नई दिल्ली ,08 मार्च । बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के लिए वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया। इस अनुबंध में जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी को फायदा पहुंचा है। नएअनुबंध के तहत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है, वहीं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ए ग्रेड में रखा गया है।
वहीं भारतीय पुरुष टीम के बड़े खिलाडिय़ों की ए+ श्रेणी में सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं ए श्रेणी में अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पुजारा, रहाणे, धौनी, शिखर धवन, शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को जगह मिली है।
भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर्स की सूची में ए ग्रेड में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। बता दें कि पुरुष सीनियर क्रिकेटर के ए+ ग्रेड के प्लेयर्स को सलाना 7 करोड़ रुपये और ए ग्रेड के प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं महिला सीनियर क्रिकेटर के ए ग्रेड की खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपये सलाना दिए जाएंगे।
इसके अलावा बी ग्रेड में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। ओपनर केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड के खिलाडिय़ों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सी ग्रेड में 7 खिलाडिय़ों को रखा गया है। इसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं। इन प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।
गुवाहाटी ,07 मार्च । कैथरीन ब्रंट (3 विकेट) की अगुआई में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
भारतीय महिलाएं बड़ी मुश्किल से 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाने में सफल हो पाईं। तीन मैचों की टी-20 में 1-0 की बढ़त ले चुकी इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 112 रनों की दरकार है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत को शुरुआत अच्छी मिली। हर्लिन देयोल ने पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया। मंधाना के रूप में भारत ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट खोया। उन्हें ब्रंट ने आउट किया।
जेम्मिाह रोड्रिगेज (2) को ब्रंट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। लिंसे स्मिथ, देयोल को पवेलियन भेजने में सफल रहीं। भारत ने 34 के कुल स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे।
अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (20) ने दीप्ति शर्मा (18) के साथ मिलकर टीम को कठिन परिस्थति से निकालने की कोशिश की। दोनों ने 35 रन ही जोड़े थे कि दीप्ति रन आउट हो गईं। कैट क्रॉस ने मिताली को 82 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज भारत को परेशानी में डाल दिया।
अंत में अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रहीं भारती फुलमाली ने 18 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रंट का तीसरा शिकार बनीं।
राधा यादव तीन और एकता बिष्ट दो रन बनाकर नाबाद रहीं।
इंग्लैंड के लिए ब्रंट ने तीन विकेट अपने नाम किए। स्मिथ ने दो सफलताएं अर्जित कीं। अन्या श्रब्सूले और क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया।
नयी दिल्ली ,07 मार्च । भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर सुरेश रैना ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर हैं और विश्वकप में भारत के मध्यक्रम में उनका होना भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रैना ने कहा, धोनी के लिए बेहतर है कि वह पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी करें। उन्हें खेल की अच्छी समझ है और उनके पास वर्षों का अनुभव है। जब भी टीम को जरुरत पड़ी है उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है और टीम को दिलाई है। धोनी जैसे मैच को खत्म करते हैं वो बेजोड़ है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए रैना ने कहा, मेरे ख्याल से विराट को तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर भारत का शीर्ष क्रम जल्द ही आउट हो जाता है तो विराट भारतीय पारी को संभाल सकते हैं। रैना ने साथ ही विश्वास जताया कि मेजबान होने के नाते इंग्लैंड की टीम विश्वकप की मजबूत दावेदार रहेगी। हालांकि भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें भी इस दौड़ की प्रबल दावेदार है।भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, मेरे हिसाब से संतुलित टीम विश्वकप जीतेगी। इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है लेकिन हमने देखा है कि कुछ समय से स्पिनरों ने भी यहां बेहतर प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, पिछले साल जब मैं आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी है जो टीम के लिए लाभकारी है और हमारे तेज गेंदबाज हर वातावरण में बेहतर प्रदर्शन करते है। गौरतलब है कि इस वर्ष 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप से पहले रैना के पास विश्वकप टीम में शामिल होने के लिए चयनकर्ताओं का भरोसा जितने का आखिरी मौका है। आईपीएल में शीर्ष स्कोरर रैना ने कहा, मैंने तीन-चार सप्ताह नेट्स पर अभ्यास किया है और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलने से आईपीएल से पहले मेरा अच्छा अभ्यास हुआ है। एक भारतीय खिलाड़ी होने के नाते मेरा काम है कि मैं कड़ी मेहनत करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुं।
नई दिल्ली,07 मार्च । हॉकी इंडिया (एचआई) ने 23 मार्च से मलेशिया में शुरू होने वाले 28वें सुल्तान अजलान शाह कप-2019 के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी। इपोह में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मनप्रीत सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि सुरेंद्र कुमार उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ी अनुपस्थित हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और एशियाई खेलों की चैम्पियन जापान की टीमें भाग ले रही हैं।
भारतीय टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और युवा कृष्ण बी. पाठक गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। रक्षापंक्ति में टीम के पास उपकप्तान सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास मौजूद हैं। मिडफील्डर में कप्तान मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा और सुमित जबकि फारवर्ड में मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शिलानंद लकड़ा और सुमित कुमार टीम को मजबूती देंगे। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को जापान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
टीम को इस टूर्नामेंट में अनुभवी फारवर्ड एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और ललित उपाध्याय, डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह तथा मिडफील्डर चिंगलेनसना की कमी खलेगी। ये खिलाड़ी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इसके अलावा दो जूनियर खिलाड़ी विशाल एंतिल और प्रदीप सिंह भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। ये सभी चोटिल खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू स्थित केंद्र में रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया में पहले की तरह की भाग लेते रहेंगे।
एचआई के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोट के कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ी 28 वें सुल्तान अजलान शाह कप में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि उनके लिये यह जरूरी है कि वे इस वर्ष भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच सीरीज फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं जो कि 2020 ओलम्पिक के लिये चलीफाई करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारतीय 18 मार्च को बेंगलुरू से मलेशिया से रवाना होगी।
टीम : गोलकीपर : पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी. पाठक ।
डिफेंडर : सुरेंद्र सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुमित, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा।
फारवर्ड : मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शिलानंद लकड़ा और सुमित कुमार।
नागपुर ,06 मार्च । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी विश्वकप चयन के बारे में नहीं सोचा और उनका ध्यान अपने स्वभाविक खेल पर ही लगा हुआ है। विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कहा कि वह मौके के इंतजार में थे और उन्होंने इस मौके का फायदा बखूबी उठाया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्वकप के चयन के बारे में नहीं सोचा और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा, मैंने विश्व कप के चयन को लेकर नहीं सोचा। मैंने सिर्फ अपना ध्यान अपने खेल पर रखा और अपना प्रदर्शन किया। मेरे लिए मैच ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था जिससे मेरी टीम को जीत मिल सके।ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर हावी रहे और अपनी टीम को जीत को लक्ष्य के करीब ले गए।
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और कप्तान विराट ने एक बड़ा जुआ खेलते हुए गेंद शंकर को थमा दी। विजय ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्टोइनिस को 52 रन पर आउट कर दिया और भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी। स्टोइनिस को आउट करने के दो गेंद बाद ही विजय ने ऑय्ट्रेलियाई टीम के आखिरी बल्लेबाज एडम जम्पा को आउट कर भारतीय टीम को जीत दिला दी।
नई दिल्ली ,06 मार्च । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक पांड्या-लोकेश राहुल के मामले को लोकपाल डी.के. जैन को देने को तैयार है। सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक में आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे को जैन को सौंप देगी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीओए बैठक में इस मामले को लोकपाल को सौंप देगी।
बीसीसीआई की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में आईसीसी ने अपनी तिमाही बैठक में बोर्ड की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने अंतर्राष्ट्रीय परिषद से आतंक को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा था।
अधिकारी ने कहा, सीओए गुरुवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में लोकपाल को यह मुद्दा सौंप देंगे। इस बैठक में आईसीसी द्वारा लिए गए फैसले पर भी चर्चा की जाएगी। तीन सदस्यी सीओए जिसमें अध्यक्ष विनोद राय, डायना इडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे शामिल हैं, के अलावा इस बैठक में वकील और बोर्ड अधिकारी मौजूदा होंगे जो कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पांड्या और राहुल को टीवी शो कॉफी विद करण पर महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण अस्थायी प्रतिबंध झेलना पड़ा था। लोकपाल न होने के कारण सीओए ने इन दोनों पर से अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया था। सर्वोच्च अदालत की न्यायाधीश एस.ए. बोब्डे और ए.एम.साप्रे की पीठ ने 21 फरवरी को सेवानिवृत न्यायाधीश डी.के. जैन को बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया था और तत्काल प्रभाव से कार्यकाल संभालने को कहा था।