हांगझोऊ । भारतीय कुश्ती के लिए एशियन गेम्स 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा।
कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए। अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा।
महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं। वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेंगी।
किरण अपना महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की ज़मिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 अंकों के अंतर से हार गईं। वह अगला मुकाबला कांस्य पदक मुकाबले में लड़ेंगी।
बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले और कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए। वह अपना पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबला ईरान के रहमान अमौजादखलीली से 0-8 अंकों के अंतर से हार गए।
0
हांगझोऊ । भारत की लवलीना बोरगोहेन ने एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी में रजत पदक जीता। बॉक्सिंग गोल्ड मेडल फाइनल में भारतीय मुक्केबाज को चीन की ली कियान के खिलाफ 5-0 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बता दें कि चीनी मुक्केबाज पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता रह चुकी हैं।
लवलीना बोरगोहेन ने इस साल की शुरुआत में विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ली कियान का सामना किया था और उन्हें 4:1 के स्प्लिट डिसीजन से हराया था। ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन लवलीना बोरगोहेन ने अपनी इस कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाकर पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
भारतीय मुक्केबाज और चीनी बॉक्सर ने इस स्वर्ण पदक मैच में शुरुआत से ही रिंग में आक्रामक रुख़ इखि़्तयार किया। लवलीना बोरगोहेन पहले राउंड में थोड़ी रक्षात्मक नजऱ आई। हालांकि, उन्होंने कुछ अच्छे पंच लगाकर जजों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींचा।
वहीं, दूसरे और आखिरी राउंड में भारत की लवलीना ने अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए राइंड हैंड से कई पंच जड़े, लेकिन चीनी मुक्केबाज थोड़ी ज्यादा आक्रामकर नजऱ आईं और उन्होंने इस गोल्ड मेडल को सर्वसम्मत निर्णय से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें, नेशनल ओलंपिक कमेटी के पास ओलंपिक खेलों में अपने संबंधित देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष अधिकार है। पेरिस खेलों में एथलीटों की भागीदारी उनकी हृह्रष्ट पर निर्भर करती है, जो उन्हें पेरिस 2024 में अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनती है।
एशियन गेम्स 2023 में बॉक्सिंग पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट भी है। पुरुषों की स्पर्धाओं में, सात भार वर्गों में से प्रत्येक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पेरिस 2024 के लिए कोटा जारी किया जाएगा। महिलाओं की कैटेगरी में, 66 किग्रा और 75 किग्रा के अलावा सभी कैटेगरी के लिए चार कोटा शामिल हैं। 66 किग्रा और 75 किग्रा में पुरुषों की तरह दो बर्थ दी जाएंगी।
वहीं, दिन के अन्य मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा एशियन गेम्स 2023 में बॉक्सिंग के 57 किग्रा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। परवीन हुड्डा बनाम लिन यू टिंग मुकाबले में सभी जजों ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज को सर्वसम्मत निर्णय (5:0) से विजेता घोषित किया।
इस तरह परवीन हुड्डा ने हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 कांस्य पदक और पेरिस ओलंपिक कोटा के साथ अपना अभियान समाप्त किया। हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारत के पांच मुक्केबाजों ने पदक जीते। जहां लवलीना बोरगोहेन ने रजत तो निकहत जरीन, परवीन हुड्डा, नरेंद्र बेरवाल और प्रीति पवार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत ने हांगझोऊ में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए चार बॉक्सिंग कोटा भी हासिल किए जिसमें निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली । 19वें एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारत की मेडल टैली का खाता तीरंदाजी में खुला। वुमेंस कंपाउंड टीम में शामिल ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। भारत का यह तीरंदाजी में दूसरा गोल्ड मेडल है।
इसके बाद स्क्वॉश मिक्स डबल्स इवेंट में दीपिका पल्लीकल और हिरंदर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा। वहीं बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में कदम रख अपना पदक पक्का किया। भारत के नाम 20 गोल्ड समेत 82 मेडल हो गए हैं।
नई दिल्ली । चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स के 12वें दिन आज भारत की कंपाउंड महिला तीरंदाजी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर फाइनल में सोने पर निशाना साधा। अब भारत के अभी तक कुल 82 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 19 गोल्ड मेडल शामिल हैं। आज एशियन गेम्स के 12वें दिन बैडमिंटन, स्क्वाश और रेसलिंग में मेडल आने की उम्मीद है।
नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेटर शिखर धवन को मानसिक क्रूरता के आधार पर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक दे दिया। पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा किए गए सभी दावों को स्वीकार कर लिया, क्योंकि उनकी पत्नी ने आरोपों का विरोध नहीं किया या अपना बचाव नहीं किया।
अदालत ने धवन को हुई मानसिक पीड़ा को स्वीकार किया, जो लंबे समय तक अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर थे। बच्चे की स्थायी हिरासत पर कोई आदेश जारी नहीं करते हुए, अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया और उनके बीच वीडियो कॉल की अनुमति दी।
इसके अलावा, अदालत ने मुखर्जी को शैक्षणिक कैलेंडर के भीतर स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के दौरान बच्चे की भारत यात्रा की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसमें धवन और उसके परिवार के साथ रात भर रहना भी शामिल है।
एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में धवन के कद को पहचानते हुए, अदालत ने उनसे अपने बेटे के साथ मुलाक़ात या हिरासत के मामलों, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में अपने समकक्ष से जुड़े मामलों को हल करने में सहायता के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का आग्रह किया।
इससे पहले, अदालतों ने माना था कि अकेले मां के पास बच्चे पर विशेष अधिकार नहीं होता। दोनों ने तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में कानूनी कार्यवाही शुरू की थी। कोर्ट ने बच्चे को भारत लाने पर आपत्ति जताने पर आयशा मुखर्जी को फटकार भी लगाई थी।
हांगझोउ । भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों में ग्रुप ए के अपने दूसरे मुक़ाबले में थाईलैंड को 63-26 से हरा दिया है। जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में आज कबड्डी मैट पर पवन सहरावत की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को चार बार ऑल आउट कर मुकाबला 63-26 से जीत लिया। थाईलैंड के खिलाड़ी पूरे मैच में अधिक प्रभावशाली नहीं रहे और सिर्फ एक सुपर टैकल करने में सफल रहे। इस 37 अंकों की जीत ने भारत को ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। चीनी ताइपे की टीम ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन उनका प्वाइंट अंतर प्लस 37 का है जबकि भारत का प्वाइंट अंतर प्लस 74 है।
पवन सहरावत की अुगवाई वाले भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाए रखा और पहले हाफ में थाईलैंड को 3 बार ऑल-आउट करते हुए 28 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की। रेडर नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल ने भारतीय कबड्डी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम ने मैच शुरू होने के बाद कुछ मिनट बीतते ही थाईलैंड को पहली बार ऑल-आउट करते हुए 12-2 की बढ़त हासिल कर ली। इसके तुरंत बाद, थाईलैंड ने एक सुपर रेड करते हुए नवीन कुमार, सुनील और परवेश को मैट से बाहर कर दिया। हालांकि, जल्दी ही भारत ने अपने तीनों खिलाडिय़ों को रिवाइव कर लिया।
हालांकि, भारत की संतुलित टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और थाईलैंड को मैच में दूसरी बार ऑल-आउट कर 27-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद, भारत की ओर से कुछ बेहतरीन टैकल और अर्जुन देशवाल की एक शानदार रेड की बदौलत थाईलैंड की टीम एक बार फिर से ऑल-आउट हो गई। सलम इनामदार और आकाश शिंदे की मदद से भारत ने अपनी बढ़त को 28-9 से 37-9 तक पहुंचाकर पहला हाफ ख़त्म किया।