खेल-खिलाड़ी

आईपीएल के लिए 5 करोड़ लोग यूसी ब्राउजर की शरण में
Posted Date : 03-Apr-2019 12:29:13 pm

आईपीएल के लिए 5 करोड़ लोग यूसी ब्राउजर की शरण में

नई दिल्ली ,03 अपै्रल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण को शुरू हुए अभी तक तकरीबन दो सप्ताह का समय हो चुका है और अभी तक इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए पांच करोड़ क्रिकेट प्रशंसकों ने यूसी ब्राउजर पर लॉग ऑन किया है।
अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से विश्व का नंबर-1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजर और कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी ब्राउजर इस क्रिकेट सीजन कई इन-ऐप गतिविधियां पेश कर रही है। क्रिकेट कंटेंट एग्रिगेशन के लिए यूसी ब्राउजर का इन-ऐप चैनल यूसी क्रिकेट लाइव स्कोर्स, न्यूज, वीडियोज, फोटो, लाइव कमेंट्री सहित ऑल इन वन लाइव क्रिकेट कंटेंट की पेशकश करता है। यूसी ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट कंटेंट के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान के साथ करार किया है। यूसी ने इस बीच अपने दर्शकों के लिए प्ले एंड विन प्रतियोगिता भी शुरू की है और इस आठ लाख रुपये ईनामी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अभी तक 40 लाख यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया है। वहीं यूसी ब्राउजर पर क्रिकेट न्यूज फीड का उपभोग पिछले साल के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़ा है। 

शाहरुख के बुलावे पर भारत आ सकते हैं ओजिल
Posted Date : 03-Apr-2019 12:27:56 pm

शाहरुख के बुलावे पर भारत आ सकते हैं ओजिल

मुंबई ,03 अपै्रल । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इंग्लिश फुटबाल क्लब आर्सेनल के फुटबालर मेसुत ओजिल को भारत आने का निमंत्रण दिया है। शाहरुख लंदन में आर्सेनल और न्यूकैसल युनाइटेड के बीच रविवार को खेले गए फुटबाल मैच के बाद ओजिल से मिले थे। 
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओजिल के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, आर्सेनल टीम के साथ क्या शानदार शाम रहा। इस स्वागत के लिए मेसुत ओजिल और एमीन गुल्स का शुक्रिया। शानदार मेहमान नवाजी। आपको जल्द ही भारत में देखना चाहता हूं। खेल के शौकीन और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख ने प्रीमियर लीग 2018-19 के एक महत्वपूर्ण मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, जो रविवार रात लंदन के अमीरात स्टेडियम में हुआ था। जर्मन खिलाड़ी ओजिल ने सुपरस्टार शाहरुख को अपने हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में भी आमंत्रित किया था क्योंकि वह अभिनेता के बहुत बड़े प्रशंसक है। हाल ही में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख को विशेष रूप से संबोधित किया था। 

विश्व कप से पहले पांड्या-राहुल विवाद का पटाक्षेप चाहता है बोर्ड
Posted Date : 03-Apr-2019 12:27:14 pm

विश्व कप से पहले पांड्या-राहुल विवाद का पटाक्षेप चाहता है बोर्ड

नई दिल्ली ,03 अपै्रल । टीवी चैट शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के.जैन ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल को नोटिस थमा दिया है। वहीं बोर्ड की कोशिश है कि वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले इस मुद्दे को खत्म करे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बोडऱ् में सभी की एक ही राय है और सभी को लगता है कि इस मुद्दे को खत्म किया जाए। सभी का मानना है कि सजा अपराध के मुकाबले ज्यादा नहीं होनी चाहिए और दोनों पहले ही अपनी गलती का सजा भुगत चुके हैं। अधिकारी ने कहा, बोर्ड में हर किसी का मानना है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए। खिलाडिय़ों ने गलतियां कीं और इसको लेकर कोई दोहरी राय नहीं हो सकती, लेकिन इसके लिए उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही घर बुला लिया गया था और वह लोकपाल के सामने पेश होने के लिए भी तैयार हैं।अधिकारी ने कहा, विश्व कप पास है और आम राय यह है कि इस मुद्दे को खत्म कर देना चाहिए।बीसीसीआई के एक और अधिकारी ने कहा कि लोकपाल इस मामले को प्राथमिकता दे रहे हैं और वह एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देंगे। उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन हर कोई जानता है कि मैच का नुकसान पहले ही हो चुका है और सजा अपराध की तुलना में ज्यादा नहीं दी जा सकती। लोकपाल संभवत: एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देंगे। पांड्या और राहुल ने इस विवाद के बाद माफी मांगी थी। इन दोनों ने बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे और अस्थायी प्रतिबंध भी लगाया गया था। प्रतिबंध को हालांकि बाद में हटा लिया गया था। 

आईपीएल-12 : आज बेंगलोर से भिड़ेगी राजस्थान
Posted Date : 02-Apr-2019 11:13:56 am

आईपीएल-12 : आज बेंगलोर से भिड़ेगी राजस्थान

जयपुर, 02 अपै्रल । राजस्थान रॉयल्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मुकाबले में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। दोनों टीमें इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बेंगलोर से ऊपर है। 
बेंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी। 
मैनकाडिंग के बाद से राजस्थान के जोस बटलर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे भी प्रभावी नहीं रहे। बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लौटे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कारण राजस्थान टीम में नंबर-3 को लेकर संशय की स्थिति है। 
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जमाया था लेकिन स्मिथ नंबर-3 के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान का थिंक टैंक किस तरह के फैसले लेता है। 
अपने डबूते जहाज को बचाने के लिए राजस्थान आस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को मौका दे सकता है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टर्नर ने हाल ही में भारत में खेली गई भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। 
वहीं अगर बेंगलोर की बात की जाए तो विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर उस हैदराबाद से मिली हार को भूलना चाहेगी। कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के होने के बाद भी टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई है। 
टीमें : 
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

कुरैन की हैट्रिक, पंजाब ने दिल्ली को दी शिकस्त
Posted Date : 02-Apr-2019 11:13:16 am

कुरैन की हैट्रिक, पंजाब ने दिल्ली को दी शिकस्त

मोहाली, 02 अपै्रल । बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने अहम समय पर हैट्रिक लगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली मजबूत स्थिति के बाद भी अंतिम ओवरों में बिखर गई और 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी।
कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने के विकेट ले अपनी हैट्रिक पूरी की। 
ऋषभ पंत (39) और कॉलिन इनग्राम (38) जब तक मैदान पर थे दिल्ली की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने पंत और फिर कुरैन ने अगले ओवर में दो विकेट ले दिल्ली से जीत छीन ली। 
दिल्ली को शुरुआत तो अच्छी नहीं मिली। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पारी की पहली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (28) और शिखर धवन (30) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। 

 पंजाब ने हमें सभी विभागों में मात दी : अय्यर
Posted Date : 02-Apr-2019 11:12:36 am

पंजाब ने हमें सभी विभागों में मात दी : अय्यर

मोहाली, 02 अपै्रल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया।
पंजाब ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन की हैट्रिक के दम पर यहां पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। 
अय्यर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, सच में बहुत निराश हूं। टीम लक्ष्य के करीब थी और हर बॉल पर एक रन ही चाहिए था। जीत के करीब आकर हार जाने से और निराशाजनक क्या हो सकता है। हमने समझदारी से नहीं खेला और पंजाब ने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। 
दिल्ली ने जीता हुआ मैच 14 रनों से गंवा दिया। एक समय दिल्ली का स्कोर तीन विकटों पर 144 रन था, लेकिन 167 रनों का पीछा कर रही टीम 152 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 
उन्होंने कहा, मैं क्या कहूं। यह मैच महत्वपूर्ण था और इस तरह की हार से टीम को कुछ हासिल नहीं होगा। यह बेहद निराशाजनक है। पूरे मैच में पंजाब की टीम ने धैर्य दिखाया।
अय्यर ने कहा, जिस तरह से इनग्राम खेल रहे थे और हमें हर गेंद पर रन चाहिए था। इस तरह से विकेट खोते देखना मुश्किल था और बल्लेबाजों ने मैच जीतने के लिए पहल नहीं की। 
कप्तान ने साथ ही कहा, हालांकि, यह अच्छा है और यह टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हुआ। हम आगे इस गलती को ठीक कर सकते हैं और मजबूती से वापसी कर सकते हैं।