पेरिस। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को ला चैपल एरेना में महिला एकल ग्रुप एम के पहले मैच में मालदीव की फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक पर 21-9, 21-6 की आसान जीत के साथ अपने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत की।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं, उन्होंने टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने से पहले रियो 2016 में अपने पहले खेलों में रजत पदक जीता था।
वह कई ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं। पहलवान सुशील कुमार एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिनके कैबिनेट में एक से अधिक व्यक्तिगत ओलंपिक पदक हैं।
चेटौरौक्स । 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए भारत ने क्वालिफाई नहीं किया। इसी के साथ भारत की पहले ही दिन पदक के साथ शुरुआत करने की उम्मीद टूट गई है, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही।
रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूटा और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह की दो जोडिय़ां शनिवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही।
रमिता और अर्जुन ने 30 शॉट्स की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया। दूसरी भारतीय टीम एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही।
चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
रैंकिंग में केवल शीर्ष चार टीमें ही पदक राउंड में आगे बढ़ेंगी, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पेरिस । भारत के एकमात्र नौकायन (रोइंग) खिलाड़ी बलराज पंवार शनिवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल स्कल प्रतियोगिता की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहने के बाद रेपेचेज में हिस्सा लेंगे।
25 वर्षीय बलराज पंवार न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (6:55.92), स्टीफानोस एनतोस्कोस (7:01.79) और अब्देलखालेक एलबाना (7:05.06) से पीछे रहने के बाद क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफिकेशन से चूक गए। पंवार 7:07.11 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
प्रत्येक हीट में शीर्ष तीन को क्वार्टर के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिलता है। हालांकि, भारतीय रोवर के पास सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने और पोडियम पर फिनिश करने के लिए रेपेचेज में एक और मौका होगा। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा।
पंवार ने कोरिया में एशियाई और ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन में कांस्य पदक जीता और चीन के हांगझोऊ में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे।
०
नई दिल्ली। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है। ये टीम इंडिया के गंभीर युग की शुरुआत होगी और इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी।
श्रीलंका दौरे के जरिए गौतम गंभीर अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी संभालेंगे। टीम चयन और गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद क्रिकेट फैंस भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं।
इस फॉर्मेट में सूर्या सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कप्तानी के बाद अपने खेल में क्या बदलाव करते हैं। दूसरी तरफ गौतम गंभीर के लिए यह एक अच्छी शुरुआत करने का मौका है। सीरीज से पहले उन्होंने कई फैसले लिए हैं, जिससे उनके कार्यकाल में होने वाले बदलाव की झलक दिखाई दी है।
टी20 सीरीज के सभी तीनों मुकाबले पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस पिच पर स्पिन का बोलबाला दिखा है। दोनों टीम अपने नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेगी। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान होंगे और चरिथ असलंका श्रीलंका टीम की कमान संभालेंगे।
एक तरफ श्रीलंकाई टीम चोटिल खिलाडिय़ों से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी, यह सबसे बड़ा सवाल है। श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस बार टीम इंडिया एक नए अवतार में मैदान में उतरेगी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम क्या रणनीति अपनाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम श्रीलंका टी 20 मैचों का शेड्यूल
27 जुलाई: पल्लेकेले में पहला टी20
28 जुलाई: पल्लेकेले में दूसरा टी20
30 जुलाई: पल्लेकेले में तीसरा टी20
भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल
2 अगस्त: कोलंबो में पहला वनडे
4 अगस्त: कोलंबो में दूसरा वनडे
7 अगस्त: कोलंबो में तीसरा वनडे
दांबुला। श्रीलंका के दांबुला में चल रही महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 में शुक्रवार को टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमों का फैसला होगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब अपने 8वें खिताब से मात्र दो कदम दूर है।
टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को दांबुला में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शाम 7 बजे खेला जाएगा।
महिला एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। अब तक के खेले गए कुल आठ संस्करणों में भारत सात बार चैंपियन बना है। वहीं बांग्लादेश ने एक बार एशिया कप जीता है। हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 4 मैच खेल गए हैं और मामला बराबरी का रहा है। साल 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था। यानी बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती भारतीय टीम नहीं करेगी।
दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में श्रीलंका भी शानदार फॉर्म में है, जबकि पाकिस्तान की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप का फाइनल हो सकता है। मगर मेजबान टीम पाकिस्तान के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है। कुल मिलाकर दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं।
भारत महिला एशिया कप का प्रबल दावेदार है। हालांकि भारत की तरह ही श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रहा है। यह टी20 प्रारूप में महिला एशिया कप का पांचवां संस्करण है, जिसमें तीन बार ट्रॉफी भारत के नाम हुई है। महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार को शाम 7 बजे खेला जाएगा।
0-भारत बनाम श्रीलंका
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया का ये पहला असाइनमेंट होगा। टीम चयन और गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फेंस के बाद क्रिकेट फैंस भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं।
सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे, जो शनिवार को पल्लेकेले में शुरू होगी। नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए यह उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी।
रोहित शर्मा, जो अब टी20 से संन्यास ले चुके हैं। टी20 के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। रोहित और विराट कोहली दोनों ही पिछले साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद अपना पहला वनडे खेलेंगे।
श्रीलंका में भी सबसे छोटे प्रारूप में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें वनिन्दु हसरंगा की जगह चरिथ असालंका को कप्तान बनाया जाएगा जबकि क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनत जयसूर्या को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है। वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी और कोलंबो में खेली जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव फुल टाइम टी20 कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे है। इस फॉर्मेट में सूर्या सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कप्तानी के बाद अपने खेल में क्या बदलाव करते हैं। दूसरी तरफ गौतम गंभीर के लिए यह एक अच्छी शुरुआत करने का मौका है। सीरीज से पहले उन्होंने कई फैसले लिए हैं, जिसने उनके कार्यकाल में होने वाले बदलाव की झलक दिखाई है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैचों का शेड्यूल
27 जुलाई: पल्लेकेले में पहला टी20
28 जुलाई: पल्लेकेले में दूसरा टी20
30 जुलाई: पल्लेकेले में तीसरा टी20
भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल
2 अगस्त: कोलंबो में पहला वनडे
4 अगस्त: कोलंबो में दूसरा वनडे
7 अगस्त: कोलंबो में तीसरा वनडे