खेल-खिलाड़ी

अर्जेटीना के गुमशुदा फुटबाल खिलाड़ी साला का शव बरामद
Posted Date : 08-Feb-2019 11:50:39 am

अर्जेटीना के गुमशुदा फुटबाल खिलाड़ी साला का शव बरामद

लंदन, 08 फरवरी । अर्जेटीना के गुमशुदा फुटबाल खिलाड़ी इमिलियानो साला के शव की पहचान कर ली गई है। डोरसेट पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है। डोरसेट पुलिस ने एक बयान में कहा, पोर्टलैंड पोर्ट पर जो शव लाया गया उसकी पहचान पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी इमिलियानो साला के शव के रूप में कर ली गई है। 
च्सीएनएनज् ने पुलिस द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, इस खबर की जानकारी साला के परिवार और पायलेट डेविड इबोटसन के परिवार को दे दी गई है। हम उनका लगातार समर्थन करते रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। पुलिस ने कहा, हम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखेंगे। 
28 वर्ष के साला और 59 साल के इबोटसन को लेकर जा रहा विमान 21 जनवरी को राह से भटक गया था। इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था। विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था। 

भारत के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेंगे टेलर
Posted Date : 08-Feb-2019 11:49:54 am

भारत के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेंगे टेलर

लंदन, 08 फरवरी । इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज साराह टेलर को भारत दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर वेस्टइंडीज में खेली गई टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं थी। हालांकि भारत दौरे पर वह केवल वनडे सीरीज में ही खेल पाएंगी जबकि टी-20 तथा श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगी। 
टेलर के अलावा कैथरीन ब्रुंट भी श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाएंगी। लेकिन भारत दौरे पर वह सभी छह मैचों के लिए टीम के साथ मौजूद रहेंगी। गुरुवार को ही इंग्लैंड की केंद्रीय अनुबंध में शामिल हुई जेनी गुन भारत और श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगी। 
इंग्लैंड महिला टीम : टॉमी ब्यूमौंट, कैथरीन ब्रुंट, काटे क्रोस, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टली, एमी जोंस, हीटर नाइट, लौरा मार्श, नेट सिवर, एनिया श्रुबसोले, साराह टेलर, लौरेन विंडफील्ड, डेनी वेट, फ्रेया डेवियस, लिंसे स्मिथ, फ्रान विल्सन। 

उमा देवी ने 54 साल की उम्र में सातवीं बार नैशनल चैंपियनशिप जीती
Posted Date : 07-Feb-2019 10:32:54 am

उमा देवी ने 54 साल की उम्र में सातवीं बार नैशनल चैंपियनशिप जीती

मुंबई ,07 फरवरी । अगर कोई खिलाड़ी 54 की उम्र में भी खेल से जुड़ा रहता है और उस खेल का नैशनल चैंपियन बन जाता है तो किसी का भी चौंकना स्वाभाविक है। यह चमत्कारिक उपलब्धि हासिल कर दिखाई है कर्नाटक की आर उमा देवी ने। उमा ने इंदौर में चल रही 86वें नैशनल बिलियर्ड्स ऐंड स्नूकर टूर्नमेंट में सीनियर महिला बिलियर्ड्स कैटिगरी का खिताब जीता।
उमा देवी ने अपने से 33 बरस छोटी पंजाब की कीरत मंडल को पछाडक़र नैशनल चैंपियनशिप जीती। कर्नाटक की उमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने का गौरव हासिल किया। 
एमपी बिलियर्ड्स ऐंड स्नूकर संघ की मेजबानी में यशवंत क्लब में आयोजित 86वें नैशनल बिलियर्ड्स-स्नूकर स्पर्धा के सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में गत वर्ष की चैंपियन उमा देवी ने कीरत को आसानी से 3-0 से पराजित किया।

कैरोलिना मारिन के बिना भी ऑल इंग्लैंड में आसान नहीं होगी राह: सिंधु
Posted Date : 07-Feb-2019 10:32:20 am

कैरोलिना मारिन के बिना भी ऑल इंग्लैंड में आसान नहीं होगी राह: सिंधु

चेन्नई,07 फरवरी । ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कहा है कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी। वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन चोटिल हैं और माना जा रहा है कि वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने नहीं उतरेंगी। यह चैंपियनशिप अगले महीने 6 मार्च से शुरू होगी।
लॉन्च कॉर्यक्रम में कहा, यह कहा जा रहा है कि कैरोलिना मारिन चोट के कारण ऑल इंग्लैंड से बाहर हो सकती है लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसी प्लेयर्स हैं जो अपना दिन होने पर किसी को हराने का दम रखती हैं। दुनिया के टॉप-10 खिलाडिय़ों में सभी आते हैं। सबसे जरूरी अपने विपक्षी प्लेयर को परखना होता है और किसी को हल्के में नहीं लेना होता है।
नैशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने हाल में कहा था कि सिंधु से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उम्मीदें ज्यादा हैं। मारिन पिछले महीने इंडोनेशिया मास्टर्स के दौरान चोटिल हो गई थीं जब वह साइना के खिलाफ इस टूर्नमेंट का फाइनल खेल रही थीं। 
सिंधु 10 फरवरी से गुवाहाटी में सीनियर नैशनल्स में भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा, नैशनल चैंपियनशिप में खेलना काफी अच्छा लगता है जहां आप अच्छे युवा खिलाडिय़ों का सामना करते हो। साइना नेहवाल भी उसमें हिस्सा लेंगी। साथ ही जब युवा टॉप खिलाडिय़ों का सामना करते हैं तो उनकी प्रतिभा निखरती है।

वेलिंग्टन टी20 में धोनी के नाम दर्ज हुआ खराब रेकॉर्ड
Posted Date : 07-Feb-2019 10:31:33 am

वेलिंग्टन टी20 में धोनी के नाम दर्ज हुआ खराब रेकॉर्ड

0-टॉप स्कोरर रहते भारत को मिली पांचवीं हार
नई दिल्ली ,07 फरवरी । न्यू जीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज पहले टी20 में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई और उसे 80 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक खराब रेकॉर्ड दर्ज हुआ।
विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 39 रन बनाए। वेलिंग्टन में हार के साथ ही भारत उन सभी मैचों को हार गया जिसमें धोनी अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। ऐसा पांचवीं बार हुआ कि वह किसी टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और टीम को हार मिली।
धोनी के करियर का यह 90वां टी20 इंटरनैशनल मैच रहा और 39 रन की पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में 1500 रन भी पूरे कर लिए। उनके नाम अब 1526 रन हैं। वहीं, वनडे में वह 10415 रन बना चुके हैं। भारत और न्यू जीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

पृथ्वी और शुभमन में काबिलियत, खेल का आनंद उठाएं: सचिन
Posted Date : 07-Feb-2019 10:30:53 am

पृथ्वी और शुभमन में काबिलियत, खेल का आनंद उठाएं: सचिन

नई दिल्ली ,07 फरवरी । महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंडुलकर का मानना है कि युवा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में काफी क्षमता है और उन्हें क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। पृथ्वी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वहीं, शुभमन को न्यू जीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कैप दी गई। दोनों ही 19 साल के हैं।
16 साल की उम्र में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले सचिन ने बताया कि वह पहले से जानते थे कि पृथ्वी भारत के लिए जरूर खेलेंगे। उन्होंने कहा, मैंने पृथ्वी से पहले ही बात की थी। जब वह 8-9 साल के थे, तब मैंने उन्हें नेट्स पर अभ्यास करते देखा। वह मुझे कुछ खास लगे। मुझे तब ही लगा कि वह जरूर टीम इंडिया से खेलेंगे।
पृथ्वी ने अक्टूबर 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला। वहीं, शुभमन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया जो भारतीय टीम ने 4-1 से जीती। दोनों ही क्रिकेटर पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जब भारत ने न्यू जीलैंड में खिताबी जीत दर्ज की। पृथ्वी उस टीम के कप्तान थे और उन्होंने 5 पारियों में 261 रन बनाए। शुभमन ने1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े जिसके दम पर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
45 वर्षीय सचिन ने कहा, शुभमन ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका अदा की और उनका घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि दोनों (पृथ्वी और शुभमन) में काफी क्षमता है। उन्होंने अभी टीम इंडिया के ळिए खेलना शुरू किया है और दोनों को क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। 
उन्होंने बताया कि 2011 में वर्ल्ड कप जीत उनका इस टूर्नमेंट से जुड़ा सबसे खास पल है। सचिन ने कहा, मैंने 1983 वर्ल्ड कप जीत देखी जिसकी हर किसी ने खुशी मनाई। सपना देखा और घरेलू सरजमीं पर 2011 में वर्ल्ड कप जीतना सबसे खास रहा। 2019 वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बचे हैं। सचिन को उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम वह कर सकती है जो 8 साल पहले 2011 में उनके टीम साथियों ने किया।