डबलिन । भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार को मलाहाइड में बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली।
आयोजन स्थल पर कोई खेल संभव नहीं था, क्योंकि लगातार बारिश हो रही थी और कैपिटल्स को टॉस के लिए बाहर नहीं आना पड़ा, जिससे मैच होने की कोई संभावना नहीं थी, क्योंकि दृश्यों में वर्ग क्षेत्र पर मजबूती से कवर दिखाई दे रहे थे।
पांच ओवरों की प्रतियोगिता के लिए खेल को स्थानीय समयानुसार शाम 6.47 बजे शुरू करने की जरूरत के साथ अंपायरों द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण के बाद उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 5:45 बजे एक और मैच शुरू करने की जरूरत है।
जैसे ही बारिश रुकी और कवर हटाए जाने लगे, खिलाडिय़ों के मैदान पर आने से मैच होने की कुछ उम्मीद जगी। लेकिन आउटफील्ड पर बहुत सारे गीले पैच होने के कारण, किसी भी खेल की संभावना नहीं थी।
जब भारतीय टीम ग्रुप पिक्चर के लिए एक साथ आई तो बुमराह ने ट्रॉफी इक_ा की और रिंकू सिंह को सौंपी। यह काफी विडंबनापूर्ण दृश्य था कि मैच रद्द होने के बाद सूरज बादलों से बाहर आ गया।
श्रृंखला में भारत ने डीएलएस पद्धति के माध्यम से पहला टी20ई दो रन से जीता, जिसमें बुमरा ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय वापसी में 2-24 का स्कोर किया। पीठ की चोट के कारण लगभग 11 महीने तक बाहर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिलेगा।
दूसरे मैच में, रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया, जबकि संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने प्रभावशाली पारियां खेलकर भारत को 185-5 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया, जिससे उनके लिए आयरलैंड को हराने का आधार तैयार हुआ, जो केवल 152 बना सका।
भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन 2023 एशिया कप है। वे 4 सितंबर को नेपाल से खेलने से पहले 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के ग्रुप ए के दोनों मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ग्रुप ए और बी से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी, जहां वे कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीन और गेम खेलेंगे, जो 17 सितंबर को फाइनल की भी मेजबानी करेगा।
छह-टीम टूर्नामेंट के समापन के बाद, भारत 22-27 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, इससे पहले कि वह 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पुरुष एकदिवसीय विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।
नई दिल्ली। भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को केनेथ झे हुई चू और मिंग चुएन लिम की आस्ट्रेलियाई जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
महिला डबल्स में भारतीय त्रिसा जाली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिन टुन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर तीसरे दौर में प्रवेश किया।सात्विक और चिराग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने पिछले चरण में पहला कांस्य पदक जीता था।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वियों को 30 मिनट में 21-16 21-9 से शिकस्त दी। राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन जोड़ी का सामना अब इंडोनेशिया के लियो राली कार्नांडो और डेनियल मार्तिन की 10वीं वरीय जोड़ी से होगा। इससे पहले गायत्री और त्रिसा की दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी।
उन्होंने 37वीं रैंङ्क्षकग पर काबिज चांग और यांग की जोड़ी को 38 मिनट में 21-18 21-10 में हराया। यह भारतीय जोड़ी आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पिछले दो चरण के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब उनका सामना अगले दौर में चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा। पुरुष सिंगल्स में भारत के एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को अंतिम-16 में जगह बनाई थी। लक्ष्य गुरुवार को सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे, जबकि लक्ष्य का सामना मलेशियाई खिलाड़ी कुनलावुत विदितसरन से भिड़ेंगे।
नई दिल्ली । भारत के पहलवानों को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बड़ा झटका है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता 45 दिन में चुनाव नहीं करवाने चलते रद्द की गई है। बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले कुछ महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद ब्रजभूषण शरण सिंह को पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 15 जुलाई तक कुश्ती संघ के चुनाव नहीं कराए जाने के बाद अब सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवानों को इस ओलिंपिक-क्वालिफाइंग चैंपियनशिप में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बैनर तले ही खेलना होगा।
बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पहले 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसलिंग एसोसिएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था। वहीं एडहॉक कमेटी ने असम रेसलिंग एसोसिएशन को मान्यता दे दी थी। इस मामले के बाद चुनाव अधिकारी एम एम कुमार ने दूसरी बार 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए चुनाव की तारीख तय की थी, लेकिन चुनाव से पहले 11 अगस्त को दीपेन्द्र हुड्डा ने समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट चुनाव पर स्टे ले लिया। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कई बार स्थगित हो चुके हैं। कई राज्यों के कुश्ती संघ चुनाव की मौजूदा प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं और उनकी याचिका पर कई बार कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लग चुकी है। इसी वजह से विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है।
बेंगलुरू। भारतीय टीम ओमान के सालाला में होने वाले महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी ।
भारत को एलीट पूल में जापान, मलेशिया और थाईलैंड के साथ रखा गया है । वहीं चैलेंजर्स पूल में हांगकांग चीन, चीनी ताइपै, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ईरान और ओमान हैं ।
भारतीय टीम की अगुवाई नवजोत कौर करेंगी । एलीट ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ।
मलेशिया के बाद भारत को शनिवार को जापान से और रविवार को थाईलैंड से खेलना है ।
भारत की कोच सौंदर्या येंडाला ने टीम की रवानगी से पहले कहा , हमें इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है । इसकी तैयारी के लिये हमने काफी मेहनत की है । हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहते हैं और उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लायेगी ।
कप्तान नवजोत ने कहा, हमें पूल में कुछ मजबूत टीमों का सामना करना है लेकिन हम पूरी तैयारी से आये हैं । हमें पदक जीतने का यकीन है ।
मुंबई। पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन घावरी का मानना है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्वकप से पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था।
भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाडिय़ों का चयन किया है जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है। स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है।
मदनलाल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं। युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए था। वह मैच विजेता गेंदबाज है।
उन्होंने कहा, अश्विन ऐसा गेंदबाज है जिसने 500-600 विकेट लिए हैं। वह जानता है कि विकेट कैसे लेने होते हैं। हमने उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खिलाया, ऐसा क्यों किया गया यह टीम प्रबंधन बेहतर जानता होगा।
घावरी ने विश्व कप की टीम ने अश्विन को रखने की वकालत की और कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट लेने के बाद अब अश्विन को क्या साबित करना है। सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया।
घावरी ने कहा, अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है और उसे एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए था। वह भारतीय पिचों पर वनडे विश्वकप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा।
मदनलाल ने चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाडिय़ों की फिटनेस पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, कुल मिलाकर यह वही टीम है जिसके बारे में हम सोच रहे थे। सबसे बड़ी चिंता फिटनेस को लेकर है क्योंकि एशिया कप और विश्वकप दोनों बड़ी प्रतियोगिताएं हैं और इनमें फिटनेस का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है।
घावरी ने कहा कि भारत को तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में रखना चाहिए था।
उन्होंने कहा, यशस्वी ने वेस्टइंडीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह शानदार फॉर्म में है और वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसे देखते हुए उसको एशिया कप की टीम में होना चाहिए था। हर कोई वर्मा को बेहद प्रतिभाशाली मान रहा है लेकिन उसका प्रदर्शन कहां है। उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी और वह एशेज श्रृंखला के अधिकतर हिस्से में इस चोट के साथ ही खेलते रहे।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे लेकिन इस दौरान उनकी बायीं कलाई चोटिल हो गई थी।
स्मिथ ने कहा, मैं लॉर्डस में चोटिल हो गया था। मैं नहीं जानता कि चोट कब लगी लेकिन यह हादसा मैदान पर हुआ। रात को मुझे इसका पता चला। कलाई में थोड़ा सूजन आ गई थी।
उन्होंने कहा, मैं इसके बाद अगले मैच में खेला और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच से पहले मुझे दर्द निवारक इंजेक्शन लेने पड़े। स्वदेश लौटने पर मुझे लगा कि मैं अब भी फिट नहीं हूं। मैं अब भी कई चीजों को सही तरीके से नहीं कर सकता हूं।
स्मिथ ने कहा,मैंने एक और स्कैन कराया जिससे पता चला कि कलाई में हल्का फ्रैक्चर है।
ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड में 2001 के बाद पहली एशेज श्रृंखला जीतने की तरफ बढ़ रहा था। इंग्लैंड ने हालांकि शानदार वापसी करके आखिर में श्रृंखला बराबर कर दी थी।
०