मियामी (अमेरिका) ,16 मार्च । भारत 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबाल विश्व कप की मेजबानी करेगा। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने शुक्रवार को यह घोषणा की। फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने यहां फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा, हमने यह निर्णय लिया है कि भारत 2020 में महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।
ईएसपीएन के अनुसार, यह दूसरी बार है जब भारत किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले, भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरुष विश्व कप की मेजबानी की थी जिसका खिताब इंग्लैंड ने जीता था। कोलकाता में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से करारी शिकस्त दी थी।
अंडर-17 महिला विश्व कप का यह सातवां संस्करण होगा और दूसरी बार इसका आयोजन एशिया में होगा। 2016 में जॉर्डन ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी जिसे उत्तर कोरिया ने अपने नाम किया था।
फ्रांस और भारत ने अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी में रुची दिखाई थी और अंत में इसके लिए भारत को चुना गया।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2008 में हुई थी जिसकी मेजबानी न्यूजीलैंड ने की थी। स्पेन टूर्नामेंट का मौजूदा चैम्पियन है। एशियाई टीमें को इसमें सबसे अधिक सफलता मिली है। उत्तर कोरिया (2008 और 2016) ने दो जबकि जापान और दक्षिण कोरिया ने इसे एक-एक बार जीता है।
नई दिल्ली ,16 मार्च । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मुख्य प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है जिसमें वह 23 मई से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12 वें संस्करण में राजनीतिक विज्ञापनों को दिखाना चाहता है। लेकिन बीसीसीआई और स्टार के बीच हुए मीडिया अधिकार समझौता (एमआरए) में साफ तौर पर कहा गया है कि इसमें राजनीतिक या धार्मिक विज्ञापनों के लिए कोई जगह नहीं है।
ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) इस मामले पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एक बैठक करेगी। करीबी सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के दौरान राजनीतिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति मिलना न के बराबर है, फिर भी इस मामले पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, सीओए की तीन सदस्यीय समिति सोमवार को बैठक करेगी। बैठक में यह भी देखा जाएगा कि वास्तव में स्टार क्या चाह रहा है। लेकिन, इस संबंध में बीसीसीआई के पहले के रुख को पलटना ना के बराबर है। पिछली बार भी जब प्रसारणकर्ताओं द्वारा आईपीएल के दौरान राजनीतिक विज्ञापन दिखाने के लिए बोर्ड से संपर्क किया गया था, तो बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि खेल और राजनीति को दूर ही रखा जाना चाहिए। बीसीसीआई और एमआरए के बीच पांच वर्षो 2018 से 2022 तक के लिए हुए समझौतों के अनुसार, प्रसारण के दौरान किसी भी राजनीतिक और धार्मिक विज्ञापनों की अनुमति नहीं है।
स्टार इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हां, एमआरए कहता है कि मैचों के दौरान कोई राजनीतिक या धार्मिक विज्ञापन नहीं दिखा सकते, इसके बावजूद अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा, हम एक प्रसारणकर्ता हैं और इस देश में किसी भी विज्ञापनदाता को हमारे पास पहुंचने का और प्रायोजक खरीदने का अधिकार हैं। हम उन्हें मना नहीं कर सकते। इसलिए यदि कोई राजनीतिक दल हमसे संपर्क करता है तो हम अनुमति लेने के लिए बाध्य हैं।
इंडियन वेल्स, 15 मार्च । कनाडा के मिलोस राओनिक ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए गुरुवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राओनिक ने सर्बिया के 19 वर्षीय मिओमिर केसमानोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।
ईएसपीएन के अनुसार, इस मुकाबले में राओनिक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 एस दागे और एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया। उन्होंने यह एकतरफा मुकाबला केवल 72 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। मैच के बाद राओनिक ने अपनी सर्विस के बार में कहा, मैं भी सर्विस अच्छी नहीं मार पा रहा था और मैं समझता हूं कि इसमें सुधार किया जा सकता हैं। सेमीफाइनल में कनाडा के खिलाड़ी का सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा।
कोलकाता, 15 मार्च । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच और पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमन कैटिच का मानना है कि भारत के खिलाफ मिली सीरीज जीत से आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में बढ़े हुए आत्मविश्वास से जाएगी। आस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में हाल ही में पांच मैचों सीरीज में 3-2 से मात दी है। आस्ट्रेलिया ने यह सीरीज तब जीती जब वह शुरुआती दो मैच हार चुकी थी। कैटिच ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, कितना मुश्किल सीजन रहा, यह देखते हुए यह शानदार परिणाम है।
पहली बार आस्ट्रेलिया में भारत के हाथों हारना काफी मुश्किल था। भारत आकर जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, आस्ट्रेलियाई टीम बीते 12 महीनों से अच्छी वनडे क्रिकेट नहीं खेल रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने यहां भारत में जो दिखाया, वो उनकी प्रतिबद्धता थी। आस्ट्रेलिया की इस सीरीज जीत के हीरो दो शतक जमाने वाले उस्मान ख्वाजा, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन टर्नर जैसे खिलाड़ी रहे। कैटिच ने कहा, कुछ नए चेहरे आए और उन्होंने मौके का फायदा उठाया।
शीर्ष क्रम में उस्मान ख्वाजा थे, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। एश्टन ने निचले क्रम में पारी को बखूबी संभाला। इसने आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विश्व कप से पहले कुछ रोचक फैसले लेने का मौका दिया है। बॉल टेम्परिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर 28 मार्च के बाद वापसी कर सकेंगे। कैटिच ने कहा कि इन दोनों के आने से आस्ट्रेलिया को जरूरी अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा, स्मिथ और वार्नर के आने से टीम को जरूरी आत्मविश्वास मिलेगा। मुझे लगाता है कि यह आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है। उम्मीद है कि यह पूरे इंग्लिश समर में जारी रहेगा।
नई दिल्ली, 15 मार्च । सुपर कप से नाम वापस लेने के मामले में आई-लीग क्लब च्ेस ईस्ट बंगाल के भीतर विवाद बढक़र सामने आ गया है। ईस्ट बंगाल ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को एक पत्र के जरिए भुवनेश्वर में 15 मार्च से होने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने के बारे में जानकारी दी लेकिन क्लब के सचिव कल्याण मजूमदार ने कहा कि अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
आई-लीग के छह अन्य क्लबों ने भी ईस्ट बंगाल के साथ सुपर कप में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है और इस आशय का ईमेल भेजा है। मजूमदार ने कहा, हमने सभी क्लबों से ई-मेल पर दोबारा विचार करने का निर्णय को कहा है। क्लब खेलना चाहता है। इसलिए जिन्होंने मेल भेजा, उन्हें हमारे साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करन चाहिए। ईस्ट बंगाल के अधिकारी देबब्रता सरकार ने कहा कि उन्होंने मीडिया में जारी रिपोर्ट देखी और इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सरकार ने कहा, हम च्ेस के चेयरमैन को लिखेंगे। हम टूर्नामेंट में भाग लेने के पक्ष में हैं। हम क्लब के इतिहास में कभी भी मैदान से दूर नहीं भागे। लेकिन, च्ेस ईस्ट बंगाल के सीईओ संजीत सेन ने संपर्क करने पर बताया कि क्लबों ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हमने एक साथ मिलकर आगामी सुपर कप 2019 से अपनी टीमों को बाहर निकालने का निर्णय लिया है। सेन ने क्लब के सचिव और अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं नहीं जानता कि किसने क्या रिपोर्ट किया है, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हम अपने बयान पर टिके रहेंगे जो एकसाथ जारी किया गया है।
नईदिल्ली,14 मार्च । शीर्ष गोल्फर शुभंकर शर्मा और अनिर्बान लाहिड़ी 28 से 31 मार्च तक गुरूग्राम में डीएलएफ एवं कंट्री क्लब में खेले जाने वाले हीरो इंडियन ओपन के 55वें चरण में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। टूर्नामेंट की इनामी राशि 17.5 लाख डालर होगी, जिसे खेल की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप माना जाता है। इसमें भाग लेने वाले अन्य भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, राहिल गंगजी और युवा जैसे अजीतेश संधू, विराज मदप्पा, खालिन जोशी और एस चिक्कारंगप्पा हैं। लेकिन सभी की निगाहें एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी शुभंकर और 2015 चैम्पियन लाहिड़ी पर लगी होंगी। यूरोपीय और एशियाई टूर द्वारा स्वीकृति दिये जाने वाले इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाडिय़ों में 2018 स्काटिश ओपन चैम्पियन ब्रैंडन स्टोन, पिछले साल के उप विजेता एंड्रयू जानस्टन और बर्न्ड वेसबर्गर भी शिरकत करेंगे। लांच से पहले हीरो इंडियन ओपन के आयोजन पर अनिश्चितता के बादल छा गये थे क्योंकि खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता का पालन नहीं करने के कारण भारतीय गोल्फ संघ की मान्यता रद्द कर दी थी। लकिन बाद में खेल मंत्रालय ने अस्थायी राहत देते हुए आईजीयू को चार महीने के लिये मान्यता प्रदान की जिससे टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ हुआ। आईजीयू परिषद सदस्य देवांग शाह से जब इस बारे में पूछने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज जरूरत के हिसाब से हो जायेगी। इसलिये मंत्रालय ने हमारी मान्यता आगे बढ़ायी है। हम उन बदलावों के लिये प्रतिबद्ध हैं जिन्हें मंत्रालय ने हमें करने को कहा है। ’’