प्योंगयांग (दक्षिण कोरिया)। भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3 . 0 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया ।
अनुभवी शरत कमल और इजाक क्वेक के बीच पहला एकल रोमांचक रहा जिसमें शरत ने 11 . 1, 10 . 12, 11 . 8, 11 . 13, 14 . 12 से जीत दर्ज की ।
शरत ने जीत के बाद कहा, चौथे गेम में इजाक ने अच्छी वापसी की लेकिन तब तक मैं पकड़ बना चुका था । पांचवें में वह आगे था लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जीत गया ।
जी साथियान ने इसके बाद यू एन कियोन पांग को 11 . 6, 11 . 8, 12 . 10 से हराकर भारत को 2 . 0 की बढत दिलाई ।
भारत के सर्वोच्च 61वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी हरमीत देसाई ने झे यू क्लारेंस च्यू को 11 . 9, 11 . 4, 11 . 6 से हराया ।
साथियान ने कहा , शरत ने हमें लय दी और मैने तथा हरमीत ने उसे आगे बढाया । हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन कांस्य से ही संतोष नहीं करेंगे । हम सेमीफाइनल में ताइपै को हराने की पूरी कोशिश करेंगे ।
तीसरी वरीयता प्राप्त भारत का सामना अब ईरान या चीनी ताइपै से होगा । पुरूष टीम ने दो साल पहले दोहा में कांस्य पदक जीता था ।
लंबे समय बाद शरत और साथियान ने एकल रैंकिंग में शीर्ष सौ में जगह बनाई है । उनका लक्ष्य इसमें और सुधार करने का होगा ।
महिला क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत को जापान ने 3 . 0 से हराया ।
दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी मिमा इतो ने अहिका मुखर्जी को पहले एकल में 11 . 7,15 . 13, 11 . 8 से हराया । वहीं दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हिना हयाता के हाथों 7 . 11, 9 . 11, 11 . 9, 3 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी । सुतीर्था मुखर्जी को 14वीं रैंकिंग वाली मियू हिरानो ने 7 . 11, 11 . 4, 11 . 6, 11 . 5 से मात दी ।
अब भारतीय टीम पांचवें से आठवें स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला खेलेगी ।
मुंबई । हॉकी इंडिया ने पुरुष हॉकी 5एस एशिया कप चैंपियनशिप के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है, जिस टीम ने काम का निर्धारण करने के लिए पाकिस्तान को पेनल्टी शूट-आउट के जरिए हराया था। हॉकी इंडिया ने ओमान में टीम की जीत के लिए सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया।
एफआईएच पुरुष हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 के लिए क्वालीफाई करने और स्वर्ण पदक जीतने पर टीम को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, मैं ओमान में उल्लेखनीय प्रदर्शन और टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को बधाई देता हूं।
तिर्की ने आगे कहा, इसमें शामिल सभी लोगों का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन था और हमारी महीनों की कड़ी मेहनत और तैयारी सफल रही। मैं एफआईएच पुरुष हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे चमकते रहेंगे।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, मैं टूर्नामेंट में अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए सभी खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं। टीम ने बड़ी जीत के साथ अपने प्रदर्शन से देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आगे भी ऐसा करेंगे। वे एफआईएच पुरुष हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 में फिर भारतीय ध्वज फहराएं, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
पाल्लेकेले । पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी (35/4) की अगुवाई में आग उगलती हुई गेंदबाजी के दम पर एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में भारत को 266 रन पर ऑलआउट कर दिया।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 87 रन बनाये, जबकि ईशान किशन ने 81 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 82 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
शानदार शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि नसीम शाह (8.5 ओवर, 36 रन) और हारिस रऊफ (नौ ओवर, 58 रन) ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बादलों से घिरे हुए पाल्लेकेले स्टेडियम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती स्विंग का भरपूर फायदा उठाया। बारिश के कारण चौथे ओवर में खेल रुका और मैदान पर वापसी के फौरन बाद शाहीन अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा (11) को दर्शनीय इन-स्विंगर पर बोल्ड किया। विराट कोहली ने चौके के साथ खाता खोला लेकिन वह भी शाहीन की गेंद पर बोल्ड हो गये।
दो चौकों के साथ अच्छी शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर रऊफ की छोटी गेंद पर फखर ज़मान को कैच दे बैठे, जबकि खाता खोलने के लिये लंबा समय लेने वाले शुभमन गिल 32 गेंद पर 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।
भारत का ऊपरी क्रम जब 66 रन पर पवेलियन लौट गया तब किशन ने पारी को संभाला। केएल राहुल के फिट न होने के कारण टीम में आए किशन आग उगलती पाकिस्तानी गेंदबाजी पर आक्रमण करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाए। उन्होंने हारिस रऊफ की एक छोटी गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट पर छक्का जडक़र रफ्तार पकड़ी और फिर पीछे मुडक़र नहीं देखा।
किशन ने 54 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा करके भारत को 30वें ओवर में भारत को 150 रन के पार पहुंचाया। उप-कप्तान पांड्या के साथ हुई उनकी 138 रन की साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत आसानी से 300 रन की ओर बढ़ रहा था कि तभी तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करवाई।
रऊफ ने किशन को शतक से 18 रन पहले आउट कर भारत की एकमात्र सफल साझेदारी तोड़ी। पांड्या ने रऊफ को तीन चौके जडक़र रफ्तार बढ़ानी चाही लेकिन अफरीदी ने उन्हें और रवींद्र जडेजा (14) को 44वें ओवर में आउट कर एक बार फिर पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया।
शार्दुल ठाकुर नसीम शाह का पहला शिकार बनने से पहले सिर्फ तीन रन ही बना सके, हालांकि जसप्रीत बुमराह ने नसीम का शिकार होने से पहले 14 गेंद पर तीन चौकों की मदद से बहुमूल्य 16 रन रन बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचा दिया।
सलालाह । भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेहद महत्वपूर्ण फाइनल में पाकिस्तान को 4-4 (2-0 एसओ) से हराकर उद्घाटन पुरुष हॉकी5एस एशिया कप की चैंपियन बनी।
यह आयोजन एफआईएच पुरुष हॉकी5 विश्व कप ओमान 2024 के लिए एशिया के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में भी काम कर रहा है, भारत ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
फाइनल में भारत के लिए निर्धारित समय में मोहम्मद राहील (19, 26) जुगराज सिंह (7) और मनिंदर सिंह (10) निशाने पर थे।
शूट-आउट में भारत के लिए गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने गोल करके जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए अब्दुल रहमान (5), कप्तान अब्दुल राणा (13), जि़क्रिया हयात (14) और अरशद लियाकत (19) ने गोल किए।यह भारत की ओर से एक उत्साही शुरुआत थी, क्योंकि उन्होंने सीधे पाकिस्तान के आधे हिस्से में अंदर तक घुसना शुरू कर दिया। लेकिन पाकिस्तान ने गेंद को रोक लिया और बाएं फ्लैंक से धमकी देना शुरू कर दिया।भारतीय गोलकीपर सूरज कारकेरा ने महत्वपूर्ण बचाव करने के लिए कदम बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तान ने अब्दुल रहमान (5) के साथ मैच का पहला गोल करके प्रतिरोध को तोड़ दिया।हालाकि, वे भारतीय हमलावरों को अधिक देर तक शांत नहीं रख सके और जुगराज सिंह (7) ने भारत के लिए आवश्यक बराबरी प्रदान की।तीन मिनट बाद मनिंदर सिंह (10) ने दूर से रिवर्स हिट से गोल करके भारत ने मैच में बढ़त बना ली। पाकिस्तान के कप्तान अब्दुल राणा (13) और जि़क्रिया हयात (14) ने देर से लगातार दो गोल किए और मैच आधे समय तक चला गया, जिसमें पाकिस्तान 3-2 से आगे था।एक गोल से पिछडऩे के बाद भारत को दूसरे हाफ में तत्काल प्रतिक्रिया देने की जरूरत थी और मनदीप मोर की अगुवाई वाली टीम ने कब्जा बनाए रखना शुरू कर दिया और प्रतिद्वंद्वी के हाफ में अधिक दबाव डाला।लेकिन पाकिस्तान ने चुनौती का पूरा फायदा उठाया और अरशद लियाकत (19) ने गेंद को नेट के पीछे पहुंचा दिया। मोहम्मद राहील (19) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भारत के लिए एक गोल वापस खींच लिया।भारत ने हर तरफ से आक्रमण करना शुरू कर दिया, जिसके कारण पाकिस्तान ने कुछ महत्वपूर्ण रक्षात्मक गलतियां कीं। एक लंबा पास मिलने के बाद मोहम्मद राहील (26) ने पाकिस्तान की रक्षापंक्ति को छकाया और गेंद को नेट में मारकर स्कोर बराबर कर दिया।जैसे ही घड़ी की सूई पूर्ण समय की ओर दौडऩे लगी, दोनों टीमों ने विजेता की खोज शुरू कर दी।निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर रहने के बाद मैच शूट-आउट में चला गया। भारत के लिए गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने गोल किए, जबकि अरशद लियाकत और मुहम्मद मुर्तजा पाकिस्तान के लिए अपने शॉट चूक गए और भारत ने 4-4 (2-0 एसओ) से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
डबलिन (आयरलैंड)। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए आयरिश ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी।
क्षा ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी बनाकर दूसरे दौर का शानदार अंत किया। उन्होंने पहले दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला था। इस तरह से अब उनका कुल स्कोर 10 अंडर है।
उन्होंने नीदरलैंड की ऐनी वान डैम (69-66), भारतीय मूल की अमेरिकी खिलाड़ी गुरलीन कौर (66-69) और इटली की एम्मा ग्रेची (66-69) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है।
दीक्षा के अलावा भारत की जिन अन्य खिलाडिय़ों ने कट में जगह बनाई उनमें वाणी कपूर (73-70), रिधिमा दिलावरी (72-72) और त्वेसा मलिक (73-72) शामिल हैं।
अमनदीप द्राल (75-74) कट में जगह नहीं बना पाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही।
नयी दिल्ली। भुवनेश्वर और गुवाहाटी फीफा विश्व कप 2026 और एफसी एशियाई कप 2027 के प्रारंभिक संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड दो में भारत के पहले दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारत को एशियाई क्वालीफायर्स में ग्रुप ए में कतर, कुवैत तथा अफगानिस्तान और मंगोलिया के बीच होने वाले प्रारंभिक संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड एक के विजेता के साथ रखा गया है।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 16 नवंबर को कुवैत के खिलाफ विदेश में होने वाले मैच से करेगी। इसके बाद वह 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में एएफसी एशियाई कप के मौजूदा चैंपियन कतर से भिड़ेगी।
अगले साल भारतीय टीम अफगानिस्तान या मंगोलिया से लगातार दो मैच खेलेगी। इनमें से पहला मैच 21 मार्च को विदेश में खेला जाएगा जबकि दूसरे चरण का मैच 26 मार्च को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।
कुवैत के खिलाफ अगले साल छह जून को होने वाले भारत के घरेलू मैच के मैच स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।