खेल-खिलाड़ी

मुक्केबाज परवीन ने एशियाई खेलों में पदक के साथ ओलंपिक कोटा सुनिश्चित किया
Posted Date : 02-Oct-2023 4:30:32 am

मुक्केबाज परवीन ने एशियाई खेलों में पदक के साथ ओलंपिक कोटा सुनिश्चित किया

हांगझोउ। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित करने के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया।
विश्व चैम्पियनशिप में 63 किग्रा में पदक जीतने वाली परवीन ने रविवार को उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराया।
इस मुकाबले में मौजूदा एशियाई चैंपियन शुरू से ही अपने लय में दिखी। उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए 21 साल की प्रतिद्वंद्वी को बाएं और दाएं दोनों ओर से मुक्के जड़े।
परवीन ने शुरुआती दौर में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इसके बाद तर्डिबेकोवा को अपने करीब आने का मौका दिया और फिर सटीक पंच जड़े।
तर्डिबेकोवा ने भी इस दौरान कुछ अच्छे मूव बनाकर परवीन को पंच जड़े लेकिन यह काफी नहीं था।
दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) पहले ही अपने-अपने वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।
महिला वर्ग में 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किग्रा तथा 75 किग्रा में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा ।
 पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ओलंपिक कोटा मिलेगा।

 

एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
Posted Date : 02-Oct-2023 4:30:04 am

एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं

हांगझोऊ । ओलंपिक स्टेडियम में भारत ने एशियाई खेलों की ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में दो अप्रत्याशित पदक जीते, जब दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता, जबकि देश को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। पुरुषों और महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कोई पद नहीं मिला।
कार्तिक और गुलवीर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में बहरीन के बिरहानु यमाताव बालेव को पीछे छोड़ते हुए भारत को 2-3 से पहला स्थान दिलाया।
उत्तर प्रदेश के 24 वर्षीय आर्मीमैन कार्तिक, जो गुलवीर के साथ पिछले साल के अंत में रिलायंस फाउंडेशन के हाई-परफॉर्मेंस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, ने 28 मिनट 15.38 का समय लेकर रजत पदक जीता, जबकि गुलवीर ने 28:17.21 का समय लेकर रजत पदक जीता। कांस्य पदक। बलेव ने 28:13.62 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।
उनकी टाइमिंग भारतीय सर्वकालिक दूसरी और तीसरी सबसे अच्छी टाइमिंग है और उनके कोच सुरेंद्र सिंह द्वारा 2008 में बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड - 28:02.89 के बाद वे अगले स्थान पर हैं।कार्तिक और गुलवीर दोनों का यह शानदार प्रदर्शन था, क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। यह लगातार दूसरा दिन है जब भारत ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं से ऐसा पदक जीता है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। किरण बलियान ने महिलाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।कार्तिक ने तेज शुरुआत की और पहला 1000 मीटर 2:51.76 में पूरा किया और 2000 मीटर के समय में आगे रहे, उन्होंने इसे 5:45.70 में पूरा किया। जापान के रेन ताज़ावा 17:06.48 के समय के साथ 6000 मीटर तक आगे रहे। साथी जापानी कज़ुर्या शोजिरी ने इसके बाद कार्यभार संभाला, इससे पहले कि वह अंतिम कुछ लैप्स में पीछे रह जाते, बलेव ने 1000 मीटर के साथ फिनिश के लिए कार्यभार संभाला। कार्तिक और गुलवीर उनके पीछे रहे और क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
यह एक धीमी दौड़ थी, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि खेलों का रिकॉर्ड 27:32.72 है जो बहरीन के सिलीसुमा शुगी ने 2010 में ग्वांगझू में बनाया था। एशियाई रिकॉर्ड 26:38.76 है जो कतर के अहमद हसन अब्दुल्ला ने 2003 में बनाया था।
इससे पहले, महिलाओं की 400 मीटर फ़ाइनल में, भारत की ऐश्वर्या मिश्रा 53.50 के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि पुरुषों की 400 मीटर फ़ाइनल में, मुहम्मद अजमल 45.97 के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की लंबी कूद में जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्रीशंकर ने 7.97 मीटर में क्वालिफाई किया, जबकि जेसविन ने 7.67 के साथ सर्वश्रेष्ठ जम्पर के रूप में जगह बनाई, जिन्होंने स्वचालित क्वालीफिकेशन दूरी हासिल नहीं की थी।

 

कुराश: पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में
Posted Date : 01-Oct-2023 6:07:48 am

कुराश: पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में

हांगझोउ। जकार्ता एशियाई खेल 2018 की रजत पदक विजेता भारत की पिंकी बलहारा ने एशियाई खेलों की कुराश स्पर्धा में महिलाओं के 52 किलो क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
पिंकी ने दक्षिण कोरिया की जो यि ली को 5 . 3 से हराया ।
इससे पहले उसने एशिरिन हेडारोवा को 5 . 0 से मात दी थी ।
भारत के बाकी खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए । सुचिका तरियाल महिलाओं के 52 किलो वर्ग में अंतिम 32 से ही बाहर हो गई । उन्हें फिलीपींस की चार्मिया किलिनो ने 8 . 3 से हराया ।
वहीं पुरूषों के 66 किलोवर्ग में केशव को दक्षिण कोरिया के जेडियोग क्वोन ने 10 .0 से मात दी ।

 

प्रीति को ओलंपिक कोटा, भारत का पदक पक्का
Posted Date : 01-Oct-2023 6:07:26 am

प्रीति को ओलंपिक कोटा, भारत का पदक पक्का

हांगझोउ। भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया ।
उन्नीस वर्ष की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4 . 1 से हराया ।
प्रीति ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी । इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3 . 2 की बढत बना ली ।
आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे । कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की ।
इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था ।
महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो तथा 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा ।

 

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को सिल्वर
Posted Date : 30-Sep-2023 4:37:06 am

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को सिल्वर

हांगझोउ । पलक गूलिया और ईशा सिंह ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते ।
दोनों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किये ।17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता । भारत ने इस एशियाई खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण समेत 17 पदक जीत लिये हैं ।
पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला ।
पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है । उसने फाइनल में 242 . 1 स्कोर किया जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है ।
बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी । ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239 . 7 स्कोर किया ।
पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता । ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण ( 587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया । चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला ।
ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया । अखिल पांचवें स्थान पर रहते हुए भी फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि आठ टीमों के फाइनल में एक देश से दो ही प्रतियोगी भाग ले सकते हैं ।
अगले साल पेरिस ओलंपिक में पदक उम्मीद स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 591 स्कोर किया । ऐश्वर्य का भी यही स्कोर था लेकिन इनर 10 ज्यादा मारने के कारण स्वप्निल शीर्ष रहे ।
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा ( 579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है । चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला ।
ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।

 

मनिका बत्रा एशियाई खेलों के टेबल टेनिस स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Posted Date : 30-Sep-2023 4:18:06 am

मनिका बत्रा एशियाई खेलों के टेबल टेनिस स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में पहुंची

हांगझोउ। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीदें बरकरार रखीं। पुरुष खिलाडिय़ों के लिए हालांकि यह दिन मिश्रित नतीजे वाला रहा।
मनिका ने करीबी मुकाबले में थाईलैंड की सुथासिनी सावेटाबुट को 4-2 (11-7, 6-11, 12-10, 11-13, 12-10, 11-6) से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मनिका 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता है। उन्होंने इंडोनेशिया में हुए पिछले एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था।
वह क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज चीन की यिदी वांग से भिडेंगी। इन खेलों में यह पदक जीतने का उनका आखिरी मौका होगा।
पुरुषों के अंतिम 16 दौर में मानव विकास ठक्कर और मानुष उत्पलभाई शाह की भारतीय जोड़ी ने इजाक क्वेक योंग और येव एन कोएन पैंग को 3-2 (3-11, 11-9, 11-6, 5-11) से हराया।
मानव और मानुष की जोड़ी का अगला मुकाबला कोरिया के वूजिन जांग और लिम जोंग-हून से होगा।
शरत कमल और जी साथियान की अनुभवी भारतीय जोड़ी  चीन की चुकिन वांग और फैन जेंडोंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 0-3 (5-11, 4-11, 7-11) से हार गई।