खेल-खिलाड़ी

मुकेश जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उससे बहुत खुश हूं:भारतीय गेंदबाजी कोच
Posted Date : 13-Aug-2023 3:10:28 am

मुकेश जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उससे बहुत खुश हूं:भारतीय गेंदबाजी कोच

लॉडेरहिल (फ्लोरिडा)। भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सभी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलने की काबिलियत दिखायी है जिससे उनके कार्यभार का प्रबंधन इसके अनुसार ही किया जायेगा।
वेस्टइंडीज के दौरे पर इस तेज गेंदबाज को सभी तीनों प्रारूपों में पदार्पण का मौका मिला। फ्लोरिडा में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले म्हाम्ब्रे ने मुकेश की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
म्हाम्ब्रे ने कहा, वह जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उससे बहुत खुश हूं। उसकी सोच, हमने उससे जो चर्चा की थी और खेल के प्रति उसका रवैया बहुत ही शानदार है। 
उन्होंने कहा, आपको ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो यहां एक दौरे पर आये, कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अलग से विकेट पर खेले जो कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन उसने जिस तरह की गेंदबाजी की है और जो जज्बा दिखाया है, उससे हम काफी खुश हैं। 
म्हाम्ब्रे ने कहा, हम जानते हैं कि वह सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की काबिलियत रखता है, लेकिन हमें उसके कार्यभार प्रबंधन में काफी स्मार्ट होना होगा। उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और अपनी गेंदबाजी में निखार किया। 
कैरेबियाई सरजमीं की धीमी विकेट की तुलना करते हुए गेंदबाजी कोच को अमेरिका की पिच के बल्लेबाजों के मददगार होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, यह थोड़ी अलग है, यहां की मिट्टी काली है जैसी भारत के उत्तरी हिस्से की होती है। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होने वाला है। गेंद सीधे बल्ले पर आयेगी। हमने नेट में यही देखा था। लगता है कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा। 
भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में अब भी वेस्टइंडीज से 1-2 से पिछड़ रही है लेकिन म्हाम्ब्रे को टीम की वापसी का पूरा भरोसा है।

 

मैच के दौरान बाहर से कोचिंग नहीं करता: हॉकी कोच फुल्टन
Posted Date : 13-Aug-2023 3:10:00 am

मैच के दौरान बाहर से कोचिंग नहीं करता: हॉकी कोच फुल्टन

चेन्नई। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने एशियाई चैम्पिंयस ट्राफी (एसीटी) के सेमीफाइनल में जापान पर मिली जीत के बाद कहा कि वह मैच के दौरान बाहर से खिलाडिय़ों को निर्देश देना पसंद नहीं करते और ट्रेनिंग के दौरान ही खिलाडिय़ों ही जानकारी देने को तरजीह देते हैं।
भारत ने शनिवार को यहां अंतिम चार में जापान को 5-0 से रौंद दिया और उसका सामना यहां खिताबी भिड़ंत के लिए मलेशिया से होगा।
जापान के खिलाफ बड़ी जीत के बाद फुल्टन ने कहा, मैं मैच के दौरान बाहर से ज्यादा कोचिंग नहीं देता लेकिन ट्रेनिंग के दौरान काफी कोचिंग देता हूं। क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान ही सिखाया जाता है। हो सकता है कि मैच के दौरान कुछ चीजें बदलनी हों लेकिन इस पर फैसला करना सीनियर खिलाडिय़ों का ही काम है। 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी टीम में फुल्टन द्वारा लाये गये बदलावों की प्रशंसा की। उन्होंने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, प्रत्येक कोच की मानसिकता अलग होती है। हमारे पहले के कोच काफी अच्छे रहे। यहां तक कि वह (फुल्टन) भी काफी अच्छे हैं। प्रत्येक कोच टीम की बेहतरी के बारे में सोचता है। 
उन्होंने कहा, वह अच्छा काम कर रहे हैं। हमने अपनी टीम में काफी सरंचनात्मक बदलाव किये हैं और इतने कम समय में ये बदलाव लाना हमारे लिए काफी सकारात्मक चीज है। इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। 
हरमनप्रीत ने साथ ही कहा कि फाइनल में सफलता के लिए रक्षात्मक पंक्ति का मजबूत रहना और मौकों को गोल में बदलना अहम होगा।
उन्होंने कहा, फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है जो लीग मैचों की तुलना में पूरी तरह अलग होगा। हमारा प्रदर्शन अच्छा था और हम अपनी योजना के अनुसार खेले थे। हमने रणनीति के अनुसार मौके भी बनाये थे। 

 

बीसीसीआई ने 1,159 करोड़ रुपये आयकर भुगतान किया
Posted Date : 11-Aug-2023 3:50:15 am

बीसीसीआई ने 1,159 करोड़ रुपये आयकर भुगतान किया

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये का आयकर चुकाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दायर रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई द्वारा भुगतान किए गए आयकर और उसकी आय एवं व्यय का विवरण भी पेश किया।
आयकर में यह वृद्धि 2019-20 में गिरावट के बाद हुई थी, जिसके बाद इसकी आय में भी कमी आई थी, क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान क्रिकेट कई महीनों के लिए निलंबित था और जब आयोजित किया गया, तो बायो-बबल के कारण खर्च बढ़ गया।
वित्तवर्ष 2020-21 में बीसीसीआई ने आयकर में 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2019-20 में भुगतान किए गए 882.29 करोड़ रुपये से कम है। वित्तीय वर्ष 2019 में, बोर्ड ने कर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2017-18 में भुगतान किए गए 596.63 करोड़ रुपये से अधिक है।
वित्तवर्ष 2021-22 में बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जबकि उसका खर्च 3,064 करोड़ रुपये के करीब रहा।
बीसीसीआई ने वित्तवर्ष 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि उसका खर्च करीब 3,064 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय 4,735 करोड़ रुपये और व्यय 3,080 करोड़ रुपये था।

 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी - भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
Posted Date : 11-Aug-2023 3:49:51 am

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी - भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

चेन्नई  । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया।
इस प्रभावशाली जीत के साथ भारत तालिका में शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर मौजूद जापान से भिड़ेगा।
भारतीय टीम की जीत हरमनप्रीत सिंह (15’, 23’) के दो गोलों से हुई, जबकि जुगराज सिंह (36’) और आकाशदीप सिंह (55’) ने भी महत्वपूर्ण गोल करके जीत पर मुहर लगा दी।
पहले क्वार्टर की शुरुआत पिच के दोनों सिरों पर हाई ऑक्टेन एक्शन के साथ हुई। दूसरे ही मिनट में पाकिस्तान के पक्ष में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर पाठक ने सुफियान के ज़हरीले हमले को रोक दिया।
तेजी से संभलते हुए भारतीय हमलावर लगातार पाकिस्तानी घेरे में घुसते हुए आगे बढ़े। पहले क्वार्टर के अंतिम मिनटों में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें मिनट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बढ़त दिलाने के लिए एक सिग्नेचर ड्रैग फ्लिक मारा।
भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में अपनी लय बरकरार रखी। पाकिस्तान की धमकी भरी चाल को पीआर श्रीजेश ने विफल कर दिया, जब वह 21वें मिनट में अफऱाज़ के पास को पटरी से उतारने के लिए अपनी लाइन से बाहर आ गए। इसके तुरंत बाद विवेक सागर ने गोल पर एक शक्तिशाली शॉट लगाया जो पाकिस्तानी रक्षा के पैरों से टकराकर चूक गया, जिसके परिणामस्वरूप एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला।आगामी इंजेक्शन को 23वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने कुशलतापूर्वक बदलकर अपना ब्रेस पूरा किया और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पक्ष में स्कोर 2-0 कर दिया। ब्रेक में दोनों टीमें 2-0 के स्कोर के साथ गईं।तीसरे क्वार्टर की शुरुआत पाकिस्तान घाटे को कम करने के लिए उत्सुकता के साथ हुई, लेकिन भारतीय रक्षा को मात देने में असमर्थ रहा। 36वें मिनट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और हार्दिक सिंह के इंजेक्शन का जवाब जुगराज सिंह ने दिया, जिन्होंने तीसरा गोल करने के लिए नेट के पिछले हिस्से में गेंद मार दी।43वें मिनट में कार्थी सेल्वम ने बाएं फ्लैंक से आकाशदीप सिंह को पकडऩे के लिए छलांग लगाई, जो गोल से कुछ इंच दूर एक बेहतरीन मौका चूक गए।चौथे क्वार्टर में भारत का दबदबा कायम रहा। उनका चौथा और अंतिम गोल 55वें मिनट में आया, जिसमें आकाशदीप सिंह ने मनदीप के पास का भरपूर फायदा उठाया और आसानी से गोल कर दिया।

 

रियल कबड्डी लीग-3 सितंबर में, भारत के युवा आइकन रणविजय सिंह ने ली हिस्सेदारी
Posted Date : 11-Aug-2023 3:49:15 am

रियल कबड्डी लीग-3 सितंबर में, भारत के युवा आइकन रणविजय सिंह ने ली हिस्सेदारी

इंदौर ,10 अगस्त। भारत के युवा आइकन और आंत्रप्रेन्योर रणविजय सिंह एक स्टेकहोल्डर और ब्रांड प्रमोटर के रूप में रियल कबड्डी लीग से जुड़े हैं। वे इसके प्रचार को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देंगे। लीग में उनके शामिल होने से इसके सुदृढ़, गतिशील और मनोरंजक होने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
पिछले सीजऩ में भी रणविजय ने रियल कबड्डी लीग में अपनी हिस्सेदारी दिखाई थी। इस बार न सिर्फ इन्वेस्टर, बल्कि एक ब्रांड प्रमोटर की भूमिका निभाकर भी वे लीग से अपने रिश्ते को और भी अधिक मजबूत कर रहे हैं। रियल कबड्डी के सीजऩ 3 की शुरुआत सितंबर के आखिर में होना तय है। रणविजय की लीग में हिस्सेदारी के तहत इसे सिर्फ दर्शकों का एक नया समूह ही नहीं मिलेगा, बल्कि अधिक से अधिक ब्रांड्स और विज्ञापनदाता भी इसके प्रति आकर्षित होंगे।
लीग से एक बार फिर से जुडऩे को लेकर उत्साहित रणविजय सिंह ने कहा, मैं रियल कबड्डी शुरू से ही देखता रहा हूँ और मुझे लगता है कि लीग में सबकी भूमिका काफी शानदार रही है। मैं इस खेल का बहुत बड़ा फैन हूँ। मेरा ऐसा मानना है कि क्रिकेट के बाद यदि कोई लीग लोकप्रिय हो सकती है, तो वह सिर्फ और सिर्फ कबड्डी है। मेरे लिए इस लीग का हिस्सा बनना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा से भारत में लीग पर आधारित किसी खेल का हिस्सा बनना चाहता था।
इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए शुभम चौधरी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि रणविजय वास्तव में बहुत बड़े कबड्डी फैन हैं। मुझे खुशी है कि वे सिर्फ एक इन्वेस्टर के रूप में ही नहीं, बल्कि ब्रांड प्रमोटर के रूप में भी लीग के साथ जुड़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि उनका यह साथ, हमें और भी अधिक लोगों से जुडऩे में सक्षम बनाएगा।
हम खेल के साथ ही साथ मनोरंजन को भी बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही युवाओं से इससे गहनता से जुडऩे का अनुरोध करते हैं। हम यह दर्शाने के लिए तत्पर हैं कि भारत के युवा आइकन से बेहतर इस लीग में और कोई नहीं हो सकता हैं।

 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत, सूर्यकुमार यादव ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी
Posted Date : 10-Aug-2023 4:21:26 am

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से दर्ज की जीत, सूर्यकुमार यादव ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी

नई दिल्ली । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 पर आ गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 160 का टारगेट दिया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने  17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 160 का टारगेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. जायसवाल 1 और गिल महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौट गये. इसके बाद टीम की कमान संभालने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया. जवाब में अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. और औबेड ने 1 सफलता अपने नाम की.
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रन बनाए. इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.