खेल-खिलाड़ी

शुभमन गिल ने ली बाबर आज़म की जगह, बने दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज़
Posted Date : 10-Nov-2023 4:59:39 am

शुभमन गिल ने ली बाबर आज़म की जगह, बने दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज़

नई दिल्ली ।  भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जगह नए शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।
वह अब सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के पास अब पुरुषों की वनडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में गिल और मोहम्मद सिराज के रूप में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं।
डेंगू के कारण विश्व कप के पहले दो मैच न खेलने के बाद, गिल ने छह पारियों में 219 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हालिया स्कोर मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 92 और कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन है।
बाबर ने विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए हैं और वह गिल से छह रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, क्योंकि दुनिया में शीर्ष क्रम के पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाज का दो साल से अधिक का शासन समाप्त हो गया है।
करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में कोलकाता में पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए और तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से एक रेटिंग अंक के भीतर हैं, जिन्होंने विश्व कप में अब तक 543 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में प्रभावशाली 17 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (तीन पायदान ऊपर 11वें) और अफगानिस्तान के समकक्ष इब्राहिम जादरान (छह पायदान ऊपर 12वें) भी प्रगति कर रहे हैं।
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में, कुलदीप यादव (तीन पायदान ऊपर चौथे), जसप्रीत बुमराह (तीन पायदान ऊपर आठवें) और मोहम्मद शमी (सात पायदान ऊपर 10वें) सिराज के साथ शीर्ष दस रैंकिंग में शामिल हो रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (दो स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष एडम ज़म्पा (छह स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर) शीर्ष 10 में अन्य बड़े मूवर्स हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी चार स्थान गिरकर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका 31 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा आठ पायदान ऊपर 19वें और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्को जानसन नौ पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अन्य बड़े मूवर्स हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण विश्व कप समाप्त होने के बावजूद शीर्ष क्रम के ऑलराउंडर बने हुए हैं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को नाबाद 201 रनों की मैच विजयी पारी के बाद दो स्थान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

14 साल की लडक़ी ने इंग्लैंड में बढ़ाया देश का मान, पावरलिफ्टिंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
Posted Date : 08-Nov-2023 4:54:03 am

14 साल की लडक़ी ने इंग्लैंड में बढ़ाया देश का मान, पावरलिफ्टिंग में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली  । दिल्ली की 14 वर्षीय लडक़ी ने हाल ही में यूके के मैनचेस्टर में आयोजित डब्ल्यूपीसी विश्व चैंपियनशिप में पावरलिफ्टिंग का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली के जीडी गोयनका स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा इश्ति कौर ने टीनएज कैटेगरी में 44 किलोग्राम भार वर्ग में 95 किलोग्राम डेडलिफ्ट खींचकर रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग कांग्रेस (डब्ल्यूपीसी) विश्व चैंपियनशिप 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मैनचेस्टर में आयोजित की गई थी। इस आयोजन में भारत सहित कुल 20 देशों और लगभग 600 खिलाडिय़ों (भारत से 10) ने भाग लिया था। इश्ति को उनके पिता दलजीत सिंह (45) ने प्रशिक्षित किया है, जो कई बार पावरलिफ्टिंग के विश्व चैंपियन भी रहे हैं। इश्ति ने कहा कि वह अपने पिता के मार्गदर्शन में प्रतिदिन एक घंटे प्रशिक्षण लेती है और अनुशासित आहार लेती है।
उनकी उपलब्धि ने न केवल उनके शिक्षकों और सहपाठियों को गौरवान्वित किया है, बल्कि एक बार फिर यह कहावत भी साबित कर दी है कि वजन और शक्ति प्रशिक्षण लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। पावरलिफ्टिंग में तीन मुख्य लिफ्टें होती हैं – स्क्वाट, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट, जिसमें प्रतिभागियों को वजन उठाने के तीन प्रयास मिलते हैं। प्रत्येक लिफ्ट के अंतिम नंबरों का अनुपालन किया जाता है और सबसे भारी लिफ्ट दर्ज करने वाले को पहला स्थान मिलता है, जबकि दूसरे और तीसरे सबसे भारी लिफ्ट को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिलता है।

 

एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Posted Date : 08-Nov-2023 4:53:24 am

एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली  । श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। यह क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा।
एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए हैं। वे क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन पहनते समय उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया और बॉल खेलने में देरी हो गई।
इस बीच शाकिब ने ‘टाइम-आउट’ की अपील की। मैथ्यूज और बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को ‘टाइम आउट’ घोषित कर दिया। एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर बॉल खेलने को तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फील्ड अंपायर अपील पर आउट दे सकता है।

 

भारत की महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी 2023 में तीसरा रजत पदक जीता
Posted Date : 07-Nov-2023 8:04:49 am

भारत की महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी 2023 में तीसरा रजत पदक जीता

मुंबई  । भारतीय रग्बी महिला टीम ने एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी के पिछले तीन संस्करणों में तीसरी बार रजत पदक जीता है। एक साहसिक प्रयास में, भारतीय महिलाएं 3-4 नवंबर को कतर के दोहा में ओनाजिय़ा ट्रेनिंग पिच पर आयोजित फाइनल में यूएई से हार गईं।
भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, एशिया रग्बी सेवन्स ट्रॉफी में लगातार तीन रजत पदक महिला टीम के लिए एक सराहनीय परिणाम है। यह पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन की निरंतरता और खिलाडिय़ों के मार्ग का एक प्रमाण है जो हमें इस तरह की क्षमता के साथ लगातार प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है। इस संस्करण में 5वें स्थान पर आने के लिए पुरुष टीम को भी बधाई, जो पिछले साल 9वें स्थान पर रहने को देखते हुए उल्लेखनीय है। हम एशिया में शीर्ष टीमों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए दृढ़ रहेंगे।
अनुभवी वाहबिज भरूचा के नेतृत्व में, भारतीय टीम ने शानदार कौशल के साथ खेला और फाइनल के पहले हाफ में यूएई को रोके रखा, क्योंकि शिखा यादव की शानदार कोशिश के बाद वे सिर्फ 2 अंकों से पीछे रह गए। यूएई का दबदबा कायम रहा और उन्होंने दूसरे हाफ में भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर अंतर को बढ़ाया और कुल 19 अंक हासिल किए।
फाइनल में टीम का सफर काफी आरामदायक था क्योंकि उन्होंने सेमीफाइनल में ईरान को 34-0 के बड़े अंतर से हराया और गुआम को 14-7 और मंगोलिया को 36-0 से हराकर अपनी तालिका में शीर्ष पर जगह बनाई। कप्तान भरूचा ने कहा, यह टीम के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है और हम यह जानकर घर आएंगे कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इससे पहले दिन में, पुरुष टीम 5वें-6वें स्थान के मैच में कतर को हराकर पांचवें स्थान पर रही। भारत ने शानदार वापसी की और मोहित खत्री ने मैच के आखिरी मिनट में प्रयास पूरा किया और 5वां स्थान हासिल किया, हालांकि कतर जीत से बहुत करीब था।
प्रिंस खत्री की अगुवाई वाली टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा और उन्होंने मजबूत शुरुआत करते हुए इराक को 47-0 से हरा दिया। अगले ड्रा में अफगानिस्तान से 5-7 से मामूली अंतर से हारने से वे बाउल कप की दौड़ में शामिल हो गए, जहां बाद में उन्होंने उज्बेकिस्तान को 24-7 से हराकर कतर के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार कर लिया।

 

सचिन ने किया एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 का उद्घाटन
Posted Date : 05-Nov-2023 8:30:26 pm

सचिन ने किया एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 का उद्घाटन

हैदराबाद  । अपने समय के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 का उद्घाटन किया। आज सुबह गाचीबोवली स्टेडियम में आठ हजार उत्साही धावकों के बीच सचिन तेंदुलकर ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 के लिए लगभग 8,000 उत्साही धावकों को भाग लेते देखना शानदार था। मैं व्यक्तिगत रूप से दृष्टिबाधित धावकों के साहस से प्रभावित हुआ। वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हमारे ग्रह के स्वास्थ्य की देखभाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हमारे स्वयं के स्वास्थ्य की देखभाल करना। इस दिशा में एक पहल यह है कि सभी मैराथन प्रतिभागियों की ओर से हमारे द्वारा 10 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं।

 

35वें जन्मदिन पर विराट कोहली का रिटर्न गिफ्ट, सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी
Posted Date : 05-Nov-2023 8:30:06 pm

35वें जन्मदिन पर विराट कोहली का रिटर्न गिफ्ट, सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी

कोलकाता: जो होता है अच्छे के लिए होता है... हिंदुस्तान की सबसे प्रचलित कहावत आज बर्थडे बॉय विराट कोहली पर भी फिट बैठ गई। तीन दिन पहले मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैच में विराट कोहली 88 रन पर आउट होते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड शतकों की बराबरी करने से चूक गए थे। मगर आज अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक ठोक दिया। इस तरह वह अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। पिछले तीन मैच से सचिन के रिकॉर्ड 49 वनडे इंटरनेशनल शतकों की बराबरी से चूक रहे विराट ने प्रतिष्ठित ईडन गार्डंस पर मौजूद अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे ही दिया। सचिन ने 452 पारियों में यह कमाल किया था जबकि विराट को 49 शतक पूरा करने में सिर्फ 278वीं पारी ही लगी।
ऐसे बराबर किया रिकॉर्ड
अर्धशतक के बाद विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी करने लगे। इस बीच श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। अब केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने नए सिरे से भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की। सिंगल-डबल में ही डील करने लगे। राहुल के आउट होने के बाद जब दूसरी छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने गियर बदलकर बाउंड्रीज लगानी शुरू की तब विराट भी जोश में आए और रनगति बढ़ाई। इस तरह पारी के 49वें ओवर की तीसरी बॉल पर तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के खिलाफ सिंगल लेते हुए उन्होंने 119 गेंद में टूर्नामेंट का दूसरा और वनडे करियर का 49वां शतक बनाया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी