हांगझोऊ। निषाद कुमार ने सोमवार को यहां चौथे एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में नए एशियाई खेलों के रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
जानकारी के अनुसार, निषाद कुमार ने 2.02 मीटर की छलांग लगाकर यह जीत दर्ज की। चीन की होंगजी चेन को रजत (1.94 मी.) मिला। भारत के राम पाल ने भी अपने पांचवें प्रयास में 1.94 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक जीता।
इस बीच भारतीय पैरा-एथलीट मोनू घनगास ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ-11 फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया।
मोनू ने सीजन के अपने चौथे प्रयास में 12.33 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पोडियम स्थान हासिल किया।
इससे पहले, एथलेटिक्स में, शैलेश कुमार (1.82 मीटर), मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) और राम सिंह (1.78 मीटर) ने पुरुषों की ऊंची कूद-टी63 स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
पुणे । विश्व कप क्रिकेट के मुकाबले में भारत ने बंगलादेश को आज 7 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। कोहली ने 48वां वनडे शतक जमाया। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 567 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में यह कारनामा किया था।इससे पहले श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया। यह उनका दूसरा विकेट है। उन्होंने शुभमन गिल (53 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
कप्तान रोहित शर्मा (48 रन) हसन महमूद का शिकार बने। रोहित ने शुभमन के साथ 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
इससे पहले भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बंगलादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया था। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में बंगलादेश ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बंगलादेश के सलामी लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी की संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।
भारत को पहली सफलता 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तंजि़द हसन 51 रन को कुलदीप ने पगबाधा आउट कर दिलाई। उसके बाद 20वें ओवर में जडेजा ने बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो 8 रन को पगबाधा आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया। 25वें ओवर में सिराज ने मेहदी हसन तीन रन को के. एल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। लिटन कुमार दास 66 रन को जडेजा ने 28वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में शार्दुल ने मो. तौहीद हृदोय 16 को गिल के हाथों कैच आउट कराकर बंगलादेश को पांचवां झटका दिया।
पुणे । तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या बाएं टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले से पहले टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे । भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के भारत के चौथे लीग मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय पांड्या अपने बाएं टखने में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए और बाकी मैच में भाग नहीं लिया। .
ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उसे आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निरंतर निगरानी में रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि पांड्या 29 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए सीधे लखनऊ में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
ओडेंस । पी.वी. सिंधु ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 18-21, 21-15, 21-13 से हराकर बीडब्ल्यूएफ डेनमार्क ओपन 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट की सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम करीबी मुकाबले में हारने के बाद मौजूदा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सिंधु ने एक घंटे और 11 मिनट के मैच में जोरदार वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम किए और अंतिम आठ में जगह बनाई।
वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से भिड़ेंगी, जिन्होंने भारत की आकर्षी कश्यप को 21-18, 21-8 से हराया।
सिंधु ने उच्च रैंकिंग वाले शटर के लिए 2 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ दिया और अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड को 9-2 तक बढ़ा दिया।
पहले गेम में सिंधु 6-12 से पीछे हो गईं, लेकिन इंडोनेशियाई शटर से बचने से पहले स्कोर को करीब लाने में सफल रहीं।
दूसरे गेम में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 13-4 की बढ़त बना ली। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने तुरंत आठ सीधे गेम में स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया, लेकिन सिंधु आक्रामक हो गईं और तुनजुंग के लंबे शॉट का फायदा उठाकर छह गेम प्वाइंट अर्जित किए और दो फ्लिक सर्व की बदौलत आगे निकल गईं।
हांग्जो में एशियाई खेलों से बिना पदक के लौटने के बाद। सिंधु पिछले हफ्ते फिनलैंड में आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थीं और अब डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
पुरुष एकल में शुरुआत में ही निराशा हाथ लगी, क्योंकि लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत को जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि सात्विकसिराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर 1 युगल जोड़ी मंगलवार को अपने पहले दौर के मैच से हट गई।
नयी दिल्ली। भारत हांगझोउ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा जिनमें 303 खिलाड़ी हैं ।
खेल मंत्रालय ने 17 खेलों में 303 खिलाडिय़ों ( 191 पुरूष और 112 महिला ) को मंजूरी दी । इनके अलावा 143 कोच, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ भी जायेंगे ।
इनमें से 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स के ही हैं । यह एशियाई पैरा खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल है ।
पिछली बार जकार्ता में 190 खिलाडिय़ों ने 13 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करके 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे ।
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए रविवार को 34 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा की।
राष्ट्रीय शिविर 22 अक्टूबर तक चलेगा जबकि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 27 अक्टूबर से रांची में खेली जाएगी।
यह प्रतियोगिता पहली बार भारत में आयोजित की जा रही है। भारत के अलावा इसमें मौजूदा चैंपियन चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम हिस्सा लेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ करेगा।
भारत की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने कहा,अब हम ओलंपिक क्वालीफायर्स तक जो भी टूर्नामेंट खेलेंगे वह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। इससे हमें एक टीम के रूप में सुधार करने का अवसर मिलेगा। हम एशियाई खेलों में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचू देवी, बंसारी सोलंकी।
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता ढेकाले, ज्योति छेत्री, महिमा चौधरी।
मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मरीना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी फाल्के, अजमीना कुजूर।
फॉरवर्ड: लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग।