खेल-खिलाड़ी

वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 19-Nov-2023 2:26:58 am

वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

अहमदाबाद। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।भारत ने अब तक 50 ओवर प्रारूप में 2 खिताब जीते हैं और कप्तान रोहित शर्मा अपने देश की झोली में तीसरा खिताब लाना चाहेंगे।5 बार विजेता रह चुकी इतिहास की सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी।
भारत ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीते थे और इसके बाद सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 70 रन से हराया था।भारतीय टीम ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और खिताबी मुकाबले में भी टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। उस मैच में ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाया था।फाइनल मैच में कंगारू टीम हेड और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी पर एडम जैम्पा पर नजरें रहने वाली हैं।संभावित एकादश: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जेम्पा और जोश हेजलवुड।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1980 में खेला गया था।दोनों टीमों के बीच अब तक 150 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 जीत दर्ज की है और 5 में उन्हें शिकस्त मिली है।
इस विश्व कप में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 101.57 की औसत से 711 रन बना लिए हैं।रोहित 55.00 की औसत से 550 रन और वार्नर 52.80 की सात से 528 रन बना चुके हैं।गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 6 मैचों में 9.13 की अविश्वसनीय औसत से सर्वाधिक 23 विकेट ले लिए हैं। जैम्पा ने 21.40 की औसत से 10 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
विकेटकीपर: केएल राहुल .बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन।ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल।गेंदबाज: कुलदीप यादव (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह फाइनल मैच 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

 

शमी, अय्यर व कोहली के शानदार प्रदर्शन से भारत नॉकआउट का झंझट टालकर विश्व कप के फाइनल में पहुंचा
Posted Date : 16-Nov-2023 4:57:18 pm

शमी, अय्यर व कोहली के शानदार प्रदर्शन से भारत नॉकआउट का झंझट टालकर विश्व कप के फाइनल में पहुंचा

मुंबई । मोहम्मद शमी के जादू और उनकी अचूक सीम गेंदबाजी ने वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग वाली पिच पर भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
इस तेज गेंदबाज ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए, जिससे भारत को न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराने और आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने में महत्वपूर्ण मदद मिली।
डेरिल मिशेल की 134 रन की साहसिक पारी व्यर्थ गई। अंतत: उन्होंने शमी को मिडविकेट पर ऊपर की ओर फ्लिक किया। मिशेल और कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े, इससे पहले शमी ने 69 रन पर स्क्वायर लेग पर कैच आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसी बल्लेबाज को मिड-ऑन पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट कर दिया। इसके बाद शमी ने तुरंत टॉम लैथम को शून्य पर फंसाया।
उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को उन गेंदों पर आउट किया था जो सीम से बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर थीं। यह शांत पिच पर कुशल गेंदबाजी थी।
चौथा विकेट गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जब तक कि इस दिन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से थोड़ा नीचे, बुमराह ने उन्हें विडिश लॉन्ग-ऑफ पर आउट कर दिया।
फिर, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने विषम गेंद को काफी हद तक घुमाया, को इसका इनाम मिला, जब मार्क चैपमैन ने उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर स्लॉग स्वीप किया।
हालांकि, रवींद्र जड़ेजा एक धीमे बाएं हाथ के स्पिनर के लिए बहुत तेज गेंदबाजी करते नजर आए।
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टीम प्रबंधन द्वारा उन पर जताए गए भरोसे का बदला चुकाया। टूर्नामेंट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुने गए, प्रतियोगिता में हर पारी के साथ उनका कद बढ़ता गया है।
बुधवार को उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन में 70 गेंदों पर 150 की स्ट्राइक रेट से आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। भारतीय विकेटों पर अय्यर निस्संदेह क्लास एक्ट बन गए हैं।
तुलनात्मक रूप से, अनुभवी विराट कोहली का शतक एक इत्मीनान से प्रदर्शन जैसा लग रहा था। उन्होंने अंतराल के दौरान खुलासा किया कि उन्हें टीम के थिंक-टैंक द्वारा शीट एंकर के रूप में नियुक्त किया गया था।
उन्होंने टिप्पणी की, मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं गहराई तक जाने की कोशिश कर रहा हूं।
फिर भी, यह कोहली के लिए एक इतिहास बनाने वाली दोपहर थी, जो शायद अब तक का सबसे महान एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज था - और 70 और 80 के दशक के वेस्ट इंडीज के मास्टर-ब्लास्टर सर विवियन रिचर्ड्स इसे देखने के लिए दर्शकों में मौजूद थे। !
कोहली का शतक उनका 50वां शतक था, इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अपने शतक के दौरान 80वें रन के साथ मौजूदा संस्करण में उनके रनों की संख्या ने 2003 विश्व कप में तेंदुलकर के कुल 673 रन को भी पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने एक्स पर उन्हें विराट (विशाल) खिलाड़ी बताया।
कोहली और अय्यर ने 163 रन जोड़े। पहले और दूसरे विकेट के पतन के बीच, 256 रन बने - इसमें प्रतिभाशाली शुभमन गिल का रिटायर हर्ट होना शामिल था, जब वह 66 गेंदों पर 79 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें तीन छक्के शामिल थे।
गिल दोपहर के 35 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान और समुद्र तटीय नमी के कारण ऐंठन से पीडि़त थे। इससे अय्यर के लिए अपनी जोरदार पारी खेलने का मंच खाली हो गया। गिल कुछ देर के लिए लौटे और के.एल. राहुल के साथ नाबाद रहे। उन्होंने 20 गेंदों में 39 रन बनाए।
भारत के खिलाडिय़ों ने निर्धारित 50 ओवरों में 397/4 का स्कोर बनाया, जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य मिला।
विश्व कप मैच में किसी भी टीम ने इतने लक्ष्य का पीछा नहीं किया था और पिच की शांति या कप्तान विलियमसन और मिशेल के बीच संबंध के बावजूद ऐसा नहीं होने वाला था। बेशक, ब्लैक कैप्स ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 390 रनों का लगभग पीछा कर लिया था।
यह दूसरी बार था, जब भारत वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप सेमीफाइनल खेल रहा था। पहला, 1987 में, घरेलू टीम के लिए दुख के साथ समाप्त हुआ, जब इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने भारतीय स्पिनरों को पछाड़ दिया और परिणामस्वरूप भारत उस चैम्पियनशिप से बाहर हो गया।
दरअसल, पिन-ड्रॉप साइलेंस ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्कों का स्वागत किया, क्योंकि विलियमसन और मिशेल ने एक उत्साही चुनौती पेश की।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, जो भारत के मैदान में उतरने पर शांत रहते थे, इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में आत्मघाती पायलट मोड पर हैं और इसके परिणामस्वरूप उन्होंने एक से अधिक बार अपना विकेट गिराया है।
यदि इस तरह के तूफ़ानी दृष्टिकोण का उद्देश्य पावरप्ले के पहले 10 ओवरों का लाभ उठाना है - जब क्षेत्ररक्षकों को इतना फैलाया नहीं जा सकता - तो उद्देश्य काफी हद तक विफल हो गया है, जैसा कि इस अवसर पर हुआ था। वह 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. माना कि पावरप्ले से 84 रन बने।
शर्मा का 162.02 का स्ट्राइक रेट चौंका देने वाला था - और यह पहली बार नहीं था कि उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में इतनी ऊंचाई हासिल की हो। लेकिन क्या थोड़ी कम उन्मत्त गति से उन्हें अधिक रन नहीं मिलेंगे? शायद 47 के बजाय 147 भी?
अपनी आक्रामक मानसिकता में, वह अनुभवी टिम साउदी की धीमी गेंद के सामने पीछे नहीं हटे और लॉन्ग-ऑफ पर विलियमसन द्वारा लपका गया कैच पकड़ लिया।
इस विश्व कप में कोहली अपने कौशल के शिखर पर लौट आए हैं। यह शायद कोई संयोग नहीं है कि यह कोच राहुल द्रविड़ की तकनीकी विशेषज्ञता के तहत हुआ।

 

विराट कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
Posted Date : 16-Nov-2023 5:25:24 am

विराट कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वनडे में विराट का ये 50वां शतक है। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 49 शतक के साथ ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।
विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में  452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे हैं। विराट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह इकलौते बल्लेबाज भी हैं जिसने एक वर्ल्ड कप में 8 बार 50+ रन बनाए हैं।
विराट कोहली इस ऐतिहासिक शतक जडऩे के बाद सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक किया। दरअसल, विराट कोहली अपना आइडल  सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा है। 

 

भारतीय सेना के डॉक्टर ने रचा इतिहास, 50वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य खेल प्रतियोगिता में जीते 5 स्वर्ण पदक
Posted Date : 15-Nov-2023 2:27:54 am

भारतीय सेना के डॉक्टर ने रचा इतिहास, 50वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य खेल प्रतियोगिता में जीते 5 स्वर्ण पदक

नई दिल्ली  । राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट्स बॉडी गार्ड्स में तैनात भारतीय सेना मेडिकल कोर के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक ने कोलंबिया में 42वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 800 मीटर, 1,500 मीटर, 3,000 मीटर, 5,000 मीटर और क्रॉस-कंट्री स्पर्धाओं में उनकी जीत उन्हें 2023 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र एथलीट और 1978 में खेल शुरू होने के बाद से कुछ चुनिंदा एथलीटों में से एक बनाती है।
विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेल जिसे अक्सर स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए ओलंपिक खेल माना जाता है, चिकित्सा समुदाय के भीतर सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक खेल आयोजन के रूप में विकसित हुआ है। 1978 की विरासत के साथ खेल हर साल 50 से अधिक विभिन्न देशों के 2,500 से अधिक प्रतिभागियों को आकर्षित करते हैं।
ये स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर ओलंपिक के मूल मूल्यों को कायम रखते हुए, व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से, लगभग बीस खेल विषयों में संलग्न हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उत्कृष्टता को उजागर करती है, बल्कि विश्व स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के समर्पण को भी दर्शाती है, जो एथलेटिक उपलब्धियों के साथ अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता को भी ध्यान में रखते हैं। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल मलिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

 

प्रमोद भगत ने जापान पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में जीता स्वर्ण
Posted Date : 15-Nov-2023 2:27:18 am

प्रमोद भगत ने जापान पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली  ।  पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हाल ही में संपन्न हुलिक दाइहात्सू जापान पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में एसएल3 एकल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
शीर्ष शटलर ने भारत के मनोज सरकार को सीधे सेटों में हराया।
प्रमोद भगत ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 21-16 के स्कोर के साथ जल्दी ही अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में मनोज ने जोरदार वापसी की लेकिन प्रमोद के पास मनोज द्वारा दी गई चुनौतियों का हर जवाब था। प्रमोद ने दूसरा सेट 21-19 से जीता। यह मुकाबला 38 मिनट तक चला और अंतिम स्कोर 21-16 और 21-19 रहा।
मिश्रित युगल में प्रमोद भगत और मनीषा रामदास यांग जियानयुआन और यांग किउ जिय़ा की चीनी जोड़ी से 3-सेटर के कठिन मुकाबले में हार गए, अंतिम स्कोर 21-14, 15-21 और 21-16 से चीनी टीम के पक्ष में रहा।
दूसरी ओर सुकांत कदम सेमीफाइनल में मलेशिया के मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन से हार गए और एकल एसएल4 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। यहां तक कि तरूण ने भी उसी वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

 

रचिन रवींद्र ने बने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ  द मंथ, जसप्रित बुमराह और डी कॉक को छोड़ा पीछे
Posted Date : 11-Nov-2023 6:37:33 pm

रचिन रवींद्र ने बने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, जसप्रित बुमराह और डी कॉक को छोड़ा पीछे

बेगलुरू।  फ ॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने शुक्रवार, 10 नवंबर को अक्टूबर 2023 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है। उभरते हुए युवा खिलाड़ी ने गुरुवार को प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जगह पक्की कर दी और अब इसे पहले आईसीसी पुरस्कार के साथ मना रहे हैं। 23 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर ने पुरस्कार का दावा करने के लिए भारत के जसप्रित बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक की चुनौती को पार कर लिया। रचिन ने भारत में चल रहे विश्व कप में 565 रन और पांच विकेट लेकर सनसनीखेज प्रदर्शन किया है और क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया है।
अक्टूबर में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नाबाद शतक बनाकर विश्व कप की शुरुआत की। उन्होंने 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और शानदार शतक लगाकर इस गर्म महीने का समापन किया, लेकिन दुर्भाग्य से, 389 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की करीबी हार हुई। रचिन ने अक्टूबर में भारत और नीदरलैंड के खिलाफ अद्र्धशतक भी दर्ज किया और तीन विकेट भी लिए। बुमराह ने पिछले महीने सात वनडे पारियों में 14 विकेट लिए और डी कॉक ने विश्व कप की आठ पारियों में 550 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफ ाइनल में पहुंचाया।
रवींद्र ने आईसीसी से कहा, ‘’मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत आभारी हूं।’’ उन्होंने कहा, यह व्यक्तिगत रूप से और टीम के लिए एक विशेष महीना रहा है। भारत में विश्व कप खेलने में सक्षम होना अविश्वसनीय रूप से विशेष रहा है। टीम द्वारा समर्थित होने से बहुत मदद मिलती है, बहुत अधिक स्वतंत्रता के साथ वहां जाने में सक्षम होना, और अपना खेल दिखाना स्वाभाविक खेल। सौभाग्य की बात यह है कि विकेट वास्तव में बल्लेबाजी के लिए अच्छे हैं, सकारात्मक होने और खेल को आगे ले जाने के मामले में मेरे खेल के अनुकूल हैं।