खेल-खिलाड़ी

केपटाउन टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला
Posted Date : 20-Mar-2019 12:43:28 pm

केपटाउन टी-20: दक्षिण अफ्रीका ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला

केपटाउन ,20 मार्च । दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार रात यहां सुपर ओवर तक गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 134 रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया। मेजबान टीम ने सुपर ओवर में 14 रन जड़े जबकि श्रीलंका के बल्लेबाज केवल 5 रन ही बना पाए। डेविड मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने सात के कुल योग पर निरोशन डिकवेला (0) और कुसल मेंडिस (0) के विकेट गंवा दिए। कमिंदु मेंडिस ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से मेहमान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। श्रीलंका के लिए मेंडिस ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और वह 13वें ओवर में आउट हुए। अंतिम ओवरों में भी मेहमान टीम के बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल पाए और श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडाइल फेलुकवायो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और बाकी के चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 10 ओवर के भीतर केवल 52 रन बनाए और तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। रीजा हेंड्रिक्स (8), च्ंिटन डी कॉक (13)और कप्तान फाफ डू प्लेसी (21) को मेहमान टीम के गेंदबाजों ने तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। 
यहां से डेविड मिलर (41) और वैन डर डुसेन (34) ने 68 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 118 के कुल योग पर डुसेन पवेलियन लौटे और उसके तुरंत बाद मिलर भी आउट हो गए जिससे मैच रोमांचक हो गया। मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 5 रन की दरकार थी, लेकिन वो सिर्फ 4 रन ही बना पाए और यह मैच टाई हो गया। डुमिनी नौ रन बनाकर रनआउट हो गए। श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए और बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुसेन और मिलर ने बल्लेबाजी की और मलिंगा के ओवर में 14 रन जड़े। मिलर ने एक चौका और एक छक्का लगाया। सुपर ओवर में 15 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ महज पांच रन ही बना पाई।

नाइजीरिया का शरणार्थी अमेरिका में स्टेट चेस चैंपियन, मात्र 8 साल है उम्र
Posted Date : 19-Mar-2019 12:17:40 pm

नाइजीरिया का शरणार्थी अमेरिका में स्टेट चेस चैंपियन, मात्र 8 साल है उम्र

निकोलस क्रिस्टोफ ,19 मार्च । हौसले बुलंद हों तो कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल होती है। ऐसी ही कहानी है 8 साल के नाइजीरियाई शरणार्थी तानी की, जिसने न्यू यॉर्क स्टेट चेस चैंपियनशिप में ट्रोफी जीती। तानी का यहां तक का सफर बेहद कठिन रहा लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और कड़ी मेहनत के दम पर उसने यह हासिल किया।
न्यू यॉर्क के मैनहेटन में एक शेल्टर होम में रहने वाला 8 साल का बच्चा अपना कुछ सामान हाथों में थामे रूम की तरफ जा रहा था। इस नाइजीरियाई रिफ्यूजी के हाथों में जो सामान था, वह एक बड़ी ट्रोफी थी, जो उसने न्यू यॉर्क स्टेट चैंपियनशिप के अपने वर्ग में जीती। इस दौरान उसने एलीट प्राइवेट स्कूल के बच्चों को मात दी। कमाल की बात यह है कि तानी, जिस नाम से उसे जाना जा रहा है, ने चेस खेलना करीब एक साल पहले सीखा। फिर अपने खेल में तेजी से सुधार किया और आज इस 8 साल के खिलाड़ी के पास 7 ट्रोफी हैं।

आईपीएल-12 के लिए कोहली ने बहाया पसीना
Posted Date : 19-Mar-2019 12:15:38 pm

आईपीएल-12 के लिए कोहली ने बहाया पसीना

नई दिल्ली ,19 मार्च । आईपीएल के 12वें एडिशन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कड़ी तैयारियां कर रहे हैं। विराट ने सोमवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग का भी अभ्यास किया। आईपीएल-12 का पहला मैच विराट कोहली की टीम आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होना है।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटो शेयर किए जिनमें वह प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। विराट ने लिखा- आरसीबी के साथ एक और सीजन के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर आना शानदार रहा। फील्ड पर उतरने का बेसब्री से इंतजार है।
30 साल के विराट आईपीएल में रन बनाने के मामले में टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 163 मैचों में कुल 4948 रन बनाए हैं। हालांकि उनके और पहले नंबर पर मौजूद सुरेश रैना (4985 रन) के बीच रनों का ज्यादा अंतर नहीं है। कोहली के नाम इस लीग में 4 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं।

गांगुली ने नंबर-4 के लिए पंत का किया समर्थन
Posted Date : 19-Mar-2019 12:14:46 pm

गांगुली ने नंबर-4 के लिए पंत का किया समर्थन

नई दिल्ली ,19 मार्च । पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने आगामी विश्व कप में नंबर-4 स्थान के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन किया है। पंत को हाल में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था, जहां वह अपनी विकेटकीपिंग को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। पंत ने चौथे मैच में 36 और पांचवें में 16 रन बनाए थे। 
गांगुली ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंत ने टेस्ट में अपनी प्रतिभा को साबित किया है। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में अगर वह ऊपर आते हैं तो यहां भी अपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 
गांगुली ने कहा, उन्होंने (पंत) पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में काफी अच्छा किया था। हाल के समय में वह टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहे हैं। आप मुझे बताइए कि कितने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक बनाया है लेकिन पंत ने ऐसा किया है। उनमें प्रतिभा है, जो हम टेस्ट में देख चुके हैं। 
उन्होंने कहा, सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके साथ दिक्कत यह है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। अगर मौके मिले हैं तो उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करना पड़ा है। मुझे लगता है कि विश्व कप में अगर वह ऊपर बल्लेबाजी करते हैं तो ज्यादा सफल होंगे। 

भारत-पाकिस्तान फाइनल में पहुंचे तो भी बहिष्कार होना चाहिये: गंभीर
Posted Date : 19-Mar-2019 12:14:02 pm

भारत-पाकिस्तान फाइनल में पहुंचे तो भी बहिष्कार होना चाहिये: गंभीर

नई दिल्ली ,19 मार्च । पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और अपनी सटीक टिप्पणी के लिये मशहूर गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत को विश्वकप में 16 जून को पाकिस्तान के साथ अपना मैच नहीं खेलना चाहिये और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंच भी जाती हैं तो भारतीय टीम को फाइनल से हटकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक गंभीर संकेत पहुंचाना चाहिये। क्रिकेट से संन्यास ले चुके और राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच गंभीर ने 15 क्रिकेटरों को आस्ट्रेलिया के पर्थ के लिये रवाना करने के विदाई कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, हमें पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के खेल और क्रिकेट संबंधों को तोड़ लेना चाहिये।
गंभीर ने कहा, भारत को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्वकप में 16 जून को पाकिस्तान के साथ मैच को तो किसी भी हालत में नहीं खेलना चाहिये। यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं तब भी भारत को फाइनल का बायकॉट कर पूरी दुनिया को एक जबरदस्त संदेश देना चाहिये कि उनके लिये देशहित पहले है और वे देश के लिये कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।यह पूछने पर कि यदि भारत ऐसा बॉयकॉट करता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर अलग थलग रहना पड़ सकता है, गंभीर ने कहा,देश के लिये कई बार बड़ी कुर्बानी देनी पड़ती है और हमें ऐसी कुर्बानी के लिये तैयार रहना चाहिये। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद गंभीर ने कड़े शब्दों में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ हर खेल संबंध तोड़ लेना चाहिये।

देहरादून टेस्ट : अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Posted Date : 18-Mar-2019 12:50:04 pm

देहरादून टेस्ट : अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

देहरादून,18 मार्च  । रहमत शाह के 76 और एहसानउल्लाह जनत के नाबाद 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में एक ही मैच खेला जाना था। 
अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य को मुकाबले के चौथे दिन तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। रहमत शाह को दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना ोगया। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अपने तीसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 29 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शाह ने दमदार बल्लेबाजी की और एहसानउल्लाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े। 
जेम्स कैमरोन-डोऊ ने शाह को 144 के कुल योग पर पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट मोहम्मद नबी के रूप में गिरा जो एक रन बनाकर रन आउट हो गए। 
आयरलैंड के लिए डोऊ के अलावा एंडी मैकब्रायन ने एक विकेट मिला। दोनों टीमों का यह अब तक का दूसरा टेस्ट मैच था।