हैदराबाद ,01 मार्च । विराट कोहली की टीम इंडिया ट्वंटी-20 सीरीज की हार को पीछे छोड़ते हुए शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने उतरेगी। सीरीज का पहला मैच यहां खेला जाना है। इंग्लैंड की जमीन पर होने वाला विश्व कप अब 90 दिन दूर रह गया है और भारत के पास अपनी विश्व कप टीम को अंतिम रूप देने के लिए यह अंतिम सीरीज है। भारतीय खिलाडिय़ों को इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में हिस्सा लेना है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद पाकिस्तान के साथ यूएई में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
भारत के पास विश्व कप से पहले जहां पांच वनडे मैच हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप से पहले 10 मैच बचे हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के पहले दो वनडे और आखिरी तीन वनडे के लिए टीमें घोषित की हैं जिनमें एक-दो परिवर्तन हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पिछले महीने वनडे टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि विश्व कप टीम लगभग तैयार हो चुकी है और एक-दो स्थानों को भरा जाना बाकी है।
आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण ट्वंटी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे और वह वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। हालांकि पांड्या की टीम में जगह को कोई खतरा नहीं है लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में विजय शंकर के पास एक आलराउंडर के रूप में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। भारत ने अपने पिछले दो विदेशी दौरों में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज 2-1 से और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। भारत इस लय को इस सीरीज में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगा चाहे वह ट्वंटी-20 सीरीज में 0-2 से क्यों न हार गया हो।
वालेंसिया ,01 मार्च । स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो के विजयी गोल की मदद से स्पेनिश क्लब वालेंसिया ने रियल बेतिस को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में वालेंसिया का सामना चार बार की चैम्पियन बार्सिलोना से होगा। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। वालेंसिया और रियल बेतिस के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था और अब उसने गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 1-0 से जीत दर्ज कर कुल 3-2 के स्कोर के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
यहां करीब 45200 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण की शुरुआती मिनटों में मेहमान रियल बेतिस की टीम को तीन मौके मिले, लेकिन वह मेजबान टीम के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए और पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत से ही वालेंसिया ने अपना आक्रमण तेज कर दिया और इसका फायदा उसे जल्दी ही गोल के रूप में मिला। मुकाबले के 56वें मिनट में गामेरियो की मदद से मोरेनो ने गोल दागकर वालेंसिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। रियल बेतिस की टीम ने इसके बाद मैच में बराबरी हासिल करने की भरपूर कोशिश लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
वालेंसिया ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। सात बार की चैम्पियन वालेंसिया अब आठवीं बार यह खिताब जीतने के लिए फाइनल खेलेगा। वहीं, बार्सिलोना लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी। उसने कुल मिलाकर 30 बार यह प्रतियोगिता जीती है।
तिरुवनंतपुरम, 28 फरवरी । इंडिया अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पारी और 158 रनों से मात दे दी। भारत की युवा टीम की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल, वैभव कांदपाल के अलावा रेक्स सिंह और अंशुल कम्बोज रहे।
इंडिया अंडर-19 टीम ने मेजबान टीम को पहली पारी में 152 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद मेजबान टीम ने यशस्वी की 173 और वैभव की 120 रनों की पारी के दम पर 395 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 243 रनों की बढ़त ले ली थी। बल्लेबाजों के बाद मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को दूसरी पारी में महज 85 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की।
रेक्स ने चार तो वहीं अंशुल ने तीन विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी ने बनाए। मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 50 रनों के साथ की थी। भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन उसके बाकी के आठ विकेट सिर्फ 35 रनों के भीतर ही गंवा दिए।
मुंबई, 28 फरवरी । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया।
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 66, पूनम राउत ने 56, दीप्ति शर्मा ने 27 और शिखा पांडे ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कैथरन ब्रंट ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
लंदन, 28 फरवरी । मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान के सम्मान बोर्ड पर अब महिला खिलाडिय़ों की उपलब्धियों को भी अंकित करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 135 साल पुराने एमसीसी ने अब वनडे क्रिकेट में भी शतक लगाने और पांच विकेट लेने वाली महिला खिलाडिय़ों के नाम अपने सम्मान बोर्ड पर लिखने का निर्णय लिया है। इससे पहले, केवल टेस्ट मैचों में ही शतक जमाने और पांच विकेट लेने वाले खिलाडिय़ों को नाम लॉडॅर्स के सम्मान बोर्ड पर रेखांकित किया जाता था। यह बदलाव 2019 सीजन से पहले च्होम ऑफ क्रिकेटज् में नवीनीकरण अभियान का एक हिस्सा है।
नए बदलाव होने से साराह टेलर, क्लेयर टेलर और कैरोलिन एटकिंस जैसी इंग्लैंड की महिला खिलाडिय़ों का नाम इस सम्मान बोर्ड पर लिखा जा सकता है। ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऐतिहासिक लॉर्डस में वनडे में शतक जड़ा है। उनके अलावा कैथरीन ब्रंट और आन्या श्रूबसोल जैसी गेंदबाज भी इस सम्मान बोर्ड पर अपना नाम लिखवाने की हकदार हो गई हैं। श्रूबसोल ने 2017 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 46 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
महिला खिलाडिय़ों के अलावा माइकल एर्थटन, रिकी पोंटिंग और मुथैया मुरलीधरन जैसे पुरुष खिलाडिय़ों का नाम भी लॉर्ड्स के सम्मान बोर्ड पर लिखा जाएगा। ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में या तो शतक लगाया है या फिर पांच विकेट लिए हैं। इनका नाम किसी कारणवश नहीं खिला गया था। हालांकि भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लॉर्डस के सम्मान बोर्ड पर अपना नाम नहीं लिखवा पाए। सचिन ने लॉर्ड्स में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन ही रहा है। तीन वनडे भी खेले हैं जिसमें 30 ही उनका सर्वोच्च स्कोर है।
सचिन ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर केवल एक शतक लगाया है। लेकिन उनका यह शतक एमसीसी के खिलाफ विश्व एकादश की ओर से खेलते हुए आया था, जब उन्होंने 125 रनों की पारी खेली थी। एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव गाइ लेवेंडर ने कहा, अब हम वनडे मैचों के लिए भी वही उपलब्धियां को मान्यता दे रहे हैं, जो हमने कई वर्षों तक टेस्ट मैचों के लिए दी हैं। लॉर्ड्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसमें महिला क्रिकेट को पहली बार ड्रेसिंग रूम में सम्मान दिया गया है।
मुंबई ,26 फरवरी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के महिला टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई नए चेहरे शमिल किया गया है। अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश का हिस्सा रहीं कोमल जांजड और भारतीय फुलमाली को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि वेदा कृष्णामूर्ति दो महीने बाद टीम में लौट हीं।
टी-20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट नहीं हैं ऐसे में स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी गई है। वनडे में हरमनप्रीत कौर का स्थान लेने वाली हर्लिन देयोल को टी-20 में पहली बार जगह मिली है। डायलान हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पुनिया को टीम से बाहर जाना पड़ा है। यह तीनों मैचों की सीरीज गुवाहाटी में खेली जाएगी। पहला मैच चार मार्च को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 सात तथा नौ मार्च को खेला जाएगा।
टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुणधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल।