खेल-खिलाड़ी

हमारा लक्ष्य टी20 टीम की प्लेइंग-11 को स्टेबल करना है: हीली
Posted Date : 18-Sep-2024 8:20:33 pm

हमारा लक्ष्य टी20 टीम की प्लेइंग-11 को स्टेबल करना है: हीली

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि उनकी टीम प्रयोग करने के बजाय न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपने प्लेइंग-11 को स्टेबल करने का लक्ष्य रखेगी। यह सीरीज गुरुवार से मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शुरू होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी बार महिला टी20 विश्व कप खिताब जीतने की तैयारी शुरू हो गई है। यह टूर्नामेंट 3-20 अक्टूबर तक यूएई में होगा। मार्च में बांग्लादेश दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी।
एलिसा ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि जब आप हमारी टीम को देखते हैं, तो हम लंबे समय से टी20 खेल में काफी स्थिर रहे हैं। बांग्लादेश हमारे लिए कुछ चीजों को आजमाने का एक अच्छा अवसर था, अगर हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो जाते हैं, तो कौन उनकी भूमिका निभा सकता है। हम ऐसे कई सवालों के जवाब ढूंढ रहे थे।
मुझे लगता है कि अब हमारे लिए, विश्व कप से पहले हमारी प्लेइंग-11 में कुछ स्थिरता है। हम इस संबंध में अच्छी स्थिति में हैं।दुबई की तुलना में बहुत अलग परिस्थितियां मिलेंगी, इसलिए यह हमारे लिए हर अवसर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ खेलने और कुछ चीजों को सही जगह पर आजमाने का है। हमारे दिमाग में विश्व कप है और उसकी तैयारी पुख्ता करना हमारा लक्ष्य।
न्यूजीलैंड से मिलने वाली चुनौती के बारे में बात करते हुए, जिसे महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है, एलिसा ने कहा, हमने अतीत में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ बेहतरीन मुकाबले खेले हैं। इनके खिलाफ एक बार फिर घरेलू और विदेशी सीरीज खेलना अच्छा है।
उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज तायला व्लामिनक और डार्सी ब्राउन को एक साथ प्लेइंग-11 में शामिल करने के लिए उत्सुक है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे टीम थिंक टैंक के लिए चयन संबंधी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

 

महिला टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
Posted Date : 18-Sep-2024 8:20:17 pm

महिला टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

ढाका। बांग्लादेश ने महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज निगार सुल्ताना जोटी की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में जुलाई में महिला एशिया कप के लिए उतारी गई टीम से कुछ बदलाव किए गए हैं।
लेग स्पिनर फहीमा खातून और बल्लेबाज सोभना मोस्टरी की वापसी बांग्लादेश की टीम में हुई है, जबकि शीर्ष क्रम की अनकैप्ड बल्लेबाज ताज नेहर, सलामी बल्लेबाज साथी रानी और ऑलराउंडर दिशा बिस्वास को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश की टीम में ऑलराउंडर रूमाना अहमद, बाएं हाथ की बल्लेबाज रुबिया हैदर झेलिक, ऑलराउंडर शोरीफा खातून, ओपनर इश्मा तनजीम और बाएं हाथ की स्पिनर सबिकुन नाहर जेसमीन को शामिल नहीं किया गया है।
बांग्लादेश की कुछ खिलाड़ी, जिनमें निगार, फहीमा, राबेया खान, शोरना अख्तर, दिलारा अख्तर, जहांआरा आलम और मारुफा अख्तर शामिल हैं, ‘ए’ टीम के दौरे के तहत श्रीलंका में हैं।
आईसीसी ने 20 अगस्त को एशियाई देश में राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं के कारण महिला टी20 विश्व कप को बांग्लादेश से यूएई में शिफ्ट कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा जबकि यूएई टूर्नामेंट का होस्ट है।
बांग्लादेश को टूर्नामेंट के 9वें संस्करण के लिए 2009 के चैंपियन इंग्लैंड, 2016 के विजेता वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।
वे अपना अभियान 3 अक्टूबर को शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेंगे। फिर, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्रमश: 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और शारजाह में होने वाले सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी, जिसके बाद 20 अक्टूबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक रिजर्व दिन रखा गया है।
बांग्लादेश टीम: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, ऋतु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी और दिशा बिस्वास।

 

भारत-बांग्लादेश के बीच होगी टेस्ट और टी20 सीरीज
Posted Date : 16-Sep-2024 8:56:06 am

भारत-बांग्लादेश के बीच होगी टेस्ट और टी20 सीरीज

नईदिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई है. भारत-बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में होगा. हालांकि, टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. तो आइए बांग्लादेश के भारत दौरे के फुल शेड्यूल के बारे में बताते हैं...
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 2 मैच बेनतीजे रहे हैं. कुल मिलाकर आज तक भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश से हार नहीं मिली है.
हालांकि, भारतीय टीम अपकमिंग टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती, क्योंकि ये टीम अच्छी लय में है और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करके आ रही है. देखने वाली बात होगी की कप्तान रोहित शर्मा किस रणनीति के साथ बांग्लादेश का सामना करते हैं.
यहां देखें भारत-बांग्लादेश का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट: 27 से 1 अक्टूबर, कानपुर, सुबह 9:30 बजे
पहला टी-20: 6 अक्टूबर शाम 7:00 बजे धर्मशाला
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर शाम 7:00 बजे दिल्ली
तीसरा टी20: 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे हैदराबाद
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

 

चेन्नई टेस्ट में 58 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली
Posted Date : 16-Sep-2024 8:55:10 am

चेन्नई टेस्ट में 58 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली

  • तोड़ देंगे सचिन का महारिकॉर्ड

नईदिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर विराट कोहली 58 रन बना लेते हैं, तो वह एक माइलस्टोन हासिल कर लेंगे. 
पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज कर रहे विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. असल में विराट ने 26942 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. अब यदि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में 58 रन बना लेते हैं, तो वह 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे.
ऐसा करने वाले विराट दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग ही हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े तक पहुंच सके हैं. हालांकि, कोहली के पास सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने का मौका है, क्योंकि यदि चेन्नई टेस्ट में वह 58 रन बना लेते हैं, तो 592 पारियों में माइलस्टोन हासिल कर लेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 623 पारियों में ये कारनामा किया है.
आपको बता दें, गौरतलब है कि कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000 और 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
विराट कोहली फिलहाल चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में जलवा दिखा रहे हैं. जहां, वह कमाल के फॉर्म में नजर आ दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो गौर करेंगे की वह काफी शानदार हैं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में 54.63 के औसत से 437 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 2 सेंचुरी भी आई हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 204 रनों का रहा.

 

स्मृति मंधाना का टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
Posted Date : 16-Sep-2024 8:54:50 am

स्मृति मंधाना का टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े

नईदिल्ली। महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।ग्रुप-ए में मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।इस बार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारतीय टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी में भी नजर आएंगी।
मंधाना ने 2014 में पहली बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिसमें 22.45 की औसत और 118.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 449 रन बनाए हैं।इस बीच वह कोई शतक नहीं लगा सकी हैं। विश्व कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा है।वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में मिताली राज (726) और हरमनप्रीत कौर (576) के बाद तीसरी सर्वाधिक रन वाली भारतीय महिला हैं।
पिछला टी-20 विश्व कप फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें मंधाना का अच्छा प्रदर्शन रहा था।भारतीय उपकप्तान ने 4 पारियों में 37.75 की औसत और 138.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 2अर्धशतक लगाए थे।बता दें कि पिछले संस्करण में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हारकर बाहर हो गई थी।
मंधाना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था।वह अब तक 141 मैच की 135 पारियों में 28.86 की औसत से 3,493 रन बना चुकी हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 122.51 की रही है।इस प्रारूप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (4,348) ने बनाए हैं। इस सूची में हरमनप्रीत (3,426) तीसरे स्थान पर है।
मंधाना ने एशिया में खेलते हुए 89 मैचों में 24.56 की औसत से 1,867 रन बनाए हैं। वह एशिया में 2,000 रन पूरे करने वाली विश्व की तीसरी और भारत की दूसरी बल्लेबाज बन सकती हैं।उनसे पहले श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू और हरमनप्रीत ऐसा कर चुकी हैं।मंधाना टी-20 विश्व कप में अपने 500 रन पूरे कर सकती हैं।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3500 रन पूरे करने वाली सिर्फ दूसरी बल्लेबाज बन जाएंगी।

 

बेंगलुरू एफसी ने ईस्ट बंगाल से जीती पहली बाजी
Posted Date : 15-Sep-2024 10:38:39 pm

बेंगलुरू एफसी ने ईस्ट बंगाल से जीती पहली बाजी

बेंगलुरू। बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन 2024-25 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। ब्लूज ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में ईस्ट बंगाल एफसी 1-0 से हरा दिया। बेंगलुरू एफसी की जीत में 19 वर्षीय युवा मिडफील्डर विनीत वेंकटेश ने अपने डेब्यू मैच का पहला गोल 25वें मिनट में किया। बेंगलुरू एफसी का सबसे युवा गोल स्कोरर बनने के लिए विनीत को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ब्लूज की जीत से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे, क्योंकि बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल में ओपनिंग मैच जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड कायम रखा। वहीं, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की हार से स्पेनिश हेड कोच कार्लेस कुआड्राट जरूर खफा होंगे, क्योंकि इस परिणाम के बाद ईस्ट बंगाल एफसी का खराब शुरुआत का आंकड़ा बरकरार रहा।
मैच का एकमात्र गोल 25वें मिनट में आया, जब 19 वर्षीय युवा मिडफील्डर विनीत वेंकटेश ने अपने पहले ही आईएसएल मुकाबले में गोल करके बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर गेंद पाने के बाद स्पेनिश विंगर एडगर मेंडेज ने बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ पास दिया, जिस पर विनीत ने करारा राइट फुटर ग्राउंड शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट बॉटम कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि ईस्ट बंगाल के गोलकीपर प्रभसुखन गिल अपनी दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए। इसके साथ ही विनीत बेंगलुरू एफसी के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए ।
ईस्ट बंगाल को 87वें मिनट में झटका लगा, जब रैफरी क्रिस्टल जॉन ने राइट-बैक लालचुंगनुंगा को दूसरा येलो कार्ड (रेड कार्ड) दिखाकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्हें यह सजा राइट विंग में रयान विलियम्स के खिलाफ फाउल करने के लिए मिली। इस कारण ईस्ट बंगाल को अंतिम समय में दस खिलाडिय़ों से खेलना पड़ा। लालचुंगनुंगा को पहला येलो कार्ड आठवें मिनट में मिला था।
पहला हाफ बेंगलुरू एफसी के पक्ष में रहा, जिसकी वजह विनीत वेंकटेश का गोल रहा। विनीत के डेब्यू गोल की मदद से ब्लूज 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 55 फीसदी रहा। ब्लूज की तरह से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से एक टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया। वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली ईस्ट बंगाल एफसी की ओर से चार प्रयास किए गए, जिनमें से एक टारगेट पर रहा।