खेल-खिलाड़ी

आईपीएल-12 : आज मुंबई से अपने घर में भिड़ेगी बेंगलुरू
Posted Date : 28-Mar-2019 12:32:37 pm

आईपीएल-12 : आज मुंबई से अपने घर में भिड़ेगी बेंगलुरू

बेंगलुरू ,28 मार्च । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। 
इस अहम मैच के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की मुंबई की टीम में वापसी हुई है। 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप में खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाडिय़ों को अपने घरेलू प्रांतीय टूनार्मेंट में खेलना आवश्यक होगा। इसके बाद मलिंगा ने मुंबई के लिए शुरुआती छह मैचों से हटने का फैसला किया था। 
लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंकाई बोर्ड से आग्रह किया था कि वह मलिंगा को मुंबई के लिए जितना हो सके, उतना मैच खेलने की इजाजत दे और अब श्रीलंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 
मु़ंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 37 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को से मैच से बाहर कर दिया था।
कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके गेंदबाज पिछले प्रदर्शन को पीछे छोडक़र अपनी लय हासिल करें और टीम को शुरूआती सफलता दिलाएं। 
बल्लेबाजी में युवराज सिंह ने पहले मैच में 53 रन की पारी खेली थी। युवराज के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे और उन्हें फॉर्म में लौटना होगा। 
दूसरी तरफ मेजबान बेंगलोर को भी अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मात्र 70 रन ही ढेर हो गई थी जो कि आईपीएल के इतिहास में छठा न्यूनतम स्कोर है। इसके बाद चेन्नई ने सात विकेट से मैच जीत लिया था। 
बेंगलोर टीम प्रबंधन सही से परिस्थितियों को पढ़ नहीं पाया। इसके अलावा उनके बल्लेबाजों ने भी खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। 
केवल पार्थिव पटेल (29) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई तक पहुंचे थे। कप्तान कोहली ने छह और अब्राहम डिविलियर्स ने नौ रन बनाए थे। 
बेंगलोर को जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनेगन और बेन कटिंग की गेंदबाजी आक्रमण से सावधान रहना होगा। 
टीमें : 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, च्ंिटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर शरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

चिन्नास्वामी में 60 सैनिक आईपीएल के लिये आमंत्रित
Posted Date : 28-Mar-2019 12:31:45 pm

चिन्नास्वामी में 60 सैनिक आईपीएल के लिये आमंत्रित

बेंगलुरू ,28 मार्च । कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ(केएससीए) ने 60 सैनिकों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सभी सात आईपीएल मैचों को देखने के लिये आमंत्रित किया है। केएससीए ने आरसीबी और भारती सीमेंट्स की ओर से उठाये गये कदम के तहत 28 मार्च से चार मई तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आरसीबी टीम के सभी घरेलू आईपीएल मैचों के लिये आमंत्रित किया है। ये मैच सैनिकों को निशुल्क दिखाये जाएंगे। 
कर्नाटक संघ 20 जवानों का प्रायोजक होगा जबकि आरसीबी और भारती सीमेंट्स 20-20 जवानों की प्रायोजक होगी।

टेनिस : मियामी ओपन में उलटफेर का शिकार हुए जोकोविक
Posted Date : 27-Mar-2019 12:45:45 pm

टेनिस : मियामी ओपन में उलटफेर का शिकार हुए जोकोविक

मियामी ,27 मार्च । वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बीबीसी के अनुसार, साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत दर्ज करने वाले जोकोविक को स्पेन के रोबटरे बॉटिस्टा अगुट ने 1-6, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। 
जोकोविक को इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। 
छह बार मियामी ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक ने अगुट के खिलाफ दमदार शुरुआत की और शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया। 
जोकोविक ने दूसरे सेट में भी बेहतरीन सर्विस करते हुए बढ़त बनाई, लेकिन इस बार स्पेनिश खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहा। 
तीसरे और निर्णायक सेट में अगुट फॉर्म में नजर आए और 6-3 से सेट जीतते हुए प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर किया। 
जोकोविक को जनवरी में कतर ओपन में भी अगुट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पहली पारी में विकेट पर उम्मीद से ज्यादा टर्न था : धोनी
Posted Date : 27-Mar-2019 12:45:00 pm

पहली पारी में विकेट पर उम्मीद से ज्यादा टर्न था : धोनी

नईदिल्ली ,27 मार्च । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को यहां आखिरी ओवर में मिली जीत के बाद कहा कि पहली पारी में विकेट पर उम्मीद से ज्यादा टर्न था। धोनी ने मेजबान टीम के खिलाफ 35 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। 
मैच के बाद धोनी ने कहा, पहली पारी में विकेट उम्मीद से ज्यादा टर्न हुआ। दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजों को थोड़ी आसानी हुई। गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 150 तक सीमित रखकर अच्छा कार्य किया। बल्लेबाजों को थोड़ी तेजी पंसद है ताकि गेंद अच्छे से बल्ले पर आए और जब ऐसा होता है तब हमारी टीम अधिक बेहतर नजर आती है।
चेन्नई की फिल्डिंग पर हमेशा से सवाल खड़े होते रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ भी मेहमान टीम ने कुछ मौके गंवाए। 
धोनी ने कहा, मैं नहीं समझता कि हम बहुत अच्छी फिल्डिंग करने वाली टीम होंगे और हमें यह मानना होगा, लेकिन हम सुरक्षित फिल्डिंग करने वाली टीम बन सकते हैं। हमें इस पर काम करना होगा।
चेन्नई, हालांकि इस सीजन के पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद धोनी का मानना है कि टीम को सुधार करने की आवश्यकता है। 
धोनी ने कहा, शुरुआत में नगीदी को खोना एक बड़ा झटका है क्योंकि वह सबसे तेज थे, लेकिन हमारे हर विभाग में प्र्याप्त खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ मैचों में हमारे गेंदबाजों ने डेथ ओवर नहीं डाले इसलिए कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें काम करने की आवश्यकता है।

कोटला की विकेट चेन्नई से थोड़ी बेहतर है : वॉटसन
Posted Date : 27-Mar-2019 12:43:44 pm

कोटला की विकेट चेन्नई से थोड़ी बेहतर है : वॉटसन

नईदिल्ली ,27 मार्च । चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली अहम जीत के बाद माना कि कोटला की विकेट चेन्नई से बेहतर है। वॉटसन ने दिल्ली के खिलाफ 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 
मैच के बाद वॉटसन ने कहा, यहां की विकेट चेन्नई से थोड़ी बेहतर थी। विकेट थोड़ी धीमी थी इसलिए बल्लेबाजी करना अच्छा रहा। मैं नहीं समझता कि मैं अधिक गेंदबाजी कर पाऊंगा क्योंकि बिग बैश शुरू होने से पहले मेरे पांव में चोट लग गई थी। पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में बहुत मजा आया और चेन्नई के खिलाडिय़ों के साथ मिलकर अच्छा लगा।
केदार जाधव ने भी कहा कि विकेट धीमी थी और शुरुआती दो मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके टीम खुश है। 
जाधव ने कहा, विकेट थोड़ी धीमी थी, खासकर जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो अंत तक जाना बहुत अहम हो जाता है। हमने मैच में नियंत्रण बना रखा था। दुर्भाग्यवश, मैं टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गया। यह एक बड़ी प्रतियोगिता है और हम शुरुआती दो मैच जीतकर खुश हैं।

40 करोड़ की ठगी का शिकार हुए धोनी
Posted Date : 27-Mar-2019 12:42:57 pm

40 करोड़ की ठगी का शिकार हुए धोनी

0-बकाया वसूलने के लिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नईदिल्ली ,27 मार्च । अम्रपाली समूह की मुश्किलों में अब और इजाफा हो गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और मौजूदा टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धौनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हजारों ठगे हुए खरीददारों के बाद आब धोनी ने आम्रपाली ग्रुप से अपनी ब्रैंडिंग और मार्केटिंग के एवज में 40 करोड़ रुपये की बकाया राशि भुगतान करने की बात कही है। धोनी 6 साल तक अम्रपाली समूह के ब्रांड एंबैसडर रहे।
महेंद्र सिंह धौनी ने कंपनी पर 40 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने का आरोप लगाया है। धोनी ने सर्वोच्च न्यायालय से अपने बकाये के एवज में समूह की कुछ जमीन अपने लिए सुरक्षित रखने की अपील की है। बता दें कि साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी अम्रपाली समूह के ब्रांड एंबैसडर बने थे। वह छह साल तक समूह के साथ जुड़े रहें, लेकिन साल 2016 में जब कंपनी पर खरीददारों को ठगने का आरोप लगा, तब उन्होंने अम्रपाली से खुद को अलग कर लिया।
फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अम्रपाली समूह के सीएमडी अमिल शर्मा और दो डायरेक्टरों शिव प्रिय और अजय कुमार पुलिस हिरासत में है। आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय में अम्रपाली समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई चल रही है। अम्रपाली समूह पर हजारों खरीददारों को घर न देने का आरोप लगा है। जिसके बाद यह मामला सर्वोच्च अदालत के पास पहुंचा। जिसके बाद अदालत ने समूह की सभी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश सुनाया है।