दुबई। एशिया कप फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि टूर्नामेंट से बाहर हुए पाकिस्तान ने शीर्ष रैंकिंग गंवा दी है ।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम सुपर फोर मुकाबले में आखिरी गेंद पर श्रीलंका से हार गई । लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही वह आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई ।
भारत (116) से दो अंक ऊपर आस्ट्रेलिया अब शीर्ष पर है । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला विश्व कप से पहले 22 सितंबर से शुरू होगी । दोनों की टक्कर विश्व कप में आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगी ।
भारत और श्रीलंका रविवार को एशिया कप फाइनल खेलेंगे ।
लखनऊ। मोरक्को के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप दो का मुकाबला भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा लेकिन यह खास इसलिये है क्योंकि करीब 21 साल बाद रोहन बोपन्ना के डेविस कप कैरियर पर विराम लगने जा रहा है । पिछले कुछ साल में एटीपी सर्किट पर बड़े खिलाडिय़ों को चुनौती देने वाले एकल खिलाडिय़ों के अभाव और जीते जा सकने वाले मैचों में मिली हार से भारतीय डेविस कप टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ है। फरवरी में टीम विश्व ग्रुप दो में खिसक गई जो अब तक नहीं हुआ था। नया प्रारूप 2019 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि भारतीय टीम इस स्तर पर गिरी है। भारत पिछली बार मार्च में डेविस कप मुकाबले में डेनमार्क से 2 . 3 से हार गया था।
इस सत्र में भारतीय टेनिस ने कोई यादगार पल नहीं देखे लेकिन पिछले सप्ताह बोपन्ना अमेरिकी ओपन पुरूष युगल के फाइनल में पहुंचे। युकी भांबरी ने एकल खेलना छोड़ दिया है जबकि रामकुमार रामनाथन शीर्ष 550 से भी बाहर हो गए हैं । इस सत्र में अलग अलग टूर्नामेंटों में रामनाथन 17 बार पहले दौर से बाहर हो गए। यही वजह है कि कप्तान रोहित राजपाल ने उन्हें टीम में नहीं लिया। हालांकि वह अभ्यास में मदद के लिये टीम का हिस्सा हैं । बोपन्ना 43 वर्ष की उम्र में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके स्ट्रोक्स में अभी भी धार है और वह जबर्दस्त विनर लगा रहे हैं। उनकी इच्छा को देखते हुए विदाई मैच उनके शहर बेंगलुरू में खेला जाता तो बेहतर रहता।
लखनऊ में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1300 है लेकिन बेंगलुरू में 6500 दर्शक बैठ सकते हैं । वर्ष 2002 में पदार्पण के बाद से अब तक खेले गए 32 मैचों में से बोपन्ना ने 22 मैच जीते हैं जिनमें दस एकल हैं। एआईटीए ने बृहस्पतिवार की रात को बोपन्ना का एक विशेष समारोह में अभिनंदन किया । उनके कई दोस्त और परिजन इस मैच को देखने के लिये पहुंचे हैं। भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी सुमित नागल फॉर्म में हैं। वह आस्ट्रिया में चैलेंजर टूर्नामेंट फाइनल खेलकर आये हैं जो इस सत्र में उनका तीसरा फाइनल था। शशि मुकुंद भारत के लिये पदार्पण करोंगे। उन्हें 2019 में भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम में जगह दी गई थी लेकिन चोट के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था।
दिग्विजय प्रताप सिंह भी टीम में है जिन्हें औपचारिकता के मैच में उतारा जा सकता है। मोरक्को की टीम में एक ही खिलाड़ी एलियोट बेनचेट्रिट से भारत को चुनौती मिल सकती है। उन्होंने शीर्ष सौ में शामिल खिलाडिय़ों को हराया है और ग्रैंडस्लैम भी खेल चुके हैं। मोरक्को के दूसरे एकल खिलाड़ी 20 वर्ष के यासिन डी हैं जो रैंकिंग में 557वें स्थान पर हैं। एडम मूंडिर 779वें स्थान पर हैं जबकि वालिद अहूडा और यूनिस लालामी तो शीर्ष 1000 में भी नहीं हैं।
हर्मोसिलो (मैक्सिको)। दो बार के ओलंपिक चैम्पियन किम वूजिन को 6 . 2 से हराकर उम्मीदें जगाने वाले धीरज बोम्मादेवरा अगले दो मैच हार गए और तीरंदाजी विश्व कप फाइनल से खाली हाथ लौटे ।
भारत ने टूर्नामेंट में एकमात्र रजत पदक जीता जो प्रथमेश जावाकर ने कंपाउंड वर्ग में दिलाया । विश्व कप में सत्र के आखिरी फाइनल में पांच सदस्यीय दल भेजने के बावजूद भारत की झोली में एक ही पदक आया ।
उदीयमान रिकर्व तीरंदाज धीरज ने दुनिया के दूसरे नंबर के तीरंदाज कोरिया के वूजिन को क्वार्टर फाइनल में हराया था । सेना का यह 22 वर्ष का तीरंदाज हालांकि कोरिया के ही ली वू सियोक से 1 . 7 (28.28, 27 . 30, 28 . 30, 28 . 29) हार गया । तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में उन्हें मेडेलिन विश्व कप विजेता इटली के माउरो नेसपोली ने 6 . 5 (29 . 30, 27 . 27, 25 . 29, 27 . 26, 27 . 28) से हराया ।
विश्व कप फाइनल में पदक जीतने वाले जयंत तालुकदार एकमात्र पुरूष रिकर्व तीरंदाज हैं जिन्होंने 13 साल पहले एडिनबर्ग में यह कमाल किया था । डोला बनर्जी ने महिला रिकर्व वर्ग में दुबई में 2007 में स्वर्ण पदक जीता था। महिला रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विभिन्न विश्व कप फाइनल में चार रजत पदक जीते हैं ।
नई दिल्ली । एशिया कप 2023 में भारतीय टीम सुपर 4 राउंड के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, जहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा इस मुकाबले में क्रिकेट के एक खास क्लब का हिस्सा बन सकते हैं। रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और फैंस को उम्मीद होगी कि वह इस मुकाबले में इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने का मौका
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 में खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एक धाकड़ रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। इस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 78 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालें तो उन्होंने 246 मैचों की 239 पारियों में 9922 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन दोहरा शतक दर्ज है।
अच्छे फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 59 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े थे। रोहित अपने इस फॉर्म को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में कुछ खास नहीं कर सके थे। उस मैच वह सिर्फ सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। बात करें पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बारे में तो उन्होंने 17 मैचों में 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रनों का रहा है। उन्होंने ये पारी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेली थी।
नई दिल्ली । इन दिनों कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट काउंटी का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में जहां चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाडिय़ों ने काउंटी के दम पर इंटरनेशनल टीम में वापसी की। उसके बाद उमेश यादव, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाडिय़ों ने भी इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया। हाल ही में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल ने भी काउंटी टीम केंट के साथ करार किया था। अब इसी कड़ी में एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट खेलने वाले और ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर ने अब काउंटी की ओर रुख किया है। वह मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए तीन मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। नायर ने इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। 31 वर्षीय करुण नायर नॉर्थम्पटनशायर में सैम वाइटमैन की जगह लेंगे जो अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
काउंटी टीम से जुडऩे पर क्या बोले करुण नायर
नायर ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया और कहा कि, मैं नार्थम्पटनशायर से जुडऩे और काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए उत्साहित हूं। आप काउंटी क्रिकेट के बारे में काफी कुछ सुनते हो और मैं जानता हूं कि पृथ्वी शॉ जब टीम के साथ थे, उन्होंने काफी लुत्फ उठाया था इसलिए काउंटी में खेलने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के लिए योगदान दे पाउंगा। काउंटी टीम से जुडऩे के लिए नायर को आज ही ब्रिटेन पहुंचना था। वह रविवार को वारविकशायर के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे।
भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
करुण नायर की बात करें तो वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जडऩे वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी। उस सीरीज तीसरे टेस्ट में नायर ने नाबाद 303 रन बनाए थे। उनके नाम 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 374 रन दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं जिसमें 39 रन उनका बेस्ट स्कोर है। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया था।
न्यूयॉर्क। भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने जूलियन कैश और हेनरी पाटेन की जोड़ी को कड़े मुकाबले में तीन सेटों में हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ 6 . 4, 6 . 7, 7 . 6 से जीत दर्ज की । यह मुकाबला करीब दो घंटे 22 मिनट तक चला ।
इस साल विम्बलडन सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले बोपन्ना और एबडेन ने 13 ऐस लगाये ।
अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेसली कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की तथा अमेरिका के नाथनियल लामोंस और जैकसन विथ्रो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
एकल वर्ग के पहले दौर में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी के बाहर होने के बाद 43 वर्ष के बोपन्ना टूर्नामेंट मे अकेले भारतीय बचे हैं ।
वह मिश्रित युगल में इंडोनेशिया की अल्डिला एस के साथ दूसरे दौर में ही अमेरिका के बेन शेल्टन और टेलर टाउनसेंड से 2 . 6 , 5 . 7 से हारकर बाहर हो गए ।