खेल-खिलाड़ी

रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में 16 अगस्त से इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट और 24 से जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आयोजन
Posted Date : 04-Aug-2023 4:08:09 am

रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में 16 अगस्त से इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट और 24 से जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आयोजन

जालंधर। रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में 16 अगस्त से इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट और 24 अगस्त से जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप करवाई जा रही है। दोनों टूर्नामेंट जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से इंडियन ऑयल के सहयोग से करवाए जा रहे हैं। इस बारे में डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रितिन खन्ना ने बताया कि अंडर 15 और अंडर 17 खिलाडिय़ों के लिए इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट 16 से 19 अगस्त तक चलेगा।?इसमें पंजाबभर के 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेताओं को सितंबर में बेंगलुरू में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।?डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन ने खिलाडिय़ों के खाने का भी विशेष प्रबंध किया हुआ है। रितिन खन्ना ने बताया कि 24 अगस्त से 27 अगस्त तक होने वाली जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जालंधर के 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 30 इवेंट होंगे। करीब 3 लाख के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 27 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल, आईएएस और इंडियन ऑयल के जालंधर डिविजन के हेड श्री राजन बेरी खिलाडिय़ों को पुरस्कार देंगे।

 

शार्दुल जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसके लिए उन्हें बहुत कम श्रेय मिलता है : आकाश चोपड़ा
Posted Date : 04-Aug-2023 4:07:33 am

शार्दुल जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसके लिए उन्हें बहुत कम श्रेय मिलता है : आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली। भारत की बल्लेबाजी इकाई ने सामूहिक रूप से प्रभावित करते हुए त्रिनिदाद में तीसरे और श्रृंखला-निर्णायक एकदिवसीय मैच में मेहमान टीम को वेस्टइंडीज पर 200 रनों की बड़ी जीत दिलाने और सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की।
सलामी बल्लेबाज इशान किशन (77 रन, 64 गेंद, 8म4, 3म6) और शुभमन गिल (85 रन, 92 गेंद, 11म4) ने केवल 19.4 ओवर में 143 रन जोड़े। कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70 रन, 52 गेंद, 4म4, 5म6) और संजू सैमसन (51 रन, 41 गेंद, 2म4, 4म6) ने भारत को मेजबान टीम को 352 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में मदद की।
इसके बाद, वेस्टइंडीज को लय हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि शाई होप की टीम 35.3 ओवर में केवल 151 रन पर आउट हो गई। दूसरे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्पिनर कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।
जियोसिनेमा विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ठाकुर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए, उन्होंने कहा, पिछले मैच में भी शार्दुल ने तीन विकेट लिए थे। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उसके लिए उन्हें बहुत सीमित श्रेय मिलता है। मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि वह इतने विकेट कैसे लेता है और वह महंगा क्यों है, दोनों चीजें साथ-साथ चल रही हैं।
भारतीय गेंदबाजों में, ठाकुर के नाम 2019 विश्व कप के बाद से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 मैचों में 48 विकेट लिए हैं, जो कि इतने ही मैचों में कुलदीप यादव से दो अधिक हैं। चोपड़ा ने समझाया, यदि आप तीन विकेट ले रहे हैं, तो इकोनॉमी के बारे में ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि 300 का लक्ष्य होगा। वह प्रति ओवर 6 से अधिक रन नहीं देता, 6.1-6.2 होना चाहिए। वह जितनी गेंदें फेंकता है, उसे विकेट मिलने की संभावना बहुत अधिक होती है।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, हम कहते हैं कि यह विकेट लेने वाली किस्मत है, लेकिन अगर आप शार्दुल को करीब से देखेंगे, तो उसकी विकेट लेने वाली किस्मत का कारण यह है कि वह उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करता है और उसमें बहुत विश्वास है। अगर आप कभी उससे पूछें कि आप कितने अच्छे हैं? वह उत्तर देगा,‘डेनिस लिली के बराबर!’ उसमें यही आत्मविश्वास है और इसके लिए मैं उससे प्यार करता हूं।

 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और एसएमएसईएस के बीच समझौता
Posted Date : 04-Aug-2023 4:06:46 am

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और एसएमएसईएस के बीच समझौता

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने युवा फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
एआईएफएफ के अनुसार, फेडरेशन के साथ-साथ एसएमएसईएस को भी इस एमओयू से लाभ होगा जिससे प्रतिष्ठित सुब्रतो कप, एक इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।
एआईएफएफ महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने कहा, सुब्रतो कप के साथ सहयोग करना हमारी युवा फुटबॉल संरचना को और मजबूत करने का एक और निर्णय है। इस तरह हमारे स्कूल भारत में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल संरचना में और अधिक मजबूत हो जाएंगे। सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी और एआईएफएफ के बीच यह सहयोग कई बदलाव लाएगा।
यह स्कूल में पढऩे वाली लड़कियों को भी फुटबॉल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमें सुब्रतो कप से नई प्रतिभाओं को खोजने में भी मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, यह भारतीय फुटबॉल और सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के लिए ऐतिहासिक दिन है।
एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा ने कहा, हमें सर्वश्रेष्ठ छात्रों की प्रतिभा और मनोवैज्ञानिक मानचित्र मिला है। हमें प्रधानमंत्री से 2047 का विजऩ मिला है, और एआईएफएफ का विजऩ भी उसी वर्ष के लिए है। इसलिए जब मैंने इस दृष्टिकोण के बारे में सुना, इसमें कोई संदेह नहीं था कि हमें इसका हिस्सा बनना था और हमें उम्मीद है कि हम इसमें योगदान करने में सक्षम होंगे।
इस एमओयू के तहत एसएमएसईएस, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की युवा प्रतियोगिताओं में एक सुब्रतो ङ्गढ्ढ टीम को मैदान में उतारेगा, जिसका गठन सुब्रतो कप की विभिन्न आयु श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को खोजकर किया जाएगा। इस टीम को बनाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।

 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में शाई होप, ओशेन थॉमस की वापसी
Posted Date : 02-Aug-2023 5:19:11 am

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में शाई होप, ओशेन थॉमस की वापसी

पोर्ट ऑफ स्पेन । विकेटकीपर-बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान शाई होप को क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के सीनियर पुरुष चयन पैनल ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अंतिम टीम की घोषणा में वापस बुला लिया है। यह सीरीज गुरुवार (3 अगस्त) से शुरू हो रही है।
पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
अंतिम टीम के सभी 15 सदस्य सभी मैचों के लिए यात्रा करेंगे, पहला मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। फिर प्रत्येक मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम होगी जिसमें से अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा।
शाई होप के अलावा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की भी इस प्रारूप में वापसी हुई है। थॉमस ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच दिसंबर 2021 में पाकिस्तान में खेला था जबकि होप ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में भारत में खेला था।
वेस्टइंडीज सीनियर चयन पैनल के मुख्य चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा, टीम का चयन अगले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है। हम विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रहे हैं और सही संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे हम तैयारी करते हैं; हम एक ऐसी इकाई बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह तब काम कर सकती है जब हम एक वर्ष से कम समय में वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। हमारे लाइन-अप में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और हम गुरुवार से यहां त्रिनिदाद में शुरुआत करते हुए सही तरह की तैयारी करने की कोशिश करेंगे।
हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन पर भविष्य में विचार किया जा सकता है, अगले महीने कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने के साथ अन्य खिलाड़ी भी विचार में आएंगे।
टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे और सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स उप-कप्तान होंगे। टीम में जेसन होल्डर और निकोलस पूरन जैसे वरिष्ठ सफेद गेंद विशेषज्ञ शामिल हैं।
हेन्स ने कहा, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी गुरुवार को उद्घाटन मैच की मेजबानी करेगी। इसके बाद टीमें 6 अगस्त और 8 अगस्त को दूसरे और तीसरे मुकाबलों के लिए गयाना नेशनल स्टेडियम में खेलेंगी।
श्रृंखला 12 अगस्त और 13 अगस्त को फाइनल मैचों के लिए ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में एक ब्लॉकबस्टर सप्ताहांत के साथ चरम पर होगी। सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (लगभग रात 8 बजे भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे।
टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.
मैच शेड्यूल
3 अगस्त: पहला टी20 मैच, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
6 अगस्त: दूसरा टी20 मैच, नेशनल स्टेडियम, गयाना
8 अगस्त: तीसरा टी20 मैच, नेशनल स्टेडियम गयाना
12 अगस्त: चौथा टी20 मैच, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
13 अगस्त: 5वां टी20 मैच, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा

12 साल बाद डब्लूएफआई को मिलेगा नया अध्यक्ष, बृजभूषण गुट के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी ने भरा नामांकन
Posted Date : 02-Aug-2023 5:16:45 am

12 साल बाद डब्लूएफआई को मिलेगा नया अध्यक्ष, बृजभूषण गुट के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी ने भरा नामांकन

नई दिल्ली ।  रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को 12 साल बाद नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के मामले में गवाही देने वाली रेसलर अनीता श्योराण अब चुनावी दंगल में भी कूद गई है।
12 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए अनीता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। ऐसे में अगर अनीता चुनाव जीत जाती हैं तो वो भारतीय कुश्ती की अगुआई करने वाली पहली महिला होंगी। अनीता ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया था। बता दें कि यौन उत्पीडऩ के आरोपों से जूझ रहे बृजभूषण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया है और अब 12 अगस्त को चुनाव होने जा रहे हैं।
वहीं, बृजभूषण सिंह ने अपने करीबी संजय सिंह और जय प्रकाश को भी चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योरेण को बृजभूषण सिंह के गुट के खिलाफ लडऩा होगा। इस वाटरशेड डब्ल्यूएफआई चुनाव के लिए, 50 सदस्यीय मतदाताओं और उम्मीदवारों की सूची में अनीता अकेली महिला हैं। 38 वर्षीय खिलाड़ी का मुकाबला बृज भूषण के पैनल के दो खिलाडिय़ों से होने की संभावना है।
0

जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, बने कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ बने उप कप्तान
Posted Date : 02-Aug-2023 5:16:17 am

जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, बने कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ बने उप कप्तान

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। बुमराह लगभग 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और आते ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच भारत के लिए सितंबर 2022 में खेला था। लगातार पीठ की चोट से परेशान चल रहे बुमराह अब सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज से उनके एशिया कप और वर्ल्ड कप का फ्यूचर तय होगा।
बुमराह के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जो एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे,शाहबाज अहमद जैसे युवा खिलाडिय़ों को भी इस टीम में मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के चलते पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे थे, वह भी आयरलैंड के खिलाफ ही टीम में वापसी करेंगे। बुमराह और कृष्णा ने पिछले कुछ समय में हृष्ट्र में खूब पसीना बहाया है। 15 खिलाडिय़ों के इस भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह समेत 5 तेज गेंदबाज हैं, वहीं इस टीम में वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई के रूप में तीन स्पिनर्स को जगह मिली है।
भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज 18 अगस्त से होगा। सीरीज के सभी तीन मुकाबले मालाहाइड, डबलिन में खेले जाएंगे और यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। भारत बनाम आयरलैंड दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।
आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- टीम – जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान