खेल-खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी फाइनल : विदर्भ ने लगातर दूसरी बार जीता खिताब
Posted Date : 07-Feb-2019 10:30:10 am

रणजी ट्रॉफी फाइनल : विदर्भ ने लगातर दूसरी बार जीता खिताब

नागपुर ,07 फरवरी । विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को 78 रन से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। विदर्भ के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुवार को यहां सौराष्ट्र की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई।
फाइनल में विदर्भ की इस जीत में आदित्य सरवटे ने अहम भूमिका निभाई। सरवटे ने दूसरी पारी में 24 ओवर फेंके और छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में भी 98 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। 

तैराक मीनाक्षी तीसरी बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में
Posted Date : 07-Feb-2019 10:29:32 am

तैराक मीनाक्षी तीसरी बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में

नई दिल्ली ,07 फरवरी । लंबी दूरी की भारतीय तैराक मीनाक्षी पाहुजा ने तीसरी बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर ली है। 42 वर्षीय पाहुजा ने लेक कोन्सटेंस को सफलतापूर्वक पार करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जर्मनी के फ्रेडरिचशाफीन से स्विटजरलैंड के रोमनशार्न तक 11.6 किमी की दूरी को पांच घंटे 18 मिनट 23 सेकेंड में पूरी किया। उन्होंने 26 जुलाई 2018 को यह उपलब्धि हासिल की थी जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से दर्ज किया गया।
दिल्ली की पाहुजा पहली ऐसी भारतीय तैराक हैं जिन्होंने पांच अलग-अलग लेक को पांच दिनों में पार किया है। इनमें लेक बुकानन, इंक्स लेक, लेक एलबीजे, लेक मार्बल फॉल्स और लेक ट्रेविस शामिल हैं। यह सभी लेक अमेरिका के टेक्सास में है। उन्होंने वर्ष 2010 में टेक्स रार्बटसन हाईलैंड लेक्स चैलेंज ऑस्टिन टेक्सास में तीसरा स्थान हासिल किया था।

वेलिंग्टन टी-20: टॉस जीतकर भारत का गेंदबाजी का फैसला
Posted Date : 06-Feb-2019 4:06:57 pm

वेलिंग्टन टी-20: टॉस जीतकर भारत का गेंदबाजी का फैसला

लिंग्टन ,06 फरवरी । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी थी। वह इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगा।

वहीं किवी टीम वनडे में शर्मनाक हार की भरपाई टी-20 में जीत हासिल कर करना चाहेगी। टी-20 में किवी टीम भारत पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल नौ टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से छह में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है तो वहीं दो में भारत ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

भारत के लिए चिंता की बात यह है कि उसने अभी तक न्यूजीलैंड की जमीन पर उसके खिलाफ एक भी टी-20 नहीं जीता है। भारत ने दोनों टी-20 मैच अपने घरे में ही जीते हैं।

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में चुना गया है। वहीं भारत ने इस मैच में तीन हरफनमौला खिलाडिय़ों के साथ उतरने का फैसला किया है। टीम में विजय शंकर, हार्दिक और क्रूणाल पांड्या को चुना गया है। केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड के लिए डार्ली मिशेल पदार्पण कर रहे हैं।

टीम :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

न्यूजीलैंज : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डार्ली मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन।

शशिकुमार जीते, सुमित चेन्नई ओपन से बाहर
Posted Date : 06-Feb-2019 4:06:03 pm

शशिकुमार जीते, सुमित चेन्नई ओपन से बाहर

चेन्नई ,06 फरवरी । भारतीय टेनिस खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 80 टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां दूसरे दौर में जर्मनी के सेबास्टियन फांसेलोव को 6-3, 6-1 से हराया। सुमित नागल के लिए हालांकि दिन अच्छा नहीं रहा। पिछले साल औसत प्रदर्शन करने के बाद करियर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी को कोरिया के आठवीं वरीयता प्राप्त डकही ली से 3-6, 4-6 से शिकस्त मिली। शशिकुमार शुरू से ही लय में दिखे। पहला सेट जब 2-2 से बराबर था तब उन्होंने अगले 13 में से 12 अंक जीत कर स्कोर 5-2 कर दिया। फांसेलोव ने स्कोर 3-5 किया लेकिन शशिकुमार ने इसके बाद ब्रेक प्वाइंट बचाया और अगले दो अंक जीतकर सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ी दूसरे सेट में और ज्यादा आक्रामक दिखा और फांसेलोव को ज्यादा मौके दिये बिना दूसरा सेट 6-1 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। अगले दौर में वह तीसरी वरीयता प्राप्त मिस्र के मोहम्मद सफवत के खिलाफ खेलेंगे। सफवत ने इटली के आंद्रे पेल्लेगरिनो को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। एक अन्य मैच में खेलो इंडिया खेलों के अंडर 21 विजेता मनीष सुरेशकुमार सीधे सेटों में हार गये। वाइल्ड कार्ड धारक इस खिलाड़ी को ब्रिटेन के ब्रेडान क्लीन ने 6-2, 6-3 हराया। युगल में गियानलुका मैगर और आंद्रे पेलेग्रिनो की इतालवी जोड़ी ने अर्जुन खाडे और साकेत माइनेनी की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को सीधे सेटों में परास्त किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रजनेश गुणेश्वरन बुधवार को जर्मनी के डेनियल अल्टमायर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि 11 वीं वरीयता प्राप्त साकेत मायनेनी का सामना हमवतन विजय सुंदर प्रशांत से होगा। युगल मुकाबला हारने वाले खाडे एकल में डोमीनिक गणराज्य के 13 वीं वरीयता प्राप्त जोस हर्नांडेज-फर्नांडीस से भिडेंगे।

आज घर में ब्लास्टर्स से भिड़ेगी बेंगलुरू
Posted Date : 06-Feb-2019 4:05:34 pm

आज घर में ब्लास्टर्स से भिड़ेगी बेंगलुरू

बेंगलुरू ,06 फरवरी । अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक मुकाबले में आज यहां अपने घर में दो बार की उप-विजेता केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। बेंगलुरू ने मौजूदा सीजन में 13 मैचों से 30 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली है लेकिन केरला की टीम 14 मैचों से 10 अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

बेंगलुरू की टीम मीकू की वापसी से मजबूत हुई है और साथ ही साथ नए खिलाड़ी विंगर-मिडफील्डर लुइसमा विला भी उसे मजबूती प्रदान करेंगे। बेंगलुरू को हालांकि इस बात की चिंता सता रही होगी कि उसके कप्तान सुनील छेत्री लम्बे समय से गोल नहीं कर सके हैं। 600 से अधिक मिनट मैदान पर बिताने के बाद भी छेत्री विपक्षी टीम का पोस्ट भेद नहीं सके हैं।

कुआडार्ट रीनो एंटो की जगह फुल बैक पोजीशन पर हर्मनजोत खाबरा को उतारना चाहेंगे क्योंकि एंटो नार्थईस्ट के खिलाफ खराब खेले थे। नीशू कुमार ने सीनियर टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन उनके केरला के खिलाफ खेलने की संभावना बहुत कम है।

दूसरी ओर, सीजन के पहले मैच में एटीके को हराने वाली केरला की टीम के लिए आगे का सफर काफी खराब रहा है।

दो बार फाइनल खेल चुकी यह टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है और शीतकालीन ब्रेक से पहले उसके कोच डेविड जेम्स भी उसे छोड़ गए थे। अब नीलो विंगाडा उनके स्थान पर आए हैं और दो मैचों में टीम को जीत नहीं दिला सके हैं। उनकी देखरेख में केरल को एक मैच में हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है।

केरल की टीम इस सीजन में मौकों को नहीं भुना पाई है। इस सीजन में उसे 139 मौके मिले लेकिन वह सिर्फ 13 को गोल में बदल सकी है। इस टीम ने डिफेंस में भी काफी खराब प्रदर्शन किया है। इस टीम के डिफेंडरों ने कुल 23 गोल खाए हैं।

अब जबकि उसके सामने बेंगलुरू जैसी मजबूत टीम है और वह भी अपने घर में खेल रही होगी तो उसे हराने के लिए केरल के खिलाडिय़ों को एक इकाई में खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

केरला अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी लेकिन विपक्षी टीम से बेहतर करना उसके लिए प्ररेणा हो सकती है। वहीं बेंगलुरू अंकतालिका में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

वर्ल्डकप 2019 से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा भारत
Posted Date : 01-Feb-2019 11:29:41 am

वर्ल्डकप 2019 से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा भारत

दुबई ,01 फरवरी । विश्व कप की तैयारियों के मद्येनजर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड और बांगलादेश के साथ दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार भारत 25 मई को इंग्लैंड के द ओवल में न्यूजीलैंड से और 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच खेलने उतरेगा.
विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के चार स्थलों पर दो-दो आधिकारिक मैच खेलेगी. इन मैचों के लिए टिकट और प्रसारण की घोषणा अप्रैल में जारी होगी.
बयान के अनुसार, इंग्लैंड के चार आधिकारिक आयोजन स्थल ब्रिस्टल कंट्री ग्राउंड, कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, हैम्पशायर बॉल और द ओवल पर 24 से 28 मई के दौरान पांच दिनों तक ये अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
अभ्यास मैच 50 ओवरों का होगा लेकिन इसे वनडे का आधिकारिक दर्जा नहीं मिलेगा. मैच के दौरान टीमें अपने सभी 15 खिलाडिय़ों को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतार सकती है.
अभ्यास मैच के तय कार्यक्रम के अनुसार, 24 मई को ब्रिस्टल में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से और वेल्स में श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.
25 मई को हैम्पशायर में इंग्लैंड के सामने आस्ट्रेलिया और ओवल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. 26 मई को ब्रिस्टल में दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज से और वेल्स में पाकिस्तान बांग्लादेश से भिड़ेगा.
27 मई को हैम्पशायर में आस्ट्रेलिया की भिड़ंत श्रीलंका से और ओवल में इंग्लैंड की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. अंतिम दिन 28 मई को ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड से और वेल्स में भारत बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा.