खेल-खिलाड़ी

पहले टी20 में जीतते-जीतते हार गया भारत
Posted Date : 25-Feb-2019 1:13:20 pm

पहले टी20 में जीतते-जीतते हार गया भारत

नई दिल्ली,25 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद तक खिंचे कम स्कोर वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां भारत पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (36 गेंदों पर 50 रन) के अर्धशतक से पहले 9 ओवरों में 76 रन जुटाए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (37 गेंदों पर नाबाद 29) की मौजूदगी के बावजूद वह आखिरी के 11 ओवरों में केवल 50 रन ही बना सका।
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने उसे 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल (43 गेंद पर 56) और डार्सी शॉर्ट (37 गेंद पर 37) के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी से एक समय आसान जीत की तरफ से बढ़ रहा था, लेकिन भारत ने शानदार वापसी की। इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह (16 रन देकर तीन विकेट) को जाता है।
यूं रोमांचक हुआ मैच
मैक्सवेल के आउट होने के बाद शॉर्ट और एश्टन टर्नर के आउट होने से मैच अचानक रोमांचक बन गया। मार्कंडेय ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी करके 18वें ओवर में केवल पांच रन दिए। ऑस्ट्रेलिया को दो ओवरों में 16 रन की दरकार थी। बुमराह ने 19वें ओवर में केवल दो रन दिए तथा पीटर हैंडसकॉम्ब (15 गेंद पर 13) और नाथन कूल्टर नाइल (चार) को आउट करके भारतीय खेमे में उम्मीद जगा दी, लेकिन उमेश आखिरी ओवर में 14 रन लुटा गए।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही एक वक्त मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया के सामने अंतिम छह गेंदों पर 14 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य आ गया। उमेश यादव आखिरी ओवर करने आए। उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज जे. रिचर्डसन (नाबाद 7) और पैट कमिंस (नाबाद 7) थे। इन दोनों ने उमेश पर एक एक चौका लगाया। कमिंस ने 5वीं गेंद चार रन के लिए भेजी और अंतिम गेंद पर दो रन लेकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन पर पहुंचा दिया।

लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं
Posted Date : 23-Feb-2019 10:12:49 am

लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं

0-बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रचा इतिहास
बेंगलुरू ,23 फरवरी । देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बेंगलुरू में एयरो इंडिया-2019 एयर शो के चौथे दिन लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। इस उड़ान के साथ ही तेजस में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला सह-पायलट बन गई हैं।बता दें कि अब तक इस विमान में किसी महिला ने उड़ान नहीं भरी है। 
दरअसल एयरो इंडिया का चौथा दिन महिला दिवस के तौर मनाया जा रहा है और इसी के चलते सिंधु को ये मौका मिला। वहीं सभी महिला चालक दल अन्य विमानों को भी उड़ाएंगीं। बताया जा रहा है कि तीन महिला आईएएफ फाइटर पायलट बीएई सिस्टम्स पीएलसी के हॉक- आई एडवांस्ड जेट ट्रेनर को उड़ाएंगी, इसके अलावा एक उन्नत रूसी निर्मित मिग -21 भी होगा।
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत एयरो इंडिया 2019 में तेजस से उड़ान भर चुके हैं। उन्होंने तेजस के दो सीटर ट्रेनिंग विमान में पायलट के पीछे बैठकर आसमान में एक चक्कर लगाया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार इस विमान को एक दिन पहले ही एयर शो में अंतिम परिचालन अनुमति मिली थी जो इस बात का संकेत है कि यह विमान लड़ाकू मिशन के लिए तैयार है। 
बता दें कि इस विमान में अब तक वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ, केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पीएस विजय राघवन, महानिदेशक (अधिकग्रहण) अपूर्व चंद्रा और वायुसेना के सह प्रमुख एयर वाइस मार्शल बीआर कृष्णा भी एयरो इंडिया 2019 में उड़ान भर चुके हैं।

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट : श्रीलंका को जीत के लिए 137 रनों की दरकार
Posted Date : 23-Feb-2019 10:12:30 am

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट : श्रीलंका को जीत के लिए 137 रनों की दरकार

पोर्ट एलिजाबेथ ,23 फरवरी । यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका मेजबान दक्षिण अफ्रीका को मात देने से 137 रन दूर है। श्रीलंका ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम द्वारा रखे गए 197 रनों के लक्ष्य के जवाब में दो विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक ओशडा फर्नाडो 17 और कुशल मेंडिस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच का दूसरा दिन रोमांचक रहा। पहले दिन का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 60 रनों के साथ करने वाली श्रीलंका दूसरे दिन भोजनकाल से पहले ही 154 के कुल स्कोर पर सिमट गई। 
इस पारी में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने चार और डुआने ओलीवर ने तीन विकेट अपने नाम किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 222 रन बनाए थे और इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 68 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। सुरंगा लकमल और धनंजय डी सिल्वा ने हालांकि मेजबान टीम को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और सिर्फ 128 रनों पर ढेर कर दिया। इस कारण श्रीलंका को चौथी पारी में 197 रनों का लक्ष्य मिला। लकमल ने चार तो वहीं डी सिल्वा ने तीन विकेट अपने नाम किए। 
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दो रन के भीतर दो झटके लग गए। 32 रनों के कुल स्कोर पर रबादा ने लाहिरू थिरिमाने (10) को पवेलियन भेज दिया। दिमुथ करुणारत्ने (19) को दो रन बाद ओलीवर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद हालांकि फर्नांडो और मेंडिस ने टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। जिस तरह से इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा है उसे देखते हुए श्रीलंका के लिए जीत आसान नहीं होगी। 

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के टिकट कल से बिकेंगे
Posted Date : 20-Feb-2019 10:21:12 am

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के टिकट कल से बिकेंगे

दुबई ,20 फरवरी । ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के टिकट इस प्रतियोगिता के शुरू होने से एक साल पहले गुरुवार से बिक्री के लिये उपलब्ध रहेंगे। आईसीसी ने बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक फाइनल सहित महिलाओं के सभी 23 मैचों के टिकट टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट टी20वर्ल्डकप.काम से खरीद सकते हैं।
महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा। टूर्नमेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। पिछले कुछ वक्त से आईसीसी महिला टूर्नमेंट के लिए भी विश्व भर में लोगों की रुचि बढ़ी है। 
इस टूर्नमेंट का फाइनल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा। दुनिया की चोटी की दस टीमें इस टूर्नमेंट में भाग लेंगी जिनके बीच आस्ट्रेलिया के छह शहरों में मैच खेले जाएंगे।

कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन ने पाक खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटाईं
Posted Date : 20-Feb-2019 10:19:54 am

कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन ने पाक खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटाईं

बेंगलुरु ,20 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघ अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा रही हैं। अब कर्नाटक असोसिएशन ने भी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली हैं। सोमवार को ही धर्मशाला स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली गई थीं।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने सैन्य बलों को समर्थन देने और पुलवामा में हुए हमले के विरोध में अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए यह फैसला किया है। हमने सभी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा दी हैं, इनमें इमरान खान की भी तस्वीर शामिल है।
इससे पहले मोहाली स्टेडियम से भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गईं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी मंगलवार को अपने मुख्यालय में से 13 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें हटा ली हैं। एचपीसीए से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, पंजाब क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ ने भी अपने-अपने कार्यालयों से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरों को हटा लिया था।
पुलवामा हमले की पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी जमकर निंदा की है। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने तो विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की भी बात की। वीरेंदर सहवाग ने अपने स्कूल में पुलवामा के शहीदों के बच्चों को पढ़ाने की घोषणा की है।

यह आर-पार की लड़ाई का वक्त है: युजवेंद्र चहल
Posted Date : 20-Feb-2019 10:19:02 am

यह आर-पार की लड़ाई का वक्त है: युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली ,20 फरवरी । टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई की बात कही। उन्होंने कहा कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में हर कुछ दिनों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। अब आरपार की लड़ाई का वक्त है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच खेलने के सवाल पर चहल ने कहा कि इसका फैसला तो सरकार और बीसीसीआई ही कर सकती है।
पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए पूरा देश एकजुट है। ऐसे मौके पर चहल ने कहा, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है या नहीं, इसका फैसला हम नहीं कर सकते। कोई एक या दो खिलाड़ी इसका फैसला नहीं कर सकते। यह सरकार और बीसीसीआई को ही तय करना है। जहां तक आतंक को बढ़ावा देनेवालों की बात है तो अब वक्त आ गया है कि आतंक के आकाओं के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाया जाए।
28 साल के इस लेग स्पिनर ने कहा कि अब भारत के संयम की बहुत परीक्षा हो चुकी है और एक बार सब मामला तय हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यह एक बार में अब तय हो जाना चाहिए और हमेशा के लिए होना चाहिए। हम अब और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हर तीन महीने पर हम सुनते हैं कि सीमा पार से होनेवाले आतंकवादी हमलों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।
पुलवामा शहीदों के लिए पूरा देश एकजुट है और एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाने की बात कर रहा है। चहल ने भी ऐसे ही विचार जाहिर करते हुए कहा, अब वक्त आ गया है कि इस मामले को आमने-सामने रखकर सुलझाना चाहिए। अगर इसका मतलब आर-पार की लड़ाई है तो यही सही। फिलहाल चहल और कुलदीप की स्पिन जोड़ी को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।