खेल-खिलाड़ी

आईपीएल-12 : आज अपने घर में चेन्नई को चुनौती देगी दिल्ली
Posted Date : 26-Mar-2019 11:24:17 am

आईपीएल-12 : आज अपने घर में चेन्नई को चुनौती देगी दिल्ली

नई दिल्ली,26 मार्च  । नए नाम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स, लीग के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी। पहले लीग में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली ने काफी समय बाद लीग में विजयी शुरुआत की है। टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी थी।
लेकिन, दिल्ली को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से सतर्क रहना होगा जिसने लीग के उद्घाटन मैच और अपने पहले मुकाबले में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। 
मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर ही सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 
पंत को हरभजन, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलोर को 70 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी। 
गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर इशांत शर्मा, और कगिसो रबादा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट लिए थे। लेकिन, अक्षर पटेल को वापसी करने की जरूरत है जिन्होंने पिछले मैच में 42 रन खर्च कर डाले थे। 
टीम :
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा। 
चेन्नई सुपर किंग्स : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

मांकडिंग विवाद पर कोई बयान नहीं दूंगा : रहाणे
Posted Date : 26-Mar-2019 11:23:41 am

मांकडिंग विवाद पर कोई बयान नहीं दूंगा : रहाणे

जयपुर ,26 मार्च । राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि वह मांकडिंग विवाद पर किसी प्रकार का बयान नहीं दे सकते। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान के बीच सोमवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मेजबान टीम के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ। 
रहाणे ने मैच के बाद कहा, हम इस विवादास्पद मुद्दे पर किसी प्रकार का बयान नहीं दे सकते। मैच रेफरी निर्णय लेंगे और हम खेल भावना को ध्यान में रखते हुए निर्णय को स्वीकार करेंगे। मैच पर बयान देते हुए रहाणे ने कहा कि मांकडिंग रन आउट के बावजूद उनकी टीम को लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। 
रहाणे ने कहा, मैं समझता हूं कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हमने अच्छी शुरुआत की और फिर एक अच्छी साझेदारी की। बाद में हमें 4 ओवर में 39 रन चाहिए थे और हमने सोचा कि यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है, लेकिन पंजाब ने आखिर के तीन ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। जब आप 180 से अधिक का पीछा कर रहे होते हैं, तो दमदार पारी खेलनी होती है। राजस्थान का अगला मुकाबला शुक्रवार को हैदराबाद से होगा। 

हॉकी: भारत ने एशियाई खेल चैंपियन जापान को 2-0 से हराया
Posted Date : 24-Mar-2019 12:55:15 pm

हॉकी: भारत ने एशियाई खेल चैंपियन जापान को 2-0 से हराया

 इपोह (मलेशिया)। भारत की युवा टीम ने नए सत्र की विजयी शुरुआत करते हुए एशियाई खेलों के चैंपियन जापान को 28वें सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को 2-0 से हरा दिया। भारत ने पिछले वर्ष जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में जापान को ग्रुप चरण में 8-0 से पीटा था। भारत को सेमीफाइनल में मलेशिया से सडन डैथ में हार का सामना करना पड़ा था जबकि जापान ने फाइनल में मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। 
भारत की जीत में वरुण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि सिमरनजीत सिंह ने 56वें मिनट में दूसरा गोल दागा। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए कई अनुभवी खिलाडिय़ों को विश्राम दिया था। भारत ने इस मुकाबले में मजबूत डिफेंस दिखाया और जापान को गोल करने से रोके रखा। भारत ने पहले हाफ में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और दूसरे हाफ में कृष्ण पाठक को उतारा।
जापान को अंतिम दो मिनटों में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर सुरेंद्र कुमार ने अच्छा बचाव किया।वरुण कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत का अगला मुकाबला रविवार को दक्षिण कोरिया से होगा जिसने एक अन्य मुकाबले में कनाडा को 6-3 से पीटा और छह टीमों के टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत तालिका में दूसरे स्थान पर है।

 

आईपीएल-12 : पहले मैच में बेंगलोर का सामना चेन्नई से
Posted Date : 23-Mar-2019 12:58:16 pm

आईपीएल-12 : पहले मैच में बेंगलोर का सामना चेन्नई से

बेंगलुरू ,23 मार्च । विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी चुनौती पेश करेगी। धोनी भले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हों, लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। घरेलू मैदान होने के चलते लीग का पहला मैच पूरी तरह से येल्लो नाइट होने की उम्मीद है। 
जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो बेंगलोर ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे हार मिली है। चेन्नई और बेंगलोर ने अब तक एक-दूसरे से कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें सात में ही बेंगलोर को जीत हासिल हुई है। 
पिछले सीजन में दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच पुणे में खेला था, जहां चेन्नई ने बाजी मारी थी। बेंगलोर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स फिट हैं। इसके अलावा उसके पास शिमरोन हेटमेयर भी है। 
चेन्नई के पास दीपक चहर जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाया था। इसके अलावा उसके पास सुरेश रैना और केदार जाधव जैसे पार्ट टाइम स्पिनर भी है। 
बल्लेबाजी में अगर बेंगलोर के पास उसका रन मशीन कोहली है तो चेन्नई के पास अनुभवी धोनी है। धोनी ने बेंगलोर के खिलाफ अब तक 710 रन बनाए हैं, जो बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा रन है।
पुलवामा आंतकी हमले के कारण इस बार आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं होगा और इस पर खर्च होने वाले पैसे हमले के शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। 

रोनाल्डो की 8 महीने बाद पुर्तगाल की टीम में वापसी
Posted Date : 20-Mar-2019 12:44:29 pm

रोनाल्डो की 8 महीने बाद पुर्तगाल की टीम में वापसी

ओइरास,20 मार्च  । इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस से खेलने वाले करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगोल की राष्ट्रीय टीम में आठ महीने बाद वापसी हुई है। रोनाल्डो आखिरी बार पिछले साल जून में हुए फीफा विश्व कप में पुर्तगाल के लिए खेले थे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालांकि, मंगलवार को हुई ट्रेनिंग से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में रोनाल्डो की जगह डिफेंड जोआओ कैनसेलो आए। 
कैनसेलो ने कहा, टीम में उनके जैसे एक खिलाड़ी के होने से काम आसान हो जाता है। यह पूछे जाने पर कि रोनाल्डो को राष्ट्रीय टीम में वापस आने में इतना समय क्यों लगा? कैनसेलो ने कहा, क्रिस्टियानो जिस टीम में भी जाते हैं उस टीम की क्षमता बढ़ जाती है। 
पुर्तगाल की टीम क्रमश: 22 और 25 मार्च को यूईएफए यूरो कप 2020 क्वालीफायर्स में यूक्रेन और सर्बिया की मेजबानी करेगा। पुर्तगाल यूरो कप कप मौजूदा चैम्पियन है। उसने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा किया था।

कैपिटल्स के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना लक्ष्य : ईशांत
Posted Date : 20-Mar-2019 12:43:54 pm

कैपिटल्स के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना लक्ष्य : ईशांत

नई दिल्ली ,20 मार्च । दिल्ली कैपिटल्स टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में अपने अच्छे प्रदर्शन के बूते अधिक से अधिक विकेट लेना चाहते हैं। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की संयुक्त मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी कैपिटल्स ने ईशांत को 1.10 करोड़ रुपये में हासिल किया है।
30 साल के ईशांत ने कहा, मैं समझता हूं कि यह सीजन मेरे लिए काफी अहम है। मैं अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक विकेट हासिल करना चाहता हूं। निसंदेह, आपका विकेट लेना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। मैं अपने लिए तमाम सम्भावनाएं खोजते हुए टीम को अहम मुकाम पर सफलता दिलाना चाहता हूं।
ईशांत ने आईपीएल करियर में 58 विकेट लिए हैं। वह मानते हैं कि दिल्ली की टीम में पेसरों और स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है। बकौल ईशांत, हमने आईपीएल-2019 के लिए कुछ बेहतरीन गेंदबाज चुने हैं। ट्रेंट बाउल्ट, कगीसो रबाडा जैसे खिलाड़ी किसी भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर भी हैं और कई अच्छे स्पिनर भी हैं। इन के रहते हम विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोक सकते हैं।