खेल-खिलाड़ी

रहाणे, पंत और विजय शंकर विश्व कप की दौड़ में शामिल: प्रसाद
Posted Date : 11-Feb-2019 12:52:01 pm

रहाणे, पंत और विजय शंकर विश्व कप की दौड़ में शामिल: प्रसाद

नई दिल्ली,11 फरवरी  । भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के प्रमुख एम एस के प्रसाद ने कहा है कि इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए ऋषभ पंत, विजय शंकर और अजिंक्य रहाणे समेत तीनों खिलाडिय़ों के नामों पर विचार किया जा रहा है और विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम के लिए ये सभी खिलाड़ी दौड़ में शामिल हैं।
मुख्य चयनकर्ता ने एक साक्षात्कार में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख तय की है जिसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ता प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखें हुए हैं और अंतिम तारीख से पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया जायेगा। 
प्रसाद ने कहा, यदि पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो विजय शंकर को बल्लेबाज के अलावा एक ऑलराउंडर के रूप में भी देखा जा रहा है। इस माह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में विजय ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। 

ग्रास आइल टेस्ट : इंग्लैंड ने बनाई 142 रनों की बढ़त
Posted Date : 11-Feb-2019 12:51:27 pm

ग्रास आइल टेस्ट : इंग्लैंड ने बनाई 142 रनों की बढ़त

ग्रास आइल, 11 फरवरी । मार्क वुड और मोइन अली की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने डारेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को 142 रनों की बढ़त बनाई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 10 और कीटन जेनिंग्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं। 
इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शनिवार के स्कोर चार विकेट पर 231 रनों से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मेहमान टीम को 277 रनों पर समेट दिया। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 79 रन बनाए जबकि जोस बटलर ने भी 67 रनों का अहम योगदान दिया। 
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार जबकि कीमो पाल, शेनान गेब्रियल और अल्जारी जोसफ ने दो-दो विकेट लिए। मेजबान टीम की शुरुआत पहली पारी में शानदार रही। उसने 57 के कुल योग पर कप्तान क्रेग ब्राथवेट (12) के रूप में पहला विकेट खोया। उन्हें मोइन अली ने पवेलियन भेजा। अली ने अगली ही गेंद पर जॉन कैम्पबेल (41) को आउट करके मेजाबन टीम को दूसरा झटका दिया। 
इसके बाद, मेजबान टीम की पारी लडख़ड़ा गई और उसने 104 रन पर ही अपने सात विकेट विकेट गंवा दिए। वुड ने वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शेन डावोरिच (38) ने रोच (16) के साथ मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन 145 के कुल योग पर डावोरिच को आउट करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने मेजबान टीम की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 154 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 123 रनों की बढ़त मिली। मेहमान टीम के लिए वुड ने पांच जबकि अली ने चार विकेट चटकाए। ब्रॉड को एक विकेट मिला। 

 तिरंगे का अपमान होने से पहले धोनी ने दिखाई कमाल की फुर्ती
Posted Date : 11-Feb-2019 12:50:58 pm

तिरंगे का अपमान होने से पहले धोनी ने दिखाई कमाल की फुर्ती

नई दिल्ली, 11 फरवरी । भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कूल खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान के बीच देश के तिरंगे झंडे का सम्मान करते हुए उसकी शोभा और बढ़ा दी। जिसे देखकर दर्शक भी खुशी से झूम उठे।   
दरअसल धोनी का एक प्रशंसक तिरंगा लेकर सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए मैदान में आ गया। वह दौडक़र धोनी के पास आया और उनके पैर छूने लगा। इस दौरान उसने हाथ में जो तिरंगा पकड़ा हुआ था वह जमीन को छू गया। जिसके बाद धोनी ने फुर्ती से झंडे को उठाया और उसे अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद वह फैन दौडक़र मैदान से बाहर चला गया। धोनी हाथ में झंडा लिए साइड पर हो गए। जिसे देखकर दर्शक भी खुशी से झूम उठे।
न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भारत का रिकार्ड काफी बेहतर रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। भारत ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह चार रन से मैच हार गया और इस तरह से सीरीज भी 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम हो गई। धोनी चार गेंद में महज दो रन बनाकर आउट हो गए। 

साहिबजादा क्रिकेट में चमके पवन और हिम्मत
Posted Date : 11-Feb-2019 12:50:21 pm

साहिबजादा क्रिकेट में चमके पवन और हिम्मत

नई दिल्ली ,11 फरवरी । अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पवन नेगी और दिल्ली रणजी खिलाड़ी हिम्मत सिंह के शानदार प्रदर्शन से रण स्टार क्लब ने हरि सिंह अकादमी को सातवें साहिबजादा जोरावर सिंह और फ़तेह सिंह ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 23 रन से हरा दिया। 
रण स्टार क्लब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाये। पवन नेगी ने नाबाद 38, हिम्मत सिंह ने 35 और वैभव कांडपाल ने 32 रन बनाये। पुनीत तोमर (3/25) ने तीन और वरुण सूद ने (2/13) ने दो विकेट लिए।
हरि सिंह अकादमी की टीम इसके जवाब में सात विकेट पर 138 रन ही बना सकी। कुणाल चंदेला ने 58 रन बनाये जबकि पवन नेगी (4/20) ने चार और परमेश खोखर (2/20) ने दो विकेट लिए। पवन नेगी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी-20 में भी दी मात
Posted Date : 08-Feb-2019 11:52:20 am

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी-20 में भी दी मात

ऑकलैंड, 08 फरवरी । न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने पहले भारत को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया। इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को आखिरी गेंद तक चले मैच में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए सुजी बेट्स ने 62 रन बनाए। कप्तान एमी सेटर्थवर्ट ने 23 रनों की पारी खेली। कैटी मार्टिन ने 13 रन बनाए। 
इससे पहले, भारत के लिए जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 72 रन बनाए। वहीं स्मृति मंधाना ने 36 रन बनाए। रोड्रिगेज ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी। न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी माइरा ने दो विकेट अपने नाम किए। सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिए। 

आज घरेलू मैदान पर मुंबई से भिड़ेगी जमशेदपुर
Posted Date : 08-Feb-2019 11:51:36 am

आज घरेलू मैदान पर मुंबई से भिड़ेगी जमशेदपुर

जमशेदपुर, 08 फरवरी । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में आज जमशेदपुर एफसी यहां अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी। लीग के प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गई है और जमशेदपुर को अच्छी तरह पता है कि आगे का सफर तय करने के लिए उसे हर हाल में अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और इसकी शुरुआत मुंबई के खिलाफ जीत से करनी होगी।
जमशेदपुर की टीम अभी 20 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसके खाते में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं और ऐसी स्थिति में यह टीम किसी भी हाल में अंक बांटने की स्थिति में नहीं है। ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। मेजबाटीम अपने अंतिम पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है।
स्टार फारवर्ड टिम काहिल और माइकल सूसाइराज की गैरमौजूदगी में टीम कमजोर हुई है। साथ ही गौरव मुखी और कार्लोस काल्वो के निलंबित होने के कारण उसे और नुकसान हुआ है लेकिन मुंबई के खिलाफ अभी तक आईएसएल में अजेय रहने के कारण इस टीम को अपने अगले मैच को लेकर आत्मविश्वास मिला होगा। मेजबान टीम को मुंबई के काउंटर अटैक की रणनीति से सावधान रहना होगा। मुंबई की टीम गेंद पर अपना कब्जा बनाए रखने की रणनीति के साथ जबरदस्त काउंटर अटैक करती है।
अर्नाल्ड इसोको, मोडोउ सोगू और रफाएल बास्तोस जैसे फारवर्ड मुंबाई के पास हैं और इनके रहते फारवर्ड लाइन की रफ्तार देखते ही बनती है। सोगू चोटिल होने के कारण मुंबई के बीते मैच में नहीं खेल सके थे लेकिन वह टीम के साथ जमशेदपुर आए हैं। वह खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। मुंबई की टीम यह मैच जीतकर 30 अंकों की मनोवैज्ञानिक बाधा को पार करना चाहेगी। इसके अलावा उसका प्रयास बेंगलुरू एफसी के करीब पहुंचना होगा, जो 31 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।