खेल-खिलाड़ी

रहाणे के लगातार दूसरे अर्धशतक से सेमीफ़ाइनल में लीसेस्टरशायर
Posted Date : 17-Aug-2024 7:06:42 pm

रहाणे के लगातार दूसरे अर्धशतक से सेमीफ़ाइनल में लीसेस्टरशायर

लंदन। अजिंक्य रहाणे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और लियम ट्रेवैसकिस के अर्धशतकों की मदद से लीसेस्टरशायर ने आखिऱी ओवर तक चले रोमांचक मुक़ाबले में हैंपशायर को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गत विजेता लीसेस्टरशायर की टीम मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई। वह अब अपना खि़ताब बचाने से महज दो क़दम दूर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैंपशायर की टीम ने अपने कप्तान निक गबिंस के शानदार शतक और अनुभवी लियम डॉसन के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 290 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 18 साल के युवा डॉमिनिक केली ने भी पारी के अंत में 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली। लीसेस्टरशायर की तरफ़ से टॉम स्क्रिवेन ने तीन, जबकि क्रिस राइट ने दो विकेट लिए और हैंपशायर को एक ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी विकेट पर 300 रनों के नीचे रोक दिया।
जवाब में एक समय लीसेस्टरशायर की टीम सिफऱ् 30 रनों पर तीन विकेट खोकर संघर्ष करती दिख रही थी। लेकिन रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट की तीसरी शतकीय साझेदारी की मदद से टीम में निर्धारित ओवरों के अंदर जीत का विश्वास जगा। 128 रनों की इनकी साझेदारी को जॉन टर्नर ने तोड़ा, जो पारी की शुरुआत में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे।
इसके बाद लीसेस्टरशायर की पारी फिर से लडख़ड़ाई और 35वें ओवर में उनका स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 188 रन हो गया। अंतिम 15 ओवर में उन्हें 100 से अधिक रन चाहिए थे और उनके पास सिफऱ् चार विकेट शेष थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए ट्रेवैसकिस और बेन कॉक्स ने 82 गेंदों में 94 रन जोडक़र अपनी टीम को जीत के कऱीब ला दिया।
48वें ओवर की आखिऱी गेंद पर जब कॉक्स 50 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी टीम को अंतिम दो ओवरों में नौ रन चाहिए थे, जिसे लीसेस्टरशायर ने एक गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। रविवार को पहले सेमीफ़ाइनल में लीसेस्टरशायर का मुक़ाबला समरसेट से होगा।

टॉप सीड स्वीयाटेक ने सिनसिनाटी में बारिश से प्रभावित दिन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
Posted Date : 17-Aug-2024 7:06:18 pm

टॉप सीड स्वीयाटेक ने सिनसिनाटी में बारिश से प्रभावित दिन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

सिनसिनाटी (यूएसए) । महिलाओं की नंबर 1 वरीयता प्राप्त इगा स्वीयाटेक ने यहां सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, और टूर पर मार्टा कोस्ट्युक के खिलाफ अपना सही रिकॉर्ड बरकरार रखा। स्वीयाटेक ने 15वें नंबर की खिलाड़ी कोस्ट्युक को 70 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया। पिछले दिन बारिश के कारण कार्यक्रम बाधित होने के बाद शुक्रवार को यह पहला पूर्ण मैच था।
गुरुवार को जो मैच स्थगित किए गए उनमें दूसरे दौर में जेसिका पेगुला बनाम करोलिना मुचोवा, झेंग क्विनवेन बनाम मैग्डालेना फ्रेच और कैरोलिन वोज्नियाकी के खिलाफ अनस्तासिया पाव्लुचेनकोवा शामिल हैं।
स्वीयाटेक ने अपनी पिछली दोनों प्रो भिड़ंतों में, रौलां गैरो 2021 में और इस वर्ष मार्च में इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में - साथ ही 2017 में एक जूनियर मुकाबले में यूक्रेनी खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया था।
पोल अपने दूसरे सिनसिनाटी क्वार्टरफाइनल में आगे बढ़ी, जो पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंची थी। यह उनका 2024 का अब तक का नौवां क्वार्टरफाइनल है और उनका सीजऩ रिकॉर्ड अब 54-6 हो गया है।
स्वीयाटेक अपने करियर का 11वां डब्ल्यूटीए 1000 खिताब और अकेले इस सीजऩ का पांचवां डब्ल्यूटीए 1000 जीतने के इरादे से सिनसिनाटी आई थी। 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से उनके 10 डब्ल्यूटीए 1000 खिताब विक्टोरिया अजारेंका के बराबर और केवल सेरेना विलियम्स के 13 के पीछे दूसरे स्थान पर हैं।

 

कबड्डी पहली बार ग्लोबल महिला लीग के लिए तैयार
Posted Date : 16-Aug-2024 9:06:57 pm

कबड्डी पहली बार ग्लोबल महिला लीग के लिए तैयार

नई दिल्ली  । होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एचआईपीएसए) वर्ल्ड कबड्डी के सहयोग से सितंबर में पहली बार वैश्विक महिला कबड्डी लीग का आयोजन कर रहा है।
इस लीग में 15 से अधिक देशों की महिला एथलीट भाग लेंगी। ये पहला मौका होगा जब ग्लोबल प्रवासी महिला कबड्डी लीग (जीपीकेएल) जैसे बड़े मंच पर महिला कबड्डी आयोजित होगी।
हरियाणा में शुरू होने वाली इस लीग का उद्देश्य विश्व स्तर पर महिला कबड्डी को बढ़ावा देना और उसका विकास करना है। इसमें 15 से अधिक देशों की टीमें भाग लेंगी।
इंग्लैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और इटली जैसे देशों सहित कई एथलीटों ने लीग में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है।
एचआईपीएसए के अध्यक्ष कांथी डी सुरेश ने कहा, यह लीग हमारी सरकार की भारतीय धरती पर ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा और हमारे स्वदेशी खेल कबड्डी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को व्यक्त करेगी। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की दिलचस्पी विभिन्न महाद्वीपों से टीमों के भाग लेने की इच्छा से उपजी है, जिसमें भारत एक स्वाभाविक शक्ति है, जो हमारे स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा करेगा।
लीग का उद्देश्य कबड्डी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है, जिससे इस खेल को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा और 2036 में इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को समर्थन मिलेगा।
इस सपने को साकार करने के लिए एचआईपीएसए ने हरियाणा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
कबड्डी सबसे पुराना खेल है और यह प्राचीन काल से भारतीय उपमहाद्वीप में रहा है। इसे 1990 में एशियाई खेलों में एक पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया था, जबकि 2010 में महिलाओं के लिए इसे शामिल किया गया था।
एशियाई खेलों 2023 में, भारत ने कबड्डी में पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीते, जिससे इस खेल में उनका दबदबा कायम हुआ।
पूर्व भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने के लिए अपना समर्थन जताया है। भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए ओलंपिक में कबड्डी को शामिल करना सोने पर सुहागा वाली बात होगी।
वैश्विक प्रवासी महिला कबड्डी लीग देश की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में पहला कदम है, जिसमें 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने और कबड्डी को आधिकारिक ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने की आकांक्षा शामिल है।
लीग का कार्यक्रम आने वाले समय में घोषित किया जाएगा।

 

काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत
Posted Date : 16-Aug-2024 9:06:33 pm

काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत

नई दिल्ली  । इंग्लैेंड में चल रहे वनडे कप में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। वेंकटेश ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए रोमांचक मुक़ाबले में वूस्टरशायर के खि़लाफ़ 49वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
लंकाशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्को र खड़ा किया। पहले बल्लेट से प्रदर्शन करते हुए वेंकटेश ने 42 गेंद में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वेंकटेश का बेहतरीन प्रदर्शन गेंदबाज़ी से निकलकर आया। वेंकटेश सातवें गेंदबाज़ी विकल्प  के तौर पर गेंदबाज़ी करने के लिए आए। कप्ताशन जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर ले जाते दिख रहे थे। हालांकि यह विकेट वेंकटेश को नहीं मिला। वूस्टरशायर को आख़?िरी दो ओवरों में 15 रनों की ज़रूरत थी और उनके पास दो ही विकेट बचे थे।
49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए। पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढऩे लगी थी। तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया। अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी। इसी बीच टॉम हिनली डीप मिडविकेट पर पुल करके बाउंड्री निकालने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब केवल एक विकेट बचा था। अगली गेंद पर हैरी डेरली स्लॉबग करने का प्रयास करते हुए चूक गए और पगबाधा हो गए। इसी के साथ लंकाशायर यह रोमांचक मैच तीन रनों से जीतने में सफल रहा। वेंकटेश ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए।

 

बीसीसीआई ने महिला टी20 विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव ठुकराया
Posted Date : 16-Aug-2024 9:05:57 pm

बीसीसीआई ने महिला टी20 विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव ठुकराया

मुंबई  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ़ से दिए गए महिला टी 20 विश्व कप की मेज़बानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।आईसीसी को अब मेज़बानी पर अंतिम फ़ैसला 20 अगस्त को लेना है।
3 से 20 अक्तूबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता की मेज़बानी से पीछे हटने के बाद श्रीलंका और यूएई दूसरे विकल्प बचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, उन्होंने (आईसीसी ) हमारे सामने विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन मैंने साफ़ तौर पर मना कर दिया, हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही विमेंस वनडे विश्व कप की मेज़बानी करनी है। मैं किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो विश्व कप की मेज़बानी करना चाहते हैं।
बांग्लादेश इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है, और यही वजह है कि आईसीसी बांग्लादेश की जगह किसी और को मेज़बानी देने पर विचार कर रही है। बांग्लादेश में कई लोगों की मौत हो गई है और उनकी प्रधानमंत्री शेख हसीना को गद्दी से हटा दिया गया है।
आईसीसी के एक अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति पर नजऱ रखी जा रही है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। आईसीसी के एक बयान में कहा गया था, हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में वहां हो रही गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।
जबकि बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार टूर्नामेंट को बचाने के लिए अंतिम प्रयास कर रही है, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित कई भाग लेने वाली टीमों की सरकार द्वारा जारी की गई यात्रा सलाह बीसीबी के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है।
सुरक्षा चुनौतियों के अलावा, बीसीबी भी संकट में है। उनके अध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री नजमुल हसन 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से प्रभावी रूप से कार्यालय से बाहर हैं। कई बोर्ड निदेशक, जिनके राजनीतिक संबंध हैं, वह भी संपर्क में नहीं हैं।
बांग्लादेश की पुरुष टेस्ट टीम इस समय दो मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। बांग्लादेश में आंदोलन के कारण अभ्यास बाधित होने के बाद वे प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गए। बांग्लादेश की पुरुष टीम अगले महीने दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है।
बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर शाह ने कहा, हमने उनसे (बांग्लादेश अधिकारियों से) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बांग्लादेश श्रृंखला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 

फ्रेंचाइजी लीग महिला क्रिकेट का भविष्य, प्राथमिकता देनी होगी नहीं तो विस्तार संभव नहीं
Posted Date : 14-Aug-2024 9:55:37 pm

फ्रेंचाइजी लीग महिला क्रिकेट का भविष्य, प्राथमिकता देनी होगी नहीं तो विस्तार संभव नहीं

  • 0-झूलन गोस्वामी ने कहा

नई दिल्ली । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में महिला क्रिकेट के लिए वही करने की क्षमता है जो आईपीएल ने पुरुषों के खेल के लिए किया है। फ्रेंचाइजी लीग युवा खिलाड़ी को वो मंच देती है, जो शायद उस अपने करियर के शुरुआती दिनों में अन्य फॉर्मेट या मंच पर ना मिले। ना केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद बनाना बल्कि फ्रेंचाइजी लीग एक युवा क्रिकेटर के लिए बूस्टर डोज का काम करती है। हालांकि, इसकी शर्त यही है कि आपको अपने हुनर और मौके को सही समय पर साबित करना होगा।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही महिला क्रिकेट का भविष्य है, ये मानना है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का, जो न केवल महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज थीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान और पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की मेन्टॉर और गेंदबाज़ी कोच भी हैं। अपने लंबे और शानदार करियर के बाद झूलन भारत के लिए नए सूरमा तैयार कर रही हैं, जो आगे चलकर भारतीय महिला क्रिकेट की शान बनेंगे।
झूलन ने कहा कि अब समय आ गया है कि टी20 लीग को द्विपक्षीय सीरीज के ऊपर तरजीह दी जाए।
गोस्वामी के नाम भारतीय महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है और वह पिछले दो साल से महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस की मेन्टॉर और गेंदबाजी कोच हैं। गोस्वामी अब महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ जुडऩे वाली हैं।
गोस्वामी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के पावरप्ले पॉडकास्ट में क्रिकेट कैलेंडर को लेकर कहा कि ये महिला क्रिकेट के लिए बड़ी चुनौती है।
गोस्वामी ने कहा, पहले हम देखते थे कि ये चीजें पुरुष क्रिकेट में हुआ करती थी और तब सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ महिला क्रिकेट में भी होगा। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं खुश हूं। आईसीसी को भी इसका ध्यान रखना होगा, फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही महिला क्रिकेट का भविष्य है और यही महिला क्रिकेट का वैश्विक तौर पर विस्तार करेगा। आपको सभी फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता देनी होगी नहीं तो फिर क्रिकेट का विस्तार संभव नहीं।
आप देखिए पिछले कुछ सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बदौलत कितनी बेहतरीन क्रिकेटर सामने आईं हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने हर साल बहुत सारे युवा खिलाडिय़ों को तराशा है, इसलिए आपको उन विंडो को प्राथमिकता देनी होगी और उसके बाद फिर आपको द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी होंगी।