बेंगलुरू ,30 जनवरी । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज मेजबान बेंगलुरू एफसी कांतिरावा स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ मैदान पर उतरेगी। बेंगलुरू इस मैच में बीते मैच में सीजन की पहली हार झेलने के बाद आ रही है।
मुम्बई सिटी एफसी ने 1-0 की जीत के साथ न सिर्फ बेंगलुरू का विजय रथ रोका था बल्कि उसे नम्बर-1 की कुर्सी से हटा भी दिया था। अभी बेंगलुरू की टीम दूसरे क्रम पर है। दोनों टीमों के 27-27 अंक हैं लेकिन गोल करने के मामले में मुम्बई की टीम बेंगलुरू से आगे है। बेंगलुरू की टीम ने अगर हाईलैंर्ड्स को हरा दिया तो वह एक बार फिर से तालिका में टॉप पर आ जाएगी।
नार्थईस्ट युनाइटेड 13 मैचों से 23 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह भी प्लेऑफ की दौड़ में है लेकिन उसे आगे कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना है। लीग टॉपर्स से यह टीम चार अंक पीछे है। गोवा और जमशेदपुर एफसी टीमें प्लेऑफ के लिए उससे कड़ी प्रतिस्पर्धा करती नजर आ रही हैं। ये टीमें क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
नाथईस्ट के कोच एल्को स्काटोरी हर हाल में बेंगलुरू को हराना चाहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अपने अगले मैच से पहले उनकी टीम गोवा और जमशेदपुर से अंकों के मामले में अच्छी-खासी बढ़त बना ले। नार्थईस्ट ने अपने अंतिम मैच में चेन्नइयन एफसी को मात दी थी। इस मैच में उसके स्टार स्ट्राइकर बार्थोमोलेव ओग्बेचे ने गोल किया था। यह नाइजीरियाई खिलाड़ी 10 गोल के साथ फरान कोरोमिनास के साथ गोल्डन बूट की रेस में है।
बेंगलुरू ने कुआडार्ट के मागदर्शन में पजेशन फुटबाल खेली है, लेकिन स्काटोरी की नार्थईस्ट मिडफील्ड में उन्हें चुनौती पेश करेगी। हाइलैंर्ड्स ने इस सीजन में सबसे ज्यादा पास दिए हैं। उनसे ज्यादा क्लीनशीट सिर्फ मुंबई ने हासिल की हैं। आईएसएल का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में नार्थईस्ट बेंगलुरू के खिलाफ चुनौती देने को तैयार है। लेकिन उन्हें इस बात से सावधान रहना होगा कि बेंगलुरू हार के बाद वापसी कर रही है।
जकार्ता, 24 जनवरी । भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के चर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-8 श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-चर्टर फाइनल में जापान के खिलाड़ी केंटा निशिमोटो को मात दी।
श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 निशिमोटो को 30 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-9 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा। चर्टर फाइनल में शुक्रवार को श्रीकांत का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी या चीन के शी युकी में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
नेपियर, 24 जनवरी । स्मृति मंधाना (105) और जेमिमाह रोड्रिगेज (नाबाद 81) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को नौ विकेटों से हरा दिया। मैक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए मैच की जीत से भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान टीम की पारी को 192 रनों पर ही समेट दिया। इस पारी को समेटने में भारत के लिए एकता बिष्ट और पूनम यादव ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, दीप्ति शर्मा ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट हासिल किया।
न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में सूजी बेट्स ने ही सबसे अधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड की ओर से मिले 193 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम को अधिक परेशानी नहीं हुई। मंधाना ने रोड्रिगेज के साथ 190 रनों की शानदार साझेदारी की।
भारतीय टीम जीत से केवल तीन रन दूर थी कि इसी मौके पर एमीलिया कैर ने मंधाना को ली ताहुहु के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम का पहला विकेट गिराया। हालांकि, इस विकेट के गिरने से मेहमान टीम को अधिक नुकसान नहीं हुआ।
इसके बाद, रोड्रिगेज ने दीप्ति शर्मा के साथ जरूरी तीन रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, दीप्ति ने एक भी रन नहीं बनाया। मंधाना ने अपनी पारी में 104 गेंदें खेलीं। उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं रोड्रिगेज ने 94 गेंदें खेली और नौ चौके जड़े।
जकार्ता ,23 जनवरी । भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में मनु और सुमित की जोड़ी ने डेनमार्क की निकलास नोहर और मैड्स पिएलेर कोल्डिंग की जोड़ी को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-27 जोड़ी मनु और सुमित ने बुधवार को निकलास और कोल्डिंग की वर्ल्ड नम्बर-404 जोड़ी को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 21-19, 21-15 से हराया।
प्री-चर्टर फाइनल में मनु और सुमित की जोड़ी का सामना गुरुवार को डेनमार्क की ही एक अन्य जोड़ी किम एस्ट्रुप और एंडर्स साकरूप से होगा।
नेपियर ,23 जनवरी । भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत पिछले दिनों सिडनी टेस्ट व मैचों पर जीत हासिल की। मैच में गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। नेपियर में भारत और न्यू जीलैंड के बीच पहला वनडे जारी है और भारतीय बोलर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
मोहम्मद शमी वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज 100 विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। 28 वर्षीय शमी ने मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई और पारी के दूसरे ही ओवर में गप्टिल (5) को पविलियन भेज दिया। भारत और मेजबान न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जा रहा है। न्यू जीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गप्टिल ने 9 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए और उन्हें शमी ने बोल्ड किया। वह वनडे में शमी का 100वां शिकार बने। शमी ने अपने करियार के 56वें मैच में कई दिग्गजों के रिकार्ड तोड़ डाले। उन्होंने इरफान पठान का रेकॉर्ड तोड़ा। पठान ने 59 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किए थे।
भारत ने मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमें दो बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक के स्थान पर अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है।
नेपियर ,23 जनवरी । कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार को 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारत ने न्यूजीलैंड को पारी की अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। 100 का स्कोर पार करने से पहले मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। मार्टिन गुप्टिल (5) के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, शमी ने कोलिन मुनरो (8) को भी टिकने नहीं दिया और उन्हें भी बोल्ड कर घर भेजा। मार्टिन का विकेट लेने के साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज होने का गौरव हासिल किया है। शमी ने 56 वनडे मैचों में यह कारनामा किया है। इस क्रम में उन्होंने इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है। इरफान ने 59 मैचों में 100 वनडे विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। जहीर खान ने 65 मैचों में यह मुकाम छुआ था।
कप्तान विलियमसन ने एक छोर पर टीम की पारी को संभाले रखा था लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पा रहा था। रॉस टेलर (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 34 रन ही जोड़े थे कि युजवेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर दिया। चहल ने इसके बाद, विलियमसन का साथ देने आए टॉम लाथम (11) को भी अधिक समय तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा दिया। विलियमसन ने पांचवें विकेट के लिए हैनरी निकोल्स (12) के साथ 31 रन जोडक़र किसी तरह मेजबान टीम को 100 के स्कोर के पार पहुंचाया लेकिन यहां केदार जाधव ने निकोल्स को कुलदीप के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को टिकने नहीं दिया। मिशेल सैंटनर (13) को शमी ने पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कुलदीप ने 146 के स्कोर पर विलियमसन को विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा न्यूजीलैंड का सबसे अहम विकेट गिरा दिया। विलियमसन ने अपनी पारी में 81 गेंदें खेली और सात चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह से बिखर गई। इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे। मेजबान टीम के आखिरी तीन बल्लेबाजों डग ब्रैसवेल (7), लॉकी फग्र्यूसन (0) और ट्रैंट बाउल्ट (1) ने केवल 11 रन जोड़े और टीम की पारी 157 रनों पर सिमट गई। इस पारी में भारत के लिए कुलदीप ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, मोहम्मद शमी ने तीन और युजवेंद्र ने दो विकेट हासिल किए। केदार जाधव को एक सफलता हाथ लगी।