नईदिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है।रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है।बता दें कि पंत लगभग 21 महीने बाद टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।इनके अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में मौका मिला है।
बांग्लादेशी टीम 19 सितंबर से चेन्नई में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 27 सितंबर से कानपुर में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है।पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
स साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले आकाश दीप टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं।उन्होंने इंडिया-ए के लिए इंडिया-बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुल 9 विकेट लिए।इस बीच राहुल और पंत दोनों ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले में अर्धशतक बनाए। राहुल ने इंडिया-ए के लिए 37 और 57 रन बनाए, जबकि पंत ने इंडिया- बी के लिए 7 और 61 रन के स्कोर किए।
दयाल का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं।उन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कुल 4 विकेट (1/39 और 3/50) चटकाए थे। पंत की वापसी के बावजूद ध्रुव जुरेल को टीम में बरकरार रखा गया है।इस युवा विकेटकीपर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 3 टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए थे।
रजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार जैसे खिलाडिय़ों को टीम में मौका नहीं मिला है।इनके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम में नहीं चुने गए हैं।बता दें कि अय्यर ने दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में अर्धशतक भी लगाया था।हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
0-यूएस ओपन 2024
नईदिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने यूएस ओपन का खिताब जीता है।उन्होंने पुरुषों के एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हरा दिया। वह यूएस ओपन को जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं।इसके साथ-साथ यह सिनर का इस साल दूसरा ग्रैंड स्लैम है। उन्होंने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
सिनर ने अपने पहले मुकाबले में अमेरिका के मैकडोनाल्ड को 2-6, 6-2, 6-1, 6-2 से हराया था।इसके बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने अमेरिका के ही एलेक्स मिशेलसन को सीधे सेटों में हराया था।अपने तीसरे और चौथे मुकाबले में उन्होंने क्रमश: क्रिस्टोफर ओकोनेल और टॉमी पॉल पर आसान जीत दर्ज की थी।क्वार्टर फाइनल में उन्होंने डेनियल मेदवेदेव को 6-2. 1-6, 6-1, 6-4 से और सेमीफाइनल में जैक ड्रेपर को 7-5. 7-6, 6-2 से शिकस्त दी थी।
सिनर के लिए यह साल शानदार बीता है। 2 ग्रैंड स्लैम जीतने के अलावा वह कुछ और प्रमुख खिताब भी जीत चुके हैं।मार्च 2024 में उन्होंने मियामी ओपन का खिताब जीता था। फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 6-1 से हराया था।इसके बाद अगस्त 2024 में सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में उन्होंने फ्रांसेस टियाफो को 7-6(4), 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
सिनर ने ये खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भी खुशी व्यक्त की है।उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, दो हफ्तों के शानदार प्रदर्शन के बाद अपना दूसरा स्लैम खिताब जीतना अविश्वसनीय है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। मुझे यह खेल बहुत पसंद है और यह मेरे लिए सब कुछ है। साल के अंत में अपनी टीम और अपने परिवार के साथ इस पल का आनंद लेने का समय आ गया है।
इस साल के 2 ग्रैंड स्लैम सिनर (ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन) ने और 2 ग्रैंड स्लैम कार्लोस अल्कराज (विंबलडन और फ्रेंच ओपन) ने जीते। इसी तरह आखिरी बार 2019 में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने सभी ग्रैंड स्लैम जीते थे।
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अभी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित की है. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट नहीं दिया गया है. वह पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने गए हैं.
पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेलना है. हालांकि, अभी दूसरे टेस्ट के लिए टीम नहीं चुनी गई है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भी अभी टीम नहीं चुनी गई है.
बीसीसीआई ने चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है. दो विकेटकीपर समेत कुल आठ बल्लेबाज हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2024 में वह आरसीबी के लिए खेले थे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
पेरिस । भारत की महिला पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 200 मीटर टी12 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। मौजूदा विश्व चैंपियन सिमरन ने चार खिलाडिय़ों के फाइनल में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24.75 सेकेंड का समय लिया और पोडियम फिनिश करने में सफल रहीं। सिमरन 100 मीटर में पदक लाने से चूक गई थीं, लेकिन 200 मीटर में कांस्य पदक लाने में सफल रहीं। भारत अब तक इस पैरालंपिक में छह स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक समेत 28 पदक जीत चुका है।
पैरालंपिक में मिली कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिमरन को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरित करने वाला करार दिया।
पैरालंपिक में टी12 वर्गीकरण दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है। 24 वर्षीय सिमरन का जन्म समय से पहले हुआ था। उसने 10 सप्ताह इनक्यूबेटर में बिताए जहां पता चला कि वह दृष्टिबाधित है। इस साल जापान के कोबे में विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय को अपने पूरे जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें उनके पिता की पुरानी बीमारी और अंतत: निधन भी शामिल था। वह इससे पहले 100 मीटर स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं।
0-ईरानी एथलीट अयोग्य करार
पेरिस । भारत के पैरा भाला फेंक एथलीट नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। हालांकि, इससे पहले नवदीप को रजत पदक विजेता घोषित किया गया था। बाद में ईरानी एथलीट बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस कारण नवदीप का रजत पदक स्वर्ण पदक के रूप में अपग्रेड कर दिया गया। इसी के साथ भारत अब तक इस पैरालंपिक में सात स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक समेत 29 पदक जीत चुका है। चीन के पेंगजियांग (44.72 मीटर) को इस स्पर्धा का रजत पदक मिला।
नवदीप की सफलता पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई संदेश भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर जीतना आने वाली पीढिय़ों को इस खेल से जुडऩे और चुनौतियों का बुलंद हौसले के साथ डटकर मुकाबला करने के लिए प्रेरित करेगी।
ईरान के बेत सयाह सादेघ को बार-बार आपत्तिजनक झंडा दिखाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। सयाह ने अंतिम प्रयास में 47.64 मीटर भाला फेंक कर नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया, लेकिन अपनी आपत्तिजनक हरकतों के कारण उन्हें पदक गंवाना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के नियमों के अनुसार एथलीट स्पर्धा में किसी तरह के राजनीतिक इशारे नहीं कर सकते। सयाह को खेल के प्रति अनुचित व्यवहार के कारण अयोग्य करार दिया गया।
नवदीप दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के गृहनगर पानीपत से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि भाला फेंक स्पर्धा के लिए नीरज से ही प्रेरणा मिली। बकौल नवदीप, ‘जब नीरज भाई ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, तो मैंने सोचा कि वह भी हमारे शहर से हैं और मैं भी ऐसा कर सकता हूं।’
यह पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। एफ41 श्रेणी छोटे कद के एथलीटों के लिए है। नवदीप के इस स्वर्ण पदक के साथ टोक्यो पैरालंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहने की कसक दूर हो गई। आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात नवदीप ने 2017 में खेलना शुरू किया था। बीते लगभग आठ साल में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार पदक जीते हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में पैरा-विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुका है। उसने टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित कुल 19 पदक जीते थे। नवदीप ने फाउल के साथ शुरुआत की और फिर दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर का थ्रो किया। तीसरे प्रयास में हालांकि, वह सभी से आगे निकलने में सफल रहे और उन्होंने पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा। पांचवें प्रयास में ईरान के बेत सयाह सादेघ ने 47.64 मीटर का थ्रो किया और नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया।
नवदीप ने फिर चौथे प्रयास में फाउल किया, जबकि पांचवें प्रयास में 46.05 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद अंतिम और छठे प्रयास में फाउल कर बैठे। हालांकि, जब ईरानी एथलीट को अयोग्य करार दिया गया तो दूसरे नंबर पर रहे नवदीप के प्रदर्शन की बदौलत भारत की झोली में सातवां स्वर्ण पदक आ गया। नवदीप ने पैरालंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक इराक के नुखाइलावी वाइल्डन (40.46) ने जीता। ईरानी एथलीट की अयोग्यता के कारण हुए बदलाव से पहले कांस्य 44.72 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करने वाले चीन के सुन पेंगजियांग को दिया गया था।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने स्टीव स्मिथ को टी20 टीम में वापस बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद शीर्ष क्रम की योजना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 फॉर्मेट टीम में कमबैक करने के लिए स्टीव स्मिथ काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। जून में पुरुषों के टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण से बाहर होने के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए भी टी 20 टीम में नहीं चुना गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने युवा जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम में शामिल करने का विकल्प चुना, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज जीत में दो बार शून्य पर आउट होने के अलावा 16 रन की पारी भी खेली थी।
टेलर ने नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स शो में कहा, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि ऑस्ट्रेलिया अब डेविड वॉर्नर की जगह शीर्ष क्रम में क्या करता है। ऐसा लगता है कि इस समय अधिक से अधिक बल्लेबाजों को शामिल करने की बात हो रही है। अंतत: उनमें से एक बल्लेबाज बाहर हो जाएगा। मुझे लगता है कि यह योजना थोड़ी पेचीदा है, क्योंकि मैं स्टीव स्मिथ को हमारे क्रम में वापस देखना चाहता हूं।
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को सेंट विंसेंट में अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टेलर का मानना है कि इस हार से पता चलता है कि टीम को स्मिथ जैसे खिलाड़ी की कमी क्यों खली। उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के 2026 संस्करण में भी स्मिथ को देखना पसंद करेंगे।
मार्क टेलर ने कहा, अगर आपको धीमी पिच मिलती है जैसा कि हमने हाल ही में विश्व कप में देखा था। उस समय हमें मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत थी। मुझे अभी भी लगता है कि दुनिया के बेहतर बल्लेबाज सभी प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, इसलिए मुझे इस बात की चिंता है कि वॉर्नर नहीं हैं, तो किसी दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया जाए।
मैं अब भी चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता स्टीव स्मिथ को टीम में वापस लाने के बारे में सोचें, ताकि धीमी पिच पर टीम को स्थिरता मिल सके। सपाट पिच पर निश्चित रूप से अपने सभी बल्लेबाजों को उतारें और 200 रन बनाने की कोशिश कीजिए। धीमी पिच पर कभी-कभी 150 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो सकता है, जैसा कि हमने हाल ही में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में देखा था।
०