खेल-खिलाड़ी

अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को मिली जीत, विंडीज का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
Posted Date : 13-Feb-2019 11:26:26 am

अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को मिली जीत, विंडीज का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

ग्रोस आइलेट ,13 फरवरी । कप्तान जो रूट (122) के शानदार शतक के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (27 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर मोइन अली (99 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में 252 रन पर ऑल आउट करने के साथ ही सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 232 रन से जीत लिया। मेहमान टीम की अंतिम टेस्ट में जीत के बावजूद मेजबान वेस्ट इंडीज ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 
मैच की चौथी पारी में मंगलवार को जीत के लिए 485 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लिश गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सकी और 69.5 ओवर में पूरी टीम 252 रन पर ऑल आउट हो गयी। ऑल राउंडर रॉस्टन चेज (नाबाद 102) ने मेजबान टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए और अंत तक डटे रहे, लेकिन विंडीज टीम का अन्य कोई बल्लेबाज उनका ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका। 
इंग्लैंड की ओर से एंडरसन और मोइन अली ने तीन-तीन, बेन स्टोक्स ने दो और मार्क वुड ने एक विकेट लिया। मैच में कुल छह विकेट लेने वाले मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

वोज्नियाकी ने कतर ओपन से नाम वापस लिया
Posted Date : 13-Feb-2019 11:26:00 am

वोज्नियाकी ने कतर ओपन से नाम वापस लिया

अबु धाबी ,13 फरवरी । पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने चोट के कारण कतर ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वोज्नियाकी के साथ-साथ वर्ल्ड नंबर-14 आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और वर्ल्ड नंबर-19 फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
बार्टी ने बताया कि वह इसी महीने के अंत में होने वाली दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलेंगी। बार्टी ने कहा, दुर्भाग्यवश मैंने दोहा और दुबई में होने वाले टूर्नामेंट से हिप इंजरी के कारण नाम वापस ले लिया है। बार्टी ने कहा, डब्ल्यूटीए डॉक्टर्स के बात करने के बाद मैंने कुछ सप्ताह आराम करने का फैसला किया है। हाल ही में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका ने भी पीठ में चोट के कारण दोहा में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है। 

यूईएफए दिवंगत फुटबाल खिलाड़ी साला को देगा श्रद्धांजलि
Posted Date : 13-Feb-2019 11:25:32 am

यूईएफए दिवंगत फुटबाल खिलाड़ी साला को देगा श्रद्धांजलि

मेड्रिड ,13 फरवरी । यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएफए) ने मंगलवार को कहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में होने वाले चैम्पियंस लीग और यूरोप लीग के मैचों में विमान दुर्घटना में जान गंवा चुके अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी इमिलियानो साला को श्रद्धांजलि देगा। यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर केफेरिन ने कहा, यूईएफए की तरफ से, मैं इमिलियानो साला के परिवार और प्रियजनों को उनकी मौत पर सांत्वना देना चाहता हूं। 
उन्होंने कहा, मैं उनकी युवा अवस्था में हुई इस तरह की मौत से बेहद दुखी हूं। मैं पूरे द्वीप के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आने वाले दिनों में उन्हें श्रद्धांजलि दें। इस सप्ताह के मैचों में जो क्लब हिस्सा लेंगे, वे साला की याद में अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर उतरेंगे। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने नानतेस से अपने पायलट 59 साल के डेविड इबोटसोन के साथ पाइपर मालीबु विमान में कार्डिफ के लिए उड़ान भरी थी। 21 जनवरी को उनका विमान राह से भटक गया था। 
विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हुआ। ब्रिटेन के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में से एक शव बरामद किया था। एयर एक्सीडेंट्स इंवेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) ने यह जानकारी दी कि रिमोट से संचालित होने वाले वाहन (आरओवी) के जरिए दुर्घटना स्थल के ²श्यों की व्यापक रूप से जांच करने के बाद शव को मलबे से निकालने का निर्णय लिया गया। इस शव की पहचान साला के शव के तौर पर की गई थी।

फवाद अहमद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
Posted Date : 13-Feb-2019 11:24:47 am

फवाद अहमद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

मेलबर्न ,13 फरवरी । इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फवाद अहमद ने प्रथम श्रेमी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फवाद को उनके राज्य विक्टोरिया की टीम ने केंद्रीय अनुबंध भी नहीं दिया। वह इस साल सिर्फ दो शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट मैचों में खेले थे। फवाद खेल के छोटे प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
सूत्रों ने फवाद के हावले से लिखा है, मैं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं इसलिए मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था। मैं चार दिवसीय क्रिकेट को पसंद करता हूं। मैं जिस तरह से अभ्यास करता हूं और जिस तरह से घंटों नेट्स में बिताता हूं, मैं मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह खेल का लुत्फ लेता हूं। उन्होंने कहा, यह बेहद मुश्किल फैसला था, लेकिन यह मेरे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से एक था और भविष्य भी इसी तरह का है। हर चीज का अंत होना है। मैं अभी भी खेल को प्यार करता हूं चाहे वनडे हो, टी-20 हो या चार दिवसीय क्रिकेट हो, लेकिन पास सिर्फ सफेद गेंद से खेलने का मौका है। इसलिए मैं 50 ओवर और टी-20 क्रिकेट खेलना चालू रखूंगा।
फवाद ने आस्ट्रेलिया के लिए 2013 में तीन वनडे खेले हैं, लेकिन इसके बाद वह दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाए। उनका हाल ही में बिग बैश लीग में प्रदर्शन अच्छा रहा था। फवाद ने सिडनी थंडर से खेलते हुए 14 मैचों में 7.02 की औसत से 13 विकेट लिए थे। फवाद को उम्मीद है कि उनका हालिया फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें जगह दिला देगा।
उन्होंने कहा, अगर मुझे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में जगह मिलती है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा। मैं किसी चीज की उम्मीद नहीं कर रहा हूं लेकिन अगर कुछ होता है तो अच्छी बात है। मैं बीते कुछ वर्षो से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं।

आईएसएल-5 : प्लेऑफ की उम्मीदें लेकर मुंबई से भिड़ेगी नार्थईस्ट
Posted Date : 13-Feb-2019 11:24:12 am

आईएसएल-5 : प्लेऑफ की उम्मीदें लेकर मुंबई से भिड़ेगी नार्थईस्ट

मुंबई ,13 फरवरी । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में जब बुधवार को मुंबई सिटी एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीमें मुंबई फुटबाल एरेना में आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जाने पर होंगी। एशियन कप-2019 के दौरान हुए ब्रेक में जाने से पहले दोनों टीमें शानदार फॉर्म में थीं, लेकिन इसके बाद वह थोड़ा राह से भटकी हैं। मुंबई को एफसी गोवा और जमेशदपुर एफसी के खिलाफ लगातार दो हार मिली थीं। जॉर्ज कोस्टा की मुंबई अब उस लय में दिख नहीं रही है, जिसमें वो ब्रेक से पहले थी। इस दौरान हालांकि मुम्बई ने तालिका में टॉप पर चल रहे बेंगलुरू एफसी को हराया है।
मुंबई की टीम 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन नार्थईस्ट उससे तीन अंक पीछे है और चौथे स्थान पर हैं। मुंबई को इस मैच में कप्तान लुसियन गोइयन की कमी खलेगी। उन्हें पिछले मैच में चौथा पीला कार्ड मिला था। 
मुंबई को तीन लीग मैच खेलना बाकी है और इन्हीं तीन मैचों पर उसका काफी कुछ दांव पर है। नार्थईस्ट के खिलाफ जीत उसे एक तरह से अंतिम-4 में पहुंचा देगी। नार्थईस्ट के खिलाफ यह मैच मुंबई का अपने घर में आखिरी मैच होगा। कोस्टा इस मैच से अहम तीन अंक लेने के मूड में हैं क्योंकि इसके बाद उन्हें एटीके और एफसी पुणे सिटी से उनके घर में खेलना है। वहीं, दूसरी तरफ नार्थईस्ट युनाइटेड ने नए कोच एल्को स्काटोरी के मार्गदर्शन में शानदार शुरूआत की थी, लेकिन हालिया दौर में वह राह से भटकी है। उसे बीते सात मैचों में एक जीत मिली है। 
स्काटोरी की टीम इस समय अंकतालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन एटीके और जमशेदपुर की टीमें भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं ऐसे में उसके लिए बाकी के बचे तीन मैच बेहद अहम हैं। 
लीग में मौजूद शीर्ष-5 टीमों हाइलैंडर्स की टीम गोल के सामने सबसे कमजोर नजर आ रही है। उसने 15 मैचों में सिर्फ 19 गोल किए हैं। टीम काफी हद तक नाइजीरिया के बाथोर्लोमेव ओग्बेचे और उरुग्वे के फेड्रिको गालेगो के ऊपर निर्भर है। इन दोनों ने नार्थईस्ट के लिए 19 में से 15 गोल किए हैं। दिल्ली डायनामोज के खिलाफ हाल ही में नार्थईस्ट ने 1-1 से ड्रॉ खेला है। यह परिणाम हालांकि टीम के कोच नहीं चाहते थे। साथ ही मिसलेव कोर्मोस्की की चोट से भी स्कोटेरी आहत हैं। आज का मैच दोनों टीमों के लिए बड़ा मैच है। जीत इन दोनों टीमों को अंतिम-4 की रेस के करीब ले जाएगी तो वहीं हार उनका काफी नुकसान कर देगी। 

महिलाओं को काबू करने वाले ऐप को लेकर हंगामा, निशाने पर गूगल और एपल
Posted Date : 11-Feb-2019 12:52:33 pm

महिलाओं को काबू करने वाले ऐप को लेकर हंगामा, निशाने पर गूगल और एपल

नई दिल्ली, 11 फरवरी । एपल और गूगल को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इन्होंने एक ऐसे ऐप को होस्ट किया जो सऊदी अरब में पुरुषों को यह सुविधा देता है कि वह महिलाओं को ट्रैक कर सकते हैं और उनकी गतिविधियों को सारी जानकारी रख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप का नाम एबसर है। इस ऐप के जरिए घर के पुरुष अपनी पत्नी या घर की किसी अन्य महिला को यात्रा करने की इजाजत दे सकेंगे। अगर महिलाएं कहीं जाने के लिए अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल करती है, तो उसकी जानकारी उनके पति के पास पहुंच जाएगी और पुरुष चाहें तो महिलाओं को बार्डर पार करने से रोक सकते हैं। 
यह ऐप गूगल प्ले और एपल के ऐप स्टोर पर मौजूद है जिसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ गया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट वॉच और एक महिला अधिकार एक्टिविस्ट ने एपल और गूगल को इस ऐप की होस्टिंग करने पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। 
आपकी जानकारी के बता दें, सऊदी अरब के कानून के मुताबिक महिलाओं को यात्रा करने के लिए घर के पुरुष सदस्य से इजाजत लेनी होती है। अगर पुरुष ने यात्रा करने की इजाजत नहीं दी, तो महिला को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा। इस मामले में गूगल और एप्पल की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है।