दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों की आम बिक्री 25 अगस्त से शुरु हो गई है। पहले दिन नॉन इंडियन मैच की टिकट की बिक्री हुई, मगर इस दौरान फैंस का ऐसा जमावड़ा लगा कि आधिकारिक वेबसाइट और ऐप लगभग 35 से 40 मिनट के लिए क्रैश हो गए। इस कारण खेल प्रेमियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ये हालत तो तब है जब भारत के मैच नहीं है, सोचिए जब 30 अगस्त से भारत के वॉर्म अप मैच और 31 अगस्त से अधिकारिक मैच की टिकट बिक्री शुरू होगी तो क्या हाल होगा।
बता दें, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के अभ्यास मैचों के टिकट 30 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे। एक दिन बाद, चेन्नई (बनाम ऑस्ट्रेलिया, आठ अक्टूबर), दिल्ली (बनाम अफगानस्तिान, 11 अक्टूबर) और पुणे (बनाम बंगलादेश, 19 अक्टूबर) में भारत के मैचों के लिए टिकट खोले जाएंगे।
वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरु हुई है और पहले ही दिन बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेल रहा। हालांकि यह प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु हुई और इसके तुरंत बाद प्रशंसकों ने ‘बुक माई शो’ एप के क्रैश होने की शिकायत की। यह एप पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए टिकट साझीदार है।
विश्व कप 2019 फाइनल की पुनरावृत्ति के साथ शुरू हो रहा है, इंग्लैंड अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलगा। 2023 विश्व कप वनडे में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का प्रदर्शन करेगा और सभी प्रतिस्पर्धी देशों ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट के जनून को देखा जाएगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, जैसा कि हम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा करते हैं, हम अपने देश और दुनिया भर के हर कोने से क्रिकेट प्रशंसकों को हृदयतल से आमंत्रित करते हैं। हमारे आयोजन स्थल ऐसे टूर्नामेंट में प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ एक ऐसा विश्व कप अनुभव कराो के लिए तैयार हैं जो किसी अन्य देश से अलग हो।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टिकटों की आम बिक्री आज होगी, जिससे एक दिवसीय खेल का शिखर आयोजन सीधे दुनिया के सामने आएगा। हम सभी को अपनी सीट सुरक्षित करने और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
नई दिल्ली । भारत ने अपने बाकू विश्व चैंपियनशिप अभियान का समापन छठे स्वर्ण और तीन और कांस्य पदकों के साथ किया, जिससे उसकी संख्या छह स्वर्ण और आठ कांस्य पदकों तक पहुंच गई, और वह वर्तमान में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
तियाना, साक्षी सूर्यवंशी और किरणदीप कौर ने मिलकर महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में टीम स्वर्ण जीता, जबकि तियाना ने इस स्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य भी जीता।
तियाना ने व्यक्तिगत कांस्य पदक के लिए 533 का स्कोर किया, जबकि साक्षी सूर्यवंशी ने 531 का स्कोर करके महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया। किरणदीप कौर 509 के साथ 11वें स्थान पर रहीं। हालांकि, तीनों ने कुल 1573 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीन 1567 और मंगोलिया 1566 के साथ समाप्त हुआ।
भारत ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी दो कांस्य पदक जीते, जब रविंदर सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 556 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया और फिर कमलजीत (11वें के लिए 547) और विक्रम शिंदे (18वें के लिए 543) के साथ मिलकर टीम कांस्य भी जीता। उनकी कुल संख्या 1646 थी।
विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम ओलंपिक आयोजन में, पृथ्वीराज टोंडिमान और मनीषा कीर की भारतीय जोड़ी ने 133 का स्कोर बनाकर 22वें स्थान पर रही, जबकि किनान चेनाई और प्रीति रजक ने भी समान स्कोर बनाया, लेकिन अंतिम गणना में 24वें स्थान पर रहीं।
बाकू में ओलंपिक स्पर्धाओं में, भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते, जबकि सात फाइनलिस्ट रहे और चार पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किए। अगले महीने होने वाले एशियाई खेल भारतीय निशानेबाजी टीम का अगला बड़ा आयोजन होंगे।
कोपेनहेगन । सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष युगल के स्वर्ण पदक विजेता, दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई लियो रोली कारनांडो और डैनियल मार्थिन को तीन गेमों में 21-15, 19-21, 21-9 से हराया।
इस स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता यह भारतीय जोड़ी अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने की उम्मीद कर रही है।
वहीं, दूसरी ओर महिला युगल जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली के लिए उम्मीदें खत्म हो गईं, जिन्होंने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पहला कांस्य पदक जीतकर गोल्ड जीतने की उम्मीद जगाई थी।
गायत्री और त्रिशा प्री-क्वार्टर फाइनल मैच चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी चेन किंग चेन और जिया यी फैन से केवल 42 मिनट में 14-21, 9-21 से हार गईं।
सात्विक-चिराग का धमाल
पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में, सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 12-10 से नियंत्रण हासिल कर लिया और 17-11 की बढ़त बना ली। उन्होंने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीत लिया।
दूसरे गेम में भी इनकी शुरुआत अच्छी रही। सात्विक और चिराग ने 8-5 की बढ़त बना ली। इसको आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 11-8 तक पहुंचा दिया। लेकिन, इंडोनेशियाई खिलाडिय़ों ने जोरदार वापसी करते हुए इस अंतर को कम किया और 14-11 की बढ़त बनाई।
इस कांटे की टक्कर में सात्विक और चिराग ने भी कमबैक जरूर किया और स्कोर 17-17 से बराबर कर लिया। फिर, स्कोर 19-19 पर बराबर हो गया। लेकिन, इसके बाद सात्विक और चिराग को मौका नहीं मिला और इंडोनेशियाई खिलाडिय़ों ने लगातार दो अंक जीतकर गेम 21-19 से जीत लिया।
निर्णायक गेम में, भारतीय जोड़ी ने 3-1 की बढ़त के साथ मैच पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया। हालांकि, इंडोनेशियाई ने स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया। इसके बाद सात्विक और चिराग ने दो अंकों की बढ़त बनाई और 7-6 से लगातार पांच अंक जीतकर 12-6 की बढ़त बना ली। उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी और 21-9 से गेम जीतकर मैच जीत लिया।
बर्मिंघम । भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है।
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण में अपनी लगातार तीसरी जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पिछले सप्ताह आईबीएसए विश्व खेलों में ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत हुई, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच खेला था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला और दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में भारत ने 8 विकेट से एक आसान मैच जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं, अपने दूसरे मैच में टीम ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया था।
लगातार दो जीत के साथ बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया।
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
इस बीच, पुरुषों के खेल में भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो वह आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स -2023 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
चेन्नई । 18 वर्षीय भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा बाकू में आयोजित फिडे विश्व कप के फाइनल के टाई-ब्रेकर गेम में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हार गए।
भारत के युवा चेस खिलाड़ी आर प्रगनानंदा का फिडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। खेले गए टाईब्रेकर में उन्हें 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने एक ड्रॉ और एक जीत से हराया। टाईब्रेकर का पहला रैपिड गेम नार्वे के खिलाड़ी ने 47 मूव के बाद जीता था। दूसरा गेम ड्रॉ रहा और कार्लसन विजेता बन गए।
टूर्नामेंट में पहले ही विश्व नंबर 2 और विश्व नंबर 3 को हरा चुके थे। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ट्वीट कर कहा -प्रग्गनानंद 2023 विश्व कप के उपविजेता हैं। प्रभावशाली टूर्नामेंट के लिए 18 वर्षीय भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बधाई। फाइनल में पहुंचने के रास्ते में प्रगनानंद ने विश्व के प्त2 हिकारू नाकामुरा और प्त3 फैबियानो कारूआना को हराया। रजत पदक जीतकर प्रग्गनानंद ने कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी हासिल कर लिया है।
नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने आगामी एशियाई खेलों के लिये राष्ट्रमंडल पदक विजेता तेजस्विन शंकर की तैयारी को लेकर यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘पोल वॉल्ट लैंडिंग पिट’ खरीदने के लिये वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है ।
हांगझोउ एशियाई खेलों में ऊंची कूद और डेकाथलन के लिये क्वालीफाई कर चुके शंकर 23 सितंबर से शुरू हो रहे खेलों तक अकेले इसका इस्तेमाल करेंगे । उसके बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सभी खिलाड़ी इसका प्रयोग कर सकेंगे ।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसे खरीदने और लाने की लागत टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना ( टॉप्स ) के तहत वहन की जायेगी ।
तेजस्विन के अलावा एमओसी ने पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत को ब्राजील के रियो दि जिनेरियो में अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है ।
राही दो से 19 सितंबर से रियो में रहेगी जहां आईएसएसएफ विश्व कप में भारत लेंगी । टॉप्स के तहत उनका और उनकी फिजियोथेरेपिस्ट ऐश्वर्य देशपांडे का हवाई किराया, रहने और खाने का खर्च, स्थानीय यातायात, राही की रेंज और प्रशिक्षण की फीस, हथियार संग्रहण की फीस , वीजा और बीमा की फीस वहन की जायेगी ।
राही के अलावा निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान की भी रियो विश्व कप में भागीदारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है । राही और निशानेबाज अभिंद्या पाटिल के यूरोप में प्रशिक्षण को भी स्वीकृति मिल गई है ।
टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वस्तिका घोष और पायस जैन 20 दिन के लिये जापान में कोच की जियान शियान के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे और विभिन्न टूर्नामेंटों में भाग लेंगे जिसे टॉप्स से मंजूरी मिल गई है ।