नई दिल्ली ,18 फरवरी । क्रिकेट की दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, वेस्टइंडीज के इस धांसू क्रिकेटर ने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को ट्विटर पर दी है। सीडब्ल्यूआई ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अभ्यास शुरू होने से पहले गेल ने इसका ऐलान किया। ऐसे मेंअगर वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में नहीं पहुंचती है तो क्रिस गेल 4 जुलाई 2019 को रिटायर हो सकते हैं। इस दिन विंडीज टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।
ध्यान देने वाली बात ये भी कि टी-20 क्रिकेट में जबदस्त प्रदर्शन करने वाले गेल की लंबे समय बाद हाल में अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले 2 वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। ब्रायन लारा के बाद गेल वेस्ट इंडीज की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
बता दें कि 39 साल के गेल ने 2015 के विश्व कप में जिम्म्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।उन्होंने अबतक 284 वनडे मैचों में 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं ब्रायन लारा के नाम वनडे में 10,405 रन दर्ज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 103 टेस्ट में 7214 और और 56 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1607 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि गेल ने साल 1999 में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला वनडे मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
नई दिल्ली ,17 फरवरी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने भारत की मेजबानी में शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने पर आलोचकों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और अब इसमें दिग्गज सुनील गावसकर का नाम भी शुमार हो गया है। इस महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय आइडियल टीम की झलक भी दिखाई है।
सनी की आदर्श टीम
गावसकर का कहना है कि वह एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में चुनते। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें नहीं शामिल किए जाने पर हैरानी भी जताई। उन्होंने कहा, च्मेरे दिमाग में ऐसे 13 नाम हैं जो निश्चित रूप से इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट में सवार होंगे जो हैं- शिखर, रोहित, विराट कोहली, रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, जाधव, हार्दिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।ज्
कंगारू टीम भारत की मेजबानी में 2 टी20 और 5 वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज के 2 टी20 मैच विशाखापत्तनम और बेंगलुरु (24 और 27 फरवरी) में खेले जाएंगे। इसके बाद 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज का आगाज हैदराबाद में होगा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच दिल्ली (13 मार्च) में खेला जाएगा।
मुंबई,17 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आधिकारिक प्रसारक स्पोर्ट्स चैनल डीस्पोर्ट ने टूर्नमेंट को ब्लैकआउट (भारत में) करने का फैसला किया है। डीस्पोर्ट आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग का भारत में आधिकारिक प्रसारक है। पुलवामा में सीआपीएफ जवानों पर हुए कायराना हमले के बाद चैनल ने ब्रॉडकास्ट को सस्पेंड करने का फैसला किया। इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस टूर्नमेंट के पहले दो सीजन सिर्फ वेब पर थे और पिछले वर्ष ही च्डीस्पोर्टज् इसका आधिकारिक प्रसारक बना था।
चैनल के टॉप ऑफिशल ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा कि हमने ब्रॉडकॉस्ट को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने इस बारे में बताया कि हम राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं और हम यह करने पर विचार कर रहे थे कि यह कैसे किया जाए। इसमें कुछ तकनीकी मुद्दे भी शामिल हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग में तो उसके खिलाड़ी पहले से ही प्रतिबंधित थे और अब उसका टूर्नमेंट भी यहां प्रसारित नहीं होगा। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि 2009 में लाहौर में श्री लंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद से टीमें और खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने से कतराते रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट की देश में वापसी के लिए पाक बोर्ड को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। वह अपने अधिकतर मैच दुबई में आयोजित करवाता है।
उल्लेखनीय है कि टूर्नमेंट के चौथे सत्र का दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आगाज हुआ। छह टीमों वाले इस टूर्नमेंट का आयोजन 14 फरवरी से 17 मार्च तक किया जाने वाला है। इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे। इनका आयोजन यूएई के दुबई, शारजाह और अबूधाबी के अलावा पाकिस्तान के कराची और लाहौर में होगा। फाइनल मुकाबला कराची में 17 मार्च को खेला जाएगा।
नई दिल्ली ,17 फरवरी । दिल्ली डायनामोज की टीम आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में यहां बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी। शनिवार रात को एफसी पुणे को जमशेदपुर एफसी पर 4-1 से मिली जीत के बाद बेंगलुरु की टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंच गई है। बेंगलुरु अब अपने आगे के मैचों में खुलकर खेलेगी।
हालांकि बेंगलुरु को फिर भी दिल्ली के खिलाफ सावधान रहना होगा क्योंकि मेजबान टीम अभी अच्छी लय में है और ऐसे में उसे घरेलू दर्शकों के सामने मात देना मुश्किल है। सबसे अहम बात यह है कि विंटर ब्रेक के बाद बेंगलुरु को चार मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अपने पिछले मैच में ही बेंगलुरु को चेन्नइयन एफसी के हाथों 1-2 से हार मिली थी। इस हार के बावजूद, बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। कोच कार्लोस कुआडार्ट बीते कुछ मैचों से अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा रहे हैं। दिमास डेल्गाडो, उदांता सिंह, अल्बर्ट सेरान को चेन्नई के खिलाफ आराम दिया गया था। दिल्ली की टीम अभी तालिका में नौवें स्थान पर है लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि बेंगलुरु की टीम आसानी से उसे हरा देगी। दिल्ली की टीम बिना किसी दबाव के खेल रही है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच जब भिड़ंत हुई थी तब जोसेफ गोम्बोउ की टीम कोई अंक हासिल नहीं कर सकी थी क्योंकि उदांता ने अंतिम समय में शानदार विजयी गोल किया था।
दिल्ली की टीम बीते चार मैचों से अजेय है। उसे इस दौरान दो मैचो में जीत और दो में ड्रॉ हासिल हुआ है। उसका डिफेंस सुधरा है और इस दौरान टीम ने एफसी गोवा के खिलाफ क्लीन शीट बरकरार रखने के अलावा सिर्फ दो गोल खाए हैं। दिल्ली की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि लालियानजुआला चांग्ते बेंगलुरु के खिलाफ खेलेंगे। वह अभी-अभी नार्वे के क्लब वाइकिंग एफके लिए कुछ मैच खेलकर लौटे हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम अपने घरेलू सीजन को सकारात्मक समापन का प्रयास करती दिखेगी।
नई दिल्ली ,17 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरा देश गम और आक्रोश में है। इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि आतंकियों को शह देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की ओर से इस मामले से जुड़ा कोई बयान व सफाई नहीं दी गई। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अमेरिका, रूस समेत दुनिया के तमाम देशों ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है, लेकिन पाकिस्तान का मुंह अभी भी बंद है।
इस बीच, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने अपने एक रेस्त्रां में लगे इमरान खान की तस्वीर को ढंक दिया। बताया जा रहा है कि क्लब ने यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मान्य इकाई सीसीआई का मुख्यालय मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में है। बता दें कि सीसीआई परिसर में दुनियाभर के कई पूर्व खिलाडिय़ों की तस्वीरें लगी हैं। इनमें 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है।
सीसीआई अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा, इस संबंध में फैसला शुक्रवार को लिया गया। सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां कई क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। कश्मीर में हुए हमले के विरोध हम नाराजगी जताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने इमरान की तस्वीर को अभी ढंक दिया है, लेकिन इस पर से पर्दा कब हटाया जाएगा, यह कह नहीं सकते। इमरान भारत के खिलाफ इस मैदान पर 1987 में दो प्रदर्शनी मैच खेल चुके हैं। यहां पर एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मुकाबला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
गुवाहाटी ,15 फरवरी । ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सीधे गेमों में जीत दर्ज कर गुरुवार को यहां 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि नागपुर की वैष्णवी भाले और असम की अश्मिता चालिहा भी पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहीं। कोर्ट की असमान सतह के कारण 3 प्री च्ॉर्टर फाइनल स्थगित होने के बाद सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रिया मुखर्जी को 28 मिनट में 21-16, 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पूर्व चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने इससे पहले सुबह साउथ एशियाई अंडर-21 चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट नागपुर की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-13 से हराया था। वैष्णवी को तीसरी वरीय श्रेयांशी परदेसी को 19-21, 22-20, 21-11 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता ने दो कड़े मुकाबले जीतकर अंतिम-4 में प्रवेश किया जहां उनका सामना सिंधु से होगा। अश्मिता ने च्ॉर्टर फाइनल में आकर्षी कश्यप को 16-21, 21-17, 21-19 से हराया।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और कौशल धर्मवीर ने सीधे गेमों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ने आर्यमान टंडन को 21-14, 21-10 से हराया जबकि कौशल ने हर्षील दानी को 21-11, 21-19 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सुबह पुरुष वर्ग में समीर वर्मा को आर्यमान के खिलाफ एड़ी की चोट के कारण मैच के बीच से हटना पड़ा। तब मैच का स्कोर 21-16, 1-8 था।
वर्मा के बाद साइना नेहवाल ने कोर्ट पर कदम रखा। उनका मुकाबला प्री च्ॉर्टर फाइनल में श्रुति मंदाना से था लेकिन उन्होंने कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद तुरंत ही स्पष्ट कर दिया कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है और वह इस असमान सतह वाले कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव (प्रतियोगिता) ओमार राशिद ने इसके बाद साइना, पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत से जुड़े तीन मैचों को स्थगित कर दिया। आयोजकों ने इसके बाद साइना और कश्यप के प्री च्ॉर्टर फाइनल मैचों के लिए टीआरपी इंडोर स्टेडियम में सीमेंट के फर्श पर लकड़ी का नया कोर्ट तैयार किया जबकि दूसरे वरीय प्रणीत ने असम बैडमिंटन अकैडमी के कोर्ट पर खेलने का फैसला किया।
पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोहन कपूर और सौरभ शर्मा को 21-11, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने रूपेश कुमार और वी दीजू की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-8, 18-21, 22-20 से पराजित किया। अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला तथा कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई।