नई दिल्ली,21 जनवरी । पाकिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर शोएब मलिक को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार वर्ल्ड कप की विजेता बन सकती है। मलिक ने कहा कि उनकी टीम में इस बार बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण है, जो मिलकर परफॉर्म करना जानते हैं। ऐसे में यह बढिय़ा कॉम्बिनेशन टीम को यह टूर्नमेंट जीतने में मदद करेगा। लेकिन साथ ही मलिक ने यह भी कहा कि यह तभी संभव है जब उनकी टीम बाकी टीमों के खिलाफ शानदार खेल दिखाए।
पाकिस्तान टीम ने पिछली बार 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीता था और इसके बाद टीम 1999 में वसीम अकरम के नेतृत्व में इंग्लैंड में ही वर्ल्डकप की उप विजेता बनी थी। इसके बाद से यह टीम एक बार भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है।
शोएब मलिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, मैं मानता हूं कि इस बार हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का बढिय़ा मौका है। लेकिन सिर्फ मौका होने से ही कुछ नहीं होता। मायने यह रखता है कि हम अपने प्रत्येक मैच में अपनी विरोधी टीमों के खिलाफ कैसा खेलते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं। परफॉर्मेंस से ही साबित होगा कि हम कहां तक जा सकते हैं।
36 वर्षीय मलिक ने कहा, हां, हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का उम्दा मौका है। लेकिन सिर्फ क्षमताएं होने से ही आप नहीं जीत सकते। परफॉर्मेंस से जीत मिलती है। इस ऑलराउंडर बल्लेबाज ने कहा, हमारी वनडे टीम के पास बल्लेबाज और बोलरों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और वह खुद इस वर्ल्ड कप को अपने लिए यादगार बनाना चाहते हैं। पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप में 31 मई को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बाद में वह इंग्लैंड से भिड़ेगी और फिर 16 जून को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से उसका मुकाबला होगा।
नई दिल्ली,21 जनवरी । साल 2018 में महेंद्र धोनी के बल्ले की धाक भले ही उनकी साख के मुताबिक नहीं रही। लेकिन इस साल की शुरुआत से ही धोनी ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलकर महेंद्र सिंह धोनी ने यहां न सिर्फ फिफ्टी की हैटट्रिक जमाई बल्कि टीम इंडिया के लिए दो मैच विनिंग इनिंग खेल वह मैन ऑफ द सीरीज भी बने। अब बुधवार से धोनी न्यू जीलैंड के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। यहां टीम इंडिया 5 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।
न्यू जीलैंड में अब धोनी वनडे सीरीज में खेलने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोडऩे पर भी होंगी। न्यू जीलैंड में धोनी ने अब तक 10 वनडे खेलकर 456 रन बनाए हैं और वह वनडे क्रिकेट में यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। अगर धोनी ने इस सीरीज में 197 रन बनाए लिए तो वह सचिन तेंडुलकर को पछाडक़र पहले स्थान पर होंगे।
सचिन तेंडुलकर ने यहां 18 मैच खेलकर भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 652 रन बनाएं हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का नाम है, जिन्होंने कीवीलैंड में 12 मैच खेलकर 598 रन अपने नाम किए हैं। अब धोनी रंग में लौट चुके हैं और ऐसे में उनके फैन्स को धोनी से यह पूरी उम्मीद है कि वह न्यू जीलैंड में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर काबिज होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले जानकार धोनी की फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे और वह इस 37 वर्षीय बल्लेबाज को वर्ल्ड कप के लिए सही विकल्प नहीं मान रहे थे। लेकिन धोनी ने बल्ले से रन बरसाकर एक बार फिर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
नई दिल्ली ,20 जनवरी । साउथ अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में स्टार क्रिकेटर हाशिम अमला ने 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर एक रेकॉर्ड अपने नाम किया। अमला ने वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 27वां शतक अपनी 167वीं पारी में लगाया और सबसे तेज 27 वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसके पहले यह उपलब्धि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 169 पारियों में 27 वनडे शतक पूरे किए। कोहली ने साल 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 27वां वनडे शतक लगाया। वहीं, अमला वनडे फॉर्मेट में 27 शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने। पिछले कुछ समय से वह फॉर्म में नहीं चल रहे थे।अमला ने इससे पहले वनडे में शतक साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। पिछले साल वह वनडे फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए।
विराट के नाम फिलहाल 219 वनडे मैचों की 211 पारियों में कुल 10385 रन दर्ज हैं जिसमें 39 शतक और 48 अर्धशतक हैं। वहीं, 35 साल के अमला के नाम 170 वनडे की 167 पारियों में कुल 7804 रन दर्ज हैं जिसमें 27 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी हैं।
पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मुकाबले में अमला (108*) के शतक और रैसी वैन डेर (93) की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 266 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मेलबर्न ,20 जनवरी । एश्लेग बार्टी ने दुनिया की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के च्ॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की और इस ग्रैंड स्लैम के च्ॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली पिछले एक दशक में पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गईं।
5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा ने पहला सेट जीता लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं और अगले दोनों सेट हारकर बाहर हो गईं। साल 2008 की चैंपियन रूस की स्टार प्लेयर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं। इस जीत के साथ ही बार्टी ने रोड लेवर एरेना में बैठे घरेलू प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका भी दे दिया।
22 साल की ऑस्ट्रेलियन प्लेयर बार्टी से पहले साल 2009 में जेलेना डोकिच इस ग्रैंड स्लैम के च्ॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं। उनका अब अगले दौर में 2 बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा च्तिोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6-2, 6-1 से मात दी।
पुणे ,20 जनवरी । हरियाणा ने रविवार को यहां झारखंड को 3-0 से हराकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की हाकी प्रतियोगिता में अंडर-21 लड़कियों का खिताब जीता। इससे पहले पंजाब ने ओडिशा को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा ने मध्यांतर तक 2-0 की बढ़त बना ली थी। उसकी तरफ से महिमा चौधरी, अमनदीप कौर और अमरिंदर कौर ने गोल किये। कांस्य पदक के लिये खेले गये मैच में पंजाब ने काजल के दो गोल की मदद से जीत दर्ज की। ओडिशा की तरफ से एकमात्र गोल रोजिता कुजुरू ने किया।
मुंबई ,20 जनवरी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने साथ ही इंग्लैंड लांयस के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा कर दी।
चयन समिति ने पहले तीन वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए की अलग टीम चुनी है जबकि बाकी के दो मैचों के लिए अलग टीम। कुछ खिलाडिय़ों को दोनों टीमों में चुना है। पहले तीन वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है जबकि चौथे और पांचवें वनडे के लिए अंकित बवाने को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ईशान किशन को बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमान सौंपी गई है।
शुरुआती तीन वनडे के लिए इंडिया-ए टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, सिद्धार्थ कौल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
चौथे और पांचवें वनडे मैच के लिए : अंकित बवाने (कप्तान), रितूराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, आवेश खान, दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश : ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षत रेड्डी, ध्रूव शौरे, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती।