खेल-खिलाड़ी

सैंट किट्स टी-20 : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती सीरीज
Posted Date : 11-Mar-2019 11:10:26 am

सैंट किट्स टी-20 : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

सैंट किट्स ,11 मार्च । इंग्लैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पूरी टीम 13 ओवर में महज 71 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड विली को चार महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने बिना कोई रन बनाए शाई होप के रूप में पहला विकेट खो दिया। होप को आउट करके विली ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। 
वेस्टइंडीज की टीम इस शुरुआती झटके उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट खोए। जॉन कैम्पबल, कप्तान जेसन होल्डर और निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 11-11 रनों का योगदान दिया। 
विली के अलावा मार्क वुड ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट चटकाए। जोए डेनली को एक विकेट मिला।
इसके बाद, इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और एलेक्स हेल्स (20) ने जॉनी बेयरस्टो (37) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। हेल्स को होल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई। 
बेयरस्टो को स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु ने आउट किया लेकिन तब तक मेहमान टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी। 
इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले दो टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। 

आईएसएल-5 : दूसरे चरण के में नॉर्थईस्ट से भिड़ेगी बेंगलुरू
Posted Date : 11-Mar-2019 11:09:56 am

आईएसएल-5 : दूसरे चरण के में नॉर्थईस्ट से भिड़ेगी बेंगलुरू

बेंगलुरू ,11 मार्च । बेंगलुरू एफसी की टीम आज यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल के दूसरे चरण में नार्थईस्ट युनाइटेड का सामना करेगी। गुवाहाटी में खेले गए पहले चरण के मैच में कार्लोस कुआड्राट की टीम को नार्थईस्ट ने 2-1 से हार सौंपी थी। इस हार ने बेंगलुरू के बीते पांच मैचों के खराब फॉर्म को जारी रखा था जहां उसे सिर्फ एक जीत ही मिली थी जबकि तीन हार भी उसके हिस्से आई थी।
बेंगलुरू के पास इस अहम मैच में उतरने से पहले घर से बाहर गुवाहाटी में किया गया एक गोल है जो सिसको फर्नांडेज ने किया था। घर से बाहर गोल का मतलब है कि यहां सिर्फ एक गोल से जीत उसके लिए काफी होगी। मेजबान टीम अपने मुख्य खिलाडिय़ों मीकू और सुनील छेत्री के भरोसे होगी।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच एल्को स्कोटेरी को एक शानदार जीत के बाद अपने संसाधनों को और मजूबत करना होगा। पहले चरण में जीत के लिए उसे कीमत चुकानी पड़ी थी। पहली बार आईएसएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली नार्थईस्ट को बेंगलुरू में अपने स्टार खिलाड़ी बाथोर्लोमेव ओग्बेचे के बिना उतरना होगा।
पहले चरण के मैच में ओग्बेचे को मांसपेशियों में खिचांव हो गया था। मेहमान टीम अपने मिडफील्डर रोवलिन बोर्जेस की फिटनेस समस्या से भी जूझ रही है जिन्हें गुवाहाटी में दूसरे हाफ में बाहर जाना पड़ा था।
ओग्बेचे की गैरमौजूदगी में नार्थईस्ट की टीम फ्रेडेरिको गालेगो के ऊपर निर्भर करेगी। यह खिलाड़ी नार्थईस्ट के यहां तक के सफर का अहम हिस्सा रहा है। गालेगो की हमवतन जुआन मासिया के साथ साझेदारी टीम के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।
दोनों कोच जानते हैं कि यह निर्णायक मुकाबला है। दोनों कोच अपने उत्तराधिकारी के बिना उतरेंगे क्योंकि पहले चरण के मैच में हुए विवाद के कारण उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। दोनों जानते हैं कि इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है।

गोवा ने सेमीफाइनल के पहले चरण में मुंबई को 5-1 से हराया
Posted Date : 10-Mar-2019 10:06:12 am

गोवा ने सेमीफाइनल के पहले चरण में मुंबई को 5-1 से हराया

मुंबई ,10 मार्च । एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में शनिवार को यहां दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम ने मैच का पहला गोल किया लेकिन गोवा ने शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में तीन गोल कर इस सत्र में मुंबई पर तीसरी जीत हासिल की। गोवा के लिए सेनेगल के स्ट्राइकर मौरतादा फॉल (39वां, 58वां मिनट) ने दो गोल किये जबकि जैकी चंद सिंह (31वें मिनट), फेर्रान कोरोमिनास (51वें मिनट) और ब्रैंडन फर्नांडिस (82वां मिनट) में गोल किये। मुंबई के लिए एकमात्र गोल ब्राजील के स्ट्राइकर राफेल बास्तोस ने मैच के 20वें मिनट में किया। इस जीत ने हालांकि गोवा के फाइनल में जाने की उम्मीदों को बेहद मजबूत कर दिया है क्योंकि अब अगर मुंबई को फाइनल में जाना है तो उसे गोवा को उसके घर में बड़े अंतर से हराना होगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल के दूसरे चरण में गोवा में 12 मार्च को एक दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
Posted Date : 10-Mar-2019 10:05:43 am

भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

मोहाली ,10 मार्च । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे वनडे इंटरनैशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर है। दोनों बल्लेबाज अपनी लय पाने की कोशिश कर रहे हैं।
टॉस जीतकर विराट कोहली ने कहा कि वह ओस के बारे में नहीं सोच रहे हैं। विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं। 
महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। वहीं नंबर चार पर लगातार फॉर्म से जूझ रहे अंबाती रायुडू के लिए केएल राहुल को, मोहम्मद शमी के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। 
ऑस्ट्रेलिया 
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, ऐश्टन टर्नर, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ, एडम जंपा 
भारत 
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

सेना की कैप पहन कर उतरी भारतीय टीम, पुलवामा शहीदों के परिवार को देंगे मैच फीस
Posted Date : 08-Mar-2019 1:17:38 pm

सेना की कैप पहन कर उतरी भारतीय टीम, पुलवामा शहीदों के परिवार को देंगे मैच फीस

0-रांची वनडे
रांची ,08 मार्च । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पास अगर पिंक टेस्ट और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पास पिंक वनडे है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुक्रवार को रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच से एक नई मुहिम शुरू कर रही है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में भारतीय सेना जैसी कैप पहन कर उतरी है। इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है। 
इस मुहिम की पहल लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने की है। यह मुहिम भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे से शुरू हो रही है और अब हर साल भारतीय टीम अपने घर में एक मैच में सेना जैसी कैप पहन कर मैदान पर उतरेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि धोनी का सेना के प्रति प्यार जगजाहिर है। 
उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी के गृहनगर से हो रही है क्योंकि यह कोई दिखावे के लिए नहीं है बल्कि एक ईमानदार मुहिम है। अधिकारी ने कहा, मेरे लिए, सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता दर्शाती आज की सांकेतिक मुहिम बीसीसीआई के दान देने से ज्यादा सशक्त है। इस विचार को तफ्सील से बताते हुए अधिकारी ने कहा, इस विचार के बीच मकसद सेना और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देना है। साथ ही देशवासियों को राष्ट्रीय रक्षा कोष में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है ताकि शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया जा सके। 
करीबी सूत्रों ने बताया कि धोनी और कोहली ने इसके लिए खेल उत्पाद बनाने वाली कंपनी नाइकी के साथ मिलकर काम किया है। अधिकारी ने कहा, यह दोनों हमारे साझेदार नाइकी के साथ मिलकर बीते छह महीनों से इस मुहिम पर काम कर रहे थे। 

पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बीसीसीआई की कोशिश जारी
Posted Date : 08-Mar-2019 1:17:09 pm

पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बीसीसीआई की कोशिश जारी

नई दिल्ली,08 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मांग ठुकराने के बावजूद प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कायम रहने का फैसला किया। आईसीसी ने पिछले सप्ताह दुबई में अपनी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई का आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के साथ संबंध समाप्त करने का आग्रह ठुकरा दिया था। बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस प्रस्ताव को लाने का फैसला किया था। 
हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि सीओए ने गुरुवार को यहां हुई बैठक में इस पर अड़े रहने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, सीओए के सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी ने जोर देकर कहा कि आईसीसी ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के भारत के आग्रह को पूरी तरह से नहीं ठुकराया है। सीओए अब इस मामले को मुंबई में 12 मार्च को आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के सामने रखेंगे।