नई दिल्ली ,20 फरवरी । पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी इतनी ज्यादा बढ़ चुका है कि अब वर्ल्ड कप 2019 में दोनो देशों के मध्य होने वाले मुकाबले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि विश्व कप में इस दोनों के बीच होने वाले मैच को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का इससे कोई लेना-देना नहीं है , लेकिन अगर हमारी सरकार को लगता है कि हमें पाक से नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।
विशेषज्ञों की मानें तो अगर पाकिस्तान से भारत मैच नहीं होता है, तो उस मैच के अंक मिल पाक को मिल जाएंगे। वहीं, आगर फाइनल में भारत-पाक का सामना हुआ और टीम इंडिया नहीं खेली तो पाकिस्तानी टीम बिना खेले ही चैम्पियन बन जाएगी। बता दें कि भारत-पाक की टीमें पिछली बार आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आमने-सामने हुई थीं। तब फाइनल जीतकर पाक टीम चैम्पियन बनी थी। बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
वहीं आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेव रिचर्डसन ने इस मामले पर मे कहा है कि हमें अभी तक दोनों बोर्ड की ओर से मैच नहीं खेलने को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही हमने भी दोनों बोर्ड को इस मामले में कुछ नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस घटना से प्रभावित हुए लोगों के साथ है। हम बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित अपने सदस्यों के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल वर्ल्ड कप के तय कार्यक्रम के अनुसार भारत-पाक मैच सहित किसी भी अन्य मुकाबले के नहीं खेले जाने के कोई संकेत नहीं है।
नई दिल्ली ,19 फरवरी । खिलाडिय़ों के बीच किसी क्रिकेट मैच में बहस होना या स्लेजिंग तो आम बात है लेकिन न्यू जीलैंड में मैच के दौरान अंपायर के साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया। एक क्लब मैच के दौरान रविवार को यह घटना हुई जिसमें अंपायर के साथ ही दुर्व्यहार किया गया। होरोवहेनुआ कपिती के क्लब पारापारौमु और वेरारोआ के बीच मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर विरोध जताया तो उनके साथ ही मारपीट की गई।
स्टफ डॉट एनजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पारापारौमु के खिलाड़ी को ही मैच में अंपायर बनाया गया था और उनके फैसले पर विरोध जताते हुए वेरारोआ के खिलाड़ी ने मारपीट शुरू कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, यदि यह सब किसी सडक़ पर होता तो उसे शारीरिक तौर पर बड़ा नुकसान कहा जाता, तो यह मैदान पर होना सही कैसे हो सकता है।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, मैं जानता हूं किसने यह सब किया, वहां मौजूद सभी लोग जानते हैं। यह बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि उस खिलाड़ी ने अंपायर को जब तीसरी मार किक किया, तो टीम के दूसरे साथियों ने उन्हें पीछे खींचा।
न्यू जीलैंड क्रिकेट के पब्लिक अफेयर्स मैनेजर रिचर्ड बुक ने कहा, हम इस मामले की विस्तृत जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, न्यू जीलैंड क्रिकेट क्रिकेट में किसी भी तरह के शारीरिक नुकसान को स्वीकार नहीं करता। मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की लेकिन अंपायर की ओर से किसी भी तरह का केस फिलहाल नहीं किया गया है।
नई दिल्ली,19 फरवरी । एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल (49 किलो) और पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन (51 किलो) समेत 4 भारतीय मुक्केबाज बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंच गए । पुरुष वर्ग में भारतीय चुनौती सिर्फ अमित के रूप में बची है जिसने मोरक्को के सईद मुर्ताजी को 3-2 से हराया। अब उनका सामना कजाकिस्तान के तेमिरतास जुसुपोव से होगा। दो बार की राष्ट्रीय पदक विजेता जरीन ने पोलैंड की सैंड्रा ड्राबिक को 3-2 से मात दी।
महिला वर्ग में मंजू रानी (48 किलो) और मीना कुमारी देवी (54 किलो) भी फाइनल में पहुंच गई। रानी ने बुल्गारिया की एमी मारी तोडोरोवा को हराया जबकि मीना ने रूस की एकातेरिना एस को मात दी। पी बासुमतारी (64 किलो), नीरज (60 किलो) और लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) को सेमीफाइनल में हारने के बाद ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। बासुमतारी को इटली की वेलेंटिना अलबर्टी ने हराया जबकि नीरज को स्वीडन की एग्नेस एलेक्सियूसन ने मात दी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और इंडिया ओपन विजेता बोरगोहेन को चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन ने मात दी। भारत ने पिछली बार इस टूर्नमेंट में 11 पदक जीते थे।
नई दिल्ली ,19 फरवरी । मिनर्वा पंजाब एफसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से आई लीग फुटबॉल मैच अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए, हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी। एआईएफएफ ने अभी तक मैच को जब्त नहीं बताया है। फीफा के दिशा निर्देशों के अनुसार मैच जब्त होने पर मैदान पर आने वाली टीम को पूरे अंक दिए जाएंगे।
मजबूर करने का आरोप
मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने कहा,‘हमने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर दी है ताकि हमें ऐसे समय में श्रीनगर में खेलने को मजबूर नहीं किया जाए।’ उन्होंने कहा,‘सोमवार को भी 12 घंटे चली मुठभेड़ में चार सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद भी वे कह रहे हैं कि हम वहां जाकर फुटबॉल खेलें।’ आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने एक बयान में कहा, ‘श्रीनगर में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने मैच कराने के लिए मंजूरी दे दी है। एआईएफएफ ने आश्वासन दिया है कि खिलाडिय़ों और अधिकारियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।’
ईस्ट बंगाल को इंतजार
ईस्ट बंगाल ने कहा कि रियाल कश्मीर फुटबॉल क्लब के खिलाफ श्रीनगर में आई लीग के आगामी मुकाबले के लिए उन्हें एआईएफएफ के जवाब का इंतजार है। ईस्ट बंगाल को 10 फरवरी को रियाल कश्मीर एफसी से खेलना था लेकिन भारी बर्फबारी के कारण मुकाबला 28 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया। ईस्ट बंगाल ने स्थान में परिवर्तन के लिए एआईएफएफ को पत्र लिखा है।
कोलकाता ,18 फरवरी । भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 9 महीने के बाद पूरी तरह फिट होकर सैयद मुश्ताक अली टी20 घरेलू टूर्नमेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। बंगाल ने रविवार को इस टूर्नमेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें साहा को भी जगह दी गई है। साहा आखिरी बार पिछले साल 25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मैदान पर दिखे थे।
इसके बाद वह चोटिल हो गए और उन्हें कंधे की सर्जरी करानी पड़ी। साहा ने वापसी पर कहा, ‘मैं इस टूर्नमेंट को सामान्य विश्राम के बाद वापसी की तरह ले रहा हूं। मेरे लिये यह सत्र की शुरुआत है।’ ग्रुप डी में शामिल बंगाल इस टूर्नमेंट में अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को कटक के खिलाफ मैच से करेगा।
साहा के टीम से बाहर होने के बाद पिछले 9 महीने में परिस्थितियां काफी बदल गई है, क्योंकि ऋषभ पंत ने राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की कर ली है। बंगाल के 34 साल के विकेटकीपर ने कहा, ‘मैं कभी चयन के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता हूं। यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरा ध्यान उन चीजों पर है जिस पर मेरा नियंत्रण है। मैं उन मौकों को पूरी तरह भुनाने की कोशिश कर रहा हूं जो मेरे हाथ में है।’
भारत को अगला टेस्ट मैच एकदिवसीय विश्व कप के बाद जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में खेलना है। मनोज तिवारी बंगाल की कप्तानी करेंगे। बंगाल ने पिछली बार 2010-11 में इस खिताब को जीता था।
टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, विवेक सिंह, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाहबा अहमद, प्रदीप प्रमाणिक, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, इशान पोरेल, प्रयास रे बर्मन और अयान भट्टाचार्जी।
कराची ,18 फरवरी । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के कुछ स्थलों से उसके पूर्व खिलाडिय़ों की तस्वीरों को हटाया जाना ‘अफसोसजनक’ है। पीसीबी ने कहा कि वह इस मुद्दे को अगले महीने आईसीसी की बैठक के दौरान बीसीसीआई के समक्ष उठाएगा। रविवार देर रात जारी बयान में पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने कहा कि खेल ने हमेशा राजनीतिक तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। आईसीसी की बैठक दुबई में होनी है लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है।
वसीम ने बयान में कहा, ‘हमारा हमेशा से मानना रहा है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। इतिहास गवाह है कि खेल, विशेषकर क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों के बीच खाई को पाटने में अहम भूमिका निभाई है।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब और स्थल में से एक का पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य दिग्गज क्रिकेटरों की तस्वीर ढकना या हटाना बेहद अफसोसजनक कार्रवाई है।’
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान मारे गए थे। इस घटना के बाद मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने इमरान की तस्वीर को ढक दिया था जबकि पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया।
पीसीबी के प्रबंध निदेशक ने साथ ही पुष्टि की कि भारत की प्रोडक्शन कंपनी आईएमजी रिलायंस पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों में प्रोडक्शन से पीछे हट गई है। पुलवामा हमले के विरोध में आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल के आधिकारिक प्रोडक्शन साझेदार के रूप में हटने की घोषणा की।