नई दिल्ली ,01 फरवरी । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में रोमांच तब लौट आया जब पहले तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने इस मैच को अपने नाम कर भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में जीत का खाता खोलते हुए सीरीज 3-1 कर दी. मेजबान टीम ने सेडन पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 93 रनों का लक्ष्य केवल 14.4 ओवरों में हासिल कर लिया.
अब दोनों टीमें सीरीज का आखिरी मैच रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेलेंगी. टीम इंडिया का वेलिंगटन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं तो बुरा भी नहीं है. दरअसल अब तक दोनों ही टीमों के बीच यहां अब तक केवल तीन वनडे मैच ही हुए हैं. इनमें से एक में भारत और एक में न्यूजीलैंड को जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
लो स्कोरिंग मैच में जीता था पहला मैच
इस मैदान पर खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था. साल 2003 में खेला गया यह मैच लो स्कोरिंग था. न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना, लेकिन उनकी टीम 43वें ओवर में केवल 168 रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए जहीर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे. उनके अलावा जगावल श्रीनाथ, अनिल कुंबले और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट लिए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर 44वें ओवर तक हासिल कर लिया था. इसमें युवराज सिंह ने 54 रन, वीरेंद्र सहवाग ने 45 रन और जहीर खान ने अंत में शानदार 34 रन बनाए थे.
2014 में बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका था भारत
पिछली बार टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर मैच साल 2014 के दौरे में खेला गया था. दिलचस्प बात यह है कि यह मैच उस समय भी पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच था. इस बार भी ऐसा ही है. 2014 के इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड रॉस टेलर की शतकीय पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया केवल 216 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गई थी. इसमें विराट कोहली ने 82 और एमएस धोनी ने 47 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा 2009 में हुए दोनों टीमों के बीच वनडे मैच में 28 ओवर का खेल होने के बाद जो बारिश हुई तो उसके बाद नहीं रुकी जिससे मैच रद्द करना पड़ा था. इस बार वेलिंगटन में रोहित के पास वापसी की कठिन चुनौती होगी. टीम में अनुभव की कमी हैमिल्टन में साफ झलकी. वहीं गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी ने काफी अंतर दिखा दिया. अब रोहित को अपनी कप्तानी साबित करने के लिए वेलिंगटन में जीत हासिल करने का दबाव जरूर होगा.
तिरूवनंतपुरम ,01 फरवरी । इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह निलंबन के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल के फार्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि उन्हें उसके हुनर पर पूरा भरोसा है. राहुल पर एक टीवी शो के दौरान महिला विरोधी बयानबाजी के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसे बाद में हटा दिया गया. इसके बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया, लेकिन केएल राहुल की जगह वनडे टीम में शुभमन गिल को शामिल किया था. अब केएल राहुल टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं हैं जबकि टीम की घोषणा के समय उन्हें टीम में शामिल किया गया था.
राहुल ने भारत ए के लिये वापसी करने के बाद इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 13, 42 और 0 रन बनाए थे. द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे उसकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं है. वह चार दिवसीय मैच खेल रहा है. उसने साबित किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में वह कामयाब हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगाए हैं और बहुत कम बल्लेबाजों का ऐसा रिकार्ड है. मैं उसके फार्म को लेकर चिंतित नहीं हूं.’’
ऐसे टीम इंडिया में वापसी हुई थी दोनों की
गौरतलब है कि विवाद में फंसे केएल राहुल के साथी हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे की वनडे सीरीज के आखिरी तीन वनडे में शामिल किया गया था और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी220 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. एल राहुल भी उस टीम इंडिया में शामिल थे जिसे बीसीसीआई ने सबसे पहले टी20 सीरीज के लिए घोषित किया था. इससे पहले ही विवादास्पद बयान देने का मामले में दोनों खिलाडिय़ों पर जांच पूरी होने तक बैन लग गया था. हालांकि जांच लंबित होने के वजह से दोनों पर अनिश्चितकालीन बैन हटा लिया गया था. फिलहाल मामले की जांच चल रही हैं और उनको लेकर सजा तय नहीं हुई है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वायनाड में सात से दस फरवरी तक होने वाले भारत ए के पहले अनधिकृत टेस्ट में खेलेंगे. इसी दौरान टीम इंडिया न्यूजीलैंड में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही होगी. पहला टी20 छह फरवरी, दूसरा टी20 8 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी टी20 मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और सिद्दार्थ कौल.
मुंबई ,01 फरवरी । हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक 14 साल के क्रिकेटर पर तीन साल का बैन लगाया है. इसकी वजह यह है कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान अपनी टीम के साथ खिलाड़ी के साथ मारपीट की थी. यह खिलाड़ी कोई और नहीं आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर बैंग्लोर के लिए खेल चुके सरफराज खान के भाई मुशीर खान हैं. मुशीर खान फिलहाल अंडर 16 टीम के कप्तान हैं.
मुशीर की मारपीट करने के घटना पर एमसीए ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें 3 साल के लिए बैन कर दिया. मुशीर पर लगा ये बैन साल 2022 में खत्म होगा. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मुशीर के पिता नौशाद खान ने एसोसिएशन से पत्र लिख कर अपील की है कि वो उनके 14 साल के बेटे पर लगे बैन को कम करें. उन्हें लगता है कि यह सजा मुशीर के लिए काफी ज्यादा है जबकि मुशीर लिखित माफी पहले ही मांग चुके हैं.
इस पत्र में नौशाद ने कहा है, मुशीर पर से या तो बैन हटा दिया जाए या फिर इसे तीन साल से घटाकर कुछ मैचों के लिए कर दिया जाए. इतने लंबे प्रतिबंध से मुशीर का क्रिकेट करियर प्रभावित हो सकता है, जबकि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुशीर अपनी गलती के लिए लिखित माफी भी दे चुके हैं. मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वो आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं. इस साल वे 2019 के आईपीएल संस्करण में वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे. इसके अलावा मुशीर के पिता नौशाद खान खुद एक क्रिकेटर हैं और मुशीर के कोच भी हैं. पिछले साल ही नौशाद अपने बेटे सरफराज के साथ एक ही टूर्मामेंट में अलग अलग टीमों के लिए खेलकर चर्चा में आए थे.
इस मामले को एमसीए ने काफी गंभीरता से लिया है. एमसीए के एक अधिकारियों का कहना है कि मुशीर के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है, लेकिन वे अनुशासनहीनता से समझौता नहीं कर सकते. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमसीए सचिव ने कहा, हमने यह फैसला मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया था. हमें लडक़े के प्रति सहानुभूति है, लेकिन हमें कही तो रेखा खींचनी ही होगी जब मामला अनुशासन का हो. कप्तान होने के नाते उसे उदाहरण पेश करना चाहिए थे.
मुशीर को अपने पिता के साथ दूसरों का भी साथ मिल रहा है. मुंबई स्कूल स्पोर्टड एसोसिएशन के सचिव रह चुके नदीम मेमन ने भी एमसीए के इस फैसले की आलोचना की है. मेमन का कहना है कि यह केवल माफी का मामला है और कुछ नहीं. मेमन ने कहा, लडक़ा शानदार है. यह व्यक्तिग रंजिश का मामला है. उसे गंभीर चेतावनी देकर भी छोड़ा जा सकता था. वे उसे बिना कारण बताओ नोटिस दिए बैन कैसे कर सकते हैं.
हैमिल्टन ,01 फरवरी । भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विश्व कप के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का समर्थन करते हुए कहा है कि उनका अनुभव टूर्नमेंट में टीम के काम आएगा। 2011 विश्व कप फाइनल के हीरो रहे गंभीर ने हाल ही में अंतररा ष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
अश्विन इस समय सीमित ओवरों की क्रिकेट से भारतीय टीम से बाहर हैं
और कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। गंभीर ने कहा, ‘विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार करना चाहिए, क्योंकि वह एक प्रमुख स्पिनर हैं, जिनके नाम टेस्ट में 300 विकेट हैं।ज्
यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इसलिए यदि उन्हें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जगह किसी को शामिल करना हो तो वह अश्विन को चुनेंगे।
दिल्ली के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उनके पास एक अच्छा अनुभव है और उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट जिताने में अपना योगदान दिया है। इसलिए मेरा मानना है कि उनका अनुभव टीम के काम आएगा।’ अश्विन 2017 से ही भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं।
हैमिल्टन ,01 फरवरी । वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड महिला टीम से भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 44 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई। इसके बाद मेजबान टीम ने सूजी बेट्स (57) और कप्तान एमी सेटर्थवेट (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 29.2 ओवर में दो विकेट खोकर 153 रन बनाए। हालांकि, उसकी इस जीत का सीरीज के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैचें में जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त ले ली थी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 22 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। लॉरेन डाउन 10 रन बनाकर रन आउट हईं। इसके बाद सूजी बेट्स और कप्तान एमी सेटर्थवेट ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। टीम जीत की ओर बढ़ रही थी कि तभी पूनम यादव ने सूजी बेट्स को 57 रनों के टीम स्कोर पर बोल्ड करते हुए दूसरा झटका दे दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद कीवी टीम को झटका नहीं लगा। कप्तान एमी सेटर्थवेट ने सोफी डिवाइन के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। एमी सेटर्थवेट ने 66 रनों की नाबाद पारी के लिए 74 गेंदों का सामना किया, जबकि 9 चौके और 1 छक्का लगाया। सोफी 19 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
भारतीय टीम 149 रनों पर ढेर
इससे पहले प्लेयर ऑफ द मैच एना पेटरसन और ली ताहूहू की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यू जीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 44 ओवरों सिर्फ 149 रनों पर ही ढेर कर दिया। पेटरसन ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं ताहूहू ने तीन विकेट झटके। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत के तीन विकेट 39 रनों पर गिरा दिए। स्मृति मंधाना (1), जेमिमा रोड्रिगेज (12) और कप्तान मिताली राज (9) पविलियन लौट गई थीं।
यहां से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा (52) और हरमनप्रीत कौर (24) ने टीम को संभाला और स्कोर 87 तक पहुंचाया। यहां हरमनप्रीत आउट हो गईं। उन्हें पेटरसन ने बोल्ड किया। डायलान हेमलता (13) ने दीप्ती का अच्छा साथ दिया और 5वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। यह साझेदारी इससे आगे नहीं जा पाई।
117 के कुल स्कोर पर हेमलता और फिर तान्या भाटिया (0) पविलियन लौट लीं। दीप्ति भी 127 के कुल स्कोर पर आउट हो गई थीं। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। यहां से कोई भी बल्लेबाज भारत को संभाल नहीं सकी और टीम महज 149 रनों पर सिमट गई। झूलन गोस्वामी 12 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
नई दिल्ली ,01 फरवरी । भारतीय महिला और न्यू जीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन के सडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैदान पर टॉस के लिए उतरते ही मिताली राज ने इतिहास रच दिया। यह उनके वनडे करियर का 200वां वनडे है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। यही नहीं, यह कप्तान के तौर पर उनका 123वां मैच है, जो रेकॉर्ड है।
36 वर्ष की मिताली वनडे क्रिकेट में 7 शतक समेत 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं। वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गईं। मिताली ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाए थे। मिताली 10 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुकी है।
उन्होंने हालांकि पिछले वर्ष अप्रैल में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के 191 मैचों के वर्ल्ड रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। यह मैच इंग्लैंड और भारत के बीच नागुपर में खेला गया था। बता दें कि मिताली ने वनडे में पदार्पण जून 1999 में किया था और आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था।
इन वर्ल्ड रेकॉर्ड पर भारतीयों का कब्जा
सबसे अधिक वनडे: इस तरह महिला और पुरुष क्रिकेट, दोनों में सबसे अधिक मैच खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड भारतीय के नाम है। उल्लेखनीय है कि पुरुष क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
सबसे अधिक रन: यही नहीं, महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी मिताली के ही नाम है। उन्होंने वनडे में 6622 रन बनाए हैं, जबकि पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के नाम 18,426 रन दर्ज हैं।