0-किसी टीम के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकी है इंडिया
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच में 2 अगस्त को खेला कोलंबो में खेला जाएगा. टी 20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार है. अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे जीत जाती है तो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. आईए जानते हैं कि टीम इंडिया किस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती है.
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 168 वनडे मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 99 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को 57 मैच में जीत मिली है. अगर भारतीय टीम पहला वनडे जीत जाती है तो श्रीलंका के खिलाफ उसकी 100 वीं जीत होगी. श्रीलंका ऐसी पहली टीम बनेगी जिसके खिलाफ भारत की वनडे में 100 जीत होगी. टीम इंडिया किसी भी दूसरी टीम के खिलाफ वनडे में 100 मैच नहीं जीती है.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जिन 5 टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं वे हैं वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, जिंबाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 142 मैच में 72, न्यूजीलैंड के खिलाफ 118 मैच में 160, इंग्लैंड के खिलाफ 107 मैच में 58, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 151 मैच में 57, पाकिस्तान के खिलाफ 135 मैच में 57 और जिंबाब्वे के खिलाफ 66 मैचों में 54 जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली । दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) प्रमुख और लीग अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा है कि ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, हर्षित राणा इस महीने के दूसरे हाफ में शुरू होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे।
टी20 टूर्नामेंट, जिसमें पुरुष और महिला दोनों मैच होंगे, अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। लीग के लिए फ्रेंचाइजी नीलामी पिछले रविवार को आयोजित की गई थी और इसमें छह पुरुष टीमों की कुल 49.65 करोड़ रुपये में बिक्री हुई।
जेटली ने शुक्रवार को ट्रॉफी उद्घाटन समारोह में कहा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, हर्षित राणा और अन्य भारतीय खिलाड़ी डीपीएल के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। मेरी ऋषभ पंत से बात हुई थी और उन्होंने मुझसे लीग में भाग लेने का वादा किया है, लेकिन यह केवल उनकी उपलब्धता और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करता है। लेकिन अभी, वह खेलेंगे, नवदीप और हर्षित भी लीग में शामिल होंगे।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय, अंडर-23, अंडर-19 सहित पूरी दिल्ली से 270 खिलाडिय़ों का ड्राफ्ट शामिल है।
लीग के ब्रांड एंबेसडर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लीग को लेकर अपना उत्साह दिखाया और कहा कि यह उन क्रिकेटरों के लिए एक शानदार अवसर है, जिन्हें आईपीएल या राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिलता है।
सहवाग ने कहा,लीग निश्चित रूप से उन खिलाडिय़ों के लिए एक शानदार अवसर होगा जो नेट्स पर कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें किसी भी बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला है। जब मैं अपने छोटे दिनों में खेलता था तो हमें खेलने का इस प्रकार का अवसर नहीं मिलता था, अब मेरा बेटा विभिन्न लीगों में खेल रहा है, मुझे खुशी है कि उसे ये अवसर मिलेंगे, तो हाँ यह एक बहुत अच्छा अवसर है।
डीपीएल के पहले सीजऩ में कुल 40 मैच होंगे, जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में सात मैच होंगे।
इसमें छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी, अर्थात् वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार, पुरानी दिल्ली -6, दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स। मैच स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किए जाएंगे और जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।
पेरिस । चीन ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली में टॉप पर कब्जा बनाए रखा, जबकि मेजबान फ्रांस अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के सातवें दिन की शुरुआत से पहले चीन के पास 11 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य पदक और कुल 24 पदक हैं। अमेरिका 9 स्वर्ण, 15 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। अमेरिका के पास कुल 37 पदक हैं।
इस बीच, मेजबान फ्रांस 8 स्वर्ण सहित कुल 27 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया। ऑस्ट्रेलिया 8 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 18 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है।
जापान 16 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है। जापान के खाते में आठ स्वर्ण हैं, जबकि ग्रेट ब्रिटेन 20 पदकों के साथ शीर्ष 5 से बाहर हो गया।
मेडल टैली
टॉप- 5 और भारत
1. चीन (11 स्वर्ण , 7 रजत और 6 कांस्य); कुल 24
2. अमेरिका (9 स्वर्ण , 15 रजत और 13 कांस्य); कुल 37
3. फ्रांस ( 8 स्वर्ण , 11 रजत और 8 कांस्य); कुल 27
4. ऑस्ट्रेलिया (8 स्वर्ण , 6 रजत और 4 कांस्य); कुल 18
5. जापान (8 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य) ; कुल 16
44. भारत (0 स्वर्ण , 0 रजत और 3 कांस्य)
पेरिस ओलंपिक के छह दिनों के बाद भारत ने तीन पदक जीते हैं और ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं। प्रतियोगिता का छठा दिन भारतीय दल के लिए शानदार रहा। स्वप्निल कुसाले, जो अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं, ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
हालांकि, देश को कुछ ऐसे नतीजे भी देखने को मिले जो उनके खिलाफ गए।निखत जरीन और प्रवीण जाधव प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
पेरिस खेलों के सातवें दिन की ओर बढ़ते हुए भारतीय एथलीटों का फोकस अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर और मेडल टैली में बढ़त बनाने पर होगा। साथ ही 2 मेडल जीत चुकी मनु भाकर भी एक्शन में होंगी। वे 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी।
0-पथिराना-मदुशंका चोट की वजह से हुए बाहर
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे ठीक पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका ने इन दोनों की जगह मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में जगह दी है. इसके साथ-साथ टीम ने तीन और खिलाडिय़ों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है.
दरअसल श्रीलंका को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब वह वनडे सीरीज के लिए तैयार है. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. टीम को दो दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हुए हैं. मदुशंका और पथिराना भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
राइट आर्म फास्ट बॉलर पथिराना कई मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. पथिराना भारत के खिलाफ टी20 मैच में डाइव लगाते हुए चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी है. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मदुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. इस वजह से वे भी बाहर हो गए हैं.
श्रीलंका ने मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में जगह दी है. वहीं कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफ्री वेंडरसे को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है.
नईदिल्ली। भारत को पेरिस ओलंपिक तीसरा मेडल मील गया है. तीसरा मेडल भी शूटिंग में ही मिला है. स्वप्निल कुसाले ने ब्रांज मेडल जीता है. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस इवेंट में ब्रांज जीता है. कुसाले अपने शुरुआती मैच से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उनसे मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी और उन्होंने देश की उम्मीदों को आखिरकार पूरा कर दिया है.
पेरिस ओलंपिक का ये छठा दिन है. अबतक भारत को 3 मेडल मिले हैं और तीनों ही शूटिंग में मिले हैं. इस तरह शूटिंग ओलंपिक में भारत के लिए सबसे लकी इवेंट रहा है. पहले दे मेडल मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने जीते थे. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रांज जीता था जबकि 10 मीटर की मिक्स इवेंट में मनु और सरबजीत ने ब्रांज जीता था. अब स्वप्निल ने इसी इवेंट में ब्रांज जीतकर मेडल की हैट्रिक पूरी कर दी है.
स्वप्निल कुसाले एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं और फाइनल मैच के दौरान उन्होंने भी दबाव में न बिखरने वाली प्रवृति दिखाई. मैच के दौरान एक समय ऐसा भी लग रहा था कि वे टॉप 3 में जगह नहीं बना पाएंगे लेकिन बेहद शांति से वे छठे नंबर से तीसरे नंबर तक पहुंचे. वे गोल्ड और सिल्वर की तरफ जाते लग रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उन्हें ब्रांज से संतोष करना पड़ा.
००
पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन 51 साल के एक शूटर ने कमाल कर दिया है. तुर्किए के इस शूटर ने बिना लेंस और अन्य इक्यूपमेंट के 10 मिटर शूटिंग मिक्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीत अपने देश का नाम रौशन किया है. ये शूटर हैं यूसुफ डेरिक. उन्होंने अपनी साथी सेवल इलाया तरहान के साथ सिल्वर जीता है.
सोशल मीडिया पर यूसुफ डेरिक की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे बिना किसी विशेष उपकरण की मदद के निशाना लगाते हुए दिख रहे हैं. बिना किसी विशेष गियर के केवल चश्मा पहने हुए शूटिंग करते उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. डिकेक ने नियमित प्रिस्क्रिप्शन चश्मा और इयरप्लग पहने थे और फिर भी अधिकांश प्रतियोगियों को हरा दिया. उन्होंने एक हाथ जेब में रखकर लाइन को रोल किया पिस्तौल को सीधा किया और एकदम सटीक निशाना लगाते हुए सिल्वर मेडल जीता.
यूसुफ़ डिकेक तुर्किए के 51 वर्षीय निशानेबाज़ हैं.वे 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में मिश्रित टीम श्रेणी में तुर्की का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यूसुफ़ डिकेक एक दाएं हाथ के निशानेबाज़ हैं. डिकेक 5 बार शूटिंग में ओलंपिक में तुर्की का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2014 में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में वे डबल वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. तुर्की के इस शूटर ने 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में रजत पदक जीता था. डिकेक सात बार के यूरोपीय चैंपियन रहे हैं.
०