वाशिंगटन । लियोनल मेसी ने दो महीने की चोट के बाद दो गोल और एक सहायता के साथ वापसी की, जिससे इंटर मियामी ने शनिवार को मेजर लीग सॉकर में फिलाडेल्फिया पर 3-1 से घरेलू जीत हासिल करने के लिए एक गोल से पिछडऩे के बाद वापसी की।
मेहमान टीम ने दूसरे ही मिनट में बढ़त ले ली जब मिकेल उहरे ने अपने मार्कर के अंदर कट किया और एक लंबी दूरी का प्रयास किया जो गोलकीपर ड्रेक कॉलेंडर के दस्तानों से टकराकर नेट में जा गिरा।
मेसी ने एक डिफेंडर को छकाकर और अपने कमजोर दाहिने पैर से दूर कोने में एक निचला शॉट भेजकर बराबरी कर ली।
पूर्व बार्सिलोना और पेरिस सेंट-जर्मेन स्टार ने बाएं विंग से जोर्डी अल्बा के क्रॉस के बाद 15 गज की दूरी से गेंद को गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
लुइस सुआरेज़ ने मेसी के पास के बाद 18-यार्ड बॉक्स के किनारे से पहली बार स्ट्राइक करके बढ़त को 3-1 पहुंचा दिया।
फोर्ट लॉडरडेल के चेज़ स्टेडियम के परिणाम ने इंटर मियामी को एमएलएस ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद सिनसिनाटी से 10 अंक आगे पहुंचा दिया है।
15-टीम की तालिका में फिलाडेल्फिया 11वें स्थान पर है, फ्लोरिडा संगठन से 32 अंक पीछे।
नईदिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में लीग स्टेज के अपने 5वें मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पिछले 8 सालों से चला रहा अजेय अभियान भी जारी रहा। भारत की तरफ से इस मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की स्टिक से देखने को मिले। लीग स्टेज में भारत का इस टूर्नामेंट में ये आखिरी मुकाबला था जिसमें उन्होंने सभी को अपने नाम किया है।
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान टीम की तरफ से नदीम अहमद ने 8वें मिनट में फील्ड गोल करने के साथ अपनी टीम को मुकाबले में 1-0 से बढ़त दिला दी थी। इस टूर्नामेंट में भारत पहली बार किसी मुकाबले में 1-0 से पीछे हुआ था। इसके बाद भारतीय खिलाडिय़ों की तरफ से आक्रामक खेल देखने को मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले मिले एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। वहीं दूसरे क्वार्टर की शुरुआत होने के साथ भारतीय टीम को खेल के चौथे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिल गया और इस बार भी सरपंच साहब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करते हुए भारतीय टीम को मुकाबले में 2-1 से बढ़त दिला दी। यहां से फिर तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने गोल करने के कई प्रयास तो किए लेकिन वह सफल नहीं रहे और अंत में भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।
हॉकी में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार साल 2016 के साउथ एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में मात मिली थी उसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 17 मैचों में से 15 को भारतीय हॉकी टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं इस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
०
वाशिंगटन। लियोनल मेसी चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद इस हफ्ते इंटर मियामी के लिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
37 वर्षीय अर्जेंटीना के कप्तान ने जुलाई में कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर एल्बीसेलेस्टे की 1-0 की जीत के दौरान टखने के लिगामेंट में चोट लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रशिक्षण पर लौट आए हैं और पूरी उम्मीद है कि वे शनिवार को इंटर मियामी के घरेलू मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे।
इंटर मियामी के मैनेजर गेरार्डो मार्टिनो ने शुक्रवार को बताया, हां, वह ठीक हैं। उसने गुरुवार को प्रशिक्षण लिया और वह मैच के लिए हमारी योजनाओं में है। आज प्रशिक्षण के बाद हम उसके लिए रणनीति के बारे में सोचेंगे, लेकिन वह उपलब्ध है।
मेसी ने इस सीजन में 12 मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) मैचों में 12 गोल और 13 असिस्ट किए हैं।
मार्टिनो आठ बार के बैलन डीओर विजेता की मैच फिटनेस की कमी से परेशान नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी मात्र से फ्लोरिडा की टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा।
मार्टिनो ने कहा, हमारी टीम, जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का स्वागत करना हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है।
इंटर मियामी वर्तमान में मेजर लीग सॉकर के ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस स्टैंडिंग में 27 मैचों में 59 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद सिनसिनाटी से आठ अंक आगे है।
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्कल ने अपने पिता के साथ हुई बातचीत के बारे में खुलकर बात की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के साथ मोर्ने मोर्कल भी बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ चुके हैं।
मोर्ने मोर्कल, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर एक सितंबर को अपना पद संभाला था, ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ में शामिल होने पर अपनी खुशी और सम्मान की भावना भी साझा की, जो उनकी कोचिंग यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस पूर्व तेज गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीका के साथ 2006 से 2018 तक 12 साल का प्रभावशाली करियर रहा, जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में 247 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 544 विकेट लिए।
भारतीय टीम के साथ उनका पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगी।
टेस्ट सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां भारत स्टैंडिंग में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश पाकिस्तान में 2-0 की शानदार सीरीज जीत के बाद चौथे स्थान पर है।
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा, जब मैंने कॉल खत्म की, तो मैं कमरे में लगभग पांच मिनट तक इस पर विचार करता रहा और फिर मैंने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया।
मैं अपनी पत्नी के पास भी नहीं गया। आप जानते हैं, आम तौर पर वे कहते हैं कि पहले अपनी पत्नी के पास जाओ, लेकिन मैंने अपने पिता से बात की।
मोर्ने मोर्कल ने बताया कि उनके लिए, यह नियुक्ति उनके लिए न केवल एक प्रोफेशनल अचीवमेंट, बल्कि अपने परिवार के साथ साझा गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा, मैंने लगभग 5 से 7 मिनट तक इसका लुत्फ उठाया और फिर जाहिर तौर पर परिवार के साथ साझा किया कि यह एक अवसर है और संभावित रूप से ऐसा हो सकता है। मैं बस इतना खुश हूं कि हमने आखिरकार चीजों को आगे बढ़ाया और मैं यहां हूं।
अपनी नई भूमिका की शुरुआत करते हुए यह तेज गेंदबाज आईपीएल में कई भारतीय खिलाडिय़ों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और उनके कौशल को देखने के बाद वह एक नए सफर की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं।
नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद लंदन चले गए थे लेकिन 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वे भारत लौट चुके हैं और चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि पहले टेस्ट से एक सप्ताह पूर्व चेन्नई में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है.
विराट कोहली जब चेन्नई एयरपोर्ट से निकल टीम होटल के लिए रवाना हो रहे थे उस समय उनकी सुरक्षा देखने लायक थी. विराट की सुरक्षा बेहद कड़ी थी. सीआईएसएफ के जवानों के अलावा स्थानिय पुलिस के बड़े अधिकारी भी उनकी सुरक्षा में थे और उन्हें सुरक्षाबलों की निगरानी में ही टीम होटल पहुंचाया गया. विराट की सुरक्षा वैसी थी जैसी किसी बड़े केंद्रीय मंत्री की होती है.
विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी 20 मिलाकर 591 पारियों में कुल 26,942 रन बना चुके हैं. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 58 रन और बना लेते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 27,000 रन पूरे करने वाले हो जाएंगे. अगर वे अगली 8 पारियों के अंदर 58 रन बना लेते हैं तो 600 पारियों के अंदर 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और 1 टी 20 मिलाकर 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे.बता दें कि विराट से पहले सचिन के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगाकारा और रिकी पोटिंग के नाम 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने 782 पारियों में 100 शतक लगाते हुए 34357, कुमार संगाकारा ने 63 शतक लगाते हुए 666 पारियों में 28,016 और रिकी पोंटिंग ने 668 पारियों में 71 शतक लगाते हुए 27,483 रन बनाए हैं.
०
नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की तैयारियां धीरे धीरे जोर पकड़ रही हैं. अगले सीजन से पहले नीलामी होनी है. इस नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. संभव है कि मिचेल स्टॉर्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी टूट जाए. हालांकि बीसीसीआई द्वारा अबतक यह तय नहीं किया गया है कि टीमें कितनी खिलाडिय़ों को रिटेन कर सकती हैं. इस घोषणा के बाद ही ये तय हो पाएगा कि कौन सी टीम किन किन खिलाडिय़ों को रिटेन करेगी. रिलीज किए गए खिलाडिय़ों के पास बड़ी रकम पाने का अवसर होगा. ऐसा एक युवा गेंदबाज के साथ भी है.
आईपीएल 2024 में युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. केकेआर को चैंपियन बनाने में इस गेंदबाज की बड़ी भूमिका रही थी. इस युवा और जोशिले गेंदबाज ने सीजन के 13 मैच में 19 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद पूरी संभावना है कि केकेआर उन्हें रिटेन करेगी लेकिन अगर केकेआर राणा को रिटेन नहीं करती है तो इतना तय है कि मेगा नीलामी में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है. राणा को 2 से 8 करोड़ के बीच की रकम मिल सकती है. बता दें कि राणा को केकेआर ने आईपीएल 2022 में 20 लाख में खरीदा था.
हर्षित राणा के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वे युवा भी हैं. जो भी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ेगी उसके साथ वे लंबे समय तक रह सकते हैं. राणा को दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, जीटी और सीएसके टारगेट कर सकती है. हालांकि सबसे अहम ये है कि केकेआर उसे रिटेन करती है या नहीं. बता दें कि 2022 से 2024 के बीच कुल 20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट लिए हैं. 23 साल के इस गेंदबाज के लिए आईपीएल 2024 काफी यादगार रहा है. इसी प्रदर्श के दम पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के दौरा टी 20 सीरीज में टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल किया गया था.