खेल-खिलाड़ी

हमें आगे बढऩा चाहिए, जीवन चलता रहता है: कुलदीप
Posted Date : 23-Nov-2023 3:37:12 pm

हमें आगे बढऩा चाहिए, जीवन चलता रहता है: कुलदीप

नयी दिल्ली। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरूवार को स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में मिली हार की टीस लंबे समय तक सालती रहेगी और यह उन्हें अगले मौके तक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
कुलदीप ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, चेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उलब्धियों पर गर्व है। इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
कलाई के इस स्पिनर ने लिखा, हार का दर्द सालता रहेगा लेकिन हमें आगे बढऩा होगा, जीवन चलता रहता है और पीड़ा से उबरने में समय लगता है। 
कुलदीप ने कहा कि इस हार से निपटना मुश्किल था। उन्होंने कहा, विश्व कप काफी खूबसूरत था लेकिन ऐसा लगता है कि भगवान की कुछ और ही योजना थी। अब ‘स्विच ऑफ’ करके ‘रिचार्ज’ होने का समय है। इस हार से निपटना मुश्किल है, लेकिन आगे की यात्रा के लिए हमारा भरोसा कायम है। 
कुलदीप ने विश्व कप में भारत के सभी 11 मैच खेले और 15 विकेट झटके।
भारत ने लगातार 10 मैच जीते लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा घरेलू समर्थकों के सामने हुए फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा।
कुलदीप ने कहा, हमारे सहयोगी स्टाफ का शुक्रिया, हम हर प्रतिद्वंद्वी से भिडऩे के लिए पूरी तरह तैयार थे और उनकी प्रतिबद्धता ने बतौर खिलाड़ी हमारा भरोसा बढ़ाया। 
उन्होंने कहा, सभी नौ स्टेडियम में प्रशंसकों के प्यार ने हमारे दिल को छू लिया और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ से बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। हम दुनिया भर के जुनूनी प्रशंसकों और हर भारतीय परिवार के समर्थन के लिए आभारी हैं। 

 

मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी
Posted Date : 23-Nov-2023 3:36:57 pm

मोदी ने एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारतीय दल के तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, दल ने चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीतकर चमकदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई। ये खिलाड़ी हमेशा हमें इसी तरह गौरवान्वित करते रहें।
उन्होंने लिखा, बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाती चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक जीत। भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने के लिए बधाई। 
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई जिसके दम पर भारत बुधवार को बैंकॉक में एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीतकर पदक तालका में दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज को पछाडक़र शीर्ष पर रहा।
एक अन्य पोस्ट में मोदी ने वुशु चैम्पियन रोशिबिना देवी, कुशाल कुमार और छवि को हाल में अमेरिका में हुई 16वीं विश्व वुशु चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए बधाई दी।
उन्होंने लिखा, उनके कौशल और दृढ़संकल्प ने देश को गौरवान्वित किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी सफलता वुशु को भारत में और लोकप्रिय बनायेगी। भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनायें। 

 

सैमुअल्स भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए छह साल के लिए सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित
Posted Date : 23-Nov-2023 3:36:14 pm

सैमुअल्स भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए छह साल के लिए सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित

दुबई। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स पर गुरूवार को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लघंन के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से छह साल का प्रतिबंध लगा दिया गया।
सैमुअल्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने (एमिरेट्स बोर्ड में नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी के तौर पर) सितंबर 2021 में चार मामलों के लिए आरोपित किया। अगस्त में उन्हें पंचाट द्वारा दोषी पाया गया था और उनका प्रतिबंध 11 नवंबर से शुरू हुआ। ये आरोप 2019 में अबुधाबी टी10 लीग से संबंधित हैं।
पूर्व आल राउंडर सैमुअल्स ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
आईसीसी ने गुरूवार को कहा कि 42 वर्षीय सैमुअल्स को दोषी पाया गया क्योंकि उन्होंने मनोनीत भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य फायदे की रसीद का खुलासा नहीं किया और ऐसा ऐसी परिस्थितियों में किया गया जो प्रतिभागी या क्रिकेट के खेल को बदनाम कर सकता है।
उन्हें मनोनीत भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को 750 डॉलर या इससे अधिक कीमत के आतिथ्य की रसीद का खुलासा नहीं करने तथा जांच में सहयोग नहीं करने का भी दोषी पाया गया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, उन्हें जांच से संबंधित जानकारी छुपाकर भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की जांच में बाधा डालने या विलंब करने का दोषी पाया गया। 
आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा कि सैमुअल्स पर प्रतिबंध अन्य के लिए सबक देने वाला साबित होगा।
मार्शल ने कहा, सैमुअल्स ने करीब दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जिसमें उन्होंने कई भ्रष्टाचार रोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया जबकि वह जानते थे कि भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत उनके दायित्व क्या थे। 
उन्होंने कहा, हालांकि वह अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जब सैमुअल्स ने ये उल्लघंन किये तब वह इनमें हिस्सेदार थे। छह साल का प्रतिबंध ऐसे किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ा सबक देने का काम करेगा जो नियमों को तोडऩे की कोशिश करता है। 
सैमुअल्स ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन हैं। उन्हें मई 2008 में क्रिकेट के खेल को बदनाम करने के लिए धन लेने या अन्य फायदा लेने के लिए दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। वेस्टइंडीज के लिए वह अंतिम बार 2018 में खेले थे और 2020 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

 

पंकज आडवाणी ने फिर बढ़ाया भारत का मान, 26वीं बार जीती वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप
Posted Date : 22-Nov-2023 2:13:09 pm

पंकज आडवाणी ने फिर बढ़ाया भारत का मान, 26वीं बार जीती वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप

कुआलालंपुर  । भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाते हुए 26वीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने कुआलालंपुर में लॉन्ग फॉर्मेट का खिताब जीता। 38 साल के क्यू स्टार पंकज ने फाइनल मुकाबले में अपने ही देश के सौरव कोठारी को 1000-416 से हराया।
उन्होंने 18वीं बार बिलियर्ड्स खिताब जीता है। पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 2005 में जीता था। उन्होंने लॉन्ग फॉर्मेट में नौ बार खिताब जीता है, वहीं पॉइंट फॉर्मेट में वह आठ बार चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा वह एक बार विश्व टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे। आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन भारतीय रूपेश शाह को 900-273 से हराया था। कोठारी ने सेमीफाइनल में ध्रुव सितवाला को 900-756 से शिकस्त दी थी।

 

हॉकी इंडिया ने महिला कोचिंग शिविर के लिए 34 सदस्यीय समूह की घोषणा की
Posted Date : 22-Nov-2023 2:12:40 pm

हॉकी इंडिया ने महिला कोचिंग शिविर के लिए 34 सदस्यीय समूह की घोषणा की

नई दिल्ली  । हॉकी इंडिया ने 5 देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया से पहले 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक बेंगलुरु के एसएआई सेंटर में होने वाले सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 34 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की है। टूर्नामेंट का आयोजन 15, 2023 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होने वाला है।
वालेंसिया में पांच देशों के टूर्नामेंट में भारत, आयरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और मेजबान स्पेन प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह 13 जनवरी से शुरू होने वाले सभी महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर रांची 2024 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस महीने की शुरुआत में झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद कैंप में लौटने पर भारतीय महिलाएं आत्मविश्वास महसूस करेंगी।
भारत ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत उस टूर्नामेंट में भी अजेय रहा जिसमें चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड ने भी भाग लिया।
कोर ग्रुप में गोलकीपर सविता, रजनी इतिमारपु, बिचू देवी खारीबाम और बंसारी सोलंकी शामिल हैं। जबकि, दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी डिफेंडरों के समूह में शामिल हैं।
निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरमबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी वि_ल फाल्के, और अजमीना कुजूर शिविर में बुलाए गए मिडफील्डर हैं। जबकि, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो और ब्यूटी डुंगडुंग फॉरवर्ड लाइन-अप में हैं।
मुख्य कोच जेनेक शोपमैन ने आगामी शिविर के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा, हम पिछले कुछ महीनों में अच्छी फॉर्म में हैं। एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक के साथ। लेकिन, यह महत्वपूर्ण है हमें अपनी लय बरकरार रखनी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम अगले साल महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए सही मानसिक स्थिति में रहें। हमारी नजरें पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं और जगह सुनिश्चित करने के लिए हमें एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपु, बिचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी
मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी वि_ल फाल्के, अजमीना कुजूर
फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग

 

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
Posted Date : 22-Nov-2023 2:12:20 pm

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को सीरीज का पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्नर ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है। वॉर्नर का सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। लेफ्ट हैंड ओपनर वॉर्नर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए।
डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर- जनवरी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए स्वदेश लौटेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत को हराकर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वॉर्नर ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 535 रन बनाए। 37 साल के वॉर्नर ने विश्व कप में एक भी मैच मिस नहीं किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया था तब वॉर्नर उस टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत में टी20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला लिया है। डेविड वॉर्नर आखिरी बार टेस्ट में दिखाई देंगे। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद वह टेस्ट को अलविदा कह देंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई 35 वर्षीय विकेटकीपर मैथ्यू वेड करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि उप कप्तानी की भूमिका रितुराज गायकवाड़ होंगे।