खेल-खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
Posted Date : 21-Sep-2024 12:20:33 am

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

नई दिल्ली । आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इस कदम से राठौर, जो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चयनकर्ता हैं, फ्रेंचाइजी में राहुल द्रविड़ के साथ फिर से जुड़ गए हैं, इससे पहले जून में पुरुषों के टी20 विश्व कप में जीत के साथ राष्ट्रीय टीम में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था।
राठौर ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर, और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है। मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाडिय़ों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।
राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले। उनके कार्यकाल में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने राष्ट्रीय टीम में सभी प्रारूपों में प्रमुखता हासिल की।
आरआर के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, कई वर्षों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है।
द्रविड़ ने कहा, साथ मिलकर, हमने एक मजबूत तालमेल बनाया है, भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं, और मैं उनके साथ फिर से जुडक़र रोमांचित हूं। युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाडिय़ों की क्षमता को बढ़ाने की उनकी क्षमता अमूल्य होगी क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स को एक विश्व स्तरीय टीम बनाना जारी रखना है।
2019 में भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में प्रवेश करने से पहले, राठौर ने चार साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी और आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया।
हाल ही में, राठौर ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के सहयोगी स्टाफ के सदस्य थे, जो लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंके बिना समाप्त हो गया था।

 

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही बवाल, लिटन दास से भिड़ गए ऋषभ पंत
Posted Date : 19-Sep-2024 9:39:16 pm

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही बवाल, लिटन दास से भिड़ गए ऋषभ पंत

नईदिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुआ. हालांकि यशस्वी जयसवाल ने मोर्चा संभाले रखा. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली. पंत ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके भी लगाए. पंत की इस पारी के दौरान बवाल होते-होते बच गया. वे लिटन दास से भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
दरअसल भारत की पारी के दौरान ऋषभ पंत नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. पंत ने 6 चौके लगाए. भारत की पारी के 16वें ओवर में पंत बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान वे तीसरी गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े यशस्वी ने मना कर दिया. इसी बीच गेंद गली के फील्डर ने थ्रो की और वह पंत के पैड पर जा लगी. इससे पंत नाराज दिखे. इस पर पंत ने लिटन दास से कहा, उसको फेंक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे हो. पंत इस पर नाराज दिखे. हालांकि यह मामला संभल भी गया. 
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. उसका पहला विकेट महज 14 रनों के स्कोर पर गिरा. कप्तान रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया. शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके. वे 8 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर आउट हुए. विराट कोहली महज 6 रन बनाकर चलते बने.
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान शुरुआती चारों विकेट बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने झटके. उन्होंने खबर लिखने तक 11 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान चार मेडन ओवर भी निकाले. टीम इंडिया की बात करें तो उसने 39 ओवरों तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बना लिए थे.

 

भारत की खराब शुरुआत, रोहित शर्मा-विराट कोहली सस्ते में हुए आउट
Posted Date : 19-Sep-2024 9:38:47 pm

भारत की खराब शुरुआत, रोहित शर्मा-विराट कोहली सस्ते में हुए आउट

0-शुभमन गिल का भी नहीं खुला खाता
चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत बांग्लादेश के टॉस जीतकर गेंदबजी के फैसले के साथ हुई है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. इस तरह भारत की शुरुआत वाकई काफी निराशाजनक रही है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से चेन्नई टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, पहली पारी में वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. दरअसल, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरुआत शानदार गेंदबाजी के साथ की है. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा, जिसका नतीजा रोहित का विकेट रहा. 
हसन महमूद की गुड लेंथ गेंद पर रोहित ने हल्के हाथों से बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन बाहरी किनारा दूसरी स्लिप तक चला गया और शांतो ने दोनों हाथों से कैच लपक लिया और रोहित को 6 रन पर वापस लौटना पड़ा. 
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हसन महमूद ने लेग-साइड से काफी नीचे की फुल लेंथ बॉल फेंकी, गिल इसे ठीक से पढ़ नहीं पाए और और फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन, गेंद लिटन दास के हाथों में चली गई और गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.
चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. रोहित शर्मा 6 रन पर आउट हुए, शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटेय तो वहीं, तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत का स्कोर 34/3 हो गया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

 

पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी दुलिप समरवीरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से 20 साल के लिए प्रतिबंधित
Posted Date : 19-Sep-2024 9:37:56 pm

पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी दुलिप समरवीरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व पुरुष क्रिकेटर दुलिप समरवीरा को एक ईमानदारी जांच के बाद 20 साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी पद पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जहां उन्हें आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करते पाया गया।
1993 से 1995 तक श्रीलंका के लिए सात टेस्ट और पांच वनडे खेलने वाले समरवीरा पर एक महिला खिलाड़ी से संबंधित कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद जांच चल रही थी। वह शुरू में 2008 में क्रिकेट विक्टोरिया में विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए थे, इससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्हें महिला टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
आचरण आयोग ने पाया कि समरवीरा ने अनुचित व्यवहार किया जो सीए की आचार संहिता की धारा 2.23 का उल्लंघन करता है। अनुचित आचरण के आरोप तब लगे जब समरवीरा क्रिकेट विक्टोरिया (सीवी) में कार्यरत थे।
सीए इंटीग्रिटी विभाग इंटीग्रिटी कोड और नीतियों के तहत उसके पास लाई गई शिकायतों की जांच करता है जो राज्य और क्षेत्रीय संघों पर भी लागू होती हैं। आचरण आयोग सीए इंटीग्रिटी द्वारा उसे भेजे गए मामलों की सुनवाई करता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, सीए और सीवी सभी खिलाडिय़ों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुर्व्यवहार के शिकार लोगों का कल्याण सर्वोपरि है। हम अनुचित व्यवहार की रिपोर्टिंग को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं, जिसे सीधे सीए इंटीग्रिटी यूनिट या कोर इंटीग्रिटी हॉटलाइन के माध्यम से किया जा सकता है।
संहिता की धारा 2.23 उस आचरण को संदर्भित करती है जो या तो: (ए) क्रिकेट की भावना के विपरीत है; (बी) किसी प्रतिनिधि या अधिकारी के लिए अनुचित है; (सी) क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक है या हो सकता है; या (डी) क्रिकेट के खेल को बदनाम करता है या कर सकता है।
इस साल मई में, समरवीरा, जिनके छोटे भाई थिलन ने श्रीलंका पुरुष टीम के लिए 81 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं, को दो साल के अनुबंध पर पूर्णकालिक आधार पर इस पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन दो सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने पद छोड़ दिया और उनकी जगह मेलबर्न रेनेगेड्स डब्ल्यूबीबीएल के सहायक कोच एंड्रयू क्रिस्टी को नियुक्त किया गया।
52 वर्षीय समरवीरा इस साल अगस्त में भारत ए के खिलाफ बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम के साथ कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए कतार में थे, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर कदाचार के आरोप सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।

 

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौटी पुरुष हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत
Posted Date : 19-Sep-2024 9:37:27 pm

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौटी पुरुष हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत

नई दिल्ली। भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का 2024 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद गुरुवार तडक़े स्वदेश लौटने पर यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मंगलवार को मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी हासिल की।
2024 पेरिस ओलंपिक में उनकी सफलता के ठीक एक महीने बाद, जिसमें उन्होंने अपना लगातार दूसरा कांस्य पदक हासिल किया, टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और चीन पर 3-0 से जीत के साथ जोरदार अंदाज में नॉकआउट चरण में अपनी जगह दर्ज की, जापान पर 5-1 से जीत, मलेशिया पर 8-1 से जीत, कोरिया पर 3-1 से जीत और प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 2-1 से जीत के साथ अपने पूल में शीर्ष पर रही।
सेमीफाइनल में कोरिया पर 4-1 की जीत के बाद भारत का फाइनल में चीन से मुकाबला होना तय हो गया था, जिसे टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच भी कहा जा सकता है।
चौथे क्वार्टर के अंत में जुगराज सिंह के एकमात्र गोल ने भारत को मेजबान टीम के संघर्षपूर्ण प्रयास पर काबू पाने और जीत हासिल करने में मदद की।
इस जीत ने भारत को टूर्नामेंट के इतिहास में रिकॉर्ड पांच खिताब के साथ सबसे सफल टीम बना दिया। भारत पांच बार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई, जिसने 2023 में अपनी जीत के बाद लगातार दूसरे संस्करण में ट्रॉफी बरकरार रखी। भारत ने इससे पहले 2016 और 2018 में बैक-टू-बैक खिताब हासिल किया था। भारत ने इससे पहले 2011 में यह खिताब जीता था।
टीम के प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए, हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 3 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य के लिए 1.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

 

वनडे फॉर्मेट में अपना 100वां मैच खेलेंगे एडम जम्पा
Posted Date : 18-Sep-2024 8:21:09 pm

वनडे फॉर्मेट में अपना 100वां मैच खेलेंगे एडम जम्पा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की आगामी वनडे सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एडम जम्पा इस फॉर्मेट में अपना 100वां मैच खेलेंगे।
इस उपलब्धि को हासिल करने के करीब पहुंचने पर जम्पा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अपने देश के लिए वनडे में इतने मैच खेल पाएंगे।
वे 100 वनडे खेलने वाले 32वें ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही शेन वॉर्न और ब्रैड हॉग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे सिर्फ तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर बन जाएंगे। इस खास मौके पर उनकी पत्नी हेरिएट, बेटा यूजीन और माता-पिता डैरेन और एलिसन ट्रेंट ब्रिज में मौजूद रहेंगे।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए जम्पा ने कहा, मैं 100 वनडे मैच खेलने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना खेलूंगा। जब आप देखते हैं कि आजकल लोग कितने वनडे मैच खेलते हैं, तो बहुत कम लोग 100 मैच खेल पाते हैं। 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में निश्चित रूप से बहुत अधिक वनडे क्रिकेट खेला जाता था और कोई टी20 मैच नहीं होता था। मैं कुल मिलाकर 200 अंतरराष्ट्रीय मैच (191) खेलने के करीब पहुंच रहा हूं, इसलिए मुझे इतना खेलने की उम्मीद नहीं थी।
99 वनडे मैचों में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 28.05 की औसत और 5.47 की इकॉनमी रेट से 169 विकेट लिए हैं। हालांकि जम्पा 2021 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रमश: टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप विजेता रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अधिक विश्व कप जीतने की चाह अभी भी उनके अंदर है। खासकर 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप पर उनका पूरा फोकस है।