवनेश्वर- शमी की गेंदबाजी

एडिलेड, 15 जनवरी । भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही आस्ट्रेलिया को मंगलवार दूसरे वनडे मैच में निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 299 रनों पर ही सीमित कर दिया। 
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में शॉन मार्श (131) और ग्लैन मैक्सवेल (48) जब तक मैदान पर थे तब तक आस्ट्रेलिया का 310 के पार जाना आसानी से मुमकिन लग रहा था, लेकिन भुवनेश्वर ने 48वें ओवर में दोनों के विकेट लेकर उसे 300 के अंदर ही रूकने पर मजबूर कर दिया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी के पांच ओवरों में महज 38 रन बनाए और चार विकेट खोए। 
मार्श-मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। मार्श ने अपने करियर का सातवां शतक जमाया। उन्होंने अपनी पारी में 123 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के मारे। मैक्सवेल ने 37 गेंदें खेली और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया। मैक्सवेल थोड़ भाग्यशाली भी रहे। 43.3 ओवर में अंपायर ने उन्हें पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन रिव्यू में वह बच गए। कुछ देर बाद सिराज की ही गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत के बाद एक बार फिर उसके मध्य क्रम ने संभाला। एरॉन फिंच (6) सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर भुवनेश्वर की इनस्विंगर पर बोल्ड हो गए। इस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 20 रन था। दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी (18) शमी की गेंद पर 26 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर के हाथों लपके गए। यहां से आस्ट्रेलियाई मध्यक्रम ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और लगातार चार अर्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए। 
इन चारों साझेदारियों में मार्श हमेशा एक छोर पर खड़े रहे। कैरी के जाने के बाद उन्होंने उस्मान ख्वाजा (21) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। यह साझेदारी अच्छी जा रही थी लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का शानदार मुजायरा पेश कर इस साझेदारी को तोड़ा। ख्वाजा और मार्श ने एक वाजिब रन लेना चाहा लेकिन जडेजा की रॉकेट सी थ्रो सीधे विकेटों पर लगी और ख्वाजा पवेलियन लौट लिए। 
मार्श को फिर पीटर हैंड्सकॉम्ब का साथ मिला। 22 गेंदों पर 20 रन बनाने वाले हैंड्सकॉम्ब ने मार्श के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस बार जडेजा ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने हैंड्सकॉम्ब को स्टम्प किया। मार्कस स्टोइनिस (29) ने एक बार फिर अपने बल्ले की उपयोगिता साबित करते हुए मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 189 के कुल स्कोर पर स्टोइनिस शमी की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए। 
यहां से मैक्सवेल और मार्श ने अपनी जोड़ी बनाई और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों के रहते मेजबान टीम का 320 के आस-पास जाना संभव लग रहा था, लेकिन डेथ ओवरों के विशेषज्ञ कहे जाने वाले भुवनेश्वर ने पहले मैक्सवेल को अपने जाल में फंसाया और फिर एक गेंद बाद उसी तरह से मार्श को आउट कर आस्ट्रेलिया के 300 के पार जाने की संभावना को बड़ा झटका दिया। पारी की आखिरी गेंद पर नाथन लॉयन (नाबाद 12) ने भुवनेश्वर पर छक्का मार आस्ट्रेलिया को 298 के कुल स्कोर तक पहुंचाया।