पेरिस। पेरिस में बुधवार देर रात पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह हुआ और इसी के साथ खेल इतिहास में एक रोमांचक अध्याय की शुरुआत हुई। इस बार विश्व के तमाम खिलाड़ी 22 खेलों के कुल 549 स्पर्धाओं में पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे।
बुधवार (28 अगस्त) को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे पेरिस पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। भारत के लिए इस गौरव के क्षण में पैरा-एथलीट सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव ने भारतीय दल का नेतृत्व किया, जो 12 विभिन्न खेलों में 84 एथलीटों के साथ देश के पैरालंपिक इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दल है।
टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित को ध्वजवाहक होने का सम्मान मिला, जो एक और शानदार प्रदर्शन के लिए देश की उम्मीदों का प्रतीक है।
उनके साथ भाग्यश्री भी थीं, जिन्होंने चीन में एशियाई पैरा खेलों में शॉटपुट में रजत पदक जीता था, जो विभिन्न खेलों में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
इस साल भारत ने पैरालंपिक में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें अलग-अलग खेलों के 84 एथलीट शामिल हैं, जो देश के बढ़ते पैरा-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम का प्रमाण है।
आयोजन में टीम का उत्साह और एकता साफ दिख रही थी। पूरे देश की उम्मीदें उन पर टिकी हुई हैं।
भारतीय एथलीट, अपने कंधों पर बड़ी उम्मीदों के साथ, वैश्विक मंच पर अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं।
पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत की भागीदारी में न केवल खिलाडिय़ों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि पदक की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। देश का लक्ष्य टोक्यो में अपनी पिछली उपलब्धियों को पार करना है, जहां उन्होंने 19 पदक जीते थे।
ओलंपिक में आमतौर पर अमेरिका और चीन के बीच पहले स्थान के लिए होड़ रहती है। पैरालंपिक में ऐसा नहीं है। पिछले कई एडिशंस से यहां चीन का दबदबा है। लेकिन इस बार उम्मीदें भारत से भी बहुत अधिक हैं।
नई दिल्ली। उरुग्वे फुटबॉल क्लब नेशनल के डिफेंडर जुआन इज़किएर्डो का इस महीने की शुरुआत में कोपा लिबर्टाडोरेस मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद 27 साल की उम्र में निधन हो गया।
22 अगस्त को साओ पाउलो के खिलाफ नेशनल के मैच के दौरान अनियमित दिल की धडक़न से पीडि़त होने के बाद इज़क्विएर्डो अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
यह घटना खेल के 84वें मिनट में घटी, जिसमें इज़क्विएर्डो अन्य खिलाडिय़ों के संपर्क के बिना ही गिर गया। चिकित्सा कर्मी उनकी सहायता के लिए दौड़े और गहन चिकित्सा इकाई में ले जाने से पहले मैदान पर तत्काल उपचार किया।
डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, इज़क्विएर्डो की हालत अगले कुछ दिनों में बिगड़ गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
नेशनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
हम उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पूरा नैशनल उनकी अपूरणीय क्षति के लिए शोक में है।
घटना के जवाब में, उरुग्वे के फुटबॉल अधिकारियों ने सप्ताहांत में सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के मैच स्थगित कर दिए।
इंटर मियामी स्ट्राइकर और उरुग्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुइस सुआरेज़ ने इस खबर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, दर्द, दुख, इसे समझाना मुश्किल है। उन्हें शांति मिले। मैं उनके परिवार और दोस्तों के लिए बहुत सारी शक्ति की कामना करता हूं।
साओ पाउलो, नेशनल के विरोधियों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। ब्राज़ीलियाई क्लब के एक प्रवक्ता ने इसे फुटबॉल के लिए दुखद दिन बताया।
नईदिल्ली। कहने को तो अभी इंडियन प्रीमियर लीग में काफी समय बचा है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी से कमर कस ली है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों जोरो-शोरों पर है. आए दिन रिटेंशन से जुड़ी खबरें सामने आ रही है.
बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो आरसीबी की नजरें भी इस बार एक बेहतर टीम बनने पर रहेगी. हम सभी जानते हैं कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में आरसीबी को अब 18वें सीजन के लिए एक विकेटकीपर की दरकार भी होगी. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी किन विकेटकीपर्स पर दांव लगा सकती है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल का आता है.राहुल कहने को तो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है, लेकिन 2025 के सत्र में वह आरसीबी की जर्सी में नजर आ सकते हैं. राहुल के आरसीबी से जुडऩे की खबरें भी लगातार ट्रेडिंग टॉपिक बनी हुई है. केएल राहुल इससे पहले भी बैंगलोर फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं.
अगर केएल राहुल आरसीबी से जुड़ते हैं, तो टीम के लिए काफी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. फ्रेंचाइजी को ना सिर्फ राहुल के रूप में एक अच्छा विकेटकीपर मिलेगा बल्कि एक धाकड़ ओपनर और एक कप्तान का ऑप्शन भी तैयार हो जाएगा. राहुल ने अब तक आईपीएल में कुल 132 मैच खेले और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाने में सफल हुए हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम उत्तर प्रदेश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का आता है. जुरेल फिलहाल पिछले 2 सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. अगर राजस्थान की टीम जुरेल को रिटेन नहीं करती है तो उनको मेगा ऑक्शन में देखा जा सकता है. ध्रुव जुरेल का नाम पिछले एक से डेढ़ साल में काफी सुनने को मिला है.
आईपीएल के अलावा वह भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में भी अपना दम दिखा चुके हैं. युवा विकेटकीपर के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक खेले 27 मैचों में उनके बल्ले से 151.53 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 347 रन देखने को मिले. 22 पारियों में वह 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.ध्रुव के आरसीबी में आने से टीम के मिडिल ऑर्डर भी स्ट्रॉग हो जाएगा.
नईदिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे टी20 में नंबर 1 रैंकिंग पर रह चुके हैं. लेकिन अब 37 साल की उम्र में संन्यास ले लिया है. मलान काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के बाद अभी तक टीम में जगह नहीं मिली थी. मलान का इंटरनेशनल करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन यादगार रहा. उन्होंने टी20 में 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
चरखी दादरी । ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर के लिए उनके ननिहाल चरखी दादरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। मनु भाकर ने कहा कि इस सम्मान को वह ताउम्र याद रखेंगी।
उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं आएंगी, बल्कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए मेहनत करेंगी। खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाना ही उनका लक्ष्य है। मनु भाकर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान दें और देश के लिए मेडल जीतने का टारगेट रखें। उन्होंने विनेश फोगाट मामले पर कहा कि विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है, विनेश को सबक लेना चाहिए और मेडल जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए।
सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेता बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणवीर मंडोला, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं ने मनु को सम्मानित किया। मनु भाकर ने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ देश के लिए गोल्ड जीतने का है और वह अभी राजनीति नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि ब्रॉन्ज मेडल तक का सपना सुहाना रहा है, अब मेहनत के बूते गोल्ड जीतकर ही सपना पूरा करूंगी।
इससे पहले, रविवार को मनु भाकर ने अपने गांव गोरिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड में जाने की योजना नहीं बना रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान खेल पर है और वह एक्टिंग के बारे में नहीं सोच रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका कोई इरादा बॉलीवुड में जाने का नहीं है और वह अपने खेल पर फोकस करेंगी।
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 221.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। मनु भाकर ने ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनने का गौरव हासिल किया है।
बेंगलुरु । बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 में मैसूर वॉरियर्स को 56 रनों से हराकर लगातार तीसरी और टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।
चेतन एलआर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 53 गेंदों में 88 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 189/7 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद शुभांग हेज (3/28) की अगुवाई में बेंगलुरु ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया। मैसूर वॉरियर्स को चौथी हार का सामना करना पड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर कार्तिक एसयू (26) ने मैसूर के रन चेज की शुरुआत कई बाउंड्री लगाकर की। कार्तिक ने पहले ओवर में संतोक सिंह को एक छक्का और एक चौका लगाया, इसके बाद तीसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। लेकिन शुभांग हेगड़े के पहले ओवर में शिखर शेट्टी के शानदार कैच ने कार्तिक के आक्रामक खेल को पटरी से उतार दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लविश कौशल ने छठे और आठवें ओवर में कार्तिक (17) और करुण नायर (13) के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस बीच, समित द्रविड़ (5) को क्रांति कुमार ने आउट कर दिया, जिससे मैसूर वॉरियर्स का स्कोर 7.3 ओवर में 65/4 हो गया।
हर्शिल धर्मानी (20) और जे सुचित (16) ने कुछ समय के लिए पारी को संभाला और 36 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, अनिरुद्ध जोशी ने 12वें ओवर में धर्मानी और मनोज भांडगे (0) को आउट करके मैसूर की वापसी को रोक दिया।
मैसूर की जीत की संभावनाएं तब और कम हो गईं जब जे सुचित भी चलते बने, जिससे मैसूर का स्कोर 12.4 ओवर में 104/7 हो गया।
सुमित कुमार (18*) अंत तक नाबाद रहे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। क्रांति कुमार ने गौतम सागर (7) और दीपक देवाडिगा (0) के विकेट लिए, जबकि शुभांग हेगड़े ने के. गौतम (3) को आउट किया। नतीजतन, मैसूर वॉरियर्स 17.5 ओवर में 133 रन पर आउट हो गए।
वहीं मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में, बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहली पारी में अपने दो शुरुआती विकेट खो दिए थे। निश्चल देगा (0) को पहले ओवर में विद्याधर पाटिल ने गोल्डन डक पर आउट किया, जबकि निरंजन नाइक (3) के स्टंप भी चौथे ओवर में कार्तिक सीए ने उखाड़ फेंके।
इसके बावजूद चेतन ने पावरप्ले पर दबदबा बनाए रखा और छह ओवर की समाप्ति पर बेंगलुरु का स्कोर 58/2 पर पहुंचाया। रक्षित (29) ने चेतन (88) के साथ मिलकर बीच के ओवरों में 70 रन की साझेदारी की। चेतन ने 29 गेंदों में अर्धशतक बनाकर सबसे अधिक रन बनाए।
इसके अलावा, सूरज आहूजा (32) ने अपना आक्रामक खेल दिखाया। अंतिम ओवरों में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने कुछ और विकेट जल्दी खोने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 189/7 का स्कोर बनाया था।