खेल-खिलाड़ी

टीम इंडिया के इस गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड से की शादी
Posted Date : 25-Nov-2023 1:32:40 pm

टीम इंडिया के इस गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड से की शादी

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना से शादी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी है। नवदीप ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है, आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला किया है, हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार का कामना करते हैं। हरियााणा के करनाल के रहने वाले नवदीप सैनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में टी20 में विंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने ने 22 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे का पहला मैच खेले थे। वहीं, 7 जनवरी 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेले थे।

 

चार्ली डीन भारत महिला ए के खिलाफ टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड महिला ए टीम का नेतृत्व करेंगी
Posted Date : 25-Nov-2023 1:32:09 pm

चार्ली डीन भारत महिला ए के खिलाफ टी20 श्रृंखला में इंग्लैंड महिला ए टीम का नेतृत्व करेंगी

लंदन । चार्ली डीन भारत ए के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को घोषित इंग्लैंड महिला ए टीम का नेतृत्व करेंगी, जो क्रमश: 29 नवंबर, 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को तीनों मैचों की मेजबानी करेगा।
ओमान में एक पखवाड़े लंबे प्रशिक्षण शिविर के बाद, टीम बुधवार 29 नवंबर, शुक्रवार 1 दिसंबर और रविवार 3 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीन टी20 मुकाबलों से पहले मुंबई में अपनी तैयारियों को दुरुस्त करेगी।
ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स पारिवारिक शोक के बाद टीम से हट गईं और यूके में रहीं, जबकि थंडर की लिबर्टी हीप अपनी हंसली में फ्रैक्चर के बाद घर लौट आई हैं। वह अपने उपचार के अगले चरण की योजना बनाने के लिए एक विशेषज्ञ से मिलेंगी।
टैश फ़ारंट इंग्लैंड महिला सीनियर ग्रुप के साथ ओमान में रहेंगी क्योंकि वह प्रतिस्पर्धी गेंदबाज़ी में अपनी वापसी जारी रखेंगी।
इंग्लैंड ए के मुख्य कोच माइकल बेट्स ने कहा, हम सभी भारत में आगामी टी20 मुकाबलों का पूरी तरह से इंतजार कर रहे हैं। हमने ओमान में एक बहुत ही उपयोगी शिविर का आनंद लिया है; समूह ने अच्छी तरह से प्रशिक्षण लिया है, कड़ी मेहनत की है और वास्तव में एक टीम के रूप में एक साथ आए हैं। 
इंग्लैंड की महिला ए खिलाडिय़ों के लिए इंग्लैंड महिला प्रदर्शन कोचों के साथ काम करने के साथ-साथ वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ जुडऩे का अवसर मिलना शानदार अनुभव रहा है। यह हमारी तैयारी में एक और तत्व लेकर आया है और समूह के विकास को बढ़ाया है।
भारत ए के खिलाफ ये तीन मैच हमारे कौशल और प्रतिस्पर्धा करने की हमारी क्षमता का परीक्षण करने का एक शानदार तरीका होंगे और निस्संदेह खिलाडिय़ों के लिए एक और रोमांचक सीखने का अवसर प्रदान करेंगे।
इंग्लैंड महिला ए टीम:
होली आर्मिटेज, हन्ना बेकर, चार्ली डीन (कप्तान), लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, किर्स्टी गॉर्डन, फ्रेया केम्प, रियाना मैकडोनाल्ड-गे, ग्रेस स्क्रिवेंस, सेरेन स्माले, रियाना साउथबी, मैडी विलियर्स, इस्सी वोंग।
इस बीच, जॉर्जिया डेविस, ग्रेस पॉट्स (दोनों सेंट्रल स्पार्क्स), कालिया मूर (साउथ ईस्ट स्टार्स) और सोफी मुनरो (द ब्लेज़) इंग्लैंड महिला सीनियर ग्रुप के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए ओमान में रहेंगी ताकि 2 दिसंबर को यूके लौटने से पहले अपने विकास के अनुभवों को जारी रख सकें।
0

दिल्ली हॉकी ने हॉकी अरुणाचल को  दी 23-0 से करारी शिकस्त
Posted Date : 25-Nov-2023 1:31:37 pm

दिल्ली हॉकी ने हॉकी अरुणाचल को दी 23-0 से करारी शिकस्त

चेन्नई ।  पंजाब, उत्तर प्रदेश, पुडुचेरी, दिल्ली और हॉकी ओडिशा ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के ग्रुप चरण में अपने-अपने मैच जीते जिसमें दिल्ली हॉकी ने हॉकी अरुणाचल को 23-0 से करारी शिकस्त दी।
दिन के पहले मैच में हॉकी पंजाब ने हॉकी उत्तराखंड को 13-0 से हराया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (22, 23, 55) ने उदाहरण पेश करते हुए हैट्रिक बनाई।
दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश हॉकी ने हॉकी राजस्थान को 8-1 से हराया। तीसरे मैच में ले पुडुचेरी हॉकी ने केरल हॉकी को 6-0 से हराया।
दिन के चौथे मैच में दिल्ली हॉकी ने हॉकी अरुणाचल को 23-0 से करारी शिकस्त दी। दिल्ली हॉकी के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी वाशुदेव (2, 5, 8, 20, 41, 43, 55, 58), अमित (4, 12), लवप्रीत सिंह (12, 19 , 45, 49), राहुल (13), धीरज वत्स (21, 23), रोहित (25, 42), राहुल घराई (30, 30), कैप्टन गुरसिमरन सिंह (33) , और ठाकुर यश (60) थे।
दिन के आखिरी मैच में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने तेलंगाना हॉकी को 7-0 से हराया।

 

अनीश ने विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
Posted Date : 25-Nov-2023 1:30:40 pm

अनीश ने विश्व कप फाइनल में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

दोहा । अनीश भानवाला ने लुसैल शूटिंग रेंज में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह प्रतिष्ठित सत्र के अंत में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल (डब्ल्यूसीएफ) में देश के लिए पहला पदक है।
अनीश ने शुक्रवार शाम को फाइनल में 27 का स्कोर किया और कांस्य पदक जीता जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जर्मन पीटर फ्लोरियन ने 35-हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता। मौजूदा विश्व चैंपियन और चीन के दोहरे ओलंपिक पदक विजेता ली यूहोंग 33-हिट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
अनीश ने अंतिम छह में पहुँचने के लिए 581 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहे। लेकिन फाइनल में बाकू विश्व चैंपियनशिप के तीनों पदक विजेताओं के होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन फोन दिखाते हुए पोडियम फिनिश किया।
इससे पहले दिन में, अखिल श्योराण पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे। वह इस साल के डब्ल्यूसीएफ में पदक से चूकने वाले पांचवें भारतीय फाइनलिस्ट बन गए। अनुभवी अखिल ने भी बाकू विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सिफ्त कौर समरा ने भी 3पी शूटिंग में प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : अर्बनराइजर्स ने इंडिया को 3 रन से हराया
Posted Date : 24-Nov-2023 1:09:37 pm

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : अर्बनराइजर्स ने इंडिया को 3 रन से हराया

रांची । जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 के पांचवें मैच में इंडिया कैपिटल्स को अंतिम ओवर के रोमांचक मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रांची लेग का आखिरी मैच इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले गेंदबाजी चुनी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में 189/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की और उन्हें जल्दी विकेट भी मिली। 10 रन के मामूली स्कोर पर हैदराबद की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी।
लेकिन, गुरकीरत मान और कप्तान सुरेश रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की।
गुरकीरत टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 89 रन बनाए। जबकि, रैना ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं इंडिया कैपिटल्स के लिए इसुरु उड़ाना ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
जवाब में इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान गौतम गंभीर पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इस झटके से टीम उबर भी नहीं पाई थी कि हाशिम अमला भी जल्द मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते 43 रनों के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।
यहां से टीम की हार साफ नजर आने लगी लेकिन केविन पीटरसन ने रिकार्डो पॉवेल के साथ मिलकर 72 रन जोड़े और एश्ले नर्स के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। टीम को अब जीत नजर आने लगी मगर अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने शानदान कमबैक किया।
18वें ओवर में पीटरसन के आउट होने के बाद मैच ने करवट ली। पीटरसन ने 77 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवर में टीम को 11 रन चाहिए थे लेकिन कैपिटल्स 7 रन ही जोड़ पाए और मात्र 3 रन से यह रोमांचक मुकाबला गंवा दिया।
अर्बनराइजर्स के लिए क्रिस म्पोफु ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

 

सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी डेब्यू में रचा इतिहास, बनाया सर्वाधिक स्कोर
Posted Date : 24-Nov-2023 1:09:10 pm

सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी डेब्यू में रचा इतिहास, बनाया सर्वाधिक स्कोर

0-टी-20 अंतरराष्ट्रीय
विशाखापत्तनम, 24 नवंबर। 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए।इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बन गए हैं।सूर्यकुमार टी-20 में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले 13वें कप्तान भी बने हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने डेब्यू मैच में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर केएल राहुल (62) हैं।इस फेहरिस्त में तीसरे पर शिखर धवन (46), चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (34), 5वें पर अजिंक्य रहाणे (33), छठे पर विराट कोहली (29) और ऋषभ पंत (29), 7वें पर सुरेश रैना (28), 8वें पर रुतुराज गायकवाड़ (25), 9वें हार्दिक पांड्या (24) और 10वें पर रोहित शर्मा (14) हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह ऐसे कप्तान हैं, जिन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 72 मैच खेले हैं और सर्वाधिक 41 मुकाबलों जीते हैं।
सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 मैच खेले हैं। 51 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,921 रन अपने नाम किए हैं।इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। टी-20 में 173.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 175 चौके और 108 छक्के भी जमा चुके हैं।उन्होंने मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद से वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (13) जीतने वाले भारतीय हैं। उनके अलावा विराट और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 3-3 बार यह खिताब मिला है।