खेल-खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में कई रिकॉर्ड बनाए
Posted Date : 16-Oct-2023 4:53:58 am

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में कई रिकॉर्ड बनाए

अहमदाबाद  । कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 क्रिकेट विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की 7 विकेट की शानदार जीत में अर्धशतक जमाया और इस प्रक्रिया ने कुछ नए रिकॉर्ड बनाए, जिससे वनडे क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ गई। ।
रोहित शर्मा ने शनिवार को 63 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली और इस तरह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर आ गए। उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का अपना रिकॉर्ड भी बढ़ाया।
वह क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। शर्मा ने अब तक तीन मैचों में 217 रन बनाए हैं और वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (248) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (229) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
शनिवार की पारी से विश्व कप के 20 मैचों की 20 पारियों में रोहित का कुल स्कोर 1195 हो गया और उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1186 रन बनाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं।
विश्व कप में 20 या उससे अधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का औसत अब सबसे ज्यादा है। भारत के कप्तान का औसत 66.38 है। समग्र औसत सूची में, तेंदुलकर 56.95 के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा 56.74 (1532 रन) हैं।
इस प्रक्रिया में, रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए और सीडब्ल्यूसी 2023 में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।
विश्व कप में अब तक 7 अर्धशतक से अधिक स्कोर के साथ उनके पास संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर है।
रोहित शर्मा, जिन्होंने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भारतीय द्वारा उच्चतम स्कोर 86 बनाया, ने एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक छक्के भी लगाए हैं।

 

 

ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम सऊदी अरब में प्रशिक्षण लेगी
Posted Date : 14-Oct-2023 4:32:51 am

ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम सऊदी अरब में प्रशिक्षण लेगी

नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला टीम इस महीने के अंत में उज्बेकिस्तान में खेले जाने वाले एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर से पहले प्रशिक्षण-सह-एक्सपोजर दौरे के लिए शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो रही है।
सऊदी अरब में कुछ फ्रेंडली मैच खेलने वाली टीम 23 अक्टूबर को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होगी।
सऊदी अरब दौरे के लिए भारतीय सीनियर महिला टीम:
गोलकीपर: सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुडा, इलांगबाम पंथोई चानू, अनीशा।
डिफेंडर: आशालता देवी, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, डालिमा छिब्बर, मनीसा पन्ना, शिल्की देवी हेमम, जूली किशन, अस्तम ओरांव।
मिडफील्डर: प्रियंगका देवी, अंजू तमांग, इंदुमथी कथिरेसन, संगीता बासफोर, अवेका सिंह।
फॉरवर्ड: ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, रेनू, संध्या रंगनाथन, बाला देवी, संजू, प्यारी ज़ाक्सा।
मुख्य कोच: थॉमस लेनार्ट डेननरबी।

 

2028 ओलंपिक के लिए भारोत्तोलन, आधुनिक पेंटाथलॉन को मिली मंजूरी
Posted Date : 14-Oct-2023 4:32:27 am

2028 ओलंपिक के लिए भारोत्तोलन, आधुनिक पेंटाथलॉन को मिली मंजूरी

0-मुक्केबाजी अभी भी संदेह के घेरे में
मुंबई। 2028 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल करना अभी भी अनिश्चित है, भले ही अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने भारोत्तोलन और आधुनिक पेंटाथलॉन को शामिल करने को मंजूरी दे दी है।
ये तीन खेल उन 28 खेलों में से नहीं थे जिन्हें आईओसी ने इस साल फरवरी में लॉस एंजेलिस 2028 के लिए मंजूरी दी थी। अब यह सिफारिश सोमवार (15 अक्टूबर) से मुंबई में होने वाले 141वें आईओसी सत्र के दौरान रखी जाएगी।
आईओसी ईबी ने शुक्रवार को ओलंपिक में एक खेल के रूप में मुक्केबाजी की स्थिति पर चर्चा की क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) की मान्यता रद्द कर दी गई है और उसने फैसला किया है कि उसके लिए टोक्यो 2020 की तरह प्रतियोगिताओं का आयोजन करना संभव नहीं है और 2024 पेरिस में भी आयोजन नहीं हो पायेगा।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि चूंकि उसके पास मुक्केबाजी के लिए कोई मान्यता प्राप्त भागीदार नहीं है, इसलिए ईबी ने 2028 में लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में इस खेल को शामिल करने पर रोक लगाने का फैसला किया है।
बाक ने शुक्रवार को मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आईबीए की मान्यता वापस लेने के आईओसी सत्र के फैसले के बाद, आईओसी ने ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए किसी अन्य शासी निकाय को मान्यता नहीं दी है। इसलिए, 2028 खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल करने के संबंध में किसी भी निर्णय को रोक दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा डोपिंग रोधी प्रबंधन को अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को सौंपने और 2028 के अंत तक कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) को इसकी मंजूरी देने पर सहमति के बाद ईबी ने 2028 में भारोत्तोलन को शामिल करने की सिफारिश की है।
आईओसी ने शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी एक बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्लूएफ) द्वारा अपने डोपिंग रोधी प्रबंधन को अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) को सौंपने और खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस ) को इसकी मंजूरी देने के फैसले के बाद ईबी ने 2028 खेल कार्यक्रम में इसे शामिल करने की सिफारिश की है।
इसमें कहा गया है, पेरिस 2024 ओलंपिक योग्यता और ओलंपिक प्रतियोगिता के लिए डोपिंग रोधी कार्यक्रमों की प्रभावशीलता पर आईओसी द्वारा बारीकी से नजर रखी जाएगी, साथ ही आईडब्ल्यूएफ द्वारा अपनाए गए शासन और सांस्कृतिक परिवर्तनों के कार्यान्वयन पर भी नजर रखी जाएगी।
ईबी ने 2028 खेल कार्यक्रम में आधुनिक पेंटाथलॉन को शामिल करने की भी सिफारिश की, क्योंकि इस खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने घुड़सवारी को, जो इस खेल में शामिल पांच विषयों का हिस्सा है, बाधा दौड़ के साथ बदलने पर सहमति व्यक्त की है। 2028 कार्यक्रम में इसे शामिल करने का एक अन्य कारण लागत और जटिलता को कम करने के लिए इंटरनेशनल मॉडर्न पेंटाथलॉन यूनियन (यूआईपीएम) द्वारा किया गया अनुकूलन कार्य था।
आईओसी के बयान में कहा गया है, घुड़सवारी को बाधा दौड़ से बदले बिना, इस खेल को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाता। 2028 में आधुनिक पेंटाथलॉन प्रतियोगिताओं में अब बाधा दौड़, तलवारबाजी, पिस्तौल शूटिंग, फ्रीस्टाइल तैराकी और क्रॉस-कंट्री दौड़ शामिल होगी।

 

एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए असम पुलिस ने लवलीना को किया सम्मानित
Posted Date : 13-Oct-2023 4:36:32 am

एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए असम पुलिस ने लवलीना को किया सम्मानित

गुवाहाटी। असम पुलिस ने शीर्ष मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सम्मानित किया है और उन्हें राज्य के डीजीपी का प्रशस्ति पदक प्रदान किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हांगझाऊ में हाल ही में संपन्न 19वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के लिए लवलीना को असम पुलिस ने सम्मान किया।
पुरस्कार समारोह बुधवार को गुवाहाटी में असम पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया।
प्रतीक के रूप में, मुक्केबाज ने पुलिस विभाग को अपना ऑटोग्राफ की हुई बॉक्सिंग ग्वव्स की एक जोड़ी भी उपहार में दी।
एक्स असम के डीजीपी जी.पी. सिंह ने लिखा, असम पुलिस ने हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों में शानदार सफलता पर एशियाई खेलों की पदक विजेता, हमारी अपनी डीएसपी लवलीना बोरगोहाई को पुलिस मुख्यालय गुवाहाटी में सम्मानित किया। उन्हें असम के डीजीपी प्रशस्ति पदक से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने मुक्केबाजी दस्ताने की एक हस्ताक्षरित जोड़ी भी हमें भेंट की।
इस बीच, असम ओलंपिक एसोसिएशन ने लवलीना बोरगोहेनको एक लाख रुपये और एशियाई खेलों के दूसरे प्रतिभागियों को 25,000 रुपये का मौद्रिक पुरस्कार देने का फैसला किया है।

 

रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Posted Date : 13-Oct-2023 4:36:16 am

रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 131 रन की अपनी आतिशी पारी से सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित का यह विश्व कप में सातवां शतक था जो कि सर्वाधिक हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के छह शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित के इन सात शतकों में से चार शतक लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आए हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है।
रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दौरान पांच गगनचुम्बी छक्के लगाए जिससे उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 556 छक्के हो गए हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के 553 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसमें से 297 छक्के वनडे में आए हैं, जो फि़लहाल इस फ़ॉर्मैट में तीसरा सर्वाधिक है।
रोहित ने अपना शतक पूरा करने के लिए 63 गेंदें लीं, जो विश्व कप में सबसे तेज़ भारतीय शतक है। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने बरमूडा के ख़िलाफ़ 2007 में 81 गेंदों में शतक लगाया था।
भारतीय कप्तान के नाम वनडे में 31 शतक हो गए हैं, जो विश्व में तीसरा सर्वाधिक है। उन्होंने पोंटिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उनसे आगे सिफऱ् सचिन (49) और विराट कोहली (47) हैं। रोहित के 31 में से 29 शतक सलामी बल्लेबाज़ी के दौरान आए हैं। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उनसे अधिक शतक का रिकॉर्ड अब सचिन (45) के नाम है। रोहित ने सनत जयसूर्या के 28 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
30 साल के उम्र के बाद रोहित ने वनडे में 21 शतक लगा दिए हैं, जो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और सनत जयसूर्या के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप : शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर संशय बरकरार
Posted Date : 11-Oct-2023 4:34:05 am

क्रिकेट वर्ल्ड कप : शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर संशय बरकरार

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर विश्व कप 2023 के अपने अभियान की शुरुआत शानदार की है। लेकिन इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में उनके पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में खेलने पर संशय बरकरार है।
डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज गिल को ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनको  अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। हालांकि गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी कर रही है। सूत्रों ने कहा कि उनकी हेल्थ प्रोग्रेस देखी जाएगी और उसके अनुसार फैसला किया जाएगा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं।
बता दें कि डेंगू होने के चलते शुभमन गिल आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं, बीसीसीआई ने कहा कि 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे।