खेल-खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास
Posted Date : 24-Aug-2024 10:38:01 am

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास

नईदिल्ली। भारत के क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर की।उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।वीडियो में इस बल्लेबाज ने अपने परिवार, अपने बचपन के कोच, भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद किया है।बता दें, धवन भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे।
धवन ने कहा, मेरी हमेशा एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना, और वो हुआ भी। जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा जी। फिर मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों तक खेला।उन्होंने कहा, जैसे कहते हैं कि कहानी में आगे बढऩे के लिए पन्ने पलटने पड़ते हैं। मैं भी ऐसा कर रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।
धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।टेस्ट में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा।वनडे में इस खिलाड़ी ने 167 मैच की 164 पारियों में 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 6,793 रन बनाए। उनकी औसत 44.11 की रही है।टी-20 में उनके नाम 68 मैच में 27.92 की औसत से 1,759 रन हैं।
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन धवन ने ही बनाए थे।उनके बल्ले से 5 मैच की 5 पारियों में 90.75 की औसत से 363 रन निकले थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।उनकी स्ट्राइक रेट 101.39 की रही थी और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन था। धवन 1 पारी में नाबाद भी रहे थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में धवन ने 122 मैच खेले और इसकी 202 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 8,499 रन बनाए। उनकी औसत 44.26 की रही।उनके बल्ले से 25 शतक और 29 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन रहा।लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 302 मैच खेले हैं। इसकी 298 पारियों में 23 बार नाबाद रहते हुए 12,074 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 30 शतक और 67 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 रन रहा था।
 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिखर धवन की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर 
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडिया साझा किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी।धवन भारत के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे। गब्बर नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जिसे क्रिकेट फैंस कभी भूला नहीं सकते हैं।आइए ऐसी ही जबरदस्त पारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 331/7 का स्कोर बनाया था।धवन ने 94 गेंद का सामना किया और 114 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी स्ट्राइक रेट 121.27 की रही थी।जवाब में दक्षिण अफ्रीका 305 रन बना पाई और भारतीय टीम को मुकाबले में 26 रन से जीत मिली।
साल 2019 के वनडे विश्व कप में धवन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 352/5 का स्कोर बनाया था।धवन के अलावा विराट कोहली के बल्ले से 82 रन निकले थे।गब्बर ने 109 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके निकले थे और उनकी स्ट्राइक रेट 107.33 की रही थी। कंगारू टीम को मैच में 36 रन से जीत मिली थी।
धवन ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। पहली पारी में कंगारू टीम ने 408 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी में गब्बर ने 174 गेंदों का सामना किया और 187 रन बनाए।उनके बल्ले से 33 चौके और 2 छक्के निकले थे। धवन की स्ट्राइक रेट 107.47 की रही थी।डेब्यू टेस्ट में किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी।
धवन ने साल 2015 के वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307/7 का स्कोर बनाया था।धवन ने 146 गेंदों का सामना किया था और 137 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 93.83 की रही थी।भारतीय टीम को इस मुकाबले में 130 रन से जीत मिली थी।

आईपीएल नीलामी में रोहित शर्मा को मिल सकते हैं 50 करोड़ रुपये
Posted Date : 24-Aug-2024 10:37:34 am

आईपीएल नीलामी में रोहित शर्मा को मिल सकते हैं 50 करोड़ रुपये

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी के पद से हटा दिया था।ऐसे में माना जा रहा है कि वह अब इस फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं।रोहित अगर नीलामी में आते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 50-50 करोड़ रुपये लगा सकते हैं।दोनों टीमों ने अलग से 50-50 करोड़ रुपये रख लिए हैं।
रोहित ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी। आईपीएल 2024 में वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले।कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ मुंबई इंडियंस की उस खबर का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें यह कहा जाए कि उन्होंने रोहित को रिलीज कर दिया है।रोहित ने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया। इसके बावजू उनकी कप्तानी चली गई। पिछले सीजन एमआई की टीम में कई विवाद भी देखने को मिले थे।
रोहित ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 32.07 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया था।रोहित ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।रोहित ने सीएसके के खिलाफ 53 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। उस मैच में जीत के लिए मिले 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 186/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
रोहित ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था।वह अब तक 257 मैचों में 29.72 की औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,628 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है।उन्होंने 158 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की, जिसमें 87 में जीत और 67 में हार मिली है। 4 मैच टाई रहे हैं।
रोहित ने मुंबई इंडियंस के अलावा आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की ओर से भी खेले हैं। उन्होंने उनके लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी।उस मुकाबले में अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को लगातार गेंदों पर आउट किया था।वह आईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले सिर्फ 5वें गेंदबाज बने थे। वह आईपीएल में हैट्रिक लगाने और शतक लगाने वाले 3 खिलाडिय़ों में से एक हैं। उनके अलावा शेन वॉटसन और सुनील नरेन ऐसा कर चुके हैं।

 

18 साल 137 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर मफाका ने बनाया रिकॉर्ड
Posted Date : 24-Aug-2024 10:37:21 am

18 साल 137 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर मफाका ने बनाया रिकॉर्ड

0-बुमराह से होती है तुलना
नईदिल्ली। 24 अगस्त को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस मैच  में साउथ अफ्रीका की तरफ से एक 18 साल 137 दिन के खिलाड़ी ने डेब्यू किया है. डेब्यू के साथ ही वो साउथ अफ्रीका की तरफ से डेब्यू करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे युवा खिलाड़ी के रुप में क्वेना मफाका ने डेब्यू किया. वे साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि बीते अंडर 19 विश्व कप में मफाका 21 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इसी प्रदर्शन के बादल उन्हें लोकप्रियता थी.
अंडर 19 विश्व कप के बाद मफाका ने खुद को बुमराह से बेहतर गेंदबाज बताया था. उन्हें एमआई की तरफ से 2024 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि सिर्फ 18 साल के मफाका में प्रतिभा है और वे आगे चलकर सफल गेंदबाज बन सकते हैं. डेब्यू मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. 
मफाका का डेब्यू मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा और इस मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के 26 गेंद पर नाबाद 65 रन की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने भी 36 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी.

 

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
Posted Date : 23-Aug-2024 8:16:29 am

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े

नईदिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज भारतीय समयानुसार आज रात 12:30 बजे (24 अगस्त) से होगा।कैरेबियाई टीम टी-20 प्रारूप में ज्यादा सफल मानी जाती है और आगामी सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का भी प्रयास करेगी।टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम भी सीरीज में उसे कड़ी टक्कर देना चाहेगी।
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच दक्षिण अफ्रीका ने और 11 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं।कैरेबियाई टीम ने अपने घर पर खेलते हुए प्रोटियाज टीम को 5 टी-20 मुकाबलों में हराया है और 6 टी-20 में उसने हार का सामना किया है।
इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन सभी अनुभवी खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।ऐसे में अन्य खिलाडिय़ों को खुद को साबित करने का मौका होगा। निकोलस पूरन और शाई होप जैसे खिलाडिय़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), होप, रोस्टन चेज, पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती।
कगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को येंसन को इस सीरीज से आराम दिया गया है, वहीं, एनरिक नोर्खिया, क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन को अलग-अलग कारणों से टीम में नहीं चुना गया है।ऐसे में एडेन मार्करम अपनी युवा टीम के साथ वेस्टइंडीज को पटखनी देना चाहेंगे।दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन और ओटनील बार्टमैन।
पूरन ने पिछले 7 मुकाबलों में 146.15 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं।चार्ल्स के बल्ले से पिछले 9 मुकाबलों में 24.11 की औसत और 133.12 की स्ट्राइक रेट से 217 रन निकले हैं।स्टब्स ने पिछले 9 मैच में 165 रन और मार्करम ने पिछले 9 मैच में 123 रन बनाए हैं।वेस्टइंडीज के लिए मोती ने पिछले 10 मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं। होसेन के नाम पिछले 10 मैच में 10 विकेट है।
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान)।बल्लेबाज: रासी वैन डेर डुसेन।ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम (उपकप्तान), रोमारियो शेफर्ड, वियान मुल्डर और रोस्टन चेज।गेंदबाज: गुडाकेश मोती, अकील होसेन, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन और नंद्रे बर्गर।वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच 24 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।यह मैच भारतीय समयानुसार 23 अगस्त की रात 12:30 बजे शुरू होगा। इस मैच को फैन कोड एप के जरिए और इनकी वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।

 

लुसाने डायमंड लीग 2024: दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका
Posted Date : 23-Aug-2024 8:16:07 am

लुसाने डायमंड लीग 2024: दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, इस सीजन अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका

नईदिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग 2024 के पुरुषों की स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे।हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने वाले नीरज ने अंतिम दौर में 89.49 मीटर दूर थ्रो फेंका। यह इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो है।ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के अपने अंतिम प्रयास के साथ पहले स्थान पर रहे। इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने अब तक 20 टूर्नामेंट खेले हैं। इन सभी टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी शीर्ष-2 में रहा है।मुकाबले की बात करें तो पहले 4 थ्रो में नीरज 85 मीटर दूर तक भी नहीं पहुंच सके थे।उनका पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर का रहा था। उन्होंने अपने 5वें थ्रो में 85.58 मीटर दूर भाला फेंका। उनका आखिरी थ्रो 89.49 मीटर का रहा।
अब नीरज अगले महीने ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलेंगे और उनका लक्ष्य 2022 में जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल करना होगा। पाकिस्तान के अरशद नदीम इन खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
सितंबर 2022 में नीरज ने डायमंड लीग का खिताब जीतकर नया इतिहास लिख दिया था। उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 88.44 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।हर प्रतियोगिता के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे।चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
नीरज ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा का स्वर्ण पाकिस्तान के अरशद ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ जीता था।इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज अपने स्वर्ण का बचाव नहीं कर सके।अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2008 बीजिंग में 90.57 मीटर की दूरी तय की थी।
नीरज ओलंपिक खेलों में भारत के लिए 2 पदक (व्यक्तिगत स्पर्धा में) जीतने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी बने थे।एथलेटिक्स में उनसे पहले नॉर्मन प्रिचर्ड 2 रजत (पुरुषों की 200 मीटर और पुरुषों की 200 मीटर बाधा दौड़) जीत चुके हैं।कुश्ती में सुशील कुमार 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीत चुके हैं। बैडमिंटन में पीवी सिंधु 1 रजत और 1 कांस्य अपने नाम कर चुकी है, जबकि निशानेबाजी में मनु भाकर ने 2 कांस्य पदक जीते हैं।

 

अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के लिए उत्सुक हूं: पैरा शटलर कृष्णा नागर
Posted Date : 23-Aug-2024 8:15:38 am

अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के लिए उत्सुक हूं: पैरा शटलर कृष्णा नागर

नई दिल्ली। गौरव की राह परीक्षणों और कष्टों से भरी है। भारत की पैरा-बैडमिंटन सनसनी कृष्णा नागर के लिए भी यह कुछ अलग नहीं रहा, जिन्हें 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में एसएच6 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के रास्ते में कई बाधाओं को पार करना पड़ा।
1999 में राजस्थान के जयपुर के हलचल भरे शहर में जन्मे नागर को दो साल की उम्र में ही बौनेपन का पता चला था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी स्थिति को अपनी सीमा निर्धारित नहीं करने दी। पेरिस पैरालंपिक खेल नजदीक आने के साथ, नागर पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक बरकरार रखने की उम्मीद कर रहे हैं। डोपिंग प्रतिबंध के कारण प्रमोद भगत के बाहर होने के बाद, नागर लगातार पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने की उम्मीद कर रहे हैं।
टोक्यो में 2020 पैरालंपिक में अपनी पहली उपस्थिति में, नागर स्वर्ण पदक जीतने वाले पांच भारतीयों में से एक थे। हालांकि प्रमोद भगत ने एक अलग डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता, इसलिए वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय नहीं थे।
नागर ने बताया, मेरे पास कोई विशिष्ट लक्ष्य नहीं है, लेकिन हां, मैं अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के लिए उत्सुक हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे पता है कि टोक्यो बहुत समय पहले था और मैं भी लंबे समय से कोर्ट से बाहर हूं लेकिन मेरी तैयारी अच्छी है और मैं पदक वापस लाने की पूरी कोशिश करूंगा।
लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहने से आपके प्रतिद्वंद्वी को सुधार करने का मौका मिलता है लेकिन मेरा यह भी मानना है कि मेरे खेल में भी काफी सुधार हुआ है। मेरे स्मैश, जो मेरी ताकत हैं, मजबूत हैं। मैं अच्छी जगह पर हूं, छलांग अच्छी है, और नेट गेम अच्छा है, हां, यह कठिन होगा लेकिन मैं तैयार हूं।