नेपियर ,23 जनवरी । न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को जारी पहले वनडे मैच में जहां भारतीय खिलाडिय़ों ने मेजबान टीम पर दबदबा बना रखा है, वहीं वे नई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मिले 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने नई उपलब्धि अपने नाम की है।
धवन ने सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। भारत के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम पर है। उन्होंने 114 पारियों में इस मुकाम को छुआ, वहीं धवन ने 118 पारियों में 5,000 रन पूरे किए। कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
हांगकांग,22 जनवरी । डेंगमेई ग्रेस के दो गोल की मदद से भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां हांगकांग को 5-2 से करारी शिकस्त देकर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की। ग्रेस भारतीय जीत की नायिका रही। उन्होंने दो गोल किये जबकि संजू, सुमित्रा और रतनबाला ने एक - एक गोल दागे जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की जब छठे मिनट में ग्रेस ने इंदुमती के पास पर गोल दागा। चेयुंग वेई की ने 17वें मिनट में हांगकांग को बराबरी दिलायी लेकिन पांच मिनट बाद ग्रेस ने अंजू तमांग के सहयोग से दूसरा गोल करके भारत को फिर आगे कर दिया। मध्यांतर से ठीक पहले संजू ने डिफेंडर दालिमा छिब्बर के क्रास पर गोल किया जिससे भारत 3-1 से आगे हो गया। हांगकांग ने दूसरे हाफ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और उसे इसका फायदा 70वें मिनट में मिला जब चुआंग पुई की ने कार्नर पर गोल किया। भारत ने हालांकि 82वें मिनट में सुमित्रा के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। इसके बाद रतनबाला ने संजू के पास पर पांचवां गोल किया। भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ अपना अगला मैच बुधवार को खेलेगी।
नई दिल्ली ,22 जनवरी । आईसीसी ने मंगलवार को अपने वार्षिक पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब दिया है।
पंत को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर में भी जगह मिली है। पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी जुड़ी है। इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 11 कैच पकडक़र किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
नई दिल्ली,22 जनवरी । आइसीसी ने साल 2018 की वनडे टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है।
11 खिलाडिय़ों की इस टीम में चार खिलाड़ी भारत के हैं तो चार ही इंग्लैंड के भी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम से भी एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को आइसीसी की 2018 की वनडे टीम में चुना गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को भी चुना गया है। आईसीसी ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है।
न्यू जीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्री लंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मौका मिला है। न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है। विराट भारत के लिए भी टेस्ट टीम में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं। 5 नंबर पर न्यू जीलैंड के हेनरी निकोल्स, 6 नंबर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है।
मेलबर्न ,22 जनवरी । खेल के मैदान में हार के बाद कई बार खिलाड़ी गुस्से में आपा भी खो देते हैं। इसका ताजा उदाहरण आज आस्ट्रेलियन ओपन में देखने को मिला। जर्मनी के टेनिस प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिलोस राओनिक के खिलाफ हार से सोमवार को बाहर हो गए। चौथी सीड ज्वेरेव को मेलबर्न में खेले गए चौथे राउंड के मुकाबले में राओनिक ने 6-1, 6-1, 7-6 से हरा दिया। युवा खिलाड़ी ज्वेरेव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जोर से अपना रैकेट कई बार पटका जिससे वह टूट गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ज्वेरेव अपना रैकेट पटकने के लिए 8 बार मारते हैं। यह देखकर वहां मौजूद बॉल किड भी एक बार घबरा जाते हैं। उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसके बाद ज्वेरेव को चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने चेतावनी भी दी।
उधर, ग्रैंड स्लैम में वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाका जोकोविक ने हार्ड कोर्ट पर अपने जलवे को एक बार दिखाते हुए सोमवार को रूस के डेनिले मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में मात दे आस्ट्रेलियन ओपन के चर्टर फाइनल में जगह बना ली है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर के मैच में जोकोविक ने रूसी खिलाड़ी को 6-4, 6-7 (5-7), 6-2, 6-3 से मात दी।
अपने सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब तक पहुंचने से पहले जोकोविक को अंतिम-8 में जापान के केई निशिकोरी की बाधा को पार करना होगा। निशिकोरी ने चौथे दौर के एक और मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-7(8-10), 4-6, 7-6 (7-4), 6-4, 7-6 (10-18) से मात देते हुए अंतिम-8 में कदम रखा। जोकोविक ने 2016 में आखिरी बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 2017 में वह दूसरे तो 2018 में वह चौथे दौर से ही बाहर हो गए थे।
नई दिल्ली ,21 जनवरी । भारतीय टीम के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा जबरदस्त रहा। इस बार टीम इंडिया ने यहां टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की,जबकि दौरे की शुरुआत में खेली गाई टी20 सीरीजी को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। भारतीय टीम के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोन्स भी टीम इंडिया के खेल की तारीफ की है। जोन्स ने अपने कॉलम में भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए एक लेख लिखा है। इस लेख में डीन जोन्स धोनी के लय में लौटने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी के लिए बढ़े सिलेक्शन के सिर दर्द पर भी अपनी राय रखी है।
जोन्स ने अपने इस लेख में लिखा- पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भले जीत नहीं मिल पाई हो, लेकिन इससे पहले ऐडिलेड और बाद में मेलबर्न और सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन परफॉर्मेंस कर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इतिहास रच दिया। इस टेस्ट सीरीज में भारत के सभी खिलाडिय़ों ने कुछ न कुछ अच्छा योगदान दिया। टेस्ट के बाद उन्होंने वनडे सीरीज भी अपने नाम की और अब टीम इंडिया न्यू जीलैंड दौरे पर है।
जहां एक तरफ चहल ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मौका मिलने पर ही एक मैच में 6 विकेट लेकर कमाल दिखाया, तो वहीं कुलदीप यादव भी वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोडऩे में सफल रहे। शमी ने भी अपनी मेहनत से खुद को प्रूव किया और लंबे समय बाद वनडे सीरीज में इस तरह की वापसी की। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप मिशन की तैयारियों में व्यस्त है और वह वर्ल्ड कप से पहले सही ट्रैक पर जाती दिख रही है।
अब टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन की बात करें, तो धोनी ने विराट के सामने टीम चयन की समस्याएं कुछ हद तक बढ़ा दी हैं। धोनी जो ऑस्ट्रेलिया में टी20आई सीरीज के दौरान टीम के साथ नहीं थे, तो यही माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट धोनी की जगह ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। लेकिन माही ने वनडे सीरीज में तीन अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर जबरदस्त वापसी की है। धोनी ने इसका जवाब अपने बल्ले से दे दिया है। अब वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने में सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की माथापच्ची बढ़ गई हैं क्योंकि ऋषभ पंत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट के बाद लिमिटेड ओवर्स में भी खुद को साबित किया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट अब उन्हें सिर्फ बतौर बैट्समैन के रूप में टीम में शामिल करेगी?
इस समय भारत के सामने वही परिस्थिति है जो 80 के दशक में वेस्ट इंडीज के सामने थी। अभी भारत को वर्ल्ड कप से पहले 10 वनडे खेलने हैं। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप की टीम में धोनी का नाम फाइनल है लेकिन अभी पिक्चर बदल भी सकती है। धोनी एक बेहतरीन विकेट कीपर भी हैं साथ ही वह कप्तान कोहली की भी मदद करते हैं। टीम में उनकी मार्गर्शक की भी अच्छी भूमिका है। अब धोनी लय में भी हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी मजबूती से टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं।