नई दिल्ली ,15 फरवरी । साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर डेल स्टेन ने गुरुवार को श्री लंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारतीय दिग्गज और पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ा। वह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्टेन के इस फॉर्मेट में विकेटों की संख्या 437 हो गई है और वह इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बराबरी पर हैं।
करियर का 92वां टेस्ट मैच खेल रहे स्टेन ने जैसे ही श्री लंका के ओशादा फर्नांडो को एलबीडब्ल्यू आउट किया, उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 4 विकेट झटके। स्टेन हालांकि 27वीं बार पारी में 5 विकेट लेने से महरूम रह गए जब लंच के बाद डीन एल्गर ने गली में कासुन रजिता का आसान कैच टपकाया। स्टेन के नाम वनडे इंटरनैशनल में 124 मैचों में 195 विकेट दर्ज हैं।
मुश्किल है स्टेन की राह
स्टेन को इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंचने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी। उनसे ऊपर वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श (519 विकेट) हैं। इस लिस्ट में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं जिनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का नंबर आता है जिनके नाम 708 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। भारत के अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने टेस्ट में 619 विकेट लिए।
18 महीने तक रहे चोट से परेशान
साल 2016 के अंत से 2018 के मध्य तक करीब 18 महीने के अंतराल में स्टेन चोट से काफी परेशान रहे और इस दौरान केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए। उन्होंने कहा, करीब 2 साल तक नहीं खेलने के बाद जब वापसी की तो काफी अच्छा लगा। मुझे यह करियर की शुरुआत जैसा लगा। जब मैं 10 ओवर के स्पेल के लिए बोलिंग कर रहा हूं तो जो कर रहा होता हूं, उसका आनंद लेता हूं।
साउथ अफ्रीका मजबूत
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को यहां श्री लंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 126 रन बनाए जिससे उसकी कुल बढ़त 170 रन की हो गई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 जबकि च्ंिटन डि कॉक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। श्री लंका की टीम 191 रन पर सिमट गई।
नई दिल्ली,15 फरवरी । विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लाठेर (57 किग्रा) समेत 3 भारतीय महिला मुक्केबाज बुल्गारिया में चल रहे 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नमेंट के च्ॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं लेकिन पुरुष वर्ग में भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वर्ल्ड चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) और विलाओ बासुमतारी (64 किलो) च्ॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं।
2 बार एशियन सिल्वर मेडलिस्ट लाठेर ने सर्बिया की येलेना जेकिच को 5-0 से हराया। अब वह अमेरिका की यारिसेल रामिरेज से खेलेंगी। इंडियन ओपन की स्वर्ण पदक विजेता बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की जेसिका मेसिना को हराया।
बासुमतारी ने बुल्गारिया की मेलिस योनूजोवा को 3-2 से शिकस्त दी। अब वह क्रोएशिया की मारिया मालेंसिया के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी। पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा (69 किलो) और हर्ष लाकड़ा (81 किलो) पहले दौर में हार गए। जांगड़ा को यूक्रेन के विक्टर पेट्रोव ने 5-0 से हराया जबकि लाकड़ा को अजरबैजान के रऊफ राहिमोव ने मात दी।
नई दिल्ली ,15 फरवरी । जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले से आहत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में बात होनी चाहिए। जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।
इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान शहीद हुए हैं। गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, हां, अलगाववादियों-आतंकियों और पाकिस्तान से बात तो जरूर होनी चाहिए लेकिन यह बात टेबल पर नहीं बल्कि अब युद्ध के मैदान में होनी चाहिए। अब बस बहुत हुआ। गंभीर ने यह ट्वीट उस समय किया था जब आतंकी हमले में शहीदों की संख्या 18 थी। लेकिन अब शहीद जवानों की संख्या 42 हो चुकी है।
0-महिला फुटबॉल
भुवनेश्वर, 14 फरवरी । भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो जाना पड़ा। गोल.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नमेंट में यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को इससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस जीत के बाद म्यांमार की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
म्यांमार के लिए जुली क्याव ने दूसरे मिनट और विन थेंगी टुन ने इंजुरी समय में गोल किया। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में म्यांमार की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही जुली क्याव के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय टीम के पास 13वें मिनट में बराबरी करने का मौका था, लेकिन संजू यादव चूक गईं। दूसरे हाफ के आखिरी तक भारतीय टीम ने म्यांमार को रोके रखा, लेकिन विपक्षी टीम ने इंजुरी समय में विन थेंगी टुन के गोल से 2-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में म्यांमार का सामना 15 फरवरी को नेपाल से होगा।
रोम, 14 फरवरी । इटली के क्लब लाजियो और स्पेनिश क्लब सेविला के बीच होने वाले यूरोपा लीग राउंड ऑफ-32 के मुकाबले से पहले यहां फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोगों को गोली लगी। दोनों टीमों के बीच गुरुवार रात मैच खेला जाएगा। यह हिंसक घटना बुधवरा रात 9.30 बजे कोलेसिएम के पास हुई जहां चार लागों को गोली लगी।
इसमें दो स्पेनिश, एक अमेरिकी और एक ब्रिटिश व्यक्ति शामिल है। घायलों को जल्द ही स्पिरिटो सेंटो अस्पताल ले जाया गया जहां एक ही हालत गंभीर है। घटना में करीब 40 लोग शामिल थे और गोली चलने के समय कई लोग पास के बार और रेस्तरां में चले गए।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, मास्क पहने लाजियो समर्थकों के एक समूह ने लियोनीना सडक़ पर मौजूद सेविला के समर्थकों पर छड़ी और चाकू से हमला किया। कई लोगों के पावं में चोट भी लगी।
रोमा,13 फरवरी । इटली के क्लब एएस रोमा ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग प्री-चर्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मुकाबले में मंगलवार रात यहां पोटरे को 2-1 से पराजित किया। मैच 69 मिनट तक बराबरी पर चल रहा था लेकिन इसके बाद, 3 गोल हुए और मुकाबले में रोमांच पैदा हो गया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रोमा की ओर से निकोलो जानिओलो ने दो गोल दागे जबकि पोटरे के लिए एकमात्र गोल एंड्रियन लोपेज ने किया।
स्टाडियो ओलम्पिको में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
दोनों टीमों ने अटैक किए लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही रोमा ने पोटरे के हाफ में गेंद पर नियंत्रण रखते हुए आक्रामक खेल दिखाया।
मैच के 70वें मिनट में जानिओलो ने गोल करते हुए रोमा को बढ़त दिलाई। 76वें मिनट में उन्होंने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
इसके तीन मिनट बाद, लोपेज ने एक गोल किया।
मैच के अंतिम क्षणों में पोटरे ने बराबरी का गोल करने के प्रयास किए लेकिन अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।