खेल-खिलाड़ी

क्रिस गेल की एक और विध्वंसक पारी, टूटे कई वर्ल्ड रेकॉर्ड
Posted Date : 03-Mar-2019 12:48:44 pm

क्रिस गेल की एक और विध्वंसक पारी, टूटे कई वर्ल्ड रेकॉर्ड

नई दिल्ली,03 मार्च । विध्वंसक फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल ने एक और जोरदार पारी खेली। ग्रॉस आइसलेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी वनडे मैच में 5 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए महज 27 गेंदों में 77 रन ठोक डाले। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड से मिले 114 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.1 ओवर में ही पा लिया। इससे पहले ओशाने थॉमस की (21 रन देकर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 113 रनों पर ढेर कर दिया था।
19 गेंदों में अर्धशतक 
बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने पहला ओवर करने आए क्रिस वोक्स को दो चौके और एक छक्का उड़ाया। उनकी तूफानी पारी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। 8वें ओवर की गेंद पर जब गेल को मार्कवुड ने बोल्ड किया तो विंडीज 93 रन बना चुकी थी।
वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे तेज पचासा 
यह वेस्ट इंडीज की ओर से लगाया गया वनडे में सबसे तेज अर्धशतक रहा। गेल ने डैरेन सैमी के 20 गेंदों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। सैमी ने 24 मई, 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एंटिगा में यह रेकॉर्ड बनाया था। सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रेकॉर्ड 16 गेंद में पचासा और 31 गेंद में शतक लगाया था।
सीरीज में बनाए 424 रन 
इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके गेल ने इस 5 मैचों की सीरीज में 4 इनिंग में 424 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। इस दौरान उनका औसत 106 और स्ट्राइकरेट 134.17 का रहा। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में गेल ने चौके से ज्यादा छक्के (20 चौके और 39 छक्के) उड़ाए।

आईएसएल-5: आज घर में दिल्ली से भिड़ेगी एटीके
Posted Date : 03-Mar-2019 12:48:14 pm

आईएसएल-5: आज घर में दिल्ली से भिड़ेगी एटीके

कोलकाता ,03 मार्च । दो बार की विजेता एटीके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज साल्ट लेक स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज से भिड़ेगी। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं और यह मैच इन दोनों टीमों का लीग का आखिरी मैच है। एटीके के पास शानदार अटैकिंग यूनिट है, बावजूद इसके टीम को संघर्ष करना पड़ा। कालू ऊचे जब से चोट से लौट कर आए हैं वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। मैनयुएल लैंजारोते अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल नहीं कर पाए तो वहीं एवरटन सांतोस भी प्रभाव नहीं छोड़ सके। भारत की राष्ट्रीय टीम हिस्सा बलवंत सिंह एटीके के इस सीजन में कुल 16 गोलों में से सिर्फ एक गोल ही कर पाए हैं। 
दिल्ली की टीम बीते छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारी है। उसने बीते मैचों में 18 में से 14 अंक हासिल किए हैं। उसकी यह शानदार फॉर्म तब आई जब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। दिल्ली के इस सीजन का प्रदर्शन भी बीते सीजन की तरह ही है। वह लीग के पहले फेज में संघर्ष करती रही थी और जब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी तब उसने अच्छा किया था। दिल्ली को डिफेंडर मार्टी क्रेस्पी की कमी खेलगी जो चोटिल हैं। इस मैच में सभी की नजरें लालिजुआला चांग्ते पर होंगी। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उलिसे डाविला ने अपनी योग्यता दिखाई है और दिल्ली के सुधरे हुए खेल में उनका बड़ा हाथ है। एटीके ने घर में इस सीजन में सिर्फ तीन जीत ही हासिल की हैं। अब देखना होगा कि क्या वो इस सीजन का अंत घर में खेलते हुए जीत के साथ कर पाएगी  या दिल्ली उससे अपनी पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लेगी।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला-टर्नर करेंगे पदार्पण
Posted Date : 02-Mar-2019 10:46:34 am

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला-टर्नर करेंगे पदार्पण

0-हैदराबाद वनडे
हैदराबाद ,02 मार्च । आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आ रहा है। 
आस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है। यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है। भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ। 

न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर, विलियमसन का दोहरा शतक
Posted Date : 02-Mar-2019 10:45:54 am

न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर, विलियमसन का दोहरा शतक

हेमिल्टन ,02 मार्च । कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 200) के शानदार दोहरे शतक और मध्यक्रम के बल्लेबाजों की साहस भरी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को छह विकेट पर 715 रन का विशालकाय स्कोर बनाने के साथ ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में न्यूजीलैंड का यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले कीवी टीम ने वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 रन बनाए थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने आज तीसरे दिन पहली पारी के 451 रन पर चार विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। सभी कीवी बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों को खूब छकाया। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर विलियमसन और नील वैगनर (47) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। इसी दौरान विलियमसन ने अपना शतक भी पूरा किया। इबादत हुसैन ने वैगनर को लिटन दास के हाथों कैच करा उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। वैगनर ने 35 गेंदों पर 47 रन की अपनी तूफानी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। 
इसके बाद अपने कप्तान का साथ देने आए विकेटकीपर बी जे वॉटलिंग ने भी सधी हुई बल्लेबाजी की और 67 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए। वॉटलिंग को मेहदी हसन ने लिटन दास के हाथों कैच करा कीवी टीम को छठा झटका दिया। इसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन डि ग्रैंडहोम (नाबाद 76) ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर बहुत तेजी से रन बटोरे। ग्रैंडहोम ने 53 गेंदों पर 76 रन की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए और वह अंत तक नाबाद रहे। कीवी कप्तान ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही 715 रन पर छह विकेट के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। विलियमसन ने 257 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। विलियमसन ने अपनी पारी में 19 बेहतरीन चौके भी लगाए। 
इसके अलावा कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (161) और जीत रावल (132) की शानदार शतकीय पारियों ने भी इस विशाल स्कोर में अहम योगदान दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी के आधार पर बंगलादेश के खिलाफ 481 रन की विशाल बढ़त हासिल भी हासिल कर ली। मेहदी हसन खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने पांच की औसत से 49 ओवर में 246 रन दिए। 
बंगलादेश की ओर से सौम्य सरकार और हसन ने दो-दो, महमुदुल्लाह और इबादत ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में बंगलादेश ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं और वह अभी भी मेजबान टीम से 307 रन पीछे है। बंगलादेश के सौम्य सरकार 39 रन और महमुदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

आईएसएल-5 : आज मुंबई और पुणे होगी आमने-सामने
Posted Date : 02-Mar-2019 10:45:10 am

आईएसएल-5 : आज मुंबई और पुणे होगी आमने-सामने

पुणे ,02 मार्च । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज मेजबान एफसी पुणे सिटी का सामना मुंबई सिटी एफसी से श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में होगा। पहले ही अंतिम-4 में पहुंच चुकी मुंबई इस मैच को जीत प्लेऑफ में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी। 
इस मैच में जीत मुंबई को अंकतालिका में तीसरे स्थान के साथ लीग चरण का अंत करने में मदद करेगी और ऐसे में सेमीफाइनल में उसे एफसी गोवा से भिडऩा होगा। अगर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी केरला ब्लास्टर्स को मात दे देती है तो जॉर्ज कोस्ट की मुंबई को फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर कायम बेंगलुरू एफसी से मुकाबला करना होगा।
मुंबई ने अपने आखिरी मैच में एटीके को 3-1 से मात देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की थी। इस जीत में उसके स्टार स्ट्राइकर मोदू सोगू का अहम योगदान रहा था, जिन्होंने हैट्रिक लगाई थी। सेनेगल के इस खिलाड़ी के अब 12 गोल हो चुके हैं। कल होने वाले मैच में एक बार फिर उन्हीं पर नजरें होंगी। 
कोस्टा ने कहा कि उन्हें इस मैच में जीत से कम कुछ भी नहीं चाहिए। इस मैच में मुंबई को शौविक चक्रबर्ती और सेहनाज सिंह के बिना उतरना होगा। इन दोनों को इस मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
इन दोनों के बीच हुए पिछले मैच में पुणे को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। प्लेऑफ में जगह न बनाने वाली पुणे इस मैच में हिसाब बराबर कर लीग का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। 
फिल ब्राउन की पुणे के पास अंकतालिका में छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत करने का मौका है। इसके लिए उन्हें शनिवार को जीतना होगा और एटीके को अपने अंतिम मैच में हारना होगा। 
ब्राउन जब से टीम के कोच बने हैं, टीम ने अच्छा किया है। उसे बीते पांच मैचों में से सिर्फ एक में हार मिली है। उसे दिल्ली डायनामोज ने पिछले मैच में मात दी थी। पुणे उस हार से बाहर आना चाहेगी। 
ब्राउन भी अपने स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी मार्सेलिन्हो और सेंटर बैक मार्टिन डिएज के प्रतिबंध से परेशान हैं, जबकि आशिके कुरुनियन चोटिल हैं। 
इस मैच में पुणे इयान ह्यूम और डिएगो कार्लोस पर निर्भर रहेगी।

टीम इंडिया ने विंग कमांडर अभिनंदन को दी सलामी
Posted Date : 02-Mar-2019 10:44:17 am

टीम इंडिया ने विंग कमांडर अभिनंदन को दी सलामी

0-कोहली बोले आप है असली हीरो 
नई दिल्ली ,02 मार्च । पाकिस्तान की धरती में घुसकर मात देने वाले भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वापिस वतन लौट आए है। पूरे देश में अभिनंदन के वापिस आने पर खुशी मनाई गई। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अभिनंदन को कुछ अलग ही अंदाज में सलामी दी है। 
टीम इंडिया ने एक जर्सी जारी की है जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखा है और जर्सी नंबर है 1। भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई है, इसी जर्सी को पहन कर भारतीय टीम वल्र्ड कप में खेलेगी। इसी दौरान भारतीय टीम ने अभिनंदन के नाम की भी जर्सी जारी की। जर्सी का नंबर एक दिया गया यानी उन्हें सभी खिलाडिय़ों से ऊपर की प्राथमिकता दी गई है। यानी अब भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को नंबर 1 की जर्सी नहीं दी जाएगी, क्योंकि अब वह अभिनंदन के नाम पर है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जताई। विराट ने एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि आप असली हीरो हैं, हम आपको सर झुका कर सलाम करते हैं, जय हिंद।