खेल-खिलाड़ी

भारत को चौथे वनडे में न्यू जीलैंड ने 8 विकेट से दी मात
Posted Date : 31-Jan-2019 11:00:04 am

भारत को चौथे वनडे में न्यू जीलैंड ने 8 विकेट से दी मात

0-ट्रेंट बोल्ट का पंच
नई दिल्ली ,31 जनवरी । न्यू जीलैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को हैमिल्टन में सीरीज के चौथे वनडे में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेदम नजर आई और पूरी टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मेजबान टीम ने 14.4 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे कम स्कोर 
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वनडे में काफी खराब रहा और उसने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। यह वनडे में ओवरऑल भारत का सातवां सबसे कम स्कोर है। न्यू जीलैंड के खिलाफ साल 2010 में भारत की पूरी पारी दाम्बुला में 88 रन पर सिमट गई थी। वनडे में भारत का सबसे कम स्कोर 54 रन है जो उसने श्री लंका खिलाफ शारजाह में 29 अक्टूबर 2000 को बनाया था।
ऐसी रही मेजबानों की पारी 
मेजबान न्यू जीलैंड की टीम को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लगा। पेसर भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल (14) ने सिक्स जड़ा, दूसरी और तीसरी पर लगातार चौके लगाए और पांचवीं गेंद पर वह हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान केन विलियमसन (11) को भुवी ने विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने 18 गेंदों पर 2 चौके लगाए। इसके बाद रोस टेलर (37*) और हेनरी निकोल्स (30*) ने 14.4 ओवर में ही जीत दिला दी। टेलर ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि निकोल्स ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 
भारत की खराब शुरुआत 
न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर मात्र 23 रन तक पविलियन लौट गए। शिखर धवन को 5 विकेट मात्र 33 रन के स्कोर तक गिर गए। पहला विकेट शिखर धवन के रूप में 21 के टीम स्कोर पर गिरा और फिर कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (7) भी बोल्ट का शिकार बन गए। 
33 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पविलियन
भारतीय टीम के लगातार 3 विकेट 33 के स्कोर पर गिरे। पहले अंबाती रायुडू (0) और दिनेश कार्तिक (0) को कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपना शिकार बनाया, फिर पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (9) को बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पविलियन की राह दिखा दी। भारत की आधी टीम 33 के स्कोर तक पविलियन लौट गई। 
हार्दिक पंड्या ने जगाई उम्मीद 
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बोल्ट के ओवर में 3 चौके लगाकर उम्मीद जगाई लेकिन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर उनको भी बोल्ट ने विकेट के पीछे कैच कराकर पविलियन की राह दिखा दी। पंड्या ने 20 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। कुलदीप यादव (15) और युजवेंद्र चहल ने 9वें विकेट के लिए 25 रन जोड़े। कुलदीप को 80 के टीम स्कोर पर ऐसल ने शिकार बनाया। वहीं, युजवेंद्र 18 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बोल्ट और ग्रैंडहोम का जलवा 
29 वर्षीय पेसर बोल्ट ने वनडे करियर में पांचवीं बार 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने न्यू जीलैंड के पूर्व दिग्गज रिचर्ज हेडली के रेकॉर्ड की बराबरी की। बोल्ट ने इस मैच में रोहित, धवन, शुभमन, केदार जाधव (1) और पंड्या को शिकार बनाया। उनके अलावा पेसर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिनर टॉड ऐसल और जेम्स नीशाम को 1-1 विकेट मिला।

रामकुमार पहले मैच में सेप्पी से भिड़ेंगे, इटली ने एकल में मार्को को नहीं दिया मौका
Posted Date : 31-Jan-2019 10:59:02 am

रामकुमार पहले मैच में सेप्पी से भिड़ेंगे, इटली ने एकल में मार्को को नहीं दिया मौका

कोलकाता,31 जनवरी । देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन शुक्रवार को यहां इटली के खिलाफ शुरू हो रहे डेविस कप चलीफायर के पहले एकल में आंद्रियास सेप्पी के खिलाफ भारत के अभियान की शुरुआत करेंगे। दुनिया के 102वें नंबर और भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रास कोर्ट पर दूसरे एकल में पदार्पण कर रहे 22 साल के मातियो बेरेटिनी से भिड़ेंगे। गुरुवार को आधिकारिक ड्रा के दौरान हैरान भरा फैसला करते हुए इटली के गैर खिलाड़ी कप्तान कोराडो बैराशुटी ने दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी मार्को सेचिनातो को एकल ड्रा से बाहर रखा। इटली की 1976 में डेविस कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बैराशुटी ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि इस मामले में यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है।’’ पदार्पण करने को लेकर रोमांचित टीम के सबसे युवा सदस्य बेरेटिनी ने कहा, ‘‘यह मुश्किल होगा। लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं।’’ सेचिनातो युगल मुकाबले के लिए आस्ट्रेलिया ओपन 2015 के चैंपियन विशेषज्ञ युगल खिलाड़ी साइमन बोलेली के साथ जोड़ी बनाएंगे। इस जोड़ी को युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारत की मजबूत जोड़ी से भिडऩा होगा। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा कि वह पहले एकल में रामकुमार के सेप्पी के साथ भिडऩे से हैरान नहीं हैं। भूपति ने कहा, ‘‘लगभग प्रत्येक मैच में रामकुमार हमारे लिए पहला डेविस कप मैच खेला है और मैं खूश हूं।’’

भारत के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बने साथियान, मनिका शीर्ष 50 में शामिल
Posted Date : 31-Jan-2019 10:57:24 am

भारत के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बने साथियान, मनिका शीर्ष 50 में शामिल

नयी दिल्ली,31 जनवरी । जी साथियान बुधवार को जारी रैंकिंग में तीन पायदान चढक़र पुरूष एकल में 28वें स्थान पर काबिज हो गये हैं और इसके साथ ही भारत के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी भी बन गये हैं। मनिका बत्रा शीर्ष 50 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं। बत्रा चार पायदान ऊपर 47वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। साथियान ने शरत कमल को पीछे छोड़ दिया है। शरत कमल तीन पायदान नीचे 33वें स्थान पर खिसक गये हैं।

ओलिंपिक 2020 के टिकट बिक्री की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी
Posted Date : 31-Jan-2019 10:56:26 am

ओलिंपिक 2020 के टिकट बिक्री की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी

तोक्यो ,31 जनवरी । तोक्यो ओलिंपिक 2020 के आयोजनकर्ताओं ने बुधवार को कहा कि इन खेलों के लिए टिकटों की आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। जो लोग जापान में हैं, वे 33 में से किसी भी खेल का टिकट खरीदने के लिए अप्रैल में आधिकारिक टिकट बिक्री वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि सफल आवेदनों की घोषणा 14 जून से पहले नहीं की जाएगी। आवेदनकर्ता वीजा क्रेडिट कार्ड और नकद भुगतान करके भी स्टोर से टिकट हासिल कर सकते हैं। टिकट आवंटन के पहले चरण में व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए 2020 येन (18 अमेरिकी डॉलर) के पैकेज शामिल हैं। 
इसके अलावा, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री इस साल से शुरू होगी और 2020 में तोक्यो में नामित दुकानों पर टिकट आवंटित किए जाएंगे। तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक होगा। इसके बाद 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक खेल होंगे।

 प्रीमियर लीग : न्यूकासल युनाइटेड से हारा सिटी क्लब
Posted Date : 30-Jan-2019 11:58:20 am

प्रीमियर लीग : न्यूकासल युनाइटेड से हारा सिटी क्लब

न्यूकासल (इंग्लैंड) ,30 जनवरी । मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब को प्रीमियर लीग के मैच में न्यूकासल युनाइटेड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मिली हार से सिटी की प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदें खत्म होतीं नजर आ रही हैं। 
इस हार से लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी और पहले स्थान पर काबिज लिवरपूल के बीच 4 अंकों का अंतर हो गया है। लिवरपूल के 60 अंक हैं, वहीं सिटी क्लब के 56 अंक हैं। 
सैंट जेम्स पार्क स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए मैच की सिटी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सका। पहले ही मिनट में सर्गियों  एग्वेरो ने गोल करते हुए टीम का खाता खोला।
एग्वेरो के गोल से मिली बढ़त को सिटी ने पहले हाफ के समापन तक बनाए रखा। दूसरे हाफ में न्यूकासल ने मैच में शानदार वापसी की और सिटी के डिफेंस को बेजान कर दिया। 
न्यूकासल ने 66वें मिनट में पहले सेलोमोन रेंडन की ओर से किए गए गोल से सिटी के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके बाद 80वें मिनट में मैट रिची के गोल से इस मैच में 2-1 से जीत हासिल की। 
साल 2005 के बाद से पहली बार न्यूकासल ने प्रीमियर लीग में खेले गए किसी मुकाबले में सिटी के खिलाफ जीत हासिल की है। 2005 के बाद से दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके थे लेकिन किसी भी मैच में न्यूकासल को जीत नहीं मिली थी। 

 प्रीमियर लीग : न्यूकासल युनाइटेड से हारा सिटी क्लब
Posted Date : 30-Jan-2019 11:58:20 am

प्रीमियर लीग : न्यूकासल युनाइटेड से हारा सिटी क्लब

न्यूकासल (इंग्लैंड) ,30 जनवरी । मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब को प्रीमियर लीग के मैच में न्यूकासल युनाइटेड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मिली हार से सिटी की प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदें खत्म होतीं नजर आ रही हैं। 
इस हार से लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी और पहले स्थान पर काबिज लिवरपूल के बीच 4 अंकों का अंतर हो गया है। लिवरपूल के 60 अंक हैं, वहीं सिटी क्लब के 56 अंक हैं। 
सैंट जेम्स पार्क स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए मैच की सिटी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सका। पहले ही मिनट में सर्गियों  एग्वेरो ने गोल करते हुए टीम का खाता खोला।
एग्वेरो के गोल से मिली बढ़त को सिटी ने पहले हाफ के समापन तक बनाए रखा। दूसरे हाफ में न्यूकासल ने मैच में शानदार वापसी की और सिटी के डिफेंस को बेजान कर दिया। 
न्यूकासल ने 66वें मिनट में पहले सेलोमोन रेंडन की ओर से किए गए गोल से सिटी के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके बाद 80वें मिनट में मैट रिची के गोल से इस मैच में 2-1 से जीत हासिल की। 
साल 2005 के बाद से पहली बार न्यूकासल ने प्रीमियर लीग में खेले गए किसी मुकाबले में सिटी के खिलाफ जीत हासिल की है। 2005 के बाद से दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके थे लेकिन किसी भी मैच में न्यूकासल को जीत नहीं मिली थी।